यूज़वेंद्र चहल बायोग्राफी | Yuzvendra Chahal Biography in hindi

यूज़वेंद्र चहल बायोग्राफी | Yuzvendra Chahal Biography in hindi

पहले स्पिनर को केवल टेस्ट मैच और ओडीआई में खेलने का मौका ही मिलता था. लेकिन जैसे-जैसे क्रिकेट में परिवर्तन होता गया स्पिनर को छोटे फॉर्मेट में भी खेलने का मौका मिलने लगा भारतीय टीम में यूज़वेंद्र चहल से पहले बहुत कम स्पिनर थे. जो T20 क्रिकेट में खेला करते थे लेकिन यूज़वेंद्र चहल ने T20 क्रिकेट और आईपीएल में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया उन्होंने साफ कर दिया की एक स्पिनर भी T20 क्रिकेट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सकता है .आज हम यूज़वेंद्र चहल के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में बात करने वाले हैं|

यूज़वेंद्र चहल की बायोग्राफी(Yuzvendra Chahal biography)

रा नाम युज्वेंद्र चहल
निक नाम यूजी
जन्म 23 जुलाई 1990
जन्म स्थान जींद, हरियाणा भारत
पिता का नाम के.के.चहल
माता का नाम सुनीता देवी
उम्र 30
राशी सिंह
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय भारतीय क्रिकेटर (स्पिन गेंदबाज
शोक शतरंज खेलना
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
कोच अशवानी कुमार

यूज़वेंद्र चहल का जन्म(Yuzvendra Chahal was born)

युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जिंद में हुआ था| उनका जन्म एक मध्यवर्ती परिवार में हुआ था|

युजवेंद्र चहल का परिवार(Yuzvendra Chahal's family)

यूज़वेंद्र चहल का परिवार हरियाणा से ही है. उनके पिताजी का नाम के के चहल है उनके पिताजी एक वकील है उनकी माता जी का नाम सुनीता चहल है जो घरेलू महिला है |वही उनके दो बहने भी हैं जो ऑस्ट्रेलिया में रहती है| यूज़वेंद्र चहल का परिवार उन्हें हर स्पोर्ट्स में सपोर्ट किया करता था|

यूज़वेंद्र चहल की शिक्षा(Yuzvendra Chahal's Education)

यूज़वेंद्र चहल का दिमाग तो तेज था लेकिन वह पढ़ाई में इतनी रुचि नहीं दिखाया करते थे उन्हें अपने स्कूल के दिनों से चैस और क्रिकेट खेलने में काफी रूचि थी. उन्होंने अपने स्कूल की शिक्षा हरियाणा जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल से प्राप्त की स्कूल के कई खेलों में भाग लिया करते थे इसके कारण यूज़वेंद्र चहल की रूचि इस स्पोर्ट्स में ज्यादा थी|

यूज़वेंद्र चहल का शुरुआती केरियर(Yuzvendra Chahal's Early Career)

यूज़वेंद्र चहल का बचपन काफी शानदार रहा उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक थी जिसके कारण उनका परिवारों ने अच्छा सपोर्ट किया जबकि उनका खुशहाल परिवार था. यूज़वेंद्र चहल बचपन में काफी चीजों में रूचि रखा करते थे स्पोर्ट्स के अलावा स्टैंड कॉमेडी भी किया करते थे वे चैस ,क्रिकेट कास रूचि रखते थे|

यूज़वेंद्र चहल का शतरंज केरियर(Yuzvendra Chahal's Chess Career)

यूज़वेंद्र चहल शतरंज के एक अच्छे खिलाड़ी हुआ करते थे .वह मात्र 7 साल की उम्र से ही चेस खेलना शुरू कर दिए थे साथ ही वे क्रिकेट भी खेला करते थे वह देखते ही देखते लगातार शानदार मेहनत करते चले गए और चेसमास्टर बन गई यूज़वेंद्र चहल की लगातार शानदार मेहनत के दम पर उन्हें 2000 मात्र 10 साल की उम्र में ही राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज खेलने का मौका मिला .और 2002 में उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अंडर 12 में चेस की राष्ट्रीय बाल चैंपियनशिप जीती|
यूज़वेंद्र चहल का शतरंज के खेल में साल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन 2006 में उनके करियर का एक बुरा दौर आया जहां पर उन्हें शतरंज के क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा. क्योंकि शतरंज के खेल को मेंटेन करने के लिए शारीरिक और मानसिक संतुलन की जरूरत होती थी साथ ही पैसों की भी जरूरत होती थी जिसके कारण युजवेंद्र चहल ने शतरंज के खेल से हमेशा के लिए ब्रेक ले लिया|

युजवेंद्र चहल क्रिकेट केरियर(Yuzvendra Chahal Cricket Career)

वह शतरंज के साथ क्रिकेट में भी अपनी रूचि रखते थे जिसके कारण उन्होंने उन्होंने क्रिकेट में अपना हाथ जमाने की कोशिश की उन्होंने क्रिकेट में अपनी मेहनत करने लगे|

यूज़वेंद्र चहल डोमेस्टिक क्रिकेट केरियर(Yuzvendra Chahal Domestic Cricket Career)

