वीरेंदर सहवाग का जीवन परिचय | Virender Sehwag Biography In Hindi

वीरेंदर सहवाग का जीवन परिचय | Virender Sehwag Biography In Hindi

भारत में क्रिकेट त्यौहार की तरह पूजा जाता है यहां पर हर गली से एक क्रिकेटर निकलता है लेकिन कुछ ही क्रिकेट ऐसे होते हैं जिन्हें भारत की तरफ से खेलने का सौभाग्य प्राप्त होता है इन्हीं भारत की छोटी गलियों से निकलकर एक क्रिकेटर आज भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुका है उसका नाम है वीरेंद्र सिंह सहवाग तो आज वीरेंद्र सहवाग की कुछ जीवनी के अनसुने किस्से के बारे में बात करने वाले हैं

वीरेन्द्र सहवाग का जीवन परिचय (Biography of Virender Sehwag)

नाम (Name) वीरेन्द्र सहवाग
 अन्य नाम ( Nick Name) वीरू
नाम का मतलब (Meaning of Name) लीडर ऑफ हीरोज,नायक
अलंकृत नाम (Decorate Name) नजफगढ़ के नवाब,जेन मास्टर ऑफ मार्डन क्रिकेट
जन्म तारीख(Date of birth) 20 अक्टूबर 1978
जन्म स्थान(Place) हरियाणा
राशि (Zodiac Sign) तुला
उम्र( Age)  40 साल
पता (Address) 14/5 लक्ष्मी गार्डन,नजफगढ़,न्यू दिल्ली
स्कूल (School) अरोरा विध्या स्कूल,दिल्ली
कॉलेज(College) जामिया मिलिया इस्मलिया कालेज, न्यू दिल्ली
शिक्षा (Educational Qualification) ग्रेजुएट
कुल सम्पति(Total Assets) 40 मिलियन(लगभग)
भाषा(Languages) हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता(Nationality) इंडियन
खास दोस्त (Best

 

Friend’s)

सचिन तेंदुलकर, हरबजन सिंग
मुख्य टीम (Major Team) इंडिया, एशियन क्रिकेट काउंसिल XI, आईसीसी वर्ल्ड XI,देहली डेयरडेविल्स, किंग XI पंजाब.
दिलचस्पी (Hobbies) किशोर कुमार,मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर के गाने सुनना, थ्रिलर मूवी देखना
बुरी आदत (Bed Habits) ड्रिंकिंग
कोच (Coach/Mentor) एएन शर्मा( विकासपूरी क्रिकेट सेंटर)
बेटिंग स्टाइल (Batting Style) राईट-हैण्ड बेट्समेन

वीरेंद्र सिंह सहवाग का जन्म (Birth of Virender Singh Sehwag)

बात करेगी नरेंद्र सिंह सहवाग का जन्म हरियाणा के एक छोटे से गांव में हुआ था उनका जन्म 20 अक्टूबर 1978 को में हुआ था बात करें उनका परिवार एक हंसता खेलता एवं सपरिवार था जिसके कारण वीरेंद्र सहवाग को क्रिकेट खेलने में काफी सपोर्ट मिला और वह आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जाने जाते हैं

वीरेंद्र सिंह सहवाग का परिवार (Virender Singh Sehwag's family)

बात करें वीरेंद्र सिंह  का परिवार एक खुशहाल परिवार एवं संयुक्त परिवार है बात फिल्म के पिताजी की उनके पिताजी का नाम किशन सहवाग है उनके पिताजी एक अनाज व्यापारी हुआ करते थे बात कर उनकी माता जी की उनकी माता जी का नाम कृष्णा सहवाग है जो एक ग्रहणी है भारत के वीरेंद्र सहवाग के एक छोटा भाई भी है जिनका नाम विनोद सहवाग है जबकि उनकी दो बड़ी बहने भी हैं जिनका नाम मंजू और अंजू है

खेलने के तरीका (Playing Style) 

