WTC FINAL 2023: ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा करारा झटका, ये स्टार खिलाड़ी फाइनल मैच से हुआ बाहर

WTC FINAL 2023: ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगा करारा झटका, ये स्टार खिलाड़ी फाइनल मैच से हुआ बाहर

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इंग्लैंड के द ओवल मैदान में होने वाले इस मेगा इवेंट के खिताबी जंग के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तैयार हैं, जो इन दिनों मैदान में खूब पसीना बहा रही हैं और दोनों ही टीमों की नजरें टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के गदा को अपने नाम पर करने पर है। ऐसे में यहां इस मैच में फैंस को एक बहुत ही रोचक मैच देखने को मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, जोश हेजलवुड WTC FINAL से बाहर

7 जून से 11 जून के बीच होने वाले इस बड़े मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रेष्ठता की जंग होगी। यहां पर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इंग्लिश कंडिशन में अपनी मददगार पिच पर भारत को पटखनी देने की है, लेकिन मैच के कुछ ही दिनों पहले कंगारू टीम को एक करारा झटका लगा है, जहां उनका एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी इस मैच से ही बाहर हो गया है।

चोट से नहीं उबर सके हेजलवुड, बड़े मैच को करेंगे मिस

जी हां... पैट कमिंस एंड कंपनी को रविवार तब एक बुरी खबर मिली जब उनकी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस फाइनल टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। जोश हेजलवुड पिछले कुछ समय से चोट के चलते लगातार अपनी टीम से दूर हैं, जिन्हें पिछले ही दिनों आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए फिट घोषित कर दिया था, लेकिन अब उनकी चोट की रिकवरी नहीं हो पाने के कारण रविवार को उन्हें इस इवेंट से बाहर होना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए जोश हेजलवुड पिछले करीब 1 दशक से गेंदबाजी आक्रमण की रिढ़ बने हुए हैं, जो अपनी टीम के लिए लगातार एक बड़े विनर की भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के साथ पिछले कुछ सालों में एक खतरनाक पेट अटैक बनाया। अब उनके बाहर होने के साथ ही ये कंगारू टीम के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है, जहां तेज गेंदबाज माइकल नेसर को टीम में शामिल किया है। नेसर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले हैं।

आईपीएल में भी हेजलवुड नहीं खेल पाए ज्यादा मैच

आपको बता दें कि जोश हेजलवुड भारत के दौरे से ही चोटिल चल रहे हैं, उन्हें भारत के दौरे पर भी टेस्ट मैच को मिस करना पड़ा था, जिसके बाद वो आईपीएव में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी शुरुआती मैच नहीं खेल सके। कुछ मैचों के बाद उन्हें प्लेइंग-11 में जरूर उतारा, लेकिन कुछ ही मैच खेलने के बाद वो फिर से अनफिट हो गए और आखिर तक नहीं खेल सके। अब आईपीएल के बाद उन्हें आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से भी बाहर रहना होगा।