विराट कोहली का जीवन परिचय Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली का जीवन  परिचय  Virat Kohli Biography in Hindi

 

Virat Kohli Biography in Hindi

Virat Kohli – विराट जिनके बारे में हर कोई जानता। जो कि भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम में सचिन और धोनी के बाद जिस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को मजबूती दी है वो हैं विराट कोहली, जिसने अपने शानदार प्रदर्शन से बच्चों से बुजुर्गो तक के दिल में अपने लिए जगह बनाई है।

उन्हें india क्रिकेट का back bone कहा जाता है, क्योंकि वह right hand से खेलने वाले किक्रेटर और सबसे टैलेंटेड होनहार क्रिक्रेटरों में से एक है।इस समय विराट भारतीय टीम के कप्तान होने के साथ सैकड़ों फैन के आइडल भी है।

विराट कोहली का जीवन परिचय – Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली के बारेमें – Virat Kohli Information in Hindi

नाम विराट कोहली
 अन्य नाम चीकू, रन मशीन
नाम का मतलब बहुत बड़ा
अलंकृत नाम विरुष्का
जन्म तारीख 5 नवम्बर 1988
जन्म स्थान दिल्ली, इंडिया
राशि वृश्चिक
उम्र    30 साल
पता डीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाक-सी गुडगाँव
स्कूल विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली

 

सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली

कॉलेज no
शिक्ष बारहवी
कुल सम्पति 40 मिलियन(लगभग)
भाषा हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता इंडियन
धर्म हिन्दू
जाति( खत्री
खास दोस्त क्रिस गेल, एबी डे विलिएर्स, रोहित शर्मा
मुख्य टीम इंडिया
दिलचस्पी वर्कआउट, घूमना, डांसिंग
बुरी आदत ड्रिंकिंग
कोच राज कुमार शर्मा
बेटिंग स्टाइल राईट-हैण्ड बेट्समेन
आयु 31
जाति पंजाबी

विराट कोहली की पारिवारिक जानकारी – Virat Kohli History in Hindi

पिता का नाम प्रेम कोहली
माता का ना सरोज कोहली
भाई (Brothe एक भाई – विकास कोहली
   
भाभी चेतना कोहली
भतीजा आर्य कोहली
बहन एक बहन – भावना कोहली
   
जीजाजी संजय धींगरा
भांजा ( आयुष धींगरा
भांजी (Niece) महक धींगरा
मेरिटल स्टेट्स मेरिड
पत्नी   अनुष्का शर्मा कोहली

आपको जानकारी के लिए बता दें कि जब कोहली 3 साल का थे। तभी से विराट  कोहली के फेवरेट खिलौने में बल्ला था। जैसे-जैसे विराट बड़े होते गई उनका रूझान क्रिकेट की तरफ बढ़ता चला गया।

आपको बता दें विराट के पिता ने शुरुआत से ही विराट कोहली क्रिकेट के लगाओ को समझ लिया था। इसलिए वह विराट को हर रोज क्रिकेट का प्रैक्टिसके लिए लेकर जाते थे।

विराट कोहली की शिक्षा – Virat Kohli Education

विराट कोहली की शुरुआती शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई थी। पढ़ाई-लिखाई में तो विराट का मन नहीं लगता था लेकिन इनका सारा दिमाग हमेशा से क्रिकेट पर ही था। जिसके चलते विराट  कोहली के पिता ने महज 9 साल की उम्र में क्रिकेट क्लब में प्रवेश करा दिया था। ताकि विराट को क्रिकेट की बारीकियों के बारे में सीखें सके।

शुरुआत डेज से ही विराट कोहली का क्रिकेट पर ध्यान था। वहीं सिर्फ खेल में ही दिमाग होने की वजह से इन्होंने महज 12वीं तकपढ़ाई-लिखाई की और इसके बाद क्रिकेट पर ध्यान लगाना शुरु किया। आपको बता दें कि इन्होंने राजकुमार शर्मा से क्रिकेट सीखा और सुमित डोंगरा नाम की एकडेमी में 1st मैच खेला।

विराट कोहली का करियर – Virat Kohli Career

कोहली right hand के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2002 में undar15 मैं भाग लिया था । इसके बाद 2006 में विराट कोहली का चयन undar-17 में हुआ था। इसके बाद 2008 में कोहली को undar-19 प्रतियोगिता में  चयन हो   गया था।

