इस वक्त भारतीय क्रिकेट जिन ऊंचाइयों पर है वह कोई करिश्मा नहीं है| इसके लिए भारत के कई खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है| अगर वे खिलाड़ी नहीं होते तो शायद भारतीय क्रिकेट इतना ऊपर ना पाता सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर ,वीवीएस लक्ष्मण जैसे कई बल्लेबाज और गेंदबाज हुए जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की नींव रखी आज उन्हें दिग्गजों में से एक दिक्कत के बारे में हम बात करने वाले हैं वह है .वेरी वेरी स्पेशल वीवीएस लक्ष्मण वीवीएस लक्ष्मण भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं|
वीवीएस लक्ष्मण की बायोग्राफी (Biography of VVS Laxman)
Details | |
Full Name | Vangipurapu Venkata Sai Laxman |
Age | 44 |
Date of Birth | November 1, 1974 |
Hometown | Hyderabad, Telangana |
Height | 6 feet |
Batting Style | Right-handed |
Bowling Style | Right-arm off spin |
Teams Played for | India, Hyderabad, Lancashire, Deccan Chargers, Kochi Tuskers Kerala |
वीवीएस लक्ष्मण का जन्म (Birth of VVS Laxman)
बीबीएस लक्ष्मण का पूरा नाम वांगीपुरपु वेंकट साईं लक्ष्मण है| वीवीएस लक्ष्मण का जन्म 1 नवंबर 1974 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ था एक ब्राह्मण परिवार से थे.
वीवीएस लक्ष्मण का परिवार (VVS Laxman's family)
बात करें वीवीएस लक्ष्मण का परिवार एक संयुक्त और सुखी परिवार है वह एक ब्राह्मण परिवार से हैं| और उनकी आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी है बात क्रीम के पिताजी की तो उनके पिताजी का नाम डॉक्टर वी.शाताराम है जो पैसे से एक डॉक्टर है| वही बात करें उनकी माता जी की तो उनकी माता जी का नाम डॉक्टर वी.सत्यभामा है .उनकी माताजी भी एक डॉक्टर है वही उनके एक भाई भी है जिनका नाम बीबीएस रामकृष्ण है यानी कि वीवीएस लक्ष्मण की फैमिली एक एजुकेट फैमिली है|
वीवीएस लक्ष्मण की शिक्षा (Education of VVS Laxman)
बीबीएस लक्ष्मण पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छा हुआ करते थे और उनके माता-पिता डॉक्टर थे जिसके कारण उनके माता पिता लक्ष्मण को भी डॉक्टर ही बनाना चाहते थे. जिस कारण वीवीएस लक्ष्मण ने डॉक्टरी में एडमिशन ले लिया था लेकिन लगातार वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट में रुचि को देखते हुए उन्होंने डॉक्टरी को छोड़ दिया बात करेगी. वी एस लक्ष्मण की शुरुआती शिक्षा की उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद के लिटिल फ्लावर हाई स्कूल से प्राप्त की वहीं उन्होंने कॉलेज न्यू दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की. उन्होंने अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन मे डॉक्टरी डिग्री की है हालांकि उन्होंने यह डिग्री क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पूरी की थी.
वीवीएस लक्ष्मण का शुरुआती कैरियर (VVS Laxman's early career)
वीवीएस लक्ष्मण का परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी होने के कारण उनके परिवार ने उन्हें क्रिकेट में काफी सपोर्ट किया. लेकिन उनका परिवार डॉक्टर होने के कारण उन्हें भी डॉक्टरी ही बनाना चाहता था जिसके कारण प्रारंभ में वीवीएस लक्ष्मण ने डॉक्टरी में एडमिशन ले लिया था. लेकिन बाद में क्रिकेट में सफलता मिलने के बाद उन्होंने आधे में ही डॉक्टर छोड़ दी थी और लगातार क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने लगे थे .उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें स्कूल की तरफ से काफी मैच खेलने के मौके मिले जबकि वह अपनी कोचिंग सेंटर एक क्लब मैच में भी हिस्सा लिया करते थे |
लक्ष्मण के शानदार क्रिकेट को देखते हुए उनसे कई क्रिकेट दिग्गज प्रभावित हुए और उनके खेल की सराहना की लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद बाबू ने घरेलू क्रिकेट में खेलने का मौका मिला
वीवीएस लक्ष्मण का क्रिकेट कैरियर (Cricket career of VVS Laxman)
लक्ष्मण का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Laxman's Domestic Cricket Career)
लक्ष्मण के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें 1992 में रणजी मैच खेलने का मौका मिला हैदराबाद की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया उन्होंने अपना पहला मैच रणजी ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ खेला था. यह मैच क्वार्टर फाइनल था इन मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण को 1994 में दिलीप ट्रॉफी खेलने का मौका मिला इस बार वे दक्षिणी क्षेत्र टीम के हिस्सा थेयहां पर भी वीवीएस लक्ष्मण ने शानदार प्रदर्शन किया.
