ऋषभ पंत जीवन परिचय | Rishabh Pant Biography in Hindi

ऋषभ पंत जीवन परिचय | Rishabh Pant Biography in Hindi

भारत में क्रिकेट का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है इसका सबसे बड़ा कारण है की युवा इसमें काफी रुचि ले रहे हैं और काफी अच्छा प्रदर्शन लगातार कर रहे हैं युवा खिलाड़ियों के लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण इंडिया टीम का लेवल विश्व स्तर पर बढ़ गया

इन युवाओं में से एक है ऋषभ पंत जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया ने अपनी जगह कायम की है और लाखों फैंस के दिलों पर राज किया है आज हम ऋषभ पंत के जीवन के कुछ अंश के बारे में बात करने वाले हैं

ऋषभ पंत की बायोग्राफी (Biography of Rishabh Pant)

जीवन परिचय बिंदु जीवन परिचय
पूरा नाम ऋषभ राजेन्द्र पंत
निक नाम पंत
जन्म 4 अक्टूबर सन 1997
उम्र 22 साल
जाति (Caste) ब्राह्मण
जन्म स्थान हरिद्वार, उत्तराखंड भारत
पेशा भारतीय क्रिकेटर
राष्ट्रीयता भारतीय
पिता राजेन्द्र पंत
बल्लेबाजी करने का तरीका लेफ्ट – हैंडेड
कद (Height) 5 फुट 7 इंच
कोच / मेंटर तारक सिन्हा
गर्ल फ्रेंड ईशा नेगी

ऋषभ पंत का जन्म (Rishabh Pant's birth)

ऋषभ पंत का जन्म उत्तराखंड के हरिद्वार के एक मध्यवर्ती परिवार में हुआ था ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1947 को हुआ था उत्तराखंड में ही ऋषभ पंत का शुरुआती बचपन बीता लेकिन बाद में क्रिकेट के कारण ऋषभ पंत और उसका परिवार पाकर दिल्ली रहने लगा था ऋषभ पंत ने अपनी स्कूली शिक्षा दी उत्तराखंड से ही प्राप्त की है

ऋषभ पंत का परिवार (Rishabh Pant's family)

बात करें ऋषभ पंत का परिवार एक मध्यवर्ती परिवार है जो उत्तराखंड से है |बात करें ऋषभ पंत के पिता जी का नाम राजेंद्र पंत था उनके पिता जी का स्वर्गवास हो चुका है |माता जी का नाम सरोज पंत है जबकि इनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम साक्षी पंत है ऋषभ पंत का अभी विवाह नहीं हुआ है

ऋषभ पंत की शिक्षा (Education of Rishabh Pant)

बात करेगी सब पंत की शिक्षा की ऋषभ पंत पढ़ाई लिखाई में ठीक-ठाक है| जिसके कारण उनके पिताजी भी उन्हें पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट खेलने पर सपोर्ट करते थे |ऋषभ पंत ने अपनी स्कूली शिक्षा इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून से की थी|

लेकिन बाद में ऋषभ क्रिकेट की ट्रेनिंग के चलते दिल्ली आकर रहना पड़ा जिसके कारण का पूरा परिवार दिल्ली आ गया और यहीं से अपने आगे की शिक्षा प्राप्त की |

ऋषभ पंत ने अपनी आगे की शिक्षा दिल्ली में महाविद्यालय/विश्वविद्यालय श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से प्राप्त यहीं से उन्होंने बीकॉम भी किया|

ऋषभ पंत का बचपन (Rishabh Pant's childhood)

ऋषभ पंत ने अपने बचपन में काफी संघर्ष किया है ऋषभ पंत का बचपन उत्तराखंड में बीता लेकिन 2005 में वे 12 साल की उम्र में क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली आकर रहने लगे यहीं से उन्होंने अपने करियर की उड़ान भरना शुरुआत की|