विराट कोहली का undar19 विश्वकप मैच था और इन्होनें इस मैच में जीत दिलवाई थी। इसी मैच के बाद विराट का चयन odi इंटरनेशनल मैच के लिए हुआ था। उन्होनें ये मैच लंका के खिलाफ खेला था। और फिर 2011 वर्ल्ड कप में मौका मिला था और उसमें भी इंडिया की जीत हुई थी।

इसके बाद एक के बाद एक मैच खेलते गए और अब इनकी गिनती मशहूर बल्लेबाजों में होने लगी है

विराट कोहली का वन डे इंटरनेशनल मैच करियर – Virat Kohli One Day Match Career

011 में विराट कोहली ने टेस्ट में जगह बना ली थी इसके बाद उन्होनें ODI में 6वें पोजीशन पर बल्लेबाजी शुरु की। इस वक्तउन्हें लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन वे अपनी हार से कभी निराश नहीं हुए बल्कि उन्होनें अपनी हार से सीख ली और वे निरंतर खुद को बेहतर साबित करते रहे और उसके बाद के मैच में इन्होंने 116 run बनाए।

यही नहीं इसके बाद विराट ने कॉमनवेल्थ बैंक ट्राएंगुलर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम  और श्रीलंका टीम  के खिलाफ 7 में से 2 मे मैच में जीत हासिल की। वहीं इसके फाइनल में जाने के लिए श्री लंका के खिलाफ 321 run का टारगेट था जिसमें से विराट कोहली ने 133 रन बनाकर भारत को जीत हासिल करवाई और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

विराट के लगातार अच्छा प्रदर्शन को देख उन्हें एक के बाद एक खेल के मौके मिल रहे थे। उन्हें 2012 में एशिया कप के लिए उप कप्तान चुना गया था। इस दौरान विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान बनाने की भी बात की गई।

कहा गया कि अगर विराट कोहली इसी तरह से प्रदर्शन करते रहे तो भविष्य में उन्हें क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया जाएगा। और बाद में इंडियन टीम का कप्तान भी चुना गया।

 पाकिस्तान के खिलाफ वन डे इंटरनेशनल मैच में उन्होनें 148 ball में 183 run बनाएं। और इस मैच में बेहत प्रदर्शन कर 330 run का रिकॉर्ड बनाया

IPL में विराट कोहली का करियर – Virat Kohli IPL Career

विराट ने 2008 में IPL का 1st मैच खेला था। रॉयल चेलेंजर्स, बैंगलोर की टीम के लिए 20 लाख खरीदा था। इन्होंने तब 13 मैचों में 165 run बनाए थे

 2009 में इन्होंने रॉयल चेलेंजर्स, बैंगलोर को फाइनल तक पहुंचाया था, अनिल कुंबले ने भी विराट कोहली की जमकर सराहना की थी। लेकिन अभी तक इंडियन टीम में विराट का नाम पर्मानेंट नहीं हुआ था।

2014 में विराट का IPL में प्रदर्शन खास नहीं रहा। इन्होंने 37 के एवरेज पर खेला। इसी दौरान धोनी ने टेस्ट कप्तानी से रिटायरमेंट ले लिया। जिसके बाद टेस्ट की कप्तानी विराटको सौंपी गई।

कैप्टन के तौर पर विराट कोहली ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और टीम को मजबूत करने में जुट गए। इसके बाद 2015 में ये 500 रन का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे।

2016 में विराट ने एशिया कप और t-20 में इंडिया के लिए और IPL में RCB में खेले मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन किया और अब कोहली के खेलने का अंदाज लोगों को आर्कषित करने लगा था इसलिए उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही थी। 2018 में IPL में उन्हें 18 करोड़ रुपैया में खरीदा गया।

इसके अलावा विराट ने अपने t-20 इंटरनेशनल के करियर में शानदार पारी खेलकर बहुत सारी रिकॉर्डस अपने नाम किए

 बता दें कि पूरी दुनिया में सिर्फ 8 क्रिकेटरों ने 20 ODI में सेंचुरी बनाए हैं और उन 8 क्रिकेटरों में विराट कोहली का नाम भी शुमार है। विराट 20 ODI में सेंचुरी लगाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं। इनके पहले सचिन का नाम था।

यही नहीं किक्रेट के महान प्लेयर सचिन तेंदुलकर, सौरव और धोनी के बाद विराट ODI में 3 साल में लगातार 1000 से ज्यादा RUN बनाने वाले 4 क्रिकेटर बने।