क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद बिहार ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर यूज़वेंद्र चहल ने शानदार विकेट हासिल करते हुए 34 विकेट हासिल करें यूज़वेंद्र चहल के बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला. जहां पर यूज़वेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया रणजी ट्रॉफी हरियाणा टीम की तरफ से खेलते थे .यहां पर रणजी ट्रॉफी में भी योगेंद्र चहल का प्रदर्शन लगातार शानदार युजवेंद्र चहल के डोमेस्टिक क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल में 2011 में मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीद लिया|

यूज़वेंद्र चहल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट केरियर(Yuzvendra Chahal's International Cricket Career)

विंध्याचल के डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2016 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला .उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला एक एकदिवसीय मैच के रूप में खेला उन्होंने अपना पहला ओडीआई मुकाबला ज़िंबाब्वे के खिलाफ 11 जून 2016 को खेला था और अपने पहले मुकाबले में यूज़वेंद्र चहल ने 10 ओवर में एक विकेट हासिल किया था. यूज़वेंद्र चहल ने ओडीआई क्रिकेट में भारत के तरफ से खेलते हुए .कई मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच जीत आए हैं जिसके कारण लगातार भारतीय टीम में बने हुए हैं|

यूज़वेंद्र चहल का T20 कैरियर(Yuzvendra Chahal's T20 Career)

युजवेंद्र चहल ने अपने T20 करियर की शुरुआत 18 जून 2016 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था अपने पहले मैच में यूज़वेंद्र चहल ने 4 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट हासिल किया था यूज़वेंद्र चहल T20 में ऐसे क्रिकेटर हैं. जिनके आने से T20 क्रिकेट में स्पिनर का एक रोल बदल चुका है इसके अलावा यूज़वेंद्र चहल आईपीएल में भी लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहते हैं|

यूज़वेंद्र चहल का टेस्ट कैरियर(Yuzvendra Chahal's Test Career)

युजवेंद्र चह ने अब तक कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है|

यूज़वेंद्र चहल का आई पी एल कैरियर(Yuzvendra Chahal's IPL Career)

यूज़वेंद्र चहल ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2011 में की थी हालांकि 2011 और 2012 में उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन 2013 में यूज़वेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना आईपीएल का पहला मुकाबला 24 अप्रैल 2013 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था इसके बाद उन्हें 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने का मौका मिला जहां से यूज़वेंद्र चहल को लगातार खेलने का मौका मिला .और वहां पर लगातार शानदार प्रदर्शन भी किया|

यूज़वेंद्र चहल की वाइफ(Yuzvendra Chahal's Wife)

यूज़वेंद्र चहल की वाइफ का नाम धनश्री वर्मा है 22 दिसंबर 2020 को हुई थी धनश्री वर्मा पैसे से एक कोरियोग्राफर और उनकी एक डांस कंपनी है|

युजवेंद्र चहल नेट वर्थ(Yuzvendra Chahal net worth)

Name Yuzvendra Chahal
Net Worth (2021) $4 Million
Net Worth In Indian Rupees 30 Crore INR
Profession Cricketer
Monthly Income And Salary 50 Lakhs +
yearly Income 7 Crore +
Question 1 :युजवेंद्र चहल पहले क्या काम किया करते थे?

Answers : इनकम टैक्स अधिकारी,शतरंज खेलते थे .

Question 2 :क्या यूज़वेंद्र चहल इनकम टैक्स अधिकारी है?

Answers : हां यूज़वेंद्र चहल इनकम टैक्स अधिकारी है.

Question 3 :यूज़वेंद्र चहल की वाइफ का नाम क्या है?

Answers : यूज़वेंद्र चहल की वाइफ का नाम धनश्री वर्मा है.

Question 4 :यूज़वेंद्र चहल कहां के रहने वाले हैं?

Answers : जींद, हरियाणा भारत.

Question 5 :यूज़वेंद्र चहल का जन्म कब हुआ था?

Answers : 23 जुलाई 1990.

Question 6 :यूज़वेंद्र चहल के पिता जी कौन है?

Answers : उनके पिताजी का नाम के के चहल है उनके पिताजी एक वकील है .

Question 7 :क्या यूज़वेंद्र चहल शतरंज खेलते थे?

Answers : हां यूज़वेंद्र चहल शतरंज खेलते थे .

Question 8 :यूज़वेंद्र चहल आईपीएल में किस टीम की तरफ से खेलते हैं?

Answers : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु.

Question 9 :युजवेंद्र चहल की नेटवर्क कितनी है?

Answers : 30 Crore INR.

Question 10 :धनश्री वर्मा कौन है?

Answers : यूज़वेंद्र चहल की वाइफ का नाम धनश्री वर्मा है 22 दिसंबर 2020 को हुई थी धनश्री वर्मा पैसे से एक कोरियोग्राफर और उनकी एक डांस कंपनी है|.

Question 11 :यूज़वेंद्र चहल की जाति क्या है?

Answers : यूज़वेंद्र चहल की जाति हिंदू ,जाट है.

Question 12 :यूज़वेंद्र चहल का जर्सी नंबर क्या है?

Answers : यूज़वेंद्र चहल का जर्सी नंबर 6 है.