प्रवीण तांबे का जीवन परिचय | Pravin Tambe Biography in Hindi

प्रवीण तांबे का जीवन परिचय | Pravin Tambe Biography in Hindi

प्रवीण तांबे का जीवन परिचय | Pravin Tambe Biography in Hindi

प्रवीण तांबे का जीवन परिचय, क्रिकेट, बायोपिक, ताज़ा खबर ( Pravin Tambe Biography In Hindi, Pravin Tambe  news, family, wife , Cricket, Biopic )

उम्र को अगर हराना है तो शौक जिन्दा रखिये,घुटने चलें या न चलें, मन उड़ता परिंदा रखिये||

 कहते हैं उम्र मात्र एक नंबर होता है और कुछ लोगों को देखकर लगता भी है कि उम्र केवल नंबर ही होता, ऐसे ही कुछ है हमारे भारतीय क्रिकेटर प्रवीण तांबे जिन्होंने जिन्होंने 41 साल की उम्र में अपने क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा किया वह सपना उन्होंने जरूर 12 साल की उम्र में देखा था लेकिन उसको पूरा करने में उन्हें 41 साल लग गए लेकिन उन्होंने उस सपने को पूरा किया| आज हम आपको ऐसा ही प्रेरित इससे रखने वाले प्रवीण तांबे के जीवन परिचय के बारे में बताने वाले है|

प्रवीण तांबे का जीवन परिचय

नाम ( Name) प्रवीण विजय तांबे
निक नेम (Nick Name ) पीटी
जन्म तारीख (Date of Birth) 8 अक्टूबर 1971
उम्र (Age ) 50 साल (साल 2022 )
जन्म स्थान (Birth place) बॉम्बे , महाराष्ट्र , भारत
राष्ट्रीयता (Nationality ) भारतीय
गृह स्थान (Home Town ) मुंबई , महाराष्ट्र
धर्म (Religion) हिन्दू धर्म
राशि (Zodiac sign) तुला
लंबाई (Height) 5 फीट 5 इंच
वजन (Weight ) 68 किग्रा
आंखो का रंग (Eye Color) गहरा भूरा
बालों का रंग (Hair Colour) गहरा भूरा
पेशा (Profession) भारतीय गेंदबाज
गेंदबाजी शैली (Bowling Style) दांए हाथ के गेंदबाज
जर्सी का नंबर (Jersey Number) 02
अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत (International Debut) ग्रेड A – मुंबई बनाम गुजरात (चेन्नई ) – 25 फरवरी, 2017
T 20 –  डेयरडेविल्स बनाम रॉयल्स (जयपुर ) -07 मई, 2013
घरेलु टीम (Domestic/State Team) डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी,
गुजरात लायंस,
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन XI,
राजस्थान रॉयल्स,
सनराइजर्स हैदराबाद,
त्रिनबागो नाइट राइडर्स
   
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) शादीशुदा

 कौन प्रवीण तांबे ( Kaun Pravin Tambe)

 प्रवीण तांबे के जीवन पर आधारित फिल्म कौन है प्रवीण तांबे मैं आपको अच्छी तरह से पता चलेगा कि कौन है प्रवीण तांबे , फिर भी आपको बता दें प्रवीण तांबे भारतीय क्रिकेटर हैं जो अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, उनके नाम सबसे ज्यादा 41 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में देवी बनने का रिकॉर्ड है|

प्रवीण तांबे का जन्म (Birth of Praveen Tambe)

 प्रवीण तांबे का जन्म मुंबई में हुआ था उनका जन्म 8 अक्टूबर 1971 को हुआ था| उनका धर्म हिंदू है|

प्रवीण तांबे का परिवार (Praveen Tambe Family)

प्रवीण तांबे के पिताजी का नाम विजेता तांबे था ,विजय तांबे का भी क्रिकेट से काफी अच्छा संबंध रहा है ,विजेता तांबे जॉनसन एंड जॉनसन टीम की तरफ से क्रिकेट खेल चुके हैं प्रवीण तांबे अक्सर अपने पिताजी के साथ क्रिकेट खेलने जाया करते हैं, बस वही से उनको क्रिकेट खेलने के लिए पैदा हुई| उनकी माता जी का नाम ज्योति तांबे है| जबकि उनके एक भाई भी है|