विराट 1000, 3000, 4000 और 5000 RUN का रिकॉर्ड बनाने वाले सबसे तेज क्रिकेटर हैं इसी के साथ ये रिचर्ड के साथ साझा करते हुए 5000 RUN बनाने वाले सबसे तेज इंटरनेशल क्रिक्रेटरों में से भी एक हैं

Virat Kohli's 100 Test Matches (विराट कोहली के 100 टेस्ट मैच)

 अपना 100 वां टेस्ट रिकॉर्ड बनाया। कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज और मील के पत्थर तक पहुंचने वाले देश के पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।

कोहली 8000 रन के आंकड़े को पार करने के बाद सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13288), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781) और वीरेंद्र सहवाग (8586) की पसंद में शामिल हो गए। कुल मिलाकर कोहली टेस्ट क्रिकेट में करियर में 8000 रन बनाने वाले 33वें बल्लेबाज बन गए हैं।

विशेष रूप से, कोहली सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय हैं। (116), सौरव गांगुली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103), और वीरेंद्र सहवाग (103)।

एक नजर में विराट कोहली के रिकॉर्ड्स – Virat Kohli Records

  • 2011 में वर्ल्ड कप में सेंचुरी बनाई है।
  • 22 साल में ODI में 1000 RUN बनाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी है।
  • ODI में 1000, 3000, 4000 और 5000 RUN बनाने वाले1st भारतीय खिलाड़ी है।
  • 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रनों में सेंचुरी बनाई है।
  • ODI में 7500 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर है।

विराट कोहली को मिले हुए अवार्ड्स – Virat Kohli Awards

कोहली ने आज सफलता के इस मुकाम तक पहुंचे हैं लेकिन यहां तक पहुंचने में उन्हें कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। वे कई विवादों में भी रह चुके हैं। वहीं किक्रेट में अपने योगदान के लिए विराट को कई अवार्ड्स से भी नवाजा गया जिनके बारे में नीचे लिखा गया है

Virat Kohli Awards

  • साल 2012- पीपुल चॉइस अवॉर्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर
  • साल 2012- आाईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड
  • साल 2013- अर्जुन अवॉर्ड फॉर क्रिकेट
  • साल 2017- सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ द इयर
  • साल 2017- पदम श्री अवॉर्ड
  • साल 2018- सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्रॉफी से विराट को नवाजा गया।

विराट कोहली की शादी – Virat Kohli Marriage

 दिसम्बर,2017 मे विराट और अनुष्का, इटली में विवाह के बंधन मे बंध गये.11 फरवरी 2021 को विराट कोहली के बेटी हुई जिसका नाम विराट कोहली ने वामिका  

रखा है

इसके अलावा विराट कोहली अपने लुक के लिए भी चर्चा में रहते हैं यही नहीं विराट अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी गंभीर हैं। फिलहाल विराट ऐसे ही क्रिकेट की दुनिया में लगातार अपना नाम कमाते रहे और भारत का मान बढ़ाते रहे यही हमारी कामना है।

विराट कोहली की आय (INCOME OF VIRAT KOHLI)-

यह भारतीय क्रिकेट टीम के काफी महंगे क्रिकेटर है इनकी हर मैच की इनकम लाखों करोड़ो मे है. इसके अलावा भी इनके आय के कई और स्त्रोत है. इनकी आय कि कुछ जानकारी निचे टेबल में एड की गई है.  

1.   ODI मैच से आय लगभग 4 लाख रुपये
2.   T-20 मैच से आय लगभग 3 लाख रूपये
3.   TEST मैच से आय लगभग 15 लाख रुपये
4.   IPL आक्शन से सन् 2022 मे लगभग 15 करोड़
5.   रिट्रेनरशीप की फीस लगभग 7 करोड़ रूपये पर इयर

virat kohli instagram followers | virat kohli instagram followers

 विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 185 मिलीयन  (185 M) फॉलोअर्स एवं 230 लोगों को फॉलो करते हैं |

virat kohli private jet price

Virat Kohli's private jet is expected to cost around INR 125 crores..

 विराट कोहली के प्राइवेट जेट(Cessna 680 Citation Sovereign) की price लगभग 125 करोड़ है|

Virat Kohli water bottle price 

 विराट कोहली फिट रहने के लिए "'ब्लैक वॉटर" पीते हैं जिसकी 1 लीटर की प्राइस लगभग ₹4000 है|

 

Question 1 :विराट कोहली के कितने फॉलोवर्स हैं?

