श्रीसंत की जीवनी – Sreesanth Biography In Hindi

श्रीसंत की जीवनी – Sreesanth Biography In Hindi

किसी भी व्यक्ति को एक स्पोर्ट्स मैन बनने के लिए काफी मेहनत करनी हो होती है .चाहे वह कोई भी सपोर्ट हो. जो व्यक्ति अच्छी मेहनत करता है .उसे अच्छा फल भी मिलता है लेकिन कुछ व्यक्ति मेहनत करते हैं उन्हें फल भी मिलता है .लेकिन गलत रास्तों के चलते उनकी सारी मेहनत खराब हो जाती है.

ऐसा ही हुआ भारत के क्रिकेटर एस श्रीसंत के साथ एस श्रीसंत अपने समय के भारत के तेज गेंदबाजों में शानदार गेंदबाज थे उस समय भारत के पास उनके जैसे काफी कम गेंदबाज थे .और श्रीसंत अपनी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन भी कर रहे थे लेकिन अपनी कुछ गलत आदतों के चलते उन्होंने अपने करियर को बर्बाद कर लिया. उन्होंने क्रिकेट में मेहनत भी खुद ही की थी खुद ही क्रिकेट के इस मुकाम तक पहुंचे थे और खुद ही क्रिकेट से दूर चले गए तो बात करने वाले हैं हम श्रीसंत के कुछ अनसुने किस्से के बारे में.

श्रीसंत का जीवन परिचय (Sreesanth's biography in hindi)

क्र.. परिचय बिंदु(Introduction Points) परिचय(Introduction)
1. पूरा नाम (Full Name) शंताकुमारन श्रीसंत
2. निक नाम (Nick Name) श्री, श्रीसंत, गोपू
3. जन्म तारीख (Birth Date) 6 फरवरी, 1983
4. जन्म स्थान (Birth Place) कोठामंगलम, केरल, भारत
5. उम्र (Age) 35 साल
6. पेशा (Profession) भारतीय क्रिकेटर (गेंदबाज)
7. राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
8. होमटाउन (Hometown) कोथामंगलम, केरल, भारत
9. धर्म (Religion) हिन्दू
10. जाति (Caste) ब्राह्मण
11. राशि (Zodiac / Sun Sign) कुंभ
12. वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
13. नेट वर्थ (Net Worth) 6 मिलियन डॉलर
1. पिता का नाम (Father’s Name) संताकुमारन नायर
2. माता का नाम (Mother’s Name) सावित्री देवी
3. भाई का नाम (Brother’s Name) दीपू संतान
4. बहनों के नाम (Sisters Name) निवेदिता और दिव्या
5. पत्नी का नाम (Wife Name) भुवनेश्वरी देवी
6. बेटे का नाम (Son’s Name) सुर्याश्री
7. बेटी का नाम (Daughter’s Name) श्री संविका

श्रीसंत का जन्म  (Sreesanth's birth)

श्रीसंत का पूरा नाम शंताकुमारन श्रीसंत है श्रीसंत का जन्म 6 फरवरी 1986 को हुआ था उनका जन्म कोठामंगलम केरल में हुआ था जबकि उनका परिवार भी कोठामंगलम केरल का रहने वाला ही है श्रीसंत हिंदू ब्राह्मण जाति से हैं

श्रीसंत का परिवार (Sreesanth's family)

श्रीसंत का परिवार केरल से ही है उनका परिवार एक ब्राह्मण है जबकि श्रीसंत का परिवार एक अमीर परिवार है. श्रीसंत के पिताजी का नाम संतकुमारन नायर है जो एक पूर्व बीमा अधिकारी है जबकि उनकी माता जी का नाम सावित्री देवी है वे राज्य सरकारी कर्मचारी विभाग में काम किया करती थी श्रीसंत की एक भाई है जिनका नाम दीपू शांतान है जो एक संगीत कंपनी के मालिक हैं श्रीसंत के दो बहने भी हैं उनकी बड़ी बहन का नाम निवेदिता है जो केरल की एक टेलीविजन इंडस्ट्री में काम किया करती है जबकि श्रीसंत की दूसरी बड़ी बहन का नाम दिव्या है जिनकी शादी दक्षिण भारत के गायक मधु बालकृष्ण से शादी हुई थी