बात करें वीरेंद्र सिंह सहवाग का खेलने का तरीका सबसे अलग था वह भारतीय टीम को तूफानी शुरुआत दो आने के लिए जाने जाते थे वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे बात करे वह सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन हुआ करते थे उनको फॉलो करते थे बात किए हुए राइट हैंड बेस्ट में थे फिर कई प्रकार के अजीब और गरीब शॉर्ट खेला करते थे जिन्हें किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेलना आसान नहीं समझा जाता

वीरेन्द्र सहवाग का लुक (Virender Sehwag's look)

रंग (Color) गोरा
लम्बाई (Height) 5 Fit 7 Inch
वजन (Weight) 63 Kg

वीरेन्द्र सहवाग का करियर (Virender Sehwag Career) 

प्रारंभिक करियर  (Virender Sehwag's Career:Early career)

 वीरेंद्र सिंह सहवाग का क्रिकेट का कैरियर हालांकि थोड़ा कठिन रहा लेकिन बाद में उनका करियर काफी शानदार रहा बात करें वह बचपन से ही क्रिकेट को खेलना पसंद करते थे बात करें उनका पढ़ाई में इतना ध्यान नहीं था जितना क्रिकेट में था वह खिलौनों में अक्सर क्रिकेट बैट को ही पसंद किया करते थे 7 साल की उम्र से ही गए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे एक बार क्रिकेट खेलते वक्त बोल लगने की वजह से उनका दांत टूट जाता है जिसकी वजह से उनके पिता क्रिकेट खेलने के खिलाफ हो जाते हैं लेकिन उनकी माता के आग्रह करने और वीरेंद्र सिंह सेवा के टैलेंट को देखने के कारण उनके पिता क्रिकेट में उनका सपोर्ट करने लगते हैं

इन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत 1997 से दिल्ली क्रिकेट में शामिल होकर अपने करियर की शुरुआत की उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज की तरफ से काफी मैच खेलें इन्होंने 1998 में नॉर्थ जोन क्रिकेट टीम के साथ उन्होंनेट्रॉफी खेली इसके बाद इन्होंने रणजी में भी अपना रोल प्ले किया इसके बाद उनका चयन अंडर-19 की टीम में हुआ जो कि साउथ अफ्रीका में खेला गया था

वीरेंद्र सहवाग के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत (Virender Sehwag's debut in international cricket)

वीरेंद्र सहवाग के वन डे इंटरनेशनल(ओडीआई) करियर (One Day International Career of Virender Sehwag)

बात करें इनका वन डे इंटरनेशनल करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा इनकी शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही उन्होंने अपना पहला मैच 1999 में खेला था जो कि पाकिस्तान के साथ खेला था इस मैच में वे बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन ना कर नहीं कर पाए वह 1 रन बनाकर ही रन आउट हो गए यह उस समय शोएब अख्तर उनके सामने बॉलिंग कर रहे थे इसी मैच में उनकी बॉलिंग परफॉर्मेंस हुई काफी खराब रही उन्होंने 3 ओवर में 45 रन दे दिए थे इस मैच में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें 20 महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था लेकिन 2002 में फिर उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ खेलने का मौका मिला और लगातार असफलताओं के बाद उन्होंने 2001 में बहुत मेहनत करते हुए बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों में 58 रन बनाए दिए इस मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी हासिल हुआ और तब से वे भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनने लगे थे

 इसके बाद सहवाग को लगातार मौके मिलते गए और भी काफी अच्छा प्रदर्शन भी करते गए 2002 में सौरव गांगुली के चोटिल होने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के साथ ओपनिंग साझेदारी काफी अच्छी किया करते थे इसके अलावा उन्होंने 2003 में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला था जिसमें उन्होंने 299 बनाए थे इस मैच में उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर 82 रन बनाए थे परंतु दुर्भाग्य इंडिया वह मैच हार जाती है इसके बाद 2003 वीरेंद्र सहवाग के लिए काफी अच्छा रहता है सचिन तेंदुलकर के साथ साझेदारी आते रहते हैं 