Answers :  विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 185 मिलीयन  (185 M) फॉलोअर्स एवं 230 लोगों को फॉलो करते हैं |.

Question 2 :_विराट कोहली की बेटी का नाम क्या है ? ?

Answers : वामिका कोहली .

Question 3 :विराट कोहली की आय कितनी है ?

Answers : ODI मैच से आय लगभग 4 लाख रुपयेT-20 मैच से आय लगभग 3 लाख रूपयेTEST मैच से आय लगभग 15 लाख रुपयेIPL आक्शन से सन् 2018 मे लगभग 17 करोड़रिट्रेनरशीप की फीस लगभग 7 करोड़ रूपये पर इयर.

Question 4 :विराट कोहली की शादी कब हुई ?

Answers : दिसम्बर,2017 मे विराट और अनुष्का, इटली में विवाह के बंधन मे बंध गये.11 फरवरी 2021 को विराट कोहली के बेटी हुई जिसका नाम विराट कोहली ने वामिका रखा है.

Question 5 :विराट कोहली को कितने अवार्ड्स मिले ?

Answers : साल 2012- पीपुल चॉइस अवॉर्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटरसाल 2012- आाईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्डसाल 2013- अर्जुन अवॉर्ड फॉर क्रिकेटसाल 2017- सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ द इयरसाल 2017- पदम श्री अवॉर्डसाल 2018- सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्रॉफी से विराट को नवाजा गया।.

Question 6 :IPL में विराट कोहली का करियर ?

Answers : विराट ने 2008 में IPL का 1st मैच खेला था। रॉयल चेलेंजर्स, बैंगलोर की टीम के लिए 20 लाख खरीदा था। इन्होंने तब 13 मैचों में 165 run बनाए थे.

Question 7 :विराट कोहली की शिक्षा ??

Answers : विराट कोहली की शुरुआती शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई थी। पढ़ाई-लिखाई में तो विराट का मन नहीं लगता था लेकिन इनका सारा दिमाग हमेशा से क्रिकेट पर ही था। जिसके चलते विराट कोहली के पिता ने महज 9 साल की उम्र में क्रिकेट क्लब में प्रवेश करा दिया था। ताकि विराट को क्रिकेट की बारीकियों के बारे में सीखें सके।.

Question 8 :विराट कोहली की पारिवारिक जानकारी ?

Answers : पिता का नाम-प्रेम कोहलीमाता का नाम-सरोज कोहलीभाई (Brothe एक भाई – विकास कोहलीभाभी चेतना कोहलीभतीजा आर्य कोहलीबहन एक बहन – भावना कोहली जीजाजी संजय धींगराभांजा ( आयुष धींगराभांजी (Niece) महक धींगरामेरिटल स्टेट्स मेरिडपत्नी अनुष्का शर्मा कोहली.

Question 9 :विराट कोहली के बारे में ??

Answers :

नाम विराट कोहली
 अन्य नाम चीकू, रन मशीन
नाम का मतलब बहुत बड़ा
अलंकृत नाम विरुष्का
जन्म तारीख 5 नवम्बर 1988
जन्म स्थान दिल्ली, इंडिया
राशि वृश्चिक
उम्र    30 साल
पता डीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाक-सी गुडगाँव
स्कूल विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली

 

सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली

कॉलेज no
शिक्ष बारहवी
कुल सम्पति 40 मिलियन(लगभग)
भाषा हिंदी , इंग्लिश
नागरिकता इंडियन
धर्म हिन्दू
जाति( खत्री
खास दोस्त क्रिस गेल, एबी डे विलिएर्स, रोहित शर्मा
मुख्य टीम इंडिया
दिलचस्पी वर्कआउट, घूमना, डांसिंग
बुरी आदत ड्रिंकिंग
कोच राज कुमार शर्मा
बेटिंग स्टाइल राईट-हैण्ड बेट्समेन
आयु 31
जाति पंजाबी
.

Question 10 :वामिका कोहली का जन्म कब हुआ?

Answers : 1 फरवरी 2021 को विराट कोहली के बेटी हुई जिसका नाम विराट कोहली ने वामिका.

Question 11 :How many followers have Virat Kohli on Instagram?

Answers : virat kohli followers on instagram 185 M.