ऑस्ट्रेलियाई फैंस को मिली बुरी खबर, वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में सुमार दिग्गज खिलाड़ी ने किया सन्यास का ऐलान

ऑस्ट्रेलियाई फैंस को मिली बुरी खबर, वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में सुमार दिग्गज खिलाड़ी ने किया सन्यास का ऐलान

David Warner: वर्ष 2023 की शुरुआत से लेकर अंतिम ऑस्ट्रेलियाई फैंस और खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन रही। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब जीतते हुए शुरुआत की। वहीं, अंतिम में भारत की मेजबानी में हुआ वर्ल्ड कप 2023 को जीतकर छठी बार खिताब को अपने नाम किया। हालांकि, वर्ष 2024 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई फैंस को बुरी खबर का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठें स्थान पर सुमार बल्लेबाज ने सन्यास का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया।

यह भी पढ़े:- IND Vs PAK Final Match: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होगा टेस्ट मैच का फाइनल, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया समेत कई टीमें हुई बाहर 

बायीं हाथ के दिग्गज खिलाड़ी ने किया सन्यास का ऐलान

बायीं हाथ के दिग्गज खिलाड़ी ने किया सन्यास का ऐलान 

साल 2023 ऑस्ट्रेलिया टीम के खाते में रहा। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब जीतते हुए शुरुआत की थी, तब से फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे थे। साल की अंतिम में ऑस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करके छठी बार खिताब को अपने नाम किया। 2023 ऑस्ट्रेलियाई फैंस के खेमे में रहा और वो बहुत खुश रहे लेकिन साल 2024 की शुरुआत में डेविड वार्नर सन्यास का ऐलान करते हुए फैंस को रुला दिया।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में टेस्ट सीरीज चल रही है। फ़िलहाल दो मुकाबलों में डेविड वार्नर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच खेलने से पहले ही सन्यास का ऐलान कर दिया है, जिसके चलते मैनेजमेंट और कोच फेयरवेल देने की तैयारियों में छूटे हुए है। वो 3 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच खेलने वाले हैं और उनकी विदाई उनके घरेलू मैदान पर दी जाएगी। फैंस काफी ज्यादा निराश नज़र आ रहे हैं।

डेविड वार्नर का टेस्ट करियर

आपको बता दें कि डेविड वार्नर ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 111 मैच खेले हैं, जिसकी 203 पारियों में बल्ले से 8695 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट टेस्ट स्कोर 335* रन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 26 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं। साथ ही कुल मिलाकर 49 शतक लगाएं हैं।

यह भी पढ़े:- IND Vs AFG: टी20 सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या चोट की वजह से हुए बाहर