टीम साउदी का जीवन परिचय | Tim Southee Biography In Hindi

टीम साउदी का जीवन परिचय | Tim Southee Biography In Hindi

टिम साउदी न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने वाले एक बेहतरीन तेज गेंदबाज है न्यूजीलैंड की तरफ से फास्ट बोलिंग डिपार्टमेंट को संभालते हैं टिम साउदी न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय टीम से 2008 में जुड़ गए थे जब से लेकर अब तक टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है टीम साउदी न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के फास्ट बॉलर हैं आज हम टीम साउदी के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले हैं

टिम साउदी का जीवन परिचय (Biography of Tim Saudi)

Name : Timothy Grant Southee
Nik Name : Timmy and TNT
Date of Birth (Birthday) : 11 December 1988
Age  : Age (as in 2021) 32 Years
Height (stature) : in Feet Inches- 6’ 3”
Born In (birth place) : Whangarei, Northland, New Zealand
Nationality (country) : New Zealander
Religion (cast) : Christian
Father Name : Murray Southee
Mother Name : Joanne Southee
Siblings (Brothers & Sisters Names) : Brother- Mark Southee (Elder): Sisters- Jane Southee (Elder)
Chidrens ( Son & Daughter Names) : Sons- Woody Kaine, Nat Kaine: Daughters- Annella Kaine
Spouse / Partner / Wife Name : Brya Fahy

टिम साउदी का जन्म (Tim Southee was born)

टिम साउदी का पूरा नाम टिमोथी ग्रांट साउदी है और लोग इतने प्यार से टिम्मी और टीएनटी कह कर बुलाते हैं टिम साउदी का जन्म 11 दिसंबर 1988 को हुआ था | वे व्हांगारेई, नॉर्थलैंड, न्यूजीलैंड के रहने वाले हैं| वे क्रिश्चियन धर्म से हैं

टीम साउथी का परिवार (Team Southee's family)

टीम साउदी का एक कुशल परिवार है जिनमें उनके पिताजी का नाम मुर्रे साउदी है वही उनकी माता जी का नाम जोनने साउदी है | टीम साउदी तीन बहन भाई हैं| जिनमें उनके बड़े भाई का नाम मार्क साउथी है वही उनकी बड़ी बहन का नाम जेन साउथी है|

टीम साउदी की शिक्षा (Team Saudi Education)

टीम साउदी क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में भी रूचि रखते थे | टीम साउदी पढ़ाई में काफी होशियार हुआ करते थे वह अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अपने स्कूली दिनों से ही कर चुके थे | उन्होंने स्कूल वांगारेई बॉयज़ हाई स्कूल, वांगारेई से की है वहीं उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई किंग्स कॉलेज, ऑकलैंड से प्राप्त की है

टीम साउदी का शुरुआती करियर (Team Saudi's early career)

टीम साउदी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में कर दी थी वह एक ऐसे खिलाड़ी थे जो अपने असफलता से हमेशा उभरकर ही निकले है जिसके कारण आज वे न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक है जब टीम साउदी 17 साल के थे तब उन्होंने न्यूजीलैंड के अंडर-19 टीम में अपनी जगह बना ली थी इसके बाद भी 19 साल के थे तब उन्होंने न्यूजीलैंड की अंतरराष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना ली थी न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में है

टीम साउदी का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर  (Team Saudi's domestic cricket career)

टीम साउदी ने न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम में जगह 2006 में बनाई थी इसके बाद 2006 से 2009 तक वे न्यूजीलैंड के अंडर-19 टीम में रहे तब उनकी उम्र केवल 17 साल की 2006 में आईसीसी विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम का प्रतिनिधित्व किया एक मैच में 5 विकेट हासिल किए |

टीम साउदीने न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम में जगह 2006 में बनाई थी इसके बाद 2006 से 2009 तक वे न्यूजीलैंड के अंडर 90 टीम में रहे तब उनकी उम्र केवल 17 साल की 2006 में आईसीसी विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम का प्रतिनिधित्व किया एक मैच में 5 विकेट हासिल किए 2008 के विश्व कप में उन्होंने 17 विकेट चटकाए न्यूजीलैंड की डोमेस्टिक क्रिकेट टीम में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद टीम साउदी को 2008 में टी20 में डेब्यू करने का मौका मिलेगा

टीम साउदी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट केरियर (Team Saudi's international cricket career
)

टिम साउदी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2008 में की थी जब से लेकर अब तक वे न्यूजीलैंड की टीम के एक महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज बन गए हैं उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कई आईसीसी टूर्नामेंट में भाग लिया है जिनमें 3 वर्ल्ड कप जबकि 5 बार T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके हैं इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी और भी कई बड़ी सीरीज में न्यूजीलैंड का हिस्सा रह चुके हैं टीम साउदी

टीम साउदी के T20 करियर की शुरुआत (Team Saudi's T20 career)

टीम साउदी अपने T20 करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ ईडन पार्क में 5 फरवरी 2008 को की थी उन्होंने अपने पहले मैच में 4 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट हासिल किया था टीम साउदी निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं वह न्यूजीलैंड के लिए कई महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिला चुके हैं|