वीवीएस लक्ष्मण के जरूर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद अब उन्हें 1995 में भारत की अंडर-19 टीम में शामिल कर दिया गया लेकिन भी इस टीम में इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके कारण वह काफी निराश हुए. लेकिन इसी साल रणजी ट्रॉफी में वे हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में शानदार पारी खेलते हुए 532 रन बनाए.
इसके बाद 1996 में रणजी ट्रॉफी में 11 पारियों में 775 रन बनाए जहां प्रवेश तीन शतक भी लगाए और यहां पर उनका हाईएस्ट स्कोर 203* रन था इसके अलावा वे ईरानी कप में भी खेलते हुए नजर आए
इसके अलावा सन 2000 मे भी वीवीएस लक्ष्मण ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड बनाए वहां पर भी 9 मैचों में 1415 रन बनाए जहां पर उनका स्ट्राइक रेट 108 रन रहा.
वीवीएस लक्ष्मण का अंतरराष्ट्रीय कैरियर (International career of VVS Laxman)
वीवीएस लक्ष्मण का अंतरराष्ट्रीय कैरियर भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी स्ट्रगल करना पड़ा.
वीवीएस लक्ष्मण टेस्ट करियर (VVS Laxman Test Career)
वीवीएस लक्ष्मण ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 नवंबर 1996 को की थी. अपने पहले टेस्ट मैच में वीवीएस लक्ष्मण पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 51 रन ही बना पाए थे .वीवीएस लक्ष्मण का टेस्ट करियर भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा उन्हें कुछ समय टीम से बाहर भी रहना पड़ा बात करी वीवीएस लक्ष्मण के पूरे टेस्ट क्लियर की तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में एक 134 टेस्ट मुकाबले खेले हैं| जिनमें वे 234 इनिंग खेले हैं बात करें वीवीएस लक्ष्मण में 8781 टेस्ट रन बनाए हैं जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 251 रन रहा है दिन में 17 बार शतक 2 बार दोहरा शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैवीवीएस लक्ष्मण टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाते थे ओपनिंग करते हुए नजर आते थे वह राहुल द्रविड़ के साथ कई बड़ी साझेदारी आकर कर टीम इंडिया को अहम जीत दिला चुके हैं किसी भी गेंदबाज का उनको आउट करना आसान नहीं होता था|
वीवीएस लक्ष्मण का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
वीवीएस लक्ष्मण का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा उन्होंने अपना लास्ट टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 24 जनवरी 2012 को खेला था. इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया अपनी लास्ट टेस्ट मुकाबले में वीवीएस लक्ष्मण ने पहली पारी में 18 जबकि दूसरी पारी में 35 रन बनाए थे|
वीवीएस लक्ष्मण का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर (VVS Laxman's ODI cricket career)
वीवीएस लक्ष्मण का टेस्ट क्रिकेट करियर के बाद ओडीआई क्रिकेट क्रिकेट भी काफी शानदार रहा उन्होंने अपना पहला ओडीआई मुकाबला जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था. यह मुकाबला 9 अप्रैल 1998 को खेला था और अपने पहले टेस्ट मैच में वीवीएस लक्ष्मण कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. और 0 रन पर ही आउट हो गए थे वीवीएस लक्ष्मण के पूरे एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में 86 ओडीआई मुकाबले खेले हैं| जिसमें वे 2338 रन बनाने में कामयाब रहे हैं जिनमें वे छह शतक जबकि 10 अर्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 71 का रहा है|
वीवीएस लक्ष्मण का एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास
वीवीएस लक्ष्मण ने अपना लास्ट और यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था यह मुकाबला 3 दिसंबर 2006 को खेला था .इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया|
वीवीएस लक्ष्मण का T20 कैरियर (VVS Laxman's T20 Career)
वीवीएस लक्ष्मण ने कोई भी T20 मुकाबला नहीं खेला है हालांकि वे आईपीएल में हमें खेलते हुए नजर आए हैं