पिता का नाम (Father’s Name) विजय तांबे
माता का नाम(Mother’s Name) ज्योति तांबे
पत्नी (Wife ’s Name) वैशाली तांबे
बच्चों के नाम (Children’s Name) 2 (नाम ज्ञात नहीं )

प्रवीण तांबे  का शुरुआती जीवन (Early life of Praveen Tambe)

प्रवीण तांबे के बचपन के अगर बात करें तो उनका बचपन मुंबई में ही पिता उनके पिताजी क्रिकेट खेलते थे, तो वह भी उनके साथ क्रिकेट खेलना चले जाया करते थे जिसके साथ उनकी क्रिकेट में रुचि बढ़ती है ,एक बार उनके पिताजी क्रिकेट स्टेडियम में खेल रहे थे|

प्रवीण तांबे अपने पिताजी को देखने के लिए स्टेडियम में जाते हैं, लेकिन वहां के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा उन्हें बार रोक दिया जाता है, तब परवीन ताबे उसे कहते हैं मैं भी जब रणजी मैच खेलूंगा तब तुम मुझे देखकर ताजिया बताओगे, तब प्रवीण तांबे की उम्र महज 12 साल थे |

 जिसके बाद प्रवीण तांबे क्रिकेट प्रैक्टिस में जुट जाते हैं वह दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं, उनकी गेंदबाजी से उनके कोच भी काफी प्रभावित होते हैं, लेकिन बार-बार उनका नाम भेजने के बाद भी उनका चयन रणजी ट्रॉफी और अन्य किसी मैच में नहीं होता है लेकिन प्रवीण तांबे हार नहीं मानते हैं वे लगातार कोशिश करते रहते हैं| उनके बड़े भाई भी उनको काफी प्रेरित करते हैं|

लेकिन उनके मां उनसे हमेशा परेशान रहती है क्योंकि प्रवीण तांबे की लगातार उम्र बढ़ती जा रही थी और वह क्रिकेट में सफल भी नहीं हो रहे थे| जिसके कारण उनकी मां ने जिम्मेदारियां संभालने के लिए उनकी शादी कर देती है, प्रवीण तांबे की शादी भी हो जाती है लेकिन उनका सपना पूरा नहीं होता| जब उनकी शादी होती है तो अपनी पत्नी से कहते हैं कि मेरा पहला प्यार क्रिकेट रहेगा जबकि दूसरा प्यार तुम रहोगे| शादी होने के बाद प्रवीण तांबे की नौकरी भी लग जाती है कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने लगते हैं|

वह दिन में काम करते थे और रात को वहां पर वे प्रैक्टिस किया करते थे| उनकी पत्नी भी उनसे काफी परेशान रहती थी, लेकिन जब धीरे-धीरे उनका जुनून और भी बढ़ता गया उनका साथ देने लगी, प्रवीण तांबे के दो बच्चे भी हो जाते हैं, इसके बाद प्रवीण तांबे की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है लेकिन प्रवीण तांबे क्रिकेट खेलना चाहते थे|  प्रवीण तांबे की की पत्नी उनसे बहुत प्यार करती थी|

 प्रवीण तांबे की गेंदबाजी से उनके कोच काफी प्रभावित थे, वह प्रवीण तांबे का लगातार नाम आगे भेज रहे थे लेकिन प्रवीण तांबे का सिलेक्शन नहीं हो पा रहा था|

 जिसके बाद प्रवीण तांबे की उम्र 35 से 40 भी हो गई, लेकिन उनको रणजी या अन्य किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला|

 इसके बाद 2013 में एकदम से प्रवीण तांबे की किस्मत बदल गई आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स द्वारा उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया गया| जिसके बाद पर इनका मैंने 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया |

 प्रवीण तांबे का क्रिकेट कैरियर (Cricket career of Praveen Tambe)

प्रवीण मैंने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र से ही कर दी थी इसके बाद उन्होंने 1994 से 2004 तक ओरिएंट शिपिंग टीम का हिस्सा थे। शुरुआत में वह एक तेज गेंदबाज थे। लेकिन ओरिएंट शिपिंग में उनके कप्तान अजय कदम ने उन्हें लेग स्पिन में जाने की सलाह दी। तांबे को इस नई विशेषता में बहुत सफलता मिली, और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

