Sunrisers Hyderabad IPL 2022 player list and price

Sunrisers Hyderabad IPL 2022 player list and price

 Sunrisers Hyderabad IPL 2022 player list

IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी हमें काफी मजबूत नजर आ रही है IPL 2022 की बोली के दौरान उन्होंने अपनी टीम में बेहतरीन प्लेयर्स को शामिल करने का प्रयास किया है जिनमें निकोलस पूरन भुवनेश्वर कुमार जैसे प्लेयर शामिल है|

Sunrisers Hyderabad Retained Players

Kane Williamson (Rs 14 crore)
Abdul Samad (Rs 4 crore)
Umran Malik (Rs 4 crore)

  IPL 2022 Sunrisers Hyderabad player list

PLAYER NATIONALITY Type PRICE
Washington Sundar Indian All-Rounder ₹8,75,00,000
Nicholas Pooran Overseas Wicket Keeper ₹10,75,00,000
Bhuvneshwar Kumar Indian Bowler ₹4,20,00,000
T. Natarajan Indian Bowler ₹4,00,00,000
Priyam Garg Indian Batsman ₹20,00,000
Rahul Tripathi Indian Batsman ₹8,50,00,000
Abhishek Sharma Indian All-Rounder ₹6,50,00,000
Vishnu Vinod Indian Wicket Keeper ₹50,00,000
Kartik Tyagi Indian Bowler ₹4,00,00,000
Shreyas Gopal Indian Bowler ₹75,00,000
Jagadeesha Suchith Indian Bowler ₹20,00,000
Aiden Markram Overseas Batsman ₹2,60,00,000
Marco Jansen Overseas All-Rounder ₹4,20,00,000
Romario Shepherd Overseas All-Rounder ₹7,75,00,000
Glenn Phillips Overseas Wicket Keeper ₹1,50,00,000
Fazalhaq Farooqi Overseas Bowler ₹50,00,000
Sean Abbott Overseas Bowler ₹2,40,00,000
R Samarth Indian Batsman ₹20,00,000
Shashank Singh Indian All-Rounder ₹20,00,000
Saurabh Dubey Indian Bowler ₹20,00,000

 

Kane Williamson IPL 2022 price

(Rs 14 crore):

Abdul Samad IPL 2022 price

(Rs 4 crore):

Umran Malik IPL 2022 price

( Rs 4 crore):

 आईपीएल ऑक्शन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 14 करोड रुपए में केन विलियमसन को खरीदा साथ ही दो अन्य प्लेयर अब्दुल समद को चार करोड़ वही Umran Malik को 4 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया|

Here are the players Sunrisers Hyderabad have snapped up in the IPL auction

Washington Sundar (Rs 8.75 crore)

 पिछले कुछ समय से लगातार वॉशिंगटन सुंदर हमें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में खेलते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन इस बार वॉशिंगटन सुंदर हमें नई जर्सी यानी कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेलते हुए नजर आने वाले हैं सनराइजर्स हैदराबाद ने (Rs 8.75 crore) की कीमत के साथ अपनी टीम में शामिल किया है|

Nicholas Pooran IPL 2022 price

 निकोलस पूरन के कैरीबियन प्रीमीयर लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली जहां पर पिछली बार पंजाब किंग्स की टीम में खेलते हुए नजर आए थे लेकिन इस बार हमें निकोलस पूर्ण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निकोलस पूर्ण को (Rs 10.75 crore) की बड़ी प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया है

T Natarajan IPL 2022 price

 पी नटराजन आईपीएल के पिछले दो चीजों से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और बतौर लीड बॉलर इस बार भी हमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 4 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है

Bhuvneshwar Kumar IPL 2022 price

 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बोलिंग डिपार्टमेंट को काफी मजबूत बनाने का पिछले कुछ सालों से लगातार कार्य किया है इस बार भी हमेशा ही करते हुए नजर आएंगे तो कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें (Rs 4.2 crore) एक बार फिर से शामिल कर लिया है

Priyam Garg IPL 2022 price

Priyam Garg इस बार फिर से सनराइजर्स की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे साथ ही वह निकोलस पूर्ण के साथ मिलकर को संभालने का कार्य करेंगे Priyam Garg को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ₹2000000 की बेस्ट प्राइस में टीम में शामिल किया है

Rahul Tripathi IPL 2022 price

 राहुल त्रिपाठी को कोलकाता की टीम अपनी टीम में शामिल करने के लिए आईपीएल 2020 ऑक्शन में काफी दमखम दिखाया लेकिन जो असली दमखम दिखाया वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दिखाया जहां पर बड़ी प्राइस तक पहुंचे राहुल त्रिपाठी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने (Rs 8.5 crore) की प्राइस में अपनी टीम में शामिल कर लिया

 

Abhishek Sharma IPL 2022 price

 अभिषेक शर्मा आई पी एल 2022 के ऑप्शंस में दूसरे नंबर के प्लेयर रहे जो अनकैप्ड सबसे महंगे बिके सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ऑलराउंडर शॉट को पूरा करने के लिए अभिषेक शर्मा को (Rs 6.50 crore) की बेशकीमती प्राइस मे खरीदा

Kartik Tyagi (Rs 4 crore)

 कार्तिक त्यागी ने आइ पी एल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए शानदार धमाकेदार प्रदर्शन किया था वह यह प्रदर्शन आई पी एल 2022 के रंगमंच में दिया में देखने को मिला जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन को ध्यान में रखते हुए 4 करोड रुपए की कीमत दी है

Shreyas Gopal IPL 2022 price

Shreyas Gopa राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले 2 साल से खेल रहे थे लेकिन इस बार Shreyas Gopa को 75 करोड रुपए में सनराइजर्स की टीम ने खरीद लिया है

J Suchith IPL 2022 price

 ऑफ स्पिनर और ऑलराउंडर J Suchith (Rs 20 lakh) को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है हालांकि पिछली बार भी यह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे

Kolkata Knight Riders IPL 2022 player list and price

Mumbai Indians IPL 2020 player list and price

Royal Challengers Bangalore IPL 2022 player list and price

Rajasthan Royals IPL 2020 player list and price

delhi capitals players 2022 list and price

IPL 2022 Chennai Super Kings player list and price

Lucknow IPL team Players, Coaches, Details

Ahmedabad IPL Team Players, Coach, Squad, Owner Details, Price Complete Details