साल 2004 में उनके लिए काफी अच्छा रहा इस साल उन्होंने चार बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था जो कि श्रीलंका पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेला था इस साल भी न ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था बात करे 2006 में कंधे की चोट के कारण वह नहीं खेल पाए थे और ओडीआई से 2 साल का ब्रेक ले लिया था जिसके कारण वह 2 साल तक नहीं खेल पाए थे

यह समय वीरेंद्र सहवाग के लिए काफी कठिन समय था उनके 2 साल के ब्रेक के चलते 2007 के वर्ल्ड कप में इनको लेने से इनकार कर दिया गया था तब कप्तान राहुल द्रविड़ ने विश्वास दिखाते हुए उन को टीम में शामिल किया लेकिन इस टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग का प्रदर्शन निराशाजनक रहा लेकिन उन्होंने वापसी की और87 गेंदों पर 114 रन बनाए 

इसके बाद वीरेंद्र सिंह सहवाग ने 2009 में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए न्यू ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए उन्होंने 149 गेंदों पर 229 रन बनाए और अपने ओडीआई में 8000 रन पूरे किए इसी के साथ वे लगातार अपने खेल में इंप्रूवमेंट करते थे उनके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया और 271 रन बनाए जिसमें वे दो बार मैन ऑफ द मैच भी चुने के

वीरेंद्र सिंह का T20 करियर  (Virender Singh's T20 career)

T20 क्रिकेट में भी वीरेंद्र सिंह सहवाग काफी अच्छे साबित हुए वे बड़े हिट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं और वे सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर T20 क्रिकेट में इंडिया को एक बेहतरीन शुरुआत दिलाया करते थे

वीरेंद्र सिंह सहवाग का टेस्ट करियर (Test career of Virender Singh Sehwag)

वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट के लिए अभी काफी शानदार रहा वह जब मैदान पर आते थे तो उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस उनके इंतजार करते थे एक टेस्ट में इस प्रकार खेलते थे कि किसी भी  गेंदबाज काउंट को आउट करना काफी मुश्किल होता था बे टेस्ट क्रिकेट को भी वनडे T20 की तरह खेला करते थे

वीरेंद्र सिंह सेवा के बल्लेबाजी और गेंदबाजी रिकॉर्ड (Batting and bowling records of Virender Singh Sewa)

Batting Statistics

- Test ODI T20I IPL
Mat 104 251 19 104
Inn 180 245 18 104
Runs 8586 8273 394 2728
Avg 49.34 35.06 21.89 27.56
SR 82.23 104.34 145.39 155.44
HS 319 219 68 122
NO 6 9 0 5
100s 23 15 0 2
50s 32 38 2 16
4s 1233 1132 43 334
6s 91 136 16 106

वीरेंद्र सहवाग का Bowling Statistics (Virender Sehwag's Bowling Statistics)

- Test ODI T20I IPL
Mat 104 251 19 104
Inn 91 146 1 15
Balls 3731 4392 6 136
Runs 1894 3853 20 235
Wkt 40 96 0 6
BBI 104 / 5 6 / 4 20 / 0 18 / 0
BBM 118 / 5 6 / 4 20 / 0 18 / 0
Eco 3.05 5.26 20.0 10.37
Avg 47.35 40.14 0.0 39.17
5W 1 0 0 0
10W 0 0 0 0

 

वीरेंद्र सिंह सहवाग के क्रिकेट में डेब्यू एंड रिटायरमेंट  (Virender Singh Sehwag's Debut and Retirement in Cricket )

वीरेंद्र सिंह सहवाग का क्रिकेट का कैरियर 15 साल लंबा चला जिसमें उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है और काफी अच्छा रहा बाद के लिए उन्होंने अपने करियर में 104 टेस्ट मैच खेले जबकि 251 ओडीआई मैच जबकि 19 T20 मैच खेले जबकि आईपीएल में 104 मैच खेले इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया जो कि इस प्रकार है

1.   सबसे पहला वनडे मैच एक अप्रैल 1999 को खेला था.
2.   सबसे आखिरी वनडे मैच तीन जनवरी 2013 को खेला था.
3.   सबसे पहला टी-20 मैच एक दिसम्बर 2006 को खेला था.
4.   सबसे आखिरी टी-20 मैच दो अक्टूबर 2012  को खेला था.
5.   सबसे पहला टेस्ट मैच तीन नवम्बर 2001 को खेला था.
6.   सबसे आखिरी टेस्ट मैच पांच मार्च 2013 को खेला था.

