सुरेश रैना का जीवन परिचय | Suresh Raina Biography in Hindi

सुरेश रैना का जीवन परिचय | Suresh Raina Biography in Hindi

क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो अपने खेल की प्रतिभा को लेकर अपने देश में ही नहीं विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ते हैं जिसके कारण विदेशी दुनिया भर के सभी लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं उन्हीं में से एक है सु सुरेश रैना भारतीय मूल के भारतीय इंटरनेशनल टीम का हिस्सा रह चुके हैं

सुरेश रैना एक शानदार खिलाड़ी थे जो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अपना जलवा दिखा चुके हैं बात करें सुरेश रैना लेफ्ट हैंड बैट्समैन थे बल्लेबाजी के साथ-साथ सुरेश रैना बॉलिंग में भी शानदार प्रदर्शन करते थे जबकि उनकी फील्डिंग भी लाजवाब रही है बात करें सुरेश रैना ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान के किसी भी हिस्से में अपनी काबिलियत के हिसाब से शॉट लगा सकते हैं जिसके कारण उन्हें mr.ipl के नाम से भी जाना जाता है

बिंदु(Points) जानकारी (Information)
नाम (Name) सुरेश रैना
जन्म (Birth Date) 27 नवंबर 1986
जन्म स्थान (Birth Place) गाजियाबाद
पेशा (Profession) क्रिकेटर
राष्ट्रीय पुरुस्कार (National Awards) अभी तक नहीं
पिता का नाम (Father Name) त्रिलोकचंद रैना
माता का नाम (Mother Name) परवेश रैना
पत्नी का नाम (Wife Name) प्रियंका चौधरी
बेटी का नाम (Daughter Name) ग्रेसिया रैना

सुरेश रैना जन्म और परिवार (Suresh Raina Birth and Family)

 रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को गाजियाबाद के उत्तर प्रदेश में हुआ था बात करें उनके पिता कि उनके पिता श्री त्रिलोक चंद एक सेना में एक अधिकारी थे सुरेश रैना के पिता शुरू में शुरुआती कश्मीरी पंडित कर रह चुके हैं सुरेश रैना के पिता जी जम्मू कश्मीर से संबंध रखते हैं जबकि उनकी माताजी परवेश रैना धर्मशाला धर्मशाला हिमाचल प्रदेश से बिलोंग करती है 3 बड़े भाई भी है जिनका नाम दिनेश रैना और मुकेश रैना, नरेश रैना है और उनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम रेनू है

सुरेश रैना की शिक्षा(Suresh Raina's Education)

सुरेश रैना पढ़ाई में ठीक-ठाक है लेकिन उनका क्रिकेट की तरफ अभी रुझान होने के कारण अधिक पढ़ाई में ध्यान नहीं देते थे उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से ही प्राप्त की है कॉलेज में लखनऊ से ही किया है स्कूल और कॉलेज की तरफ से कई मैचों में हिस्सा ले चुके हैं

सुरेश रैना के क्रिकेट करियर की शुरुआत

सुरेश रैना का क्रिकेट का शुरुआती करियर काफी शानदार रहा व्हिच 14 साल की उम्र से ही क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करने लगे 14 साल की उम्र में ही लखनऊ के एक सरकारी कॉलेज में क्रिकेट सीखने के लिए चले गए जहां पर उन्हें उत्तर प्रदेश की अंडर 16 टीम का कप्तान बना दिया गया जहां पर उनकी कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने भी ऑलराउंडर प्रदर्शन किया

इसके बाद उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण इंडिया कलेक्टर का 2002 में उनके ऊपर ध्यान दिया और भी 15 साल की उम्र में ही अंडर-19 टीम का हिस्सा बन गए जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 अर्धशतक भी लगाए

इसके बाद सुरेश रैना का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा और भी अंडर-17 की टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर गए जहां पर अच्छा प्रदर्शन किया और टीम जीत कर लौटी इसके बाद वे 2003 फरवरी में रणजी में डेब्यू किया उन्होंने अपना डेब्यू मैच आसान के साथ खेला उस समय उनकी आयु महज 16 वर्ष थी

सुरेश रैना का इंटरनेशनल करियर

सुरेश रैना का डोमेस्टिक क्रिकेट अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन के बाद अब उन्हें इंटरनेशनलकरने का डेब्यू मौका मिलने लगा और यहां पर भी सुरेश रैना ने अपनी छाप छोड़ी

एकदिवसीय करियर (ODI)

सुरेश रैना ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत 30 जुलाई 2005 को दाम्बुला में श्रीलंका के खिलाफ की थी तो बात करी सुरेश रैना की एकदिवसीय क्रिकेट की तो सुरेश रैना का एक दिवसीय क्रिकेट काफी शानदार रहा उन्होंने226 मुकाबले खेले और 194 पारियों 5615 रन बनाए जहां पर उन्होंने पांच शतक भी लगाए हैं