श्रीसंत की वाइफ का नाम भुवनेश्वरी देवी है उनकी शादी 13 दिसंबर 2013 में हुई थी जबकि उनकी एक बेटी भी है जिनका नाम संविका श्रीसंत का है जबकि उनकी एक बेटा भी है जिनका नाम सूर्यस्री श्रीसंत है

एस श्रीसंत की शिक्षा (Education of S Sreesanth)

श्रीसंत पढ़ाई लिखाई में भी काफी होशियार थे इसके अलावा स्कूल के दिनों में सिंगिंग डांसिंग आदि में भी हिस्सा लिया करते थे अपने स्कूल के दिनों में आठवीं क्लास में नृत्य प्रतियोगिता में चैंपियन रहे हुए हैं इसके अलावा भी श्रीसंत स्कूल में काफी स्पोर्ट्स खेला करते थे श्रीसंत ने अपने स्कूल के दिनों की पढ़ाई विद्याधिराजा विद्या भवन, इलामाकर, कोच्चि में की थी श्रीसंत ग्यारहवीं क्लास तक ही शिक्षा प्राप्त कर पाए हैं इसके बाद उन्होंने अपना सारा ध्यान क्रिकेट में लगा दिया था स्कूल की तरफ से काफी क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं

श्रीसंत का शुरुआती कैरियर (Sreesanth's early career)

श्रीसंत का शुरुआती करियर काफी अच्छा रहा उनका परिवार की भी काफी अच्छी स्थिति थी जिसके कारण वह श्रीसंत को काफी सपोर्ट किया करता था श्रीसंत 12 साल की उम्र से क्रिकेट में ध्यान देने लगे थे श्रीसंत शुरू में एक स्पिन बॉलर बनना चाहते थे लेकिन वे भारतीय पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले के फैन हुआ करते थे लेकिन श्रीसंत के भाई ने उन्हें पेस बॉलिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया और श्रीसंत इसमें सफल भी हुई श्रीसंत एक बार चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन क्रिकेट क्लब में चयन हुआ यहीं से श्रीसंत का बॉलिंग करियर शुरू हुआ

श्रीसंत का क्रिकेट कैरियर  (Sreesanth's cricket career)

श्रीसंत क्रिकेट एकेडमी और क्लब की तरफ से शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें अब क्रिकेट में बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलने लगा था

श्रीसंत का डोमेस्टिक करियर (Sreesanth's Domestic Career)

श्रीसंत ने अपने डोमेस्टिक कैरियर की शुरुआत 2003-4में की थी उन्होंने अपना पहला मैच रणजी में गोवा के खिलाफ खेला था और 2004 रणजी ट्रॉफी में व हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीसंत ने हैट्रिक ली थी जिसके बाद उन्हें टीम प्रिंस ऑफ द हैट्रिक कहकर बुलाने लगी थी इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना लिया कि वे केरल के ऐसे क्रिकेटर बन गए जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में हैट्रिक ली थी उसके बाद श्रीसंत 2005 में चैलेंजर ट्रॉफी के लिए इंडिया बी के लिए चुना गया जहां पर श्री श्याम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हासिल किया इसके बाद उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया श्रीसंत के शानदार प्रदर्शन के चलते 2005 में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टीम में चुन लिया गया

श्रीसंत का अंतरराष्ट्रीय कैरियर (Sreesanth's International Career)

श्रीसंत के डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2005 में श्रीलंका के खिलाफ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला

श्रीसंत का ओडीआई कैरियर

श्रीसंत ने अपने वनडे कैरियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 25 अक्टूबर 2005 में की थी श्रीसंत ने अपने पहले मैच में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे .श्रीसंत का ओडीआई करियर काफी शानदार रहा उन्होंने 53 odi मुकाबले खेले जिनमें वे 75 विकेट हासिल कर चुके हैं जिनमें उनका बेस्ट 6 विकेट लेकर 55 रन था जिसमें वे एक बार पांच विकेट भी ले चुके हैं

