IPL 2023:कल का आईपीएल मैच कौन जीता 5 अप्रैल 2023 – Kal Ka IPL Match Kon Jeeta 5 April 2023 RR vs PBKS
5 अप्रैल 2023 आईपीएल सीजन का आठवां मुकाबला राजस्थान वर्सेस पंजाब के बीच खेला गया |
जहां पर पंजाब की टीम ने 5 रन से जीत दर्ज की |
आखिरी over में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 16 रन की जरूरत थी |जहां पर सिमरन हिट मायर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे पर आईपीएल मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे सैम करन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स मैच जीता |
RR vs PBKS highlights 2023 कल के मैच में कौन जीता 2023
राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉस जीतकर मेजबान टीम पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जहां पर पंजाब किंग्स की टीम बल्लेबाजी करते हुए 197 रन 4 विकेट खोकर बताएं रंजीत करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 192 रन सात विकेट ही पहुंच सकी | और पंजाब किंग ने यह मैच 5 रन से जीत लिया |
पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज सिमरन सिंह का आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक और वही कप्तान शिखर धवन की नाबाद 86 रन की शानदार पारी देखने को मिली | पंजाब किंग्स की टीम ने एक शानदार स्कोर खड़ा किया
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 25 बॉल में 42 रन की पारी और सिमरन हिट मायर ने पर 32 रन बनाए |