Yuvraj Singh Biography In Hindi – युवराज सिंह की जीवनी in Hindi

Yuvraj Singh Biography In Hindi – युवराज सिंह की जीवनी in Hindi

 युवराज सिंह जीवन परिचय--

वैसे तो क्रिकेट के मैदान में हर कोई छक्के लगा सकता है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो केवल अपने छक्कों के लिए भी जाने जाते हैं उन्हीं में से एक है युवराज सिंह युवराज सिंह भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं| युवराज सिंह बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज हैं| बल्लेबाजी के साथ-साथ युवराज स्पिन बॉलिंग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते थे | उसी के साथ में क्षेत्ररक्षण काफी अच्छे थे

युवराज सिंह अपने आक्रामक खेलने के अंदाज के लिए जाने जाते थे जो भी क्रिकेट देखता है वह युवराज सिंह को जानता ही है लेकिन जो क्रिकेट नहीं देखता वह भी युवराज को जानता है जब युवराज मैदान पर बल्लेबाजी करने आते थे तो जो भी गेंदबाज उनके सामने होता था उसे काफी समय तक गेंदबाजी करनी होती थी

युवराज सिंह का जन्म

भारतीय युवराज सिंह के जन्म की युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1986 को चंडीगढ़ के एक जाट परिवार में उनका जन्म हुआ था उनका परिवार काफी अच्छा था जिसके कारण युवराज का बचपन काफी अच्छे से गुजरा उनका परिवार को हर चीज में सपोर्ट करता था

युवराज सिंह का परिवार

भारतीय युवराज सिंह के परिवार की तो युवराज सिंह का परिवार चंडीगढ़ से बिलोंग करता है जो एक जाट परिवार है | तो युवराज सिंह के पिता जी का नाम योगराज सिंह है जो पूर्व क्रिकेटर और कोच रह चुके हैं साथ ही वे फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता के रूप में की कार्य करते हैं उनकी माता जी की उनकी माता जी का नाम शबनम सिंह है जोघरेलू महिलाएं है उनके भाई का नाम जोरावर सिंह है जो एक अभिनेता है

युवराज सिंह का शुरुआती कैरियर

युवराज का शुरुआती करियर काफी अच्छे से गुजरा क्योंकि उनके परिवार के पास पैसों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं थी लेकिन युवराज का शुरू में क्रिकेट के प्रति इतना रुझान नहीं था वह बचपन में टेनिस और रोलर स्केट जैसे गेमों में रुचि रखते थे इनमें काफी अच्छे भी थे और उन्होंने नेशनल अंडर 14 में रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप भी जीती हुई है किंतु उनके पिता योगराज सिंह नहीं चाहते थे कि युवराज यह गेम खेलें उन्हें उन्होंने युवराज को क्रिकेट खेलने के लिए फोर्स किया युवराज को रोज क्रिकेट की ट्रेनिंग दिया करते थे युवराज के पिता योगराज सिंह चाहते थे कि युवराज उनकी तरह एक फास्ट बॉलर बने किंतु युवराज स्केटर बनना चाहते थे लेकिन युवराज सिंह अपने पिताजी के बार बार कहने पर क्रिकेट में रुचि लेने लगे और 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने लगे

युवराज सिंह का क्रिकेट करियर

युवराज सिंह का शुरुआती क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा उनके पिताजी के अच्छी ट्रेनिंग के कारण वे लगातार क्रिकेट में अच्छा करते रहे मैं 11 साल की उम्र में पंजाब अंडर 12 में हिस्सा लेने लगे उसके बाद में वे जम्मू-कश्मीर 16 में उनको जगह मिली उसके बाद भी पंजाब अंडर-19 की टीम में हिमाचल के खिलाफ मैच खेलने लगे

लेकिन युवराज पहली बार बिहार ट्रॉफी के दौरान चर्चा में आए जब उन्होंने पंजाब की टीम की तरफ से खेलते हुए 358 रन की शानदार पारी खेली इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 2002 में अंडर-19 विश्व वर्ल्ड कप आईसीसी ट्रॉफी में भारत की तरफ से खेलने का मौका और भारत इस साल अंडर-19 का वर्ल्ड कप भी जीता T20 वर्ल्ड कप में युवराज के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए अब उन्हें आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी में भारत की तरफ से खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना पहला वनडे डेब्यू केन्या के खिलाफ किया लेकिन इस टूर्नामेंट को भारत नहीं जीत सका लेकिन इस टूर्नामेंट में युवराज का शानदार लाजवाब प्रदर्शन रहा इस टूर्नामेंट में युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 84 रन की पारी खेली