वीरेन्द्र सहवाग के अवार्ड्स (Virendra Sehwag’s Awards) : वीरेंद्र सिंह सहवाग ने अपने करियर में कई कीर्तिमान रचे जिनके कारण उन्हें कई अवार्ड मिले बात करें उनके और की तो उन्हें 2002 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया जबकि 2008 में उन्हें वेस्टर्न लेडीस क्रिकेट का वोट दिया गया जबकि 2010 में आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया जबकि 2010 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया 

पसंद और नापसंद (Likes and Dislikes)

पसंदीदा हीरो(Favourite Actors )  महानायक अमिताभ बच्चन, सुपरस्टार शाहरुख खान
पसंदीदा मिठाई (Favourite Dessert) खीर तथा आम बहुत पसंद है
पसंदीदा  स्टेडियम (Favourite Stadium ) फिरोज शाह कोटला ग्राउं, दिल्ली
अन्य पसंदीदा खेल (Other Favourite Game) टेबल टेनिस, बेडमिंटन
पसंदीदा क्रिकेट(Favourite Cricketers) सचिन तेंदुलकर

 वीरेन्द्र सहवाग की कुल संपत्ति ( Virender Sehwag net worth)

सहवाग का नाम 10 सबसे रहीस क्रिकेटरों की सूचि में शामिल है, प्राप्त आकड़ो के अनुसार इन कुल संपत्ति 2 सौ 65 करोड़ से अधिक है.  

1.   वनडे मैच से आय लगभग चार लाख रुपये
2.   टी-20 मैच से आय लगभग दो लाख रूपये
3.   टेस्ट मैच से आय लगभग सात लाख रुपये
4.   आईपीएल आक्शन से सन् 2015 मे लगभग 3.2 करोड़
5.   रिट्रेनरशीप की फीस लगभग 25 लाख रूपये पर इयर
Question 1 :वीरेंद्र सहवाग को लोग और किस नाम से जानते हैं?

Answers : वीरू,नजफगढ़ के नवाब,जेन मास्टर ऑफ मार्डन क्रिकेट.

Question 2 :वीरेंद्र सहवाग का जन्म कहां पर हुआ था?

Answers : हरियाणा.

Question 3 :वीरेंद्र सहवाग के खास दोस्त कौन कौन है?

Answers : सचिन तेंदुलकर, हरबजन सिंग.

Question 4 :वीरेंद्र सहवाग के पिता जी कौन है और क्या करते हैं?

Answers : उनके पिताजी का नाम किशन सहवाग है उनके पिताजी एक अनाज व्यापारी हुआ करते थे.

Question 5 :वीरेंद्र सहवाग की लंबाई कितनी है ?

Answers : 1.7 m.

Question 6 :वीरेंद्र सहवाग ने अपना पहला odi मैच कब खेला ?

Answers : सबसे पहला वनडे मैच एक अप्रैल 1999 को खेला था. .

Question 7 :वीरेंद्र सहवाग ने अपना लास्ट वनडे मैच कब खेला?

Answers : सबसे आखिरी वनडे मैच तीन जनवरी 2013 को खेला था..

Question 8 :वीरेंद्र सहवाग ने अपने लास्ट टेस्ट मैच कब खेला ?

Answers : सबसे आखिरी टेस्ट मैच पांच मार्च 2013 को खेला था .

Question 9 :वीरेंद्र सहवाग का पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड कौन सा है?

Answers : फिरोज शाह कोटला ग्राउं, दिल्ली.