Umran Malik biography in Hindi | उमरान मलिक का जीवन परिचय

Umran Malik biography in Hindi | उमरान मलिक का जीवन परिचय

Umran Malik biography in Hindi | उमरान मलिक का जीवन परिचय

उमरान मालिक का जीवन परिचय , जम्मू कश्मीर के युवा क्रिकेटर , उम्र , जन्म , परिवार , आईपीएल टीम , बॉलिंग स्पीड [ Umran Malik biography ] ( Jammu Kashmir young cricketer , Age , Hometown , Birth , Faimly , Ipl Team , Bollwing speed )

Umran Malik biography

नाम (Name) उमरान मलिक
निक नाम (Nick Name) अब्दुल मलिक
जन्म तिथि (Date of Birth) 22 नवंबर 1999
जन्म स्थान (Birth Place) श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर)
उम्र (Age) 22 वर्ष
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
पेशा (Profession) क्रिकेटर
ऊंचाई (Height) 5.9 फीट
वज़न (Weight) 75 KG
शारीरिक माप (Body Measurements) ज्ञात नहीं
जूते का साइज़ (Shoe Size) 9 US
आंख का रंग (Eye Color) काला
बाल का रंग (Hair Color) काला
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) स्नातक
स्कूल (School) प्राथमिक स्कूल
कॉलेज (College) ज्ञात नहीं
विश्वविद्यालय (University) ज्ञात नहीं

उमरान मलिक का जन्म

उमरान मलिक का जन्म जम्मू कश्मीर श्रीनगर में हुआ था उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में 22 नवंबर 1999 को हुआ था|

उमरान मलिक का परिवार

उमरान मलिक का परिवार श्रीनगर की है उनका परिवार एक मध्यवर्ती मुस्लिम परिवार है इमरान मलिक के पिताजी का नाम रशीद मलिक है जो एक फल सब्जी विक्रेता हुआ करते थे ,इनकी माता एक गृहणी है, एक छोटी बहन की है जो अभी पढ़ाई करती है|

उमरान मलिक की शिक्षा

उमरान मलिक पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान क्रिकेट में था, उमरान मलिक जहां पर रहते थे वहां पर क्रिकेट का काफी शौक हुआ करता था जिसके कारण उमरान मलिक को क्रिकेट खेलने का शौक चढ़ गया , क्रिकेट के शौक के चलते और परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते उमरान मलिक दसवीं क्लास तक ही पढ़ाई हैं ,उसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी|

उमरान मलिक का प्रारंभिक क्रिकेट केरियर

उमरान मलिक का बचपन जम्मू में ही बीता उन्हें बचपन से ही खेलने का बहुत शौक था । उन्हें क्रिकेट का माहौल बचपन से ही मिल गया था । वे गुज्जरनगर में रहते थे और वहाँ क्रिकेट बहुत खेला जाता था उमरान मलिक ने अपनी क्रिकेट में करियर की शुरुआत 4 साल की उम्र में कर दी थी वह हमेशा अपने घर के पास कंक्रीट की पिच पर टेनिस बॉल से खेला करते थे और दिन रात वहां पर प्रेक्टिस किया करते थे हमेशा तेज बॉल फेंकने के काफी शौकीन थे|

 कई बार उमरान मलिक रात को भी क्रिकेट खेलने जाया करते थे, जिसके कारण रात को ने गिराने में काफी देर हो जाती थी जिसके कारण ने घरवालों से काफी डांट पड़ती थी|

उमरान मलिक की लगातार शानदार मेरे को देखते हुए उन्हें जल्द ही डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला एक बारउमरान मलिक अंडर-19 टीम का ट्रायल देने गए जहां पर उनके पास ट्रायल देने के लिए क्रिकेट के जूते नहीं थे जिसकी वजह से सिलेक्टर्स ने उन्हें जूते दिया, उस दिन सिलेक्टर्स ने उमरान मलिक की गेंदबाजी गति को देखकर काफी दंग रह गए और उन्होंने अंडर-19 में उमरान मलिक को सेलेक्ट कर लिया|

उमरान ने u19 , u23 , मुस्ताकअली ट्रॉफी और विजयहजारे ट्रॉफी में खेला है । उमरान मलिक ने जम्मू संभाग की टीम से खेलते हुए मुस्ताकअली ट्रॉफी के 1st मैच में ही 24 run देकर 3 wkt लिए । इसके बाद उन्होंने 2018 के बाद नियमित रूप से प्रैक्टिस करना प्रारंभ किया इसमें उनका साथ अब्दुल समद ने दिया । अब्दुल समद जम्मू कश्मीर के युवा क्रिकेटर है और ipl में srh की टीम से खेलते है । उमरान मलिक ने बताया वे और समद अच्छे दोस्त बन गए है और समद उन्हें बहुत सहयोग करते है । इसके साथ ही उमरान मलिक   को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान ने भी बॉलिंग के गुर सीखये है ।

उमरान मलिक आई पी एल 2022

2021 में इमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े थे जहां पर उन्हें खेलने का मौका मिला 2021 आईपीएल में उनकी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आती गेंद को सभी देखकर प्रभावित हुए और काफी दंग रह गए| 2021 में कोलकाता की टीम के सामने debut करने का मौका भी मिला जहां पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा|

 2021 में इमरान मलिक की गति से काफी लोग प्रभावित हुए जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें आई पी एल 2022 में 4 करोड रुपए में रिटेन किया