इसके अलावा इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ भी काफी शानदार प्रदर्शन किया था 2002 में नैटवेस्ट सीरीज में युवराज सिंह ने मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर शानदार साझेदारी करते हुए भारत को फाइनल में जीत दिलवाई थी इसके बाद 2002 से 2005 तक युवराज ने कई मौकों में शानदार जीत दिलवाई है राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ के साथ मिलकर भारत को कई जीते दिलवाई हैं

इसके बाद युवराज सिंह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते गए जिसके कारण वे लगातार टीम में चयनित होते गए

इसके बाद एक ऐसा मोड़ आया जब 2005 से 2006 में युवराज सिंह ने दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलते हुए तीनों ही सीरीज में युवराज सिंह को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया इनमें युवराज ने 15 मैचों में तीन शतक और चार अर्धशतक किया पारियां खेली थी युवराज ने अपने टेस्ट खाते में तीन शतक और तीन अर्धशतक बनाए थे और तीनों शतक पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में ही लगाए थे इस तरह अंतरराष्ट्रीय करियर उनका चलता रहा

युवराज सिंह सिक्सर किंग – Sixer King Yuvraj Singh

राहुल द्रविड़ के इस्तीफा देने के बाद युवराज सिंह को टीम का उप कप्तान बना दिया गया T20 वर्ल्ड कप 2007 के लिए युवराज सिंह को बतौर हीटर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया इस वर्ल्ड कप के शुरुआत में शुरुआत से पहले भारत ने इंग्लैंड के साथ सात मैचों की सीरीज खेली थी जिसमें युवराज सिंह को एक ही ओवर में 5 छक्के लगे थे यह बात युवराज को सहन नहीं हुई लेकिन इसी साल 19 सितंबर 2000 7 को टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए लेकिन इस बार गेंदबाज दूसरा था इस मैच में भारत की स्थिति करो और मरो जैसी थी युवराज ने इस मैच में छह बॉल में छह छक्के लगाए और मात्र 12 बोलों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया उस समय T20 वर्ल्ड कप भारत ने जीता था वह इस टूर्नामेंट के टॉप परफॉर्म मार रहे थे

इसके बाद युवराज ने बहुत सी सीरीज और बहुत से मैचों में अपना हिस्सा लिया और वहां पर काफी शानदार युवराज ने प्रदर्शन किया युवराज ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में युवराज सिंह ने 4 मैचों में मैन ऑफ द सीरीज का और जीता और इसी के चलते उन्होंने उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड मिला सन 2011 युवराज के लिए काफी कठिन पड़ाव रहा फेफड़ों का कैंसर हो गया था जो कि स्टेज फर्स्ट में था लेकिन युवराज सिंह ने इसे हिम्मत नहीं हारी और अपने जोश और जज्बे के कारण कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट के लिए यूएस चले गए जहां पर लगभग 1 साल के अंदर अपना इलाज पूरा करा कर क्रिकेट में वापसी कर लिए 1 अप्रैल 2012 में भारत में वापसी की लेकिन 2011 के वर्ल्ड कप के बाद युवराज सिंह का टीम से बाहर अंदर होता गया उनका प्रदर्शन लगातार गिरता गया

युवराज सिंह के अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच

युवराज सिंह का Test debut

vs New Zealand at Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Oct 16, 2003

युवराज सिंह के Last Test

vs England at Eden Gardens, Dec 05, 2012

युवराज सिंह का ODI debut

vs Kenya at Gymkhana Club Ground, Oct 03, 2000

युवराज सिंह का Last ODI

vs West Indies at Sir Vivian Richards Stadium, Jun 30, 2017

युवराज सिंह का T20 debut

vs Scotland at Kingsmead, Sep 13, 2007

युवराज सिंह का Last T20

vs England at M.Chinnaswamy Stadium, Feb 01, 2017

युवराज सिंह का IPL debut

vs Chennai Super Kings at Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Apr 19, 2008

युवराज सिंह का Last IPL

vs Chennai Super Kings at Wankhede Stadium, Apr 03, 2019

युवराज सिंह के क्रिकेट रिकॉर्ड Cricket records of Yuvraj Singh

युवराज सिंह के Batting Statistics

- Test ODI T20I IPL
Mat 40 304 58 132
Inn 62 278 51 126
Runs 1900 8701 1177 2750
Avg 33.93 36.56 28.02 24.77
SR 57.98 87.68 136.38 129.72
HS 169 150 77 83
NO 6 40 9 15
100s 3 14 0 0
50s 11 52 8 13
4s 260 908 77 217
6s 22 155 74 149

