Dream11 kaise jite | Dream11 में First Rank कैसे लाये?

Dream11 kaise jite | Dream11 में First Rank कैसे लाये?

Dream11 kaise jite | ड्रीम 11 कैसे जीते | Dream11 में First Rank कैसे लाये?

Dream 11 क्या है?

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं इंडिया के सबसे बड़े फैंटास्टिक क्रिकेट गेम Dream11 kaise jite
Dream11 भारत का ही नहीं अपितु पूरे विश्व का सबसे बड़ा फैंटास्टिक क्रिकेट गेम बन चुका है |
क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल वॉलीबॉल आदि में भी हम टीम बनाकर खेल सकते हैं ! आज हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करेंगे जहां पर dream11 kaise jite सकते हैं| इसके कुछ फैक्टर्स के बारे में जानना जरूरी है |

Dream11 mein jitne ke liye कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी रखना जरूरी है | इसमें सबसे पहले बात करते हैं कि दोनों टीमों में खिलाड़ियों का कौन-कौन से खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा चल रहा है |ग्राउंड की पिच कैसी है ? और दोनों टीमों में से किस टीम के खिलाड़ी के प्रदर्शन और ग्राउंड पर प्रदर्शन पिछले रिकॉर्ड होम ग्राउंड सपोर्ट खिलाड़ी का आउट ऑफ फॉर्म इनफॉर्म आदि सभी की जानकारी होने पर ही हम एक अच्छी टीम बना सकते हैं |

Dream11 में मुख्यतः दो प्रकार के team लगा सकते हैं

Grand League and Small league

Dream11 पर टीम तो लगा लेते हैं, परंतु टीम के टाइप्स की जानकारी नहीं होती है | की dream11 में कितने type की टीम होती है dream11 में 2 type(Grand League and Small league) की टीम होती है |

जैसा कि हमने पहले बताया Grand League and Small league इससे पहले की टीम लगाए इन दोनों के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको होनी चाहिए कि मुझे Grand League की टीम बनानी है, या Small league की टीम बनानी है |

Grand League and Small league के बीच अंतर?

जैसा कि नाम से प्रतीत होता है Grand League मतलब बहुत सारे लोगों का समूह है | और कम पैसों में टीम लगाना को Grand League कहा जाता है| जबकि इस Small league में लोग कम होते हैं , थोड़े पैसे ज्यादा लगते हैं लोगों की एंट्री कम होती है | उसको Small league कहा जाता है | हालांकि Grand League में लाखों लोगों में फर्स्ट रैंक आ जाने पर आप लाखों रुपए एक बार में ही जीत सकते हैं | परंतु Small leagueमें ऐसा नहीं होता |

Dream11 टीम कैसे बनाएं?

 इसके बारे में दोनों टीमों में से हमें 11 खिलाड़ियों को Select करना होता है क्

रिकेट में मुख्य तौर पर विकेटकीपर की अहम भूमिका होती है और Bestmen ,Allrounder,baller को हमें कुल मिलाकर 11 सेलेक्ट करने होते हैं |

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए हम पिछले मैचों का और करंट में चल रहे फॉर्म्स का पता लगाकर सेलेक्ट कर सकते हैं |कि अभी कौन सा खिलाड़ी का क्या प्रदर्शन चल रहा है | इस Type का बीएफ कर रहा है | इनफॉर्म है या आउट ऑफ फॉर्म है |

यह खिलाड़ियों के लिए कौन सी टीम की खिलाड़ियों के लिए ज्यादा फायदेमंद है कई बार खिलाड़ियों को होम ग्राउंड का फायदा मिलता है |


Dream11 टीम में कैप्टन वॉइस कैप्टंस को कैसे चुने ?


Dream11 टीम बनाते समय हमें एक Caption और दूसरा वॉइस कैप्टन(Voic-Cpation) को चुनना होता है |जहां पर कैप्टन नहीं चले तो वॉइस कैप्टन के पॉइंट्स हमें मिल जाते हैं और जीतने के चांस ज्यादा रहते हैं |

कैप्टंस(Caption) को चुनने के लिए हमें ज्यादातर विकेटकीपर को चुनना चाहिए | इसका मुख्य कारण है एक तो विकेटकीपर में पॉइंट्स अकाउंट होना उसके कैच के पॉइंट अकाउंट होना दूसरे यदि वह बल्लेबाज गेंदबाज है तो उसके भी हमें पॉइंट्स मिल जाते हैं |

इसके अलावा दूसरा पॉइंट्स ऑलराउंडर के रूप में वॉइस कैप्टन(Voic-Cpation) हो सकता है | वह इस Voic-Cpation ऑलराउंडर इसलिए चुना जाता है, क्योंकि ऑल राउंडर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों की भूमिका अदा करता है | इसके साथ साथ यदि उसका फील्डिंग में प्रदर्शन शानदार रहता है तो हमें लीग जिताने में मदद कर सकता है | स्टेडियम की पिच रिपोर्ट महत्वपूर्ण फैक्टर अदा करती है क्योंकि स्टेडियम में कई खिलाड़ियों को होम ग्राउंड का सपोर्ट मिलता है वह खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो लिख जिताने में मदद कर सकता है |

Dream11 में First Rank कैसे लाये?


जैसा कि हमें पहले बताया कि dream11 में 2 type(Grand League and Small league) की टीम सकते हैं |एक तो इस Grand League में लाखों लोग एक साथ पार्टिसिपेट करते हैं कम पैसे में और फर्स्ट रैंक लाने वाले को लाखों रुपए मिलने के चांस रहते हैं | हालांकि फर्स्ट रैंक लाना इतना आसान नहीं होता है | इसके लिए आपको खिलाड़ियों के बारे में पिच के बारे में टीम के पूरे और ऑल प्रदर्शन के बारे में सारी जानकारी होना जरूरी है तब जाकर आप फर्स्ट रैंक लाने के चांसेस हो सकते हैं | संभावित है पूर्णतया 100% नहीं है |

Question 1 :Dream11 टीम में कैप्टन वॉइस कैप्टंस को कैसे चुने ?

Answers : Dream11 टीम बनाते समय हमें एक Caption और दूसरा वॉइस कैप्टन(Voic-Cpation) को चुनना होता है |जहां पर कैप्टन नहीं चले तो वॉइस कैप्टन के पॉइंट्स हमें मिल जाते हैं और जीतने के चांस ज्यादा रहते हैं | .

Question 2 :Dream11 में First Rank कैसे लाये?

Answers : जैसा कि हमें पहले बताया कि dream11 में 2 type(Grand League and Small league) की टीम सकते हैं |एक तो इस Grand League में लाखों लोग एक साथ पार्टिसिपेट करते हैं कम पैसे में और फर्स्ट रैंक लाने वाले को लाखों रुपए मिलने के चांस रहते हैं | हालांकि फर्स्ट रैंक लाना इतना आसान नहीं होता है | इसके लिए आपको खिलाड़ियों के बारे में पिच के बारे में टीम के पूरे और ऑल प्रदर्शन के बारे में सारी जानकारी होना जरूरी है तब जाकर आप फर्स्ट रैंक लाने के चांसेस हो सकते हैं | संभावित है पूर्णतया 100% नहीं है |.