बचपन में ऋषभ पंत शांत स्वभाव के बच्चे थे जिनके कारण उनके पिताजी का क्रिकेट में उनको काफी सपोर्ट मिला दिल्ली आकर उनके पिताजी ने उन्हें उस समय के महान कोच तारक सिन्हा की एकेडमी में प्रवेश करवा दिया तारक सिन्हा ऋषभ पंत की विकेटकीपर की क्षमता को देखकर बहुत प्रभावित हुए उन्होंने ऋषभ पंत को विकेटकीपर के साथ-साथ एक विस्फोटक बल्लेबाज बनने के लिए काफी योगदान दिया| तारक सिन्हा ने ऋषभ पंत को अपनी क्रिकेट एकेडमी में काफी ट्रेनिंग दी वह उन्हें एडम गिलक्रिस्ट के बारे में काफी बताया करते थे उनको एडम गिलक्रिस्ट की तरह बनने के लिए कहा करते थे जबकि एडम गिलक्रिस्ट के सैकड़ों वीडियो ऋषभ पंत को दिखाया करते थे | ऋषभ पंत भी एडम गिलक्रिस्ट से काफी प्रभावित हुए और ऋषभ पंत एडम गिलक्रिस्ट की तरह खेलने लगे

ऋषभ पंत के क्रिकेट करियर की शुरुआत (Rishabh Pant's cricket career started)

ऋषभ पंत ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में बहुत कुछ प्राप्त कर लिया है ऋषभ पंत ने अपने कोच तारक सेना के मार्गदर्शन में बहुत से लोगों के साथ बहुत से मैच खेले जिनमें वे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते चले गए जिसकी वजह से उन्हें रणजी ट्रॉफी में चयन कर ल

ऋषभ पंत 18 साल की उम्र में भी अक्टूबर 2015 में दिल्ली की टीम के लिए रणजी ट्रॉफी के अपने करियर की शुरुआत की उन्होंने अपनी दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक बनाया 23 दिसंबर 2015 को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना शुरू किया

2016 में ऋषभ पंत का नाम अंडर-19 विश्व कप के लिए भारत की कप्तानी के लिए नामांकित कर लिया गया यह वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला जाने वाला था इस वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत ने 267 शानदार रन बनाए भारत की तरफ से ऋषभ पंतसबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे| 1 फरवरी 2016 को विश्व कप के दौरान 18 में शानदार अर्धशतक पूरा किया जल्दी से ऋषभ पंत के करियर को ब्रेक मिला और चयनकर्ताओं का ध्यान सिंह की तरफ गया

इसके बाद ऋषभ पंत का चयन दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल में हो गया आईपीएल के बाद भी ऋषभ पंत का प्रदर्शन लगातार जारी रहा 2016 में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ ऋषभ पंत ने एक मैच में 308 रन बनाए
8 नवंबर 2016 को 56 दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए झारखंड के खिलाफ 48 बोलों में शतक बनाकर अपना रिकॉर्ड कायम किया इस साल ऋषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पांच मैचों में ऋषभ पंत ने 44 छक्के लगाए

ऋषभ पंत आईपीएल कैरियर (Rishabh Pant IPL Career)

ऋषभ पंत के विश्वकप अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का ध्यान उनकी तरफ गया दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने उन्हें 1.9 करोड में खरीदा ऋषभ पंत ने आईपीएल में दिल्ली के लिए पहला मैच 3 मई 2016 को गुजरात लायंस के सामने के सामने अकेला इस मैच में ऋषभ पंत ने 40 बोलों में शानदार 69 रन की पारी खेली उन्होंनेकुइनटन डेकोक के साथ शानदार साझेदारी की

जब से लेकर अब तक ऋषभ पंत दिल्ली के लिए लगातार खेलते रहे और लगातार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन उनका जारी रहा है

ऋषभ पंत का अंतरराष्ट्रीय करियर (Rishabh Pant's international career)

आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला

1 फरवरी 2017 को को टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेलने का मौका मिला यहां पर ऋषभ पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन आगे के मैचों में ऋषभ पंत ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया

इसके बाद ऋषभ पंत को ओडीआई क्रिकेट में खेलने का मौका मिला 12 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋषभ पंत ने ओडीआई क्रिकेट में खेलने का मौका मिला

इसके बाद ऋषभ पंत ने अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में मौका मिला

ऋषभ पंत के अब तक की क्रिकेट रिकॉर्ड (Rishabh Pant's cricket record so far)

 

ऋषभ पंत Batting Statistics (Rishabh Pant Batting Statistics)

  Test ODI T20I IPL
Mat 25 18 32 76
Inn 42 16 29 76
Runs 1549 529 512 2292
Avg 39.72 33.06 21.33 35.26
SR 67.67 114.25 123.37 149.8
HS 159 78 65 128
NO 3 0 5 11
100s 3 0 0 1
50s 7 3 2 14
4s 164 48 39 208
6s 34 21 21 107

 

ऋषभ पंत से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts related to Rishabh Pant)

ऋषभ पंत अंडर-19 विश्व कप में सबसे तेज 18 बोलों में शतक लगा चुके हैं

साल 2018 मेरी शपथ रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगा चुके हैं यह शतक ऋषभ पंत ने झारखंड के खिलाफ लगाया था

ऋषभ पंत भारतीय टीम में T20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है उन्होंने 18 साल और 80 दिन की उम्र में अपना पहला t20 मैच खेल लिया था

ऋषभ पंत अपने आईपीएल के तीसरे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 40 गेंदों में 16 रन बनाए थे

ऋषभ पंत विजय हजारे ट्रॉफी में गौतम गंभीर की जगह कप्तानी भी कर चुके हैं

आईपीएल में सबसे तेज हजार रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज है ऋषभ पंत उन्होंने यह रिकॉर्ड 20 साल और 18 दिन में पूरा किया था

ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी में 308 रन का विशाल स्कोर भी बना चुके हैं

ऋषभ पंत ने दूसरी बार T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक 32 गेंदों में लगाया था

ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की टीम कई बार रिटर्न कर चुकी है

टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के 5वा भारतीय बल्लेबाज हैं उन्होंने 20 साल और 318 दिन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था

ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज है उन्होंने यह शतक सिडनी में 4 अगस्त 2018 को लगाया था उन्होंने 159 रन की नाबाद पारी खेली थी

अपने पहले ही मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया है

Rishabh Pant Net Worth

Estimated Net worth in 2021 Rs. 47 Crore INR
Estimated Net worth in 2020 Rs. 32 Crore INR
Estimated Net worth in 2019 Rs. 24 Crore INR
Estimated Net worth in 2018 Rs. 15 Crore INR

Rishabh Pant GF

ऋषभ पंत का अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ रिश्ता है। शायद कम ही लोग जानते होंगे कि लाखों दिलों पर राज करने वाले र ऋषभ पंत पर किसी और का राज होता है। जी हाँ, वह कोई और नहीं बल्कि पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी हैं, जिन्होंने अपने प्यार के जादू से पंत को साफ और बोल्ड रखा है.

इस बात का खुलासा खुद पंत ने 1 जनवरी को किया था। पंत ने खुद सार्वजनिक रूप से ईशा नेगी के साथ संबंधों की पुष्टि की। दरअसल पंत ने ईशा नेगी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा कि मैं सिर्फ आपको खुश रखना चाहता हूं। क्योंकि अगर तुम खुश हो तो मैं भी खुश हूं। जिस पर ईशा ने जवाब देते हुए लिखा कि 'माई सोलमेट, माई लव, माई लाइफ, माय बेस्ट फ्रेंड।

Question 1 :ऋषभ पंत के पिता जी कौन है?

Answers : राजेन्द्र पंत.

Question 2 :ऋषभ पंत कहां से हैं?

Answers : हरिद्वार, उत्तराखंड भारत.

Question 3 :ऋषभ पंत कौन सी जाति के हैं ?

Answers : ब्राह्मण.

Question 4 :ऋषभ पंत के कोच कौन है?

Answers : तारक सिन्हा.

Question 5 :ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड कौन है?

Answers : ईशा नेगी.

Question 6 :ऋषभ पंत की बहन का क्या नाम है?

Answers : साक्षी पंत.

Question 7 :ऋषभ पंत कहां तक पढ़े हुए हैं?

Answers : बीकॉम.

Question 8 :ऋषभ पंत ने अपना बचपन कहां बिताया?

Answers : उत्तराखंड .

Question 9 :ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट किस टीम की तरफ से खेलते हैं?

Answers : दिल्ली .

Question 10 :ऋषभ पंत आईपीएल में कौन सी टीम के कप्तान है ?

Answers : दिल्ली .

Question 11 :ऋषभ पंत अंडर-19 विश्व कप में कितने बोलों में शतक लगाया था ?

Answers : 18 बोलों .

Question 12 :ऋषभ पंत रणजी में कितना हाईएस्ट स्कोर बनाया है ?

Answers : 308 .