IND vs SA: 3-7 JAN दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, अश्विन और गिल की होगी छुट्टी, दिग्गज ऑलराउंडर की होगी वापसी

IND vs SA: 3-7 JAN दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, अश्विन और गिल की होगी छुट्टी, दिग्गज ऑलराउंडर की होगी वापसी

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मेचो की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मुक़ाबला सेंचूरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, जिसके चलते ऐसा ही नज़र आ रहा है कि टीम इंडिया को पहले मुक़ाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच की रणनीति शुरू हो गई है।

आपको बता दें कि इसी चीज को देखते हुए टीम मैनेजमेंट में मौजूद हेड कोच राहुल द्रविड़ और अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11 का ऐलान हो चुका हैं। इस टीम में सुभमण गिल और रविचंद्रन अश्विन की छुट्टी हुई है। साथ ही दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी की वापसी के संकेत मिले हैं।

यह भी पढ़े:- IND Vs PAK: लगभग 2 दशक के बाद क्रिकेट जगह की सबसे बड़ी दो प्रतिद्वंदी टीमों में फिर से होगा टेस्ट मैच, तारीख और मैदान का हुआ खुलासा

अश्विन और गिल की होगी छुट्टी, ऑलराउंडर खिलाड़ी की होगी वापसी

अश्विन और गिल की होगी छुट्टी, ऑलराउंडर खिलाड़ी की होगी वापसी 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में सुभमण गिल और रविचंद्रन अश्विन ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए मैनेजमेंट ने पूरी तरह निर्णय ले लिया है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए संभवित प्लेइंग 11 का ऐलान हो चुका हैं।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन की जगह घातक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा लेंगे। वहीं, सुभमण गिल की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जाएगा। ऐसे में यह दोनों बदलाव टीम को फायदा दिलाएंगे या घाटा। इसका पता 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच होगा।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • यशस्वी जायसवाल
  • अभिमन्यु ईश्वरन
  • विराट कोहली
  • श्रेयस अय्यर
  • केएल राहुल (विकेटकीपर)
  • रवींद्र जडेजा
  • शार्दुल ठाकुर
  • मोहम्मद सिराज
  • जसप्रीत बुमराह
  • प्रसिद्ध कृष्णा 

यह भी पढ़े:- IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स फैंस के लिए आई बुरी खरब, टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल से बाहर हुआ दिग्गज कप्तान, विकेटकीपर और खिलाड़ी