टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report in Hindi

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report in Hindi

टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी | Today Match Pitch Report In Hindi

IPL 2023 :GT vs CSK Pitch Report in hindi

 आईपीएल का 16 सीजन 31 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है | इसमें पहला मैच 15 सीजन के विजेता टीम गुजरात टाइटन्स और 4 बार विनर टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK VS GT ) के बीच गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा | मैच ठीक 7:30 पर स्टार्ट होगा | मैच का टॉस ठीक 7:00 बजे होगा | नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस एक मैच का महत्व फैक्ट होगा |

CSK vs GT,1st Match, IPL 2023 Details

Series Indian Premier League (IPL) 2023
Match GT vs CSK, 1st Match
Date Friday, March 31, 2023
Time 7:30 PM
Venue Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

GT vs CSK आईपीएल के पहले मैच में कौन होगा विजेता ?

  आईपीएल के सीजन में चेन्नई और गुजरात दो बार आमने-सामने हुई है, जिसमें से गुजरात में ही दोनों बार में विजेता रही है| पहले मैच में 3 विकेट से मैच जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की है| तो यह मैच भी गुजरात टाइटंस के नाम होने के चांसेस 70 परसेंट से ज्यादा है क्योंकि एक तो गुजरात का ही है होम ग्राउंड है घरेलू मैदान है तो इससे गुजरात की टीम को ज्यादा फायदा मिल सकता है और बाकी मैच के रुख पर रहेगा 

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने में फायदा

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहिए। इस मैदान पर जीत के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां 180 तक स्कोर बनाना चाहिए, क्योंकि इस ग्राउंड पर 160-170 रन आसानी से हासिल किए जा सकते हैं।

GT Vs CSK Dream11 Prediction

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Playing 11

Chennai Super Kings Playing 11

  1.  Ambati Rayudu
  2.  Ben Stokes
  3.  Ravindra Jadeja
  4.  MS Dhoni (C & wk)
  5.  Dwaine Pretorius
  6.  Deepak Chahar
  7.  Simarjeet Singh
  8.  Prashant Solanki
  9. Chennai Super Kings Playing 11
  10.  Devon Conway
  11.  Ruturaj Gaikwad
  12.  Moeen Ali


Gujarat Titans Playing 11

  1.  Vijay Shankar
  2.  Rashid Khan
  3.  Alzarri Joseph
  4.  Mohammed Shami
  5.  Sai Kishore
  6.  Shivam Mavi
  7.  Wriddhiman Saha (wk)
  8.  Shubman Gill
  9.  Kane Williamson
  10.  Hardik Pandya (c)
  11.  Rahul Tewatia

Chennai Super Kings Vs Gujarat Titans HEAD TO HEAD RECORDS & STATS

 

GT vs CSK Pitch Report in hindi |Narendra Modi Stadium Pitch Report  in hindi

 गौरतलब है कि आईपीएल के 15 सीजन में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटल की टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने पहली बार में ही चैंपियन बनाया| और यह स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटल का टीम होम ग्राउंड भी है तो होम ग्राउंड वाली टीम को सपोर्ट मिलने के सांसद ज्यादा रहते हैं| यानी कि घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा|

 नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच लाल और काली मिट्टी की बनी हुई है| काली मिट्टी थोड़ी हार्ड होती है जबकि लाल मिट्टी थोड़ी नरम होती है| अब यह मैच के ऊपर डिपेंड करेगा कि मैच कौन से बीच पर होगा यहां पर कुल 11 पिच है, जिनमें से 5 काली मिट्टी की और 6 लाल मिट्टी की बनी हुई है|

  काली मिट्टी की पिच पर यदि मैच होता है तो क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार काली मिट्टी थोड़ी हार्ड होती है, तो तेज गेंदबाज को बाउंस का सपोर्ट मिलेगा और बल्लेबाज को रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है| और वही बात करी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की यह दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है तो यहां पर बाउंड्री भी बाउंड्री लेंथ भी थोड़ी बड़ी है तो बल्लेबाज सिंगल,डबल रन में ही बना पाएंगे|

हालांकि मैच लाल मिट्टी पिच पर होता है तो इसको स्पिनर गेंदबाज अच्छा खासा फायदा मिल सकता है|

Narendra Modi Cricket StadiumToss Factor (IND Vs NZ 3rd T20: बेटिंग या बोलिंग | नरेंद्र मोदी स्टेडियम स्टेडियम टॉस फैक्टर)

 नरेंद्र मोदी स्टेडियम टॉस फैक्टरअगर बात करें यहां पर तो उसकी तो पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना एक उचित फैसला साबित हो सकता है | क्योंकि पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही ज्यादा मैच जीते हैं|

यहां पर अब तक खेले गए 16 आईपीएल मुकाबलों में 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है वहीं 8 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है |

 

 नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 5 काली मिट्टी से बनी पिचें है| और छह लाल मिट्टी से बनी हुई पिचें हैं। अगर हम दोनों पिचों की तुलना करे तो काली मिट्टी की पिचें लाल मिट्टी की पिचों की तुलना में विकेट से बेहतर उछाल देती हैं। क्योकि काली मिट्टी की पिचें जल्द ही सूख जाती हैं जिससे की मुकाबले में स्पिनरों या धीमे गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना काफी आसान है। इस ग्राउंड की आउटफील्ड बहुत ही अधिक तेज है जिसका मतलब है कि अगर बल्लेबाज अच्छे टाइमिंग से शॉट खेलेंगे तो इस विकेट पर जमकर रन बनाए जा सकते हैं। इस विकेट पर मैच के शुरआती ओवर्स में तेज़ गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिल सकती है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम मौसम का हाल

 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौसम रिपोर्ट की बात करें तो यहां तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच रहने वाला है| जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा तापमान भी बढ़ता जाएगा | नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौसम रिपोर्ट के अनुसार बारिश की कोई संभावना नहीं है|

 

Narendra Modi Stadium t20 Records

कुल मैच 10
पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए जीते 6
पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए जीते 4
पहली पारी का Avg. Scores 160
दूसरी पारी का Avg. Scores 137
सबसे ज्यादा Run बनाने का Record 234/4 (20 Ov) by IND vs NZ
सबसे कम Run बनाने का Record 66/10 (12.1 Ov) by NZ vs IND
सबसे ज्यादा Run chased किया 166/3 (17.5 Ov) by IND vs ENG
सबसे कम Run defended किया 107/7 (20 Ov) by WIW vs INDW

  IPL Records and Stats .

  • Total Matches: 16
  • Batting 1st Won: 8
  • Batting 2nd Won: 8 (Including 1 Super Over finish)
  • Highest Total: 201/6 in 20 overs by Rajasthan Royals vs Delhi Daredevils in 2014
  • Lowest Total: 102 all out by Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad in 2014
  • Highest Run-chase: 191/6 (Super Over win) by Punjab Kings vs Rajasthan Royals in 2015
  • Lowest Total Defended: 134 by Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals in 2014
  • Average 1st Innings Score: 163
  • Average 2nd Innings Score: 151

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2022 का फाइनल गिनीज बुक रिकॉर्ड

  TATA IPL 2022 का फाइनल ऐतिहासिक रहा क्योंकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक एक साथ बैठकर किसी T20 मैच में देखने का रिकॉर्ड बनाया और यह गिनीज बुक में भी दर्ज किया गया | ऐसे बात करें इस स्टेडियम की दर्शक बैठने की क्षमता की तो यहां पर 132000 लोग एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं|