वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय | Venkatesh Iyer Biography in Hindi

वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय | Venkatesh Iyer Biography in Hindi

 भारत में क्रिकेट चर्चित खेलों में से रहा है यहां पर हमें क्रिकेट के नए-नए सितारे देखने को मिलते हैं खासकर जब आईपीएल होता है तो उन्हें आईपीएल में कई ऐसे नए सितारे देखने को मिलते हैं जो आगे चलकर टीम इंडिया का नाम रोशन करने वाले हैं एक ऐसे ही प्लेयर के बारे में हम आज बात करने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन के दम पर सभी को प्रभावित किया है हम बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर ,वेंकटेश ने आई पी एल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी

वेंकटेश अय्यर का जीवन परिचय

बिंदु (Points) जानकारी (Information)
पूरा नाम ( Full Name ) वेंकटेश अय्यर ( Venkatesh Iyer )
पिता का नाम ( Father Name ) राजशेखरन अय्यर
माता का नाम ( Mother Name ) नाम नहीं पता
जन्म दिनांक (Birth) 25 दिसंबर 1994
उम्र ( Age (2021) 27
जन्म स्थान (Birth Place) इंदौर, मध्य प्रदेश
स्कूल ( School ) St. Paul Higher Secondary School, Indore
कॉलेज ( College ) Institute Of Management Studies, DAVV University, Indore
धर्म (Region) हिन्दू
जाति (Cast) Tamil Brahmin
पेशा (Profession) Cricketer (All-rounder)
खेल का प्रकार (Playing Style) Left hand bat (Batting Style), Right arm medium (Right arm medium)
घरेलु टीम (Home Team) मध्य प्रदेश

वेंकटेश अय्यर का जन्म

बात करें वेंकटेश अय्यर का पूरा नाम वेंकटेश राजशेखरन अय्यरहै उनका जन्म मध्य प्रदेश इंदौर में 25 दिसंबर 1994 को हुआ था हिंदू वह हिंदू साउथ इंडियन है

वेंकटेश अय्यर का परिवार

वेंकटेश अय्यर के पिताजी की तो उनके पिताजी का नाम राजशेखर अय्यर है उनके पिता ह्यूमन रिसोर्स कंसलटेंट हैं और वही उनकी माताजी अस्पताल प्रबंधन में काम किया है। वेंकटेश अय्यर एक साउथ इंडियन परिवार से तालुकात रखते हैं लेकिन उनका परिवार एक आम साउथ इंडियन परिवार से काफी अलग था। वेंकटेश का परिवार उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए काफी प्रोत्साहित करता था और वे चाहते थे कि वेंकटेश एक क्रिकेटर बने लेकिन शुरू में वेंकटेश को इसमें रुचि नहीं थी

वेंकटेश अय्यर की शिक्षा

 वेंकटेश का परिवार उन्हें पढ़ने के लिए प्रेशर नहीं करता था लेकिन उन्हें खेलने के लिए जरूर प्रोत्साहित करता था लेकिन जब वेंकटेश 19 साल के थे तब तक वह क्रिकेट मात्र अपने मनोरंजन के लिए खेलते थे उन्हें क्रिकेट में कोई रुचि नहीं थी उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ बीकॉम में भी एडमिशन ले लिया था इसके बाद वेंकटेश ने साल 2016 में सीए का एडमिनअट एग्जाम भी निकाल लिया लेकिन तब तक वेंकटेश मध्यप्रदेश की सीनियर टीम में T20 के लिए खेलना शुरू कर चुके थे एमबीए में एडमिशन ले लिया था लेकिन वेंकटेश्वर को लगातार क्रिकेट में सफलता मिलने लगी थी जिसके कारण मैं क्रिकेट में अपना पूरा ध्यान लगाने लगे थे

वेंकटेश अय्यर का प्रारंभिक कैरियर

 जैसे हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि वेंकटेश अय्यर 19 साल की उम्र तक मात्र क्रिकेट को पार्ट टाइम रूप में खेलते थे वह एमबीए में एडमिशन ले चुके थे हालांकि उनका परिवार क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करता था लेकिन वेंकटेश ईयर का शुरू में इस में मन नहीं लगता था लेकिन जब उन्हें क्रिकेट में सफलता प्राप्त होने लगी तो उन्होंने क्रिकेट को सीरियसली लेना शुरू किया और धीरे धीरे चलते उन्होंने मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम में जगह बना ली

वेंकटेश अय्यर का क्रिकेट कैरियर

वेंकटेश अय्यर का डोमेस्टिक क्रिकेट केरियर

वेंकटेश अय्यर ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत मध्य प्रदेश की टीम के साथ उन्हें 2014 में मध्य प्रदेश की अंडर 16 टीम पर खेलने का मौका मिला इसके बाद मार्च 2015 में उन्हें रेलवे क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला

जहां पर वह मध्य प्रदेश की तरफ से टी-20 क्रिकेट में डेब्यू किया इसके बाद दिसंबर 2015 में सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका भी मिला शुरू में वेंकटेश अय्यर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेला करते थे लेकिन एक मैच में उन्हें गेंदबाजी मिली जिसके कारण उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देना शुरू किया

इसके बाद 6 दिसंबर 2018 को उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट 15 मैच खेली है जहां पर उन्होंने 545 रन बनाए हैं वही लिस्ट-a में उन्होंने 850  रन बनाए हैं

2020 में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया पंजाब खिलाफ खेलते हुए 146 गेंदों में 198 रन की तूफानी पारी खेली बाद में उन्होंने गेंदबाजी में भी दो विकेट हासिल किए

वेंकटेश अय्यर की 198 रन की पारी की बदौलत उन्हें आई पी एल 2021 के ऑप्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 20 लाख रुपए में खरीद लिया

वेंकटेश अय्यर का आईपीएल केरियर

वेंकटेश अय्यर का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बीस लाख रुपए में खरीद लिया और अपने पहले ही मैच में वेंकटेश्वर ने 27 गेंदों में 41 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें कोलकाता जीत गया

अपने आईपीएल का पहला मुकाबला वेंकटेश ने 20 सितंबर 2021 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था

इसके बाद अगले ही मैच में 25 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया,इसके बाद अगली पारी में उन्होंने 30 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली, इसके बाद आईपीएल के फाइनल में शानदार अर्ध शतक लगाया|

वेंकटेश अय्यर की गर्लफ्रेंड

 अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है

 वेंकटेश अय्यर नेट वर्थ

 वेंकटेश अय्यर की सालाना इनकम लगभग ₹30,0000 रुपए है