श्रीसंत के बैन लगने के बाद तक उन्होंने लास्ट मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ ही खेला था यह मुकाबला उन्होंने 2 अप्रैल 2011 को वानखेड़े स्टेडियम में खेला था यह वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला था जिसमें श्रीसंत कोई विकेट हासिल नहीं किया था यह एक यादगार मुकाबला रहा और श्रीसंत के लिए लास्ट मुकाबला रहा

हालांकि 2020 में श्रीसंत का बैन हट चुका है लेकिन उन्हें अब अंतरराष्ट्रीय टीम में मौका मिलना मुश्किल है

श्रीसंत का T20 कैरियर

श्रीसंत का T20 करियर भी काफी शानदार रहा उन्होंने अपने T20 करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 दिसंबर 2006 में की थी श्रीसंत अपने पहले मुकाबले में 4 ओवर में 1 विकेट हासिल किए थे बात करें श्रीसंत ने अब तक T20 में 10 मुकाबले खेले हैं जिनमें वे 7 विकेट हासिल कर पाए हैं बात करें श्रीसंत के बैन लगने के बाद तक उन्होंने लास्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 फरवरी 2008 में खेला था

श्रीसंत का टेस्ट कैरियर

बात करें श्रीसंत के टेस्ट करियर ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 1 मार्च 2006 को खेला था और अपने कैरियर के पहले टेस्ट मैच में श्री श्याम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए थे वही टेस्ट की दूसरी पारी में श्रीसंत ने कोई विकेट हासिल नहीं किया था और बात करें श्रीसंत ने अपने टेस्ट करियर में 27 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 86 विकेट हासिल की है जबकि 281 रन भी बनाए हैं बात करें श्रीसंत के बैन लगने के बाद तक उन्होंने अपना लास्ट टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 18 अगस्त 2011 को खेला था

श्रीसंत का आईपीएल कैरियर
श्रीसंत ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में की थी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ,किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रह चुके हैं बात करें आईपीएल के पहले मुकाबले की हरभजन ने अपना पहला आईपीएल का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19 अप्रैल 2008 को खेला था और अपने पहले मुकाबले में श्रीसंत कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए थे बात करें श्रीसंत के पूरे आईपीएल करियर की 44 आईपीएल मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 40 विकेट हासिल किए हैं
बात करें श्रीसंत की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट भी आईपीएल में आया जहां पर उन्होंने 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया यह गिरफ्तारी उनकी 9 मई 2013 को हुई थी उस वक्त श्रीसंत राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से खेल रहे थे उस मैच में श्रीसंत दो अवर ही डाल पाए थे और कोई विकेट हासिल नहीं किया था इस मैच के बाद उनका जिंदगी का आखिरी मैच रहा

श्रीसंत के स्पॉट फिक्सिंग की पूरी कहानी (Sreesanth's spot-fixing story)

यह बात आईपीएल के छठे सीजन यानी की 2013 की है जिसमें दिल्ली पुलिस आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में तीन क्रिकेटर कई सटोरियों को गिरफ्तार किया गया दिल्ली पुलिस के मुताबिक 5 मई 2013 मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में स्पॉट फिक्सिंग की गई वहीं राजस्थान रॉयल्स और पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 9 मई 2013 को मोहाली में स्पॉट फिक्सिंग की गई वही राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच के मैच में भी स्पॉट फिक्सिंग की गई इसके अलावा पुलिस के मुताबिक और भी कई मुकाबलों में स्पॉट फिक्सिंग होने का दावा किया जा रहा था

इसमें श्रीसंत राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से खेल रहे थे इसके अलावा राजस्थान के दो खिलाड़ी भी थे जिनका नाम अंकित चव्हाण और अजित चंडिला था

इस सीजन में यह तीनों खिलाड़ी बुक्की के संपर्क में थे इक्की में अनेक बड़े-बड़े नाम थे जिनमें मुख्य रुप से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील भी आरोपी हैं। जो देश से फरार हैं। इसके अलावा टीम के मालिक भी इसमें आरोपी पाएगी

इनमें चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक श्रीनिवास के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का नाम सामने आया जिन के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी इसके बाद राज कुंद्रा जो राजस्थान रॉयल्स की टीम के मालिक थे इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कुल 42 लोगों का जिक्र किया जो इस फिक्सिंग में जुड़े थे