टीम साउदी न्यूजीलैंड के लिए 2021 तक 80 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 100 विकेट से ज्यादा विकेट हासिल की है जबकि बोलिंग में उनका एवरेज 24 .82 जबकि उनका इकोनॉमी 8 .36 है एक बार पांच विकेट भी ले चुके हैं

टीम साउदी का वनडे केरियर (Team Saudi's ODI career)

टीम साउदी ने अपने वनडे करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 15 जून 2008 को की थी जहां पर उन्होंने अपने पहले मैच में 10 ओवर में 68 रन देकर एक विकेट हासिल किया था

टीम साउदी विश्व कप 2011 में न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं जहां पर विश्व कप 2011 में 18 विकेट हासिल किए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी तीसरे खिलाड़ी बने थे

इसके अलावा वर्ल्ड कप 2015 में भी टिम साउदी ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके कारण न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी थी वर्ल्ड कप 2015 में टीम साउदी ने 15 विकेट हासिल किए थे जहां पर उन्होंने एक मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 ओवर में सात विकेट हासिल किए थे और केवल 33 रन ही दिए थे

टीम साउदी का टेस्ट कैरियर (Test career of Team Saudi)

टिम साउदी ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 22 मार्च 2008 को की थी जहां पर उन्होंने अपने पहले मैच में पहली इनिंग में 5 विकेट हासिल किए थे साउदी न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट टीम में सातवें नंबर पर आकर अपने बल्ले से कई अहम साझेदारी कर चुके हैं

साउदी का आई पी एल केरियर (Saudi IPL Carriers)

टीम साउदी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2011 में की थी टीम साउदी चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं जबकि आईपीएल 2019 में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे वहीं 2021 में वे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं

टीम साउदी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2011 में की थी उन्होंने अपना पहला मुकाबला 8 अप्रैल 2011 को कोलकाता के सामने खेला था अपने पहले मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किया था

Tim Southee ipl Achievements :

  • In 2011 he joined Chennai Super kings.
  • In 2014 he joined Rajasthan Royals.
  • In 2016 he joined Mumbai Indians.
  • In 2018 he joined Royal Challengers Bangalore.
  • in 2021 he joined KKR

टीम साउदी का इंटरनेशनलक्रिकेट डेब्यू (Team Saudi's international cricket debut)

  • Test debut :On Mar 22, 2008 vs England at McLean Park
  • ODI debut : On Jun 15, 2008 vs England at Riverside Ground
  • T20 debut : On Feb 05, 2008 vs England at Eden Park
  • IPL debut : On Apr 08, 2011 vs Kolkata Knight Riders at MA Chidambaram Stadium

टीम साउदी की वाइफ (team saudi wife)

भारतीय टीम साउदी का विवाह हो चुका है उनकी पत्नी का नाम ब्राया फाह्यो है ब्राया फाह्यो और टीम साउदी की मुलाकात 2011 में क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी और कुछ समय ही कुछ समय बाद ही दोनों ने एक निजी शादी समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के साथ शादी कर ली वर्तमान में टीम साउदी के एक बेटी है जिनका नाम कपूर साउदी है

टिम साउदी की नेट वर्थ (Tim Southee net worth)

टिम साउदी की अनुमानित नेट वर्थ भारतीय रुपयों में लगभग ₹200000000 है

Question 1 :टीम साउदी का पूरा नाम क्या है ?

Answers : टीम साउदी का पूरा नाम Timothy Grant Southee है .

Question 2 :टीम साउदी का निक नेम क्या है ?

Answers : टीम साउदी का निक नेम Timmy and TNT है.

Question 3 :टीम साउदी का जन्म कब हुआ ?

Answers : टीम साउदी का जन्म 11 December 1988 हुआ.

Question 4 :टीम साउदी कहां के रहने वाले हैं ?

Answers : टीम साउदी Whangarei, Northland, New Zealand के रहने वाले हैं .

Question 5 :टीम साउदी की कास्ट क्या है ?

Answers : टीम साउदी की कास्ट Christian है.

Question 6 :टीम साउदी के पिता का नाम क्या है ?

Answers : टीम साउदी के पिता का नाम Murray Southee है .

Question 7 :टीम साउदी की माता का नाम क्या है ?

Answers : टीम साउदी की माता का नाम Joanne Southee है .

Question 8 :टीम साउदी की वाइफ का नाम क्या है ?

Answers : टीम साउदी की वाइफ का नाम Brya Fahy है .

Question 9 :टीम साउदी के नेटवर्क कितनी है?

Answers : टिम साउदी की अनुमानित नेट वर्थ भारतीय रुपयों में लगभग ₹200000000 है.

Question 10 :टीम साउदी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कब Debut किया?

Answers :

  • Test debut :On Mar 22, 2008 vs England at McLean Park
  • ODI debut : On Jun 15, 2008 vs England at Riverside Ground
  • T20 debut : On Feb 05, 2008 vs England at Eden Park
  • IPL debut : On Apr 08, 2011 vs Kolkata Knight Riders at MA Chidambaram Stadium
.