सुरेश रैना का T20 करियर

सुरेश रैना के T20 करियर की शुरुआत 1 दिसंबर 2006 को जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफसुरेश रैना T20 क्रिकेट के एक स्पेनिश खिलाड़ी माने जाते हैं वे उनकी उन खिलाड़ियों में गिनती की जाती है 2020 में किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं सुरेश रैना का T20 करियर सबसे शानदार रहाबात तेरी सुरेश रैना की T20 कहिए कि सुरेश रैना ने T20 में 78 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 1604 रन बनाए जहां पर उन्होंने एक शतक लगाया और 5 अर्धशतक भी लगाए

;सुरेश रैना के टेस्ट करियर की शुरुआत 26 जुलाई 2010 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ थी तो बात करी सुरेश रैना के टेस्ट करियर की तो सुरेश रैना एक T20 बल्लेबाज होने के कारण टेस्ट में इतने सफल नहीं हो पाए उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 18 मैच ही खेल रहे जहां पर उन्होंने 768 रन बनाए हैं जहां पर भी एक शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं

सुरेश रैना का टेस्ट करियर

 सुरेश रैना का आईपीएल करियर उनके करियर का सबसे शानदारमोड रहा जहां पर सुरेश रैना ने काफी अचीवमेंट प्राप्त की बात करी सुरेश रैना आईपीएल के सबसे अहम खिलाड़ियों में माना जाता है जिसके कारण सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल की उपाधि दी गई सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है और उप कप्तान भी है हालांकि 2016.2017 में चेन्नई सुपर किंग्स के बैन लगने के कारण गुजरात लायंस के साथ थे जहां पर भी कप्तानी भी की थी एक बार अपनी टीम को सेमी फाइनल में पहुंचाया था 

सुरेश रैना का आईपीएल कैरियर

तो बात करी सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे ज्यादा शतक और छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल है

तो बात करी सुरेश रैना के आईपीएल के लिए कि दोनों ने आईपीएल में 200 मैच खेले हैं जहां पर उन्होंने 5493 रन बनाए हैं जहां पर उन्होंने एक शतक लगाया है

सुरेश रैना के अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल रिकॉर्ड्स

सुरेश रैना Batting Statistics

  Test ODI T20I IPL
Mat 18 226 78 200
Inn 31 194 66 195
Runs 768 5615 1604 5491
Avg 26.48 35.31 29.16 33.08
SR 53.15 93.51 134.79 136.86
HS 120 116 101 100
NO 2 35 11 29
100s 1 5 1 1
50s 7 36 5 39
4s 100 476 145 502
6s 4 120 58 202

सुरेश रैना Bowling Statistics

  Test ODI T20I IPL
Mat 18 226 78 200
Inn 22 101 27 69
Balls 1041 2126 349 908
Runs 603 1811 442 1118
Wkt 13 36 13 25
BBI 1 / 2 34 / 3 6 / 2 0 / 2
BBM 1 / 2 34 / 3 6 / 2 0 / 2
Eco 3.48 5.11 7.6 7.39
Avg 46.38 50.31 34.0 44.72
5W 0 0 0 0
10W 0 0 0

0

 

सुरेश रैना का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू और सन्यास

Career Information

सुरेश रैना Test debut

vs Sri Lanka at Sinhalese Sports Club, Jul 26, 2010

सुरेश रैना Last Test

vs Australia at Sydney Cricket Ground, Jan 06, 2015

 

सुरेश रैना ODI debut

vs Sri Lanka at Rangiri Dambulla International Stadium, Jul 30, 2005

सुरेश रैना Last ODI

vs England at Headingley, Jul 17, 2018

 

सुरेश रैना T20 debut

vs South Africa at The Wanderers Stadium, Dec 01, 2006

सुरेश रैना Last T20

vs England at County Ground, Jul 08, 2018

 

सुरेश रैना IPL debut

vs Punjab Kings at Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Apr 19, 2008

सुरेश रैना Last IPL

vs Mumbai Indians at Arun Jaitley Stadium, May 01, 2021

 

सुरेश रैना की विवाहित जिंदगी(Suresh Raina married life)

सुरेश रैना ने 3 अप्रैल 2015 को प्रियंका से शादी कर ली सुरेश रैना ने 3 अप्रैल 2015 को प्रियंका से शादी कर ली उनकी एक बेटी भी है जिनका नाम फ्रीसिया रहना है जिनका जन्म नीदरलैंड में हुआ था

Suresh Raina net worth

Name Suresh Raina
Net Worth (2021) $25 Million
Net Worth In Indian Rupees 185 Crore INR
Profession Cricketer
Monthly Income And Salary 50 Lakhs +
yearly Income 6 Crore +
Last Updated September 2021

 अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियाँ 

• टी20 में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने।
• खेल की तीनो श्रेणियों में शतकवीर बनने वाले पहले भारतीय।
• डेब्यू में ही टेस्ट शतक बनाने वाले 12 वे भारतीय।
• टी20 और एकदिवसीय दोनों वर्ल्ड कप में शतक मारने वाले पहले भारतीय।
• टी20 करियर में 6000 या उससे भी ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाडी।

 

डोमेस्टिक

  • आईपीएल में 3000 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारत के पहले और विश्व के दूसरे खिलाड़ी
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी सुरेश रैना के नाम है उन्होंने अब तक 52 कैच पकड़े हैं
  • आईपीएल के 7 सीजनों में 4000 और उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी
  • आईपीएल clt20 तीनों फॉर्मेट में शतक ठोकने वाले भारत के एकमात्र बल्लेबाजों में से एक है
  • सुरेश रैना 4 अक्टूबर 2014 को सीटीएल में 100 अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है
  • सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के उन्होंने सभी मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है

 सुरेश रैना ipl 2022 न्यूज़ (Suresh Raina IPL 2022 News)

 सुरेश रैना आईपीएल के एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल में 14 साल तक अपनी सेवाएं दी | लेकिन हर चीज का एक न एक दिन अंत जरूर होता है उसी प्रकार जब तक  सुरेश रैना आईपीएल में खेले उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाएं जिन्हें तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आम बात नहीं होगी रहना कि हमने  क्षेत्ररक्षण देखी गेंदबाजी देखी इसके अलावा वे शानदार बल्लेबाज तो थे ही शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आज भी उनके मिस्टर आईपीएल नाम से जानते हैं | सुरेश रैना एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने शुरू से लेकर अंत तक चेन्नई सुपर किंग्स का साथ दिया वहां पर भी वह इस कैप्टन भी रहे जबकि टीम के मेन प्लेयर के रूप में वहां पर अपनी प्रदर्शन को जारी रखा| लेकिन आई पी एल 2022 में ऑप्शंस के दौरान उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला यहां तक कि उनकी पुरानी टीम चेन्नई ने भी उन्हें अपनी बेस्ट प्राइस में खरीद ने से इंकार कर दिया|

 सुरेश रैना कई बात चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते भी नजर आए इसके अलावा आईपीएल 2016 उर्दू आईपीएल 2017 में वे गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा रहे.और वहां पर उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया |

 सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 12 साल तक रहे जहां पर उन्होंने चेन्नई में रहते हुए 9 आईपीएल के फाइनल खेले जबकि चार बार चेन्नई सुपर किंग्स को विजेता बनाने में उनकी अहम भूमिका रही| सुरेश रैना ने आईपीएल में 205 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 5528 रन बनाए जिनमें इसको साथ ही उन्होंने एक शतक भी लगाए, साथ ही उन्होंने 39 अर्धशतक भी लगाए|

 सुरेश रैना ने अपने आईपीएल का पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ सीएसके के साथ खेला था इसके अलावा उन्होंने लास्ट मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 अक्टूबर 2021 को खेला था |

 

 

Question 1 :सुरेश रैना 1 साल में कितने पैसे कमा लेते हैं?

Answers : 185 Crore INR.

Question 2 :सुरेश रैना आईपीएल में कौन सी टीम से खेलते हैं?

Answers :  चेन्नई सुपर किंग्स.

Question 3 :सुरेश रैना ने की बेटी का क्या नाम है ?

Answers :  फ्रीसिया.

Question 4 :सुरेश रैना की पत्नी कौन है ?

Answers : प्रियंका .

Question 5 :सुरेश रैना ने लास्ट T20 मैच कब खेला था?

Answers : vs England at County Ground, Jul 08, 2018.

Question 6 :सुरेश रैना आईपीएल में कितने रन बना चुके हैं?

Answers : 5491.

Question 7 :सुरेश रैना कहां से हैं?

Answers : गाजियाबाद क, उत्तर प्रदेश.

Question 8 :सुरेश रैना ने पहला ओडीआई मैच कब खेला था?

Answers : vs Sri Lanka at Rangiri Dambulla International Stadium, Jul 30, 2005.

Question 9 :सुरेश रैना ने पहला T20 मैच कब खेला था ?

Answers : vs South Africa at The Wanderers Stadium, Dec 01, 2006 .

Question 10 :सुरेश रैना ने पहला आईपीएल मैच कब खेला था?

Answers : vs Punjab Kings at Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Apr 19, 2008.