Ind vs Aus News : हाल ही में न्यूजीलैंड तीन-तीन मैचों की ODI और टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आई थी, जिसमें भारत टीम ने दोनों सीरीज को अपने नाम किया है। अब भारतीय टीम को चार टेस्ट और तीन ODI मैच की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है।
हालांकि, 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। सभी फैंस को जानकारी है कि हर टेस्ट मैच कुल 5 दिनों तक चलता है। अगर मौसम की वजह से मैच में कोई तकलीफ होती है तो मैच को रद्द कर दिया जाता है। ऑस्ट्रेलिया टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है, लेकिन भारत ने भी फ़िलहाल दोनों सीरीज को अपने नाम किया है तो सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।
आपको बता दें, चारों टेस्ट मैचों की सीरीज भारत के लोकप्रिय ग्राउंड पर होने वाली है। पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी तक चलने वाला है जो नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी तक चलने वाला है जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच 1 से 5 मार्च तक चलने वाला है जो धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक चलने वाला है जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Ind vs Aus दोनों टीमों के प्लेयर्स पर नजर
भारतीय टीम टेस्ट स्क्वाड : यहां पर टेस्ट क्रिकेट में चयनित खिलाड़ियों के नाम मौजदू है:
बैट्समैन : रोहित शर्मा (कप्तान), सुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव
ऑल-राउंडर : रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल
विकेट कीपर : के-एल राहुल और ईशान किशन
बॉलर : कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट
ऑस्ट्रेलिया टीम टेक्स्ट स्क्वाड : यहां पर टेस्ट क्रिकेट में चयनित खिलाड़ियों के नाम मौजदू है
बैट्समैन : उस्मान ख्वाजा, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर
ऑल-राउंडर : ट्रैविस हेड, एश्टन अगर और कैमरून ग्रीन
विकेट कीपर : एलेक्स कैरी
बॉलर : पैट कमिंस (कप्तान), जोश हैजलवुड, नाथन लायन, लांस मोरिस और मिचेल स्टार्क