इसके बाद इस स्पोर्ट्स फिक्सिंग की परत दर परत खुलती गई काफी बड़े-बड़े क्रिकेटरों के नाम सामने आने लगे इसके चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के दो 2 साल का बैन लग गया

स्पॉट फिक्सिंग में सामने आया कि सटोरियों और खिलाड़ियों के बीच एक ओवर में 14 रन देने की बात चल रही थी और यह बात मैच के दौरान कोड़ों में की जा रही थी इसमें श्रीसंत को पाया गया कि श्रीसंत ने मैच के दौरान तौलिए से इस बात का इशारा किया कि इस अवर में वे 14 रन देने वाले हैं

लड़की जिस मैच में श्रीसंत को गिरफ्तार किया गया वह मैच राजस्थान हारा हुआ था लेकिन मैच के बाद पार्टी हो रही थी और पार्टी के कुछ सेकंड बाद ही श्रीसंत को होटल में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और कुछ ही सेकंड में उन्हें और आतंकवादी वार्ड में ले जाया गया और उनसे 12 दिन तक लगातार 10 से 15 घंटे पूछताछ होती रही

श्रीसंत तिहाड़ जेल में 26 दिन तक रहे इसके बाद उन्हें 2015 में बेल पर रिहा कर दिया गया

जिसमें श्रीसंत ने कई बुक क्यों के नाम बताएं और स्पॉट फिक्सिंग के अपने जुर्म को कबूल लिया इसके बाद उन्हें बीसीसीआई द्वारा आजीवन बैन लगा दिया गया

लेकिन श्रीसंत ने इसके खिलाफ कोर्ट में लगातार लड़ाई जारी रखी जिसके बाद उनके बेन को आजीवन से हटा कर 7 साल का कर दिया गया इसके बाद श्रीसंत का सितंबर 2019 में बैन हट गया

हालांकि बेन हटने के बाद उन्हें अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का मौका नहीं मिलेगा लेकिन आई पी एल 2021 में उन्हें आईपीएल खेलने के लिए आईपीएल ऑक्शन में शामिल किया गया था लेकिन कोई भी टीम ने नहीं खरीदी थी

श्रीसंत का फिल्मी और टीवी इंडस्ट्री में कैरियर (Sreesanth's career in film and TV industry)

श्रीसंत डांस एक्टिंग में काफी रुचि रखते थे जिसके कारण वे इनमें काम भी करना चाहते थे श्रीसंत ने कभी टीवी शोज में काम किया है उन्होंने कई फिल्म में काम किया है

श्रीसंत का टीवी कैरियर (Sreesanth's TV career)

श्रीसंत ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 2008 में एक रियलिटी शो एक खिलाड़ी एक हसीना से की थी

वहीं 2014 में श्रीसंत डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी नजर आ चुके हैं जिसमें वे 5 सप्ताह तक रहे

2018 में श्रीसंत बिग बॉस के 12वीं सीजन में हमें नजर आए जहां पर शिक्षा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया यहीं से श्री शांति की पर्सनैलिटी का लोगों को पता चला और श्रीसंत ने लोगों को खूब मनोरंजन किया और लोगों ने भी उन्हें को वोट दिया जिसके चलते श्रीसंत फाइनल में पहुंच गए और सेकंड रनर रहे

इसके बाद 2019 में उन्हें खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में खेलने का मौका मिला

श्रीसंत का फिल्मी कैरियर (Sreesanth's film career)

  • 2017 Aksar 2 (हिंदी फिल्म)
  • 2017 Team 5 (मलयालम फिल्म)
  • 2019 Cabaret (हिंदी फिल्म)
  • 2019 Kempegowda 2 (कन्नड़ फिल्म)

श्रीसंत का राजनीतिक करियर (Sreesanth's Political Career)

श्रीसंत राजनीतिक में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं श्रीसंत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं केरल विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं जिनमें उन्हें टोटल 34764 वोट मिले थे लेकिन वे कांग्रेसी प्रत्याशी से 11710 वोटों से हार गए थे इसके बाद वे राजनीति से दूर हो गए थे

