WTC FINAL 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में वो 5खिलाड़ी जिन पर होंगी सबसे ज्यादा नजरें
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के खत्म होने के साथ ही अब पूरे क्रिकेट जगत के फैंस 7 जून से शुरू होने जा रहे टेस्ट के सबसे बड़े मैच पर नजरें गड़ाएं हुए हैं। इंग्लैंड के द ओवल मैदान में 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है। इस खिताबी जंग के लिए एक तरफ तो दोनों ही टीमें तैयार हैं, तो साथ ही दोनों ही टीमों के फैंस भी सीट बेल्ट को बांध चुके हैं।
वो 5 खिलाड़ी जिन पर होंगी नजरें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस ग्रैंड फिनाले में दोनों ही टीमें इन दिनों जमकर मेहनत कर रही हैं, जिनकी नजरें इस खिताबी जंग को अपने नाम करने पर है। ऐसे में यहां एक रोचक मैच देखने को मिल सकता है। फैंस को इस मैच में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके प्रदर्शन को देखने की साफ उत्सुकता देखी जा सकती है, तो चलिए आपको बताते हैं इस मैच के वो 5 खिलाड़ी जिन पर होंगी नजरें....
#1-शुभमन गिल
आईपीएल का 16वां सीजन तो खत्म हो गया है, लेकिन एक नाम जो अभी भी फैंस की जुबां पर चढ़ा हुआ है, वो है स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल... भारत के इस उभरते सितारें ने आईपीएल के इस सत्र में हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। उन्होंने इस बार पहले ही मैच से जिस अंदाज में अपना अंदाज दिखाया है वो आखिर तक जारी रहा। गिल ने रनों का पहाड़ खड़ा करते हुए आईपीएल के एक सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जिन्होंने 890 रन बनाए। वो ना केवल ऑरेंज कैप पर कब्जा करने में कामयाब रहे, बल्कि अब वो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए खौफ माने जा रहे हैं।
Shubman Gill Profile And Biography, ICC Ranking, Age, Career Info & Stats
#2-स्टीवन स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ आज के दौर में सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं। स्मिथ ने पिछली सीरीज में पैट कमिंस की अनुपस्थिति में अपनी टीम की कप्तानी भी की थी, जहां उन्होंने बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज शानदार काम किया था। अब इस कंगारू खिलाड़ी को भारत के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है, जहां उनसे काफी उम्मीदें हैं। फैंस की नजरें स्मिथ पर इस मैच में रहने वाली हैं।
Steven Smith Profile And Biography, ICC Ranking, Age, Career Info & Stats
India Vs Australia Head To Head In Test
#3-विराट कोहली
विश्व क्रिकेट में इस युग के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से अपने विराट फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म ज्यादा कुछ अच्छी नहीं चल रही थी, लेकिन उन्होंने करीब पिछले 10 महीनों में अपनी फॉर्म को पा लिया है, जिसका एक बड़ा असल आईपीएल में भी देखने को मिला था। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाए। जिसके बाद उसी लय के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए तैयार हैं। इस मैच में फैंस कोहली का किंग कोहली अवतार देखना चाहेंगे।
Virat Kohli Profile And Biography, ICC Ranking, Age, Career Info & Stats
#4-पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल में नजर नहीं आए थे। उन्होंने एशेज सीरीज और भारत के खिलाफ होने वाली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के कारण आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। अब इंग्लैंड में होने वाले इस खिताबी जंग के लिए कंगारू कप्तान तैयार हैं। पैट कमिंस ने पिछले कुछ साल में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन कर सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों में जगह बनायी है। अब उनसे इस फाइनल मैच में भी काफी उम्मीदें हैं। फैंस की भी इस मैच में पैट कमिंस पर नजरें रहने वाली हैं।
Pat Cummins Profile And Biography, ICC Ranking, Age, Career Info & Stats
#5-मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम पिछले कुछ समय से बहुत ही जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की जर्सी में शमी ने बहुत ही कमाल की गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 28 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर रहे। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब ये तेज गेंदबाज अपने देश की सेवा में लगने जा रहा है, जहां आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच पहला टेस्ट होगा। इसमें टीम इंडिया के फैंस को बहुत ही उम्मीदें हैं। शमी के हालिया प्रदर्शन के कारण उन पर काफी नजरें लगी हुई हैं।