वीवीएस लक्ष्मण का आईपीएल करियर (IPL Career of VVS Laxman)
लक्ष्मण का आईपीएल करियर भी कुछ खास नहीं रहा वीवीएस लक्ष्मण आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे .जिसमें वे उस टीम के कप्तान भी थे वीवीएस लक्ष्मण ने अपना पहला आईपीएल का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में 20 अप्रैल 2008 को खेला था वीवीएस लक्ष्मण आईपीएल में मात्र 20 मुकाबले ही खेल पाए हैं .जहां पर 282 रन बनाने में कामयाब रहे हैं| वीवीएस लक्ष्मण लास्ट आईपीएल का मुकाबला डेक्कन चार्जर्स के साथ खेला था उनका राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 अप्रैल 2011 को था|
वीवीएस लक्ष्मण क्रिकेट रिकॉर्ड Batting Statistics (VVS Laxman Cricket Record Batting Statistics)
Test | ODI | T20I | IPL |
Mat | 134 | 86 | - | 20 |
Inn | 225 | 83 | - | 20 |
Runs | 8781 | 2338 | - | 282 |
Avg | 45.5 | 30.76 | - | 14.84 |
SR | 49.37 | 71.24 | - | 105.62 |
HS | 281 | 131 | - | 52 |
NO | 32 | 7 | - | 1 |
100s | 17 | 6 | - | 0 |
50s | 56 | 10 | - | 1 |
4s | 1135 | 222 | - | 33 |
6s | 5 | 4 | - | 5 |
वीवीएस लक्ष्मण की वाइफ और बच्चे (VVS Laxman's wife and children)
बात करें बीबीएस लक्ष्मण की शादी 2004 में जी.आर. शैलजा से हुई थी जो एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और वर्तमान में दोनों एक अच्छी जिंदगी जी रहे हैं| उनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम सर्वजीत और अचिंता है|
वीवीएस लक्ष्मण नेट वर्थ (VVS Laxman net worth)
वीवीएस लक्ष्मण की कुल संपत्ति लगभग 12 मिलियन डॉलर है|
वीवीएस लक्ष्मणको मिले हुए अवार्ड – V. V. S. Laxman Awards (Awards received by VVS Laxman – V. V. S. Laxman Awards)
- 2001 में उन्हें ‘अर्जुन अवार्ड’ से सम्मानित किया।
- 2002 में विस्डन क्रिकेटर ऑफ़ दी इयर बने।
- 2011 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया।
- 4 फरवरी 2015 को नयी दिल्ली की तेरी यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया।
Answers : वीवीएस लक्ष्मण का पूरा नाम वांगीपुरपु वेंकट साईं लक्ष्मण है.
Question 2 :वीवीएस लक्ष्मण की हाइट कितनी है?Answers : वीवीएस लक्ष्मण की हाइट 6 feet है.
Question 3 :वीवीएस लक्ष्मण की जर्सी नंबर क्या है?Answers : वीवीएस लक्ष्मण की जर्सी नंबर 22 है.
Question 4 :वीवीएस लक्ष्मण का जन्मदिन कब आता है?Answers : वीवीएस लक्ष्मण का जन्मदिन November 1, 1974 आता है.
Question 5 :वीवीएस लक्ष्मण के माता-पिता क्या काम किया करते थे?Answers : उनके पिताजी का नाम डॉक्टर वी.शाताराम है जो पैसे से एक डॉक्टर है| वही बात करें उनकी माता जी की तो उनकी माता जी का नाम डॉक्टर वी.सत्यभामा है .उनकी माताजी भी एक डॉक्टर है.
Question 6 :वीवीएस लक्ष्मण कहां तक पढ़े हुए हैं?Answers : उन्होंने अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन मे डॉक्टरी डिग्री की है हालांकि उन्होंने यह डिग्री क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पूरी की थी.हैं.
Question 7 :क्या वीवीएस लक्ष्मण डॉक्टरी किए हुए हैं?Answers : हां.
Question 8 :वीवीएस लक्ष्मण की वाइफ कौन है?Answers : बात करें बीबीएस लक्ष्मण की शादी 2004 में जी.आर. शैलजा से हुई थी जो एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी और वर्तमान में दोनों एक अच्छी जिंदगी जी रहे हैं. उनके दो बच्चे भी हैं जिनका नाम सर्वजीत और अचिंता है|.
Question 9 :वीवीएस लक्ष्मण को कौन-कौन से अवार्ड मिले हैं?Answers : 2001 में उन्हें ‘अर्जुन अवार्ड’ से सम्मानित किया।2002 में विस्डन क्रिकेटर ऑफ़ दी इयर बने।2011 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया।4 फरवरी 2015 को नयी दिल्ली की तेरी यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया।.
Question 10 :वीवीएस लक्ष्मण T20 में कितने मुकाबले खेले हैं?Answers : वीएस लक्ष्मण ने कोई भी T20 मुकाबला नहीं खेला है हालांकि वे आईपीएल में हमें खेलते हुए नजर आए हैं.