 

युवराज सिंह के Bowling Statistics

- Test ODI T20I IPL
Mat 40 304 58 132
Inn 35 161 31 73
Balls 931 5048 424 869
Runs 547 4294 499 1077
Wkt 9 111 28 36
BBI 9 / 2 31 / 5 17 / 3 29 / 3
BBM 20 / 2 31 / 5 17 / 3 29 / 3
Eco 3.53 5.1 7.06 7.44
Avg 60.78 38.68 17.82 29.92
5W 0 1 0 0
10W 0 0 0 0

युवराज सिंह पुरस्कार और सम्मान – (Yuvraj Singh Biography in Hindi)

    •  2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ़ द सीरीज 
    •  को 2014 में पद्म श्री से और 2012 में अर्जुन अवार्ड
    •  

युवराज सिंह के जीवन का छोटा सा और परिचय

  • नाम – युवराज सिंह
  • उपनाम – युवी
  • जन्म – 12 दिसंबर 1981
  • जन्म स्थान – चंडीगढ़, भारत
  • प्रोफेशन – भारतीय क्रिकेटर (बल्लेबाज)
  • पिता का नाम – योगराज सिंह (अभिनेता, पूर्व क्रिकेटर और कोच)
  • माता का नाम – शबनम सिंह
  • भाई का नाम – ज़ोरावर सिंह (अभिनेता)
  • बहन – ज्ञात नहीं
  • पसंदीदा अभिनेता – शाहरुख खान
  • पसंदीदा अभिनेत्री – काजोल
  • पसंदीदा संगीतकार – गुरदास मान
  • पसंदीदा राजनीतिज्ञ – मनमोहन सिंह
  • खाने में पसंद – कढ़ी-चावल, गोभी का पराठा, चाइनीज व्यंजन
  • युवराज को लेम्बोर्गिनी ,मर्सिएलेगो, बेंटले कॉन्टिनेंटल,पॉर्श 911,बीएमडब्‍लू एम 5, BMW M 3 कन्वर्टिबल, मर्सिडीज बेंज X Class, ऑडी क्यू 5,BMW 3 सीरीज कारें पसंद है।
  • पाकिस्तान के खिलाफ खेलना पसंद करते है युवराज 
  • पुल शॉट खेलना पसंद है युवराज को
  • गर्लफ्रेंड के बारे में कहा जाय तो किम शर्मा, दीपिका पादुकोण (अफवाह), रिया सेन , प्रीति जिंटा (अफवाह), लेपाक्षी ( अफवाह)  इनके नाम को जोड़ा गया था, 
  • पत्नी – हेज़ल कीच (अभिनेत्री) (m30 नवंबर 2016)
  • युवराज सिंह की खुल सम्पति 2.15 करोड़ बताई जाती है।
  • युवराज सिंह की वेबसाइट – youwecan.org
Question 1 :युवराज ने छह छक्के किस बॉलर के खिलाफ लगाए थे?

Answers : स्टूअर्ट ब्रॉड.

Question 2 :युवराज को 2011 में कौन सी बीमारी हो गई थी?

Answers : फेफड़ों का कैंसर.

Question 3 :युवराज ने छह छक्के कौन सी टीम के खिलाफ लगाए थे?

Answers : इंग्लैंड के खिलाफ युवराज सिंह ने 6 छक्के लगाए.

Question 4 :युवराज के पिताजी क्या काम करते हैं?

Answers : युवराज सिंह के पिता जी का नाम योगराज सिंह है जो पूर्व क्रिकेटर और कोच रह चुके हैं साथ ही वे फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता के रूप में की कार्य करते हैं.

Question 5 :युवराज की जाति क्या है?

Answers : जाट.

Question 6 :युवराज ने T20 में डेब्यू कब किया?

Answers : vs Scotland at Kingsmead, Sep 13, 2007.

Question 7 :युवराज को कौन-कौन से पुरस्कार मिल चुके हैं?

Answers : 2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ़ द सीरीज को 2014 में पद्म श्री से और 2012 में अर्जुन अवार्ड.

Question 8 :युवा युवराज कहां के रहने वाले हैं?

Answers : चंडीगढ़ .

Question 9 :युवराज के पास कितनी संपत्ति है?

Answers : लगभग 255 करोड़ रुपये.

Question 10 :युवराज की बीवी कौन है?

Answers : Hazel Keech.

Question 11 :युवराज सिंह ने शादी कब की?

Answers : 30 नवंबर 2016.