श्रीसंत के विवाद (Sreesanth's controversy)

श्रीसंत का विवादों से काफी गहरा नाता रहा है हमने आपको स्पॉट फिक्सिंग का विवाद तो बता ही दिया है

इसके अलावा वे बिग बॉस 12 में भी काफी विवादों में घिर चुके हैं वह लड़कियों पर आपत्तिजनक बयान देने के चलते भी हाईलाइट हो चुके हैं

इसके अलावा श्रीसंत और हरभजन की लड़ाई भी हो चुकी है जिसमेंहरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था यह घटना 25 अप्रैल 2008 की है

इसके अलावा क्रिकेट के मैदान में श्रीसंत काफी प्लेयर से भिड़ चुके हैं

श्री संत गुस्सैल स्वभाव के थे और उनका टीम के खिलाड़ियों के साथ भी कई बार लड़ाई की बातें सामने आई है

Question 1 : श्रीसंत का पूरा नाम क्या है?

Answers : श्रीसंत का पूरा नाम शंताकुमारन श्रीसंत है .

Question 2 :श्रीसंत के पिता जी का क्या नाम है?

Answers : श्रीसंत के पिता जी का संताकुमारन नायर नाम है .

Question 3 :श्रीसंत के पिताजी क्या काम किया करते थे?

Answers : बीमा अधिकारी .

Question 4 :श्रीसंत की जाति क्या है?

Answers : श्रीसंत की जाति ब्राह्मण है .

Question 5 :श्रीसंत का टीशर्ट नंबर कितना है?

Answers : श्रीसंत का टीशर्ट नंबर 36 है .

Question 6 :श्रीसंत का जन्म कहां हुआ था?

Answers : श्रीसंत का जन्म कोठामंगलम, केरल, भारत हुआ था .

Question 7 :श्रीसंत कहां तक पढ़े हुए हैं?

Answers : श्रीशांत ग्यारहवीं क्लास तक ही शिक्षा प्राप्त कर पाए हैं .

Question 8 :श्रीसंत का क्रिकेट बैन क्यों लगा?

Answers : श्स्पॉट फिक्सिंग के मामले में .

Question 9 : श्रीसंत आईपीएल में किस टीम से स्पॉट फिक्सिंग की थी?

Answers : राजस्थान रॉयल्सी .

Question 10 :श्रीसंत आईपीएल में किस टीम से खेले हुए हैं?

Answers : राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब .

Question 11 :श्रीसंत की वाइफ का क्या नाम है?

Answers : भुवनेश्वरी देवी .

Question 12 :श्रीसंत कौन-कौन से टीवी शो में काम किया है?

Answers : श्रीशांत ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 2008 में एक रियलिटी शो एक खिलाड़ी एक हसीना से की थी वहीं 2014 में श्रीशांत डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी नजर आ चुके हैं जिसमें वे 5 सप्ताह तक रहे 2018 में श्रीशांत बिग बॉस के 12वीं सीजन में हमें नजर आए जहां पर शिक्षा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया यहीं से श्री शांति की पर्सनैलिटी का लोगों को पता चला और श्रीशांत ने लोगों को खूब मनोरंजन किया और लोगों ने भी उन्हें को वोट दिया जिसके चलते श्रीशांत फाइनल में पहुंच गए और सेकंड रनर रहे इसके बाद 2019 में उन्हें खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में खेलने का मौका मिला .

Question 13 :श्रीसंत कौन-कौन सी फिल्म में काम की है?

Answers : श्र2017 Aksar 2 (हिंदी फिल्म) 2017 Team 5 (मलयालम फिल्म) 2019 Cabaret (हिंदी फिल्म) 2019 Kempegowda 2 (कन्नड़ फिल्म) .

Question 14 :श्रीसंत का राजनीतिक कैरियर क्या रहा है?

Answers : श्रीशांत राजनीतिक में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं श्रीशांत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं केरल विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं जिनमें उन्हें टोटल 34764 वोट मिले थे लेकिन वे कांग्रेसी प्रत्याशी से 11710 वोटों से हार गए थे इसके बाद वे राजनीति से दूर हो गए थे.