आज फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए मुंबई इंडियंस का मैच गुजरात टाइटंस से होगा दोनों ही टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है मैच शाम 7:30 बजे से स्टार्ट होगा |
आइए दोस्तों जानते हैं कि मुंबई इंडियंस के टॉप 3 बेस्ट मैन जो आज के मैच में धमाल मचाएंगे ?
सबसे पहले बात करें मुंबई इंडियंस के दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जो कि भारत के बेस्ट मैन भी है उन्होंने अब तक इस सीजन 15 मैच खेले हैं जहां पर 544 रन 183 रन की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं उनके नाम चार अर्धशतकीय पारियां और एक शतकीय पारी अब तक आई पी एल 2023 में लगा चुके हैं |
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस के भी ओपनिंग बल्लेबाज विकेटकीपर ईशान किशन का नाम दूसरे नंबर पर आता है ईशान किशन के सामने 142 रन की स्ट्राइक रेट से 454 रन अभी तक बनाए हैं | जहां पर उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेली है |
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी आते हैं कैमरुन ग्रीन उन्होंने अब तक 15 मैच खेले हैं जहां पर उन्होंने 422 रन बनाए हैं और 161 रन की स्ट्राइक रेट से 38 चौके और 20 छक्के भी लगाए हैं |
कैमरुन ग्रीन के बल्ले से एक शतक दो अर्धशतकीय पारियां भी अभी तक आई है |
मुंबई इंडियंस के टॉप 3 गेंदबाजों
मुंबई इंडियंस के टॉप 3 गेंदबाजों में बात करें तो अब तक सबसे बढ़िया प्रदर्शन पीयूष चावला का रहा है उन्होंने 15 मैचों में 21 विकेट झटके हैं |
नंबर दो पर सबसे बढ़िया प्रदर्शन जेसन बेहरेनडॉर्फ जी की 11 पारियों में 14 विकेट ले चुके |
आई पी एल 2023 में Base Price पर बिके खिलाड़ी आकाश अद्भुत प्रदर्शन रहा है |
उन्होंने क्वालीफायर मुकाबले में ही 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं और | उन्हीं की बदौलत MI टीम क्वालीफायर दूसरे मुकाबले में पहुंच पाई है | उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए आखिरी मैच में 5 विकेट झटके और अब तक 13 विकेट ले चुके हैं |