2004 में, ओरिएंट शिपिंग ने अपना कारोबार समेट लिया। इसके साथ ही क्रिकेट टीम भी ठप हो गई।उसके बाद तांबे डीवाई पाटिल की तरफ चले गए।

 उम्र बढ़ती गई उस प्रकार ही प्रवीण तांबे की जिम्मेदारियां भी बढ़ती गई जिसके बाद उन्होंने नौकरी ज्वाइन कर ली, शनिवार और रविवार को ही कल क्रिकेट खेलने जाया करते थे|

 प्रवीण तांबे की उम्र लगातार बढ़ती गई लेकिन के हार नहीं मानेंगे लगातार क्रिकेट खेलते रहे और उन्हें जल्द ही 2013 में सफलता प्राप्त हो गई|

प्रवीण तांबे आईपीएल करियर (Pravin Tambe IPL Career)

प्रवीण तांबे को 2013 में राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला| जहां पर भी ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने 41 साल की उम्र में क्रिकेट और आईपीएल में खेलने का मौका मिला|

ऐसे खिलाड़ी भी बने जिन्होंने पहले कोई भी कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला था| ना ही कोई क्रिकेट सीरीज खेली थी |

 प्रवीण तांबे का आईपीएल का करियर काफी अच्छा रहा में राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आए प्रवीणता मैंने अपने आईपीएल करियर में 33 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने हैक ट्रिक भी हासिल की उन्होंने 33 मुकाबलों में 28 विकेट हासिल किए|

Pravin Tambe Batting Career Summary

 . M Inn NO Runs HS Avg
IPL 33 6 4 18 7 9.0

Pravin Tambe Bowling Career Summary

 . M Runs Wkts BBI BBM Econ
IPL 33 853 28 4/20 4/20 7.75

Pravin Tambe IPL records

Year Mat Ov W Eco Bst 4w
2016 7 16 5 8.93 12/2 0
2015 10 34 7 7.82 21/2 0
2014 13 49 15 7.26 20/4 1
2013 3 11 1 8.00 38/1 0
All IPL 33 110 28 7.75 20/4 1

प्रवीण तांबे का घरेलू क्रिकेट करियर (Domestic cricket career of Praveen Tambe)

 आईपीएल के 6 महीने के बाद ही प्रवीण तांबे को भारत की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका भी मिल गया उन्होंने 2014 में मुंबई की टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला उड़ीसा की टीम के खिलाफ खेला |

उसके बाद में उन प्रवीण तांबे को 2016 में विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला जिसके बाद परिणामी ने 2017 में मुंबई की तरफ से लिस्ट-a क्रिकेट में भी जगह बना ली|

 प्रवीण तांबे का क्रिकेट का कैरियर जरूर छोटा रहा लेकिन वह हमें बहुत कुछ सिखाता है| कि जिंदगी में कभी हार नहीं मानी चाहिए चाहे आपकी उम्र क्या कुछ भी हो|

प्रवीण तांबे की उपलब्धियां (Achievements of Praveen Tambe)

 प्रवीण तांबे चैंपियंस लीग t20 2013 में सबसे ज्यादा wkt लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने सिर्फ 5 मैचों में 12 wkt लिए।

 प्रवीण तांबे ipl 2014 मेंkkr के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

 प्रवीण तांबे चैंपियंस लीग टी20 में सिर्फ 4 मैचों के बाद विकेटों के मामले में दोहरा अंक हासिल करने वाले पहले गेंदबाज थे।

 प्रवीण तांबे खेल के 10 ओवर के प्रारूप में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

 प्रवीण तांबे 10 ओवर के प्रारूप में 5 विकेट लेने वाले 1st खिलाड़ी भी हैं।

प्रवीण तांबे की बायोपिक (Praveen Tambe's biopic)

 प्रवीण तांबे के जीवन पर आधारित उनकी बायोपिक हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है श्री प्रवीण तांबे के जीवन पर आधारित सभी संघर्षों को दिखाया गया है ,इस बायोपिक फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े को प्रवीण तांबे की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।