टी20 विश्व कप 2021: पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची, पुरस्कार राशि, रिकॉर्ड और आंकड़े | T20 World Cup 2021: Full List of Award Winners, Prize Money, Records and Statistics

टी20 विश्व कप 2021: पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची, पुरस्कार राशि, रिकॉर्ड और आंकड़े | T20 World Cup 2021: Full List of Award Winners, Prize Money, Records and Statistics

 क्रिकेट के महाकुंभ में लड़ती तो बहुत सि टीम है लेकिन विजेता मिलता सिर्फ एक रहे हमें भी अब T20 वर्ल्ड कप 2021 का विजेता मिल चुका है और यह विजेता 2007 बाद लगातार छठवां विजेता है T20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन 17 अक्टूबर से हुआ था या आयोजन दुबई में हुआ था इस आयोजन का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला गया यानी कि 1 महीने में 12 टीमें आपस में भिड़ी लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन और दृढ़ निश्चय के चलते 2 टीमें फाइनल में पहुंची जिनका नाम था न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें पहली बार फाइनल में पहुंची थी और दोनों ही टीमों के पास मौका था कि वे पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीते लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार खेल दिखाया और 2021 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया पहली बार T20 का वर्ल्ड कप भी जीत गया

 ट्वेंटी वर्ल्ड कप 2021

 T20 वर्ल्ड कप 2021 में 16 टीमों ने भाग लिया जहां पर चार ग्रुप के थे ऊपर के दो ग्रुप सुपर ग्रुप थे जिन्हें मात्र तीन मुकाबले खेल कर फाइनल में अपनी जगह बना सकते थे और नीचे के दो ग्रुप ग्रुप ए और ग्रुप ग्रुप बीते जिन्हें अपने ग्रुप के तीन में जीतने के बाद सुपर ग्रुप से भी टीम में जीतकर फाइनल में जगह बनाने की यह काम उनके लिए कठिन था जिसके कारण नीचे के दो ग्रुप में से कोई भी टीम फाइनल में नहीं पहुंच सके इसके अलावा सुपर 12 ग्रुप में से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंची इसके अलावा दूसरे सुपर ग्रुप से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची

 भारत T20 वर्ल्ड कप से बाहर कैसे हुई

 भारतीय क्रिकेट टीम T20 वर्ल्ड कप में जिस प्रकार की टीम है उस प्रकार का निराशाजनक प्रदर्शन था बिल्कुल भी अच्छा खेल नहीं दिखाया भारतीय टीम के पास मौका था क्योंकि वह पिछले दो आईपीएल uae के मैदानों पर खेले थे | इस कारण सभी खिलाड़ी मैदानों को जान चुके थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ जो 24 अक्टूबर को खेला गया भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस हारा पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया जहां पर भारतीय टीम शुरू से ही बिल्कुल खराब प्रदर्शन करती नजर आई भारतीय टीम में पाकिस्तान के सामने मात्र 151 रन का लक्ष्य रखा जहां पर उन्होंने 7 विकेट भी गंवा दी पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 98 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल करके पहला मुकाबला जीत गया इस मुकाबले में भारतीय टीम बिल्कुल दबावमें दिखी भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला हारने के बाद उम्मीद की की अगला मैच देखेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं

 पाकिस्तान से हारने के बाद भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 7 दिन बाद न्यूजीलैंड से था यानी कि 31 अक्टूबर इस मुकाबले में भी भारतीय टीम का वही हाल रहा इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया भारत ने इस मैच में भी खराब शुरुआत की को मात्र 110 रन बनाए और 7 विकेट गंवा दिए न्यूजीलैंड की टीम ने मुकाम 15 ovar में ही हासिल कर ली इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई भारतीय टीम के अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ में था जो भारतीय टीम 66 रन से जीत हुई इसके अलावा भारतीय टीम का चौथा मुकाबला स्काउट लैंड के सामने का जहां पर भारतीय टीम 8 विकेट से जीत गई इसके बाद भारतीय टीम का पांचवां मुकाबला नामीबिया के सामने था जहां पर भारतीय टीम जीत गई इसी के साथ भारतीय टीम जो इस टूर्नामेंट की जीतने वाली टीम मानी जा रही थी दे टूर्नामेंट से बाहर हो गई और फाइनल में भी अपनी जगह नहीं बना पाए

