सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | Suryakumar Yadav Biography In Hindi

सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | Suryakumar Yadav Biography In Hindi

जो व्यक्ति पूरी लगन से मेहनत करता है उसे अपनी मेहनत का फल एक न एक दिन जरूर मिलता है चाहे उसे एक लंबा इंतजार ही क्यों ना करना पड़े| और वह व्यक्ति ऐसे मौकों को छोड़ते भी नहीं है मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया लगातार कुछ सालों तक उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में मौका नहीं दिया गया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी अंत में उन्हें अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला आज हम सूर्यकुमार यादव के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले हैं

सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट के दाएं हाथ के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज है जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते हैं

सूर्य कुमार यादव का जीवन परिचय(Biography of SuryaKumar Yadav)

पूरा नाम (Full Name) सूर्यकुमार यादव
Nick Name Sky
पिता का नाम (Father Name) अशोक कुमार यादव (बीएआरसी में इंजीनियर)
माता का नाम (Mother Name) सपना यादव
जन्म (Birthday, Date Of Birth) 14 सितंबर 1990
धर्म (Religion) हिन्दू
जन्म स्थान (Birth place) मुंबई, महाराष्ट्र
शिक्षा (Education Qualification, College) B.Com (परमाणु ऊर्जा जूनियर कॉलेज मुंबई, महाराष्ट्र)
Caste (Cast) क्षत्रिय (यादव)
पत्नी (Marital Status/Wife) देविषा शेट्टी (Dance Coach)
होमटाउन (Hometown) गाजीपुर, उत्तर प्रदेश
घरेलू टीम (Domestic Team) मुंबई
आईपीएल टीम (IPLTeam)
  • 2011-13 मुंबई इंडियंस
  • 2014-17 कोलकाता नाइट राइडर
  • 2018 से अब तक मुंबई इंडियंस
Salary, Net Worth ज्ञात नहीं

सूर्यकुमार यादव का जन्म & परिवार(SuryaKumar Yadav's Birth & Family)

सूर्यकुमार यादव का जन्म मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था उनका जन्म 14 अक्टूबर 1990 को हुआ था वे एक मध्यवर्ती परिवार से हैं उनकी जाति क्षत्रिय है उनके पिताजी का नाम अशोक कुमार यादव है जो बीएआरसी इंजीनियर है वहीं उनकी माता जी का नाम सपना यादव है सूर्यकुमार यादव अपने माता-पिता की इकलौती औलाद है | सूर्यकुमार यादव का बचपन अच्छे से गुजरा जबकि उनके माता-पिता की इकलौती औलाद होने के कारण उन्हें काफी प्यार करते हैं जबकि हर चीज में सूर्यकुमार यादव को सपोर्ट मिला करता था

सूर्यकुमार यादव की शिक्षा(Education of SuryaKumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव का परिवार एक शिक्षित परिवार था जिसके कारण वे सूर्यकुमार यादव को शिक्षित बनाना चाहते थे जिसके कारण सूर्यकुमार यादव बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे सूर्यकुमार यादव ने अपनी शिक्षा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय प्राप्त की जबकि उनका महाविद्यालय परमाणु ऊर्जा जूनियर कॉलेज मुंबई है वहीं उन्होंने पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस, मुंबई से बीकॉम की डिग्री हासिल की है

सूर्यकुमार यादव का शुरुआती कैरियर(Early career of SuryaKumar Yadav)

सूर्यकुमार यादवने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक छोटी उम्र से ही कर दी थी जब वे 11 साल के थे वह अपनी स्कूल क्रिकेट टीम के लिए टूर्नामेंट खेल लिया था सूर्यकुमार यादव के परिवार में भी क्रिकेट का काफी क्रेज था उनके पहले कोच उनके चाचा ही थे जिनका नाम विनोद कुमार यादव था शुरुआत में सूर्यकुमार यादव ने अपने चाचा से ही क्रिकेट की शिक्षा प्राप्त की
इनके पिता ने इनकी स्किल्स को देखते हुए उन्होंने इन्हे चेंबूर में BARC कॉलोनी में एक क्रिकेट कैंप में शामिल करा दिया।
12 साल की उम्र में, उनके कोच एचएस कामथ ने एक खिलाड़ी के रूप में इनका असाधारण समर्पण देखा और इन्हे सर्वश्रेष्ठ के लिए प्रेरित किया। फिर वह एल्फ वेंगसरकर अकादमी में गए जहां इनका मार्गदर्शन दिलीप वेंगसरकर ने किया। फिर यह मुंबई के सभी आयु के टूर्नामेंट खेलने गए थे.

