Tilak Varma Biography in Hindi | तिलक वर्मा जीवन परिचय |

Tilak Varma Biography in Hindi | तिलक वर्मा जीवन परिचय |

तिलक वर्मा जीवन परिचय | Tilak Varma Biography in Hindi

Full name Tilak Varma
DOB 2002-11-08
जन्म स्थान हैदराबाद
उम्र 20 साल
उचाई 5.8 फ़ीट
खेल क्रिकेट
domestic cricket Team हैदराबाद
IPL Team मुंबई इंडियंस(MI)
domestic cricket T20 Match 15
Gender Male
Batting Style Left Hand Bat
Bowling style Right Arm Off Break
Religion: Hinduism

तिलक वर्मा कौन है ? (who is tilak verma ?)

Tilak verma भारतीय टीम के ऑलराउंडर है जिन्होंने अंडर-19 2020 के दौरान अपनी पहचान बनाई| तिलक वर्मा Right hand के bestman हैं और में हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में नियमित तौर पर खेल रहे हैं | हैदराबाद के लिए अपना नाम बनाने से पहले तिलक वर्मा ने 17 साल की उम्र में ही अंडर-19 क्रिकेट के जरिए अपनी पहचान बना ली थी. शीर्ष क्रम का ये बल्लेबाज 2020 के अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा था

तिलक वर्मा का जन्म और परिवार (Tilak Verma's Birth and Family)

 तिलक वर्मा का जन्म एक हिंदू परिवार में 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद भारत में हुआ था| वर्तमान 2022 में उनकी उम्र 20 वर्ष है|

तिलक वर्मा क्रिकेट करियर (Tilak Verma Cricket Career)

  • Only First-class: Andhra v Hyderabad (India) at Vizianagaram, Dec 30, 2018 – Jan 2, 2019
  • List A debut: Hyderabad (India) v Saurashtra at Alur (2), Sep 28, 2019
  • T20s debut: Hyderabad (India) v Services at Delhi, Feb 28, 2019
  • Jersey Number:9
  • domestic cricket Teams: Hyderabad (India), India Under-19s
  • Coach/Mentor: Salam Bayash

Tilak Verma Domestic Cricket Career

  •  तिलक वर्मा के अगर डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपना डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर हैदराबाद की टीम की तरफ से छोटी उम्र में खेल लिया वहां पर उन्हें काफी सफलता प्राप्त हुई
    तिलक वर्मा ने रणजी ट्रॉफी मैं 2018 में देवी किया जहां पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा रणजी ट्रॉफी में तिलक वर्मा के लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए 2019 में उन्हें हैदराबाद की तरफ से श्रद्धा मुस्ताक अली ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला
  • जहां पर भी तिलक वर्मा का लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का मौका मिला| यहां पर भी तिलक वर्मा का शानदार प्रदर्शन रहा| 2019 में लगातार शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद तिलक वर्मा को छोटी उम्र में ही इंडिया ए टीम की तरफ से खेलने का मौका मिला इंडिया एक ही टीम में तिलक वर्मा का प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट सिलेक्ट का ध्यान उनकी तरफ गया |
  • तिलक वर्मा का कैरियर क्रिकेट में लगातार शानदार चल रहा था लेकिन एक मोड़ ऐसा आया जब तिलक वर्मा को एजुकेशन और क्रिकेट में से एक चुनना था लेकिन तिलक वर्मा ने क्रिकेट को चुना जिसके कारण उन्होंने 12वीं की पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर क्रिकेट में पूरा ध्यान लगाया|
  • तिलक वर्मा का डोमेस्टिक क्रिकेट लगातार आगे बढ़ता जा रहा था उनका साल 2021 भी काफी खास रहा तिलक वर्मा ने सिद्ध मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शानदार और आक्रामक बल्लेबाजी करते शानदार रन बनाए|
    स Tournament में उन्होंने गुजरात के खिलाप केवल 50 बॉल में 75 रन बना लिये। सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (2021-22) में तिलक वर्मा ने 147 Strike Rate के साथ कुल 215 रन बनाये थे।

Tilak Verma Under-19 World Cup

जिसके बाद उन्हें अगले साल हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला वर्मा ने भारत की तरफ से अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 में भाग लिया हालांकि विश्व कप उनके लिए ज्यादा अच्छा नहीं था और 3 पारियों में सिर्फ 86 रन ही बना सके थे|

Tilak Verma Domestic Cricket Batting & Fielding

Tilak Verma Domestic Cricket Batting Records

Format Mat Inns Runs HS
FC 4 8 255 90
List A 16 16 784 156*
T20 15 15 381 75

Tilak Verma Domestic Cricket Bowling Records

Format Mat Balls Runs Wkts
FC 4 18 13 3
List A 16 140 107 5
T20 15 24 37 0

 

 तिलक वर्मा IPL 2022 (Tilak Verma IPL 2022)

 तिलक वर्मा के डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद आई पी एल 2022 ऑप्शन में मनाने का मौका मिला |जहां पर उनकी बेस्ट प्राइस 2000000 थी मुंबई इंडियंस की टीम ने तिलक वर्मा को खरीदने के लिए पूरा जोर लगाया जिसके बाद तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1.70 करोड रुपए ने अपनी टीम में शामिल किया| आई पी एल 2022 में मुंबई की टीम का हिस्सा रहेंगे|

Tilak Verma ipl 2022 Price (तिलक वर्मा आईपीएल 2022 कीमत)

  तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस की टीम ने 1.70 करोड रुपए ने अपनी टीम में शामिल किया |

Tilak Verma age (तिलक वर्मा  उम्र)

तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हुआ था पर मात्र 20 साल की उम्र में भी आईपीएल में खेलने का मौका मिला|

तिलक वर्मा के कोच सलाम मोहम्मद बायश (Tilak Verma's coach Salaam Mohammad Bayesh)

“सलाम मोहम्मद बायश” तिलक वर्मा के कोच हैं। Tilak Varma जब 10 साल के थे तब से “सलाम मोहम्मद बायश उनको कोचिंग दे रहे हैं। उनको जब लगा तिलक के गेम में कुछ खास है और क्रिकेट के प्रति इतना उत्साह देख कर उन्होंने ने तिलक के ऊपर ज्यादा ध्यान देले लगे।