 T20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबला

 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में चार टीमें पहुंची जिनमें पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और इंग्लैंड

 T20 वर्ल्ड कप 2021 पहला सेमीफाइनल मुकाबला

पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया यहां पर न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले सेमीफाइनल में 5 विकेट से जीत हासिल कर ली और फाइनल में पहुंच गई

T20 वर्ल्ड कप 2021 दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड के साथ फाइनल में पहुंच गई

 t20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला

 पूरा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम T20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में पहुंची जहां पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और वहां पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाए लेकिन यह लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने छोटा बड़ा और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 गेंद रहते यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया साथी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप भी जीत लिया

 अब तक T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम

Winner

Runner up

Year/Host

1. India

Pakistan

2007/South Africa

2. Pakistan

Sri Lanka

2009/England

3. England

Australia

2010/ West Indies

4. West Indies

Sri Lanka

2012/Sri Lanka

5. Sri Lanka

India

2014/Bangladesh

6. West Indies

England

2016/India

8. Australia

Nz

2021/UAE and Oman

T20 वर्ल्ड कप 2021 के अवार्ड

Player of the match and tournament

Man of the Match: Mitchell Marsh

Player of the Tournament: David Warner - 289 runs

Top wicket-takers in each T20 World Cup:

2021 - Wanindu Hasaranga - SL - 16

Top run-getters in each T20 World Cup

2021 - Babar Azam (303)

ICC World T20 champions:

2021 - Aus (beat NZ)

Best Performers in T20 World Cup 2021:

T20 World Cup 2021 Most Runs:

Babar Azam - Pakistan - 6 matches - 303 runs

David Warner - Australia - 7 matches - 289 runs

Highest Average:

Jos Buttler - England - 6 innings - 89.67 - 3 Not Outs

Marcus Stoinis - Australia - 4 innings - 80 - 3 Not Outs

Highest Individual Score:

Jos Buttler - England - 101

Highest Strike Rate:

Pat Cummins - Australia - 400 (1 innings)

Asif Ali - Pakistan - 237.50 (4 innings)

Most Fifties:

Babar Azam - Pakistan - 4

Most Sixes:

Jos Buttler - England - 13

Most Fours:

David Warner - Australia - 32

Bowling Stats

Most Wickets:

Wanindu Hasaranga - SL - 16 Wickets - 8 matches, including qualifiers.

Adam Zampa - Australia - 13 Wickets - 7 matches (all Super 12 and knockout games)

Best Average:

Paul Stirling - Ireland - 5

Five-wicket hauls:

Adam Zampa - Australia - 1

Mujeeb Zadran - Australia - 1

Stats & Records

Fewest balls taken to score a 50 in T20 WC finals:

31 Mitchell Marsh v NZ 2021

32 Kane Williamson v Aus 2021

33 Kumar Sangakkara v Ind 2014

33 Joe Root v WI 2016

34 David Warner v NZ 2021

Most runs conceded by an Australian bowler in a T20I:

64 Andrew Tye v NZ Auckland 2018

60 Mitchell Starc v NZ Dubai 2021

59 Kane Richardson v Eng Edgbaston 2018

Highest individual scores in T20 WC finals:

85*Marlon Samuels vs Eng 2016

85 Kane Williamson vs Aus 2021

78 Marlon Samuels vs SL 2012

77 Virat Kohli vs SL 2014

75 Gautam Gambhir vs Pak 2007

Adam Zampa in T20 WC 2021:

2/21 vs SA

2/12 vs SL

1/37 vs Eng

5/19 vs Ban

1/20 vs WI

1/22 vs Pak

1/26 vs NZ

27 overs | 13 wickets | ER 5.81 | SR 12.4

Most ICC Finals Lost

6 - England

5 - India

4 - New Zealand*

4 - Sri Lanka

Most World Cup finals (ODIs & T20Is):

9* - Australia (Won 5, Lost 3)

6 - SL (W 2, L 4)

6 - Eng (W 2, L 4)

5 - WI (W 4, L 1)

5 - Ind (W 3, L 2)

4 - Pak (W 2, L 2)

3* - NZ (W 0, L 2)