नीतिश राणा की जीवनी | Nitish Rana Biography In Hindi

नीतिश राणा की जीवनी | Nitish Rana Biography In Hindi

नीतिश राणा की जीवनी | Nitish Rana Biography In Hindi

नितीश राणा का जीवन परिचय (आयु, आईपीएल रिकॉर्ड, परिवार) [Cricketer Nitish Rana biography in hindi] (Age, IPL record, career)

 नितीश राणा भारतीय क्रिकेटर हैं| जो बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, साथ ही वह गेंदबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं| नीतीश राणा ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है ,लेकिन वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं|

Nitish Rana Cricketer biography in hindi

नाम नितीश राणा
जन्म 27 दिसम्बर 1993
जन्म स्थान दिल्ली
नागरिकता भारतीय
राशि मकर
व्यवसाय क्रिकेट
वैवाहिक स्थिति विवाहित
धर्म हिदू
क्रिकेट में भूमिका बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ़ स्पीन गेंदबाज
भाषा हिंदी और अंग्रेजी
ऊँचाई 5 फीट 8 इंच
पसंद तैरना और यात्रा करना
पसंदीदा जगह कसौली और विशाखापत्तनम
पसंदीदा एथलीट डेविड बेकहम
पसंदीदा अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन
पसंदीदा अभिनेता रणवीर सिंह
पसंदीदा क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर
वजन 63 किलो ग्राम
शारीरिक बनावट छाती 39 कमर 32 बाइसेप्स 13  

 नितीश राणा का जन्म

 नितीश राणा का जन्म 27 दिसंबर 1993 को दिल्ली में हुआ था उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था उनकी जाति क्षत्रिय है |

 नितीश राणा का परिवार

 नीतीश राणा का परिवार दिल्ली से ही है, उनके पिताजी का नाम दारा सिंह राणा था जो एक कॉलेज में प्रोफेसर थे, उनकी माता जी का नाम सतीश राणा है उनकी एक बहन भी है जिनका नाम विशाखा राणा है उनके भाई का नाम आशीष राणा है|

Father Name (पिता) दारा सिंह राणा
Mother Name (माता) सतीश राणा
Sister (बहन) विशाखा
Brother (भाई ) आशीष राणा
Marital status/(विवाहित स्थिति ) विवाहित
Marriage date (विवाह तिथि) 19 जुलाई 2021
Wife/Girlfriend (पत्नी) साची मारवाह
Children (बच्चे)

 नीतीश राणा की शिक्षा

 नितीश राणा पढ़ाई में काफी होनहार थे, उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से ही प्राप्त की उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी सिंटेनरी पब्लिक स्कूल, दिल्ली से प्राप्त की वहीं उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा अभ्यास विद्या जैन पब्लिक स्कूल दिल्ली से पुरी की|

 नीतीश राणा की वाइफ

 भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा का विवाह हो चुका है उनकी शादी 19 जुलाई 2021 को हुई थी उनकी वाइफ का नाम साची मारवाह है, उनकी वाइफ इंटीरियर डिजाइनर हैं|

 नितीश राणा का प्रारंभिक क्रिकेट कैरियर

 नीतीश राणा ने अपनी क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत मात्र 13 साल की उम्र में कर दी थी| उन्होंने अभ्यास के लिए दिल्ली क्रिकेट अकैडमी को ज्वाइन किया जहां पर भी काफी अच्छी तरीके से प्रैक्टिस किया करते थे|शुरू में नीतीश राणा गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ध्यान दिया करते थे |लेकिन बाद में उन्होंने अधिक बल्लेबाजी पर ध्यान देना शुरू किया| नितीश राणा की लगातार मेहनत के बाद उन्हें दिल्ली की तरफ से क्रिकेट में खेलने का मौका मिला|

नितीश राणा का करियर (Nitish Rana carrer)

 नीतीश राणा ने अपनी डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत 2015 में की थी जहां पर उन्होंने 2015-16 रणजी ट्रॉफी में भाग लिया इस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा, इस ट्रॉफी में नितीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 557 रन बनाए |

रणजी ट्रॉफी में नीतीश के प्रदर्शन को शानदार देखें उन्हें दिल्ली की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला इस टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनी|

इसके बाद नीतीश राणा को 2015-16 सिद्धि मुस्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 299 रन बनाए उन्होंने इस टूर्नामेंट में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आंध्रप्रदेश के खिलाफ 40 गेंदों में 8 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 97 रन बनाकर टीम को 20 ओवर में 236 के स्कोर पर पंहुचा दिया.|
बड़ौदा के मैच में नीतीश राणा ने 29 गेंदों में 53 रन बनाये और उनकी टीम 153 रनों का पीछा कर पाई.

झारखंड के खिलाफ उन्होंने 44 BOLL पर नाबाद 60 रन बनाये| उस वक्त दिल्ली की टीम ने 135 रनों का पीछा करते हुए 14 रन पर अपने 3 विकेट गवा दिए थे. जब नितीश की पारी की बदोलत उनकी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की.

नितीश राणा आईपीएल में (Nitish Rana IPL career)

 डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद नीतीश राणा को 2015 IPL में खेलने का मौका मिला| लेकिन इस साल नीतीश राणा को खेलने का मौका नहीं मिला| 2016 में उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया| और वर्तमान में नीतीश राणा कोलकाता की टीम के साथ जुड़े हुए हैं जहां पर वे कई शानदार पारियां खेलकर टीम को कई मे जिता चुके हैं|

 Nitish Aana All IPL Season Run

Year Mat Runs HS Avg 50
2021 17 383 80 29.46 2
2020 14 352 87 25.14 3
2019 14 344 85* 34.40 3
2018 15 304 59 23.38 1
2017 13 333 62* 30.27 3
2016 4 104 70 34.66 1
All IPL 79 1851 87 28.05 13

Nitish Rana IPL Price

Year Price Team
2018 3.40 Cr Kolkata
2019 3.40 Cr Kolkata
2020 3.40 Cr Kolkata
2021 3.40 Cr Kolkata
2022 8.00 Cr Kolkata