सूर्यकुमार यादव का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर(Domestic Cricket Career of SuryaKumar Yadav)

जब सूर्यकुमार यादव 20 साल के थे तब उन्होंने मुंबई के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना शुरू किया साल 2010 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली के खिलाफ 89 गेंदों में 73 रन की पारी खेली

इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिला उन्होंने गुजरात के सामने 36 गेंदों में 41 रन की शानदार पारी खेली किसी शानदार फॉर्म को देखते हुए

उन्हें मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलने का मौका मिला इसके बाद दो में खेलने का मौका मिला इसके बाद उन्हें मुंबई की टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने शानदार उड़ीसा के खिलाफ शतक बनाए इसके बाद उन्हें र

णजी ट्रॉफी 2012 के सीजन में 9 मैचों में 754 रन बनाए जो उस सीजन सबसे ज्यादा थे

सूर्यकुमार यादव का आईपीएल कैरियर (IPL Career of SuryaKumar Yadav)

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में खेलने का मौका मिला जहां पर आईपीएल 2012 में सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस की टीम ने ₹2000000 में हालांकि इस आईपीएल सीजन में सूर्यकुमार यादव को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला

इसके बाद 2012 से 2013 तक सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की टीम के साथ रहे लेकिन उन्हें यहां पर खेलने का मौका नहीं मिला

लेकिन 2014 में भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में आ गए लेकिन 2014 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 46 रन की शानदार पारी खेली जिसके कारण सूर्यकुमार यादव आईपीएल में अपनी जड़े जमा चुके थे

लेकिन एक बार फिर से 2018 में आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने सूर्यकुमार यादव को बड़ी कीमत ने खरीद लिया और यहां पर सूर्यकुमार यादव का टर्निंग प्वाइंट स्टार्ट हुआ

2018 में शानदार प्रदर्शन किया इसके बाद 2019 में उन्होंने 16 मैचों में 424 रन बनाए इसके बाद 2020 में 2021 में सूर्य कुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिसके कारण सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की लिए के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए

सूर्यकुमार का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू(SuryaKumar's debut in international cricket)

सूर्यकुमार यादव के लगातार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में किया था |

सूर्यकुमार यादव का T20 क्रिकेट डेब्यू(T20 cricket debut of SuryaKumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव ने T20 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 14 मार्च 2021 को किया था अपने पहले मैच में सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका नहीं मिला था

सूर्यकुमार यादव का ODI क्रिकेट डेब्यू(SuryaKumar Yadav ODI cricket debut)

सूर्यकुमार यादव ने ओ डी आई क्रिकेट में T20 श्रीलंका के खिलाफ 18 जुलाई 2021 को किया था और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शुरुआत छक्के के साथ की थी इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने नॉटआउट 20 गेंदों में 31 रन बनाए थे

सूर्यकुमार यादव की वाइफ(SuryaKumar Yadav wife)

7 जुलाई 2016 को मुंबई में सूर्यकुमार की शादी देविशा शेट्टी से हुई, देविशा एक नृत्यांगना है. सूर्यकुमार अपनी पत्नी देविशा शेट्टी से पहली बार 2012 में आर.ए. पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई में मिले थे.

सूर्यकुमार यादव की इनकम(SuryaKumar Yadav income)

Name SuryaKumar Yadav
Net Worth (2021) $3 Million
Net Worth In Indian Rupees 22 Crore INR
Profession Cricketer
Monthly Income And Salary Rs 25 Lakhs +
yearly Income Rs 3 Crore +