सुनील गावास्कर का जीवन परिचय | Sunil Gavaskar Biography In Hindi

सुनील गावास्कर का जीवन परिचय | Sunil Gavaskar Biography In Hindi

 जब हमारे जेहन में इतिहास का नाम आता है तो हमें उस समय इतिहास रचने वालों का नाम भी याद आता है और यह इतिहास की बातें हम बहुत बार अपने से बड़े लोगों से सुनते रहते हैं इतिहास एक ऐसी चीज है जिसे हम जितना सुनते हैं वह हमारे लिए उतनी ही नहीं होती जाती है क्योंकि इतिहास की कहानियों में हर बार एक नई बात में सुनने को मिलती है क्योंकि हमारा इतिहास है इतना बड़ा कि हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं इन्हीं इतिहास में से हम आज बात करने वाले हैं 1983 के वर्ल्ड कप के एक किरदार के बारे में जिन्होंने उस समय वर्ल्ड कप जिताने में भारत का बड़ा सहयोग किया था इसके अलावा उन्होंने भारत को कई मैचों में शानदार जीत दिलवाई है साथ ही उस समय के लिए भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है वह बल्लेबाज कोई और नहीं हमारे चहेते लिटिल मास्टर यानी कि सुनील गावस्कर हैं सुनील गावस्कर का नाम हम एक क्रिकेटर के रूप में ही याद नहीं करते हैं उन्हें उनके रिकॉर्ड और उनके खेलने की प्रतिभा के कारण हम उन्हें आज याद करते हैं

 सुनील गावस्कर की बायोग्राफी(biography of sunil gavaskar)

पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर (Sunil Manohar Gavaskar)
अन्य नाम सनी, लिटिल मास्टर
जन्म दिनांक   10 जुलाई, 1949 मुंबई (महाराष्ट्र)
पिता का नाम मनोहर गावास्कर
माता का नाम मीनल गवास्कर
पत्नी मार्शनील
बल्लेबाज़ी शैली दाएँ हाथ
सम्मान 1980 में ‘विस्डेन और पद्म भूषण
आख़िरी वनडे 5 नवंबर, 1987 (इंग्लैंड के विरुद्ध)

 सुनील गावस्कर का जन्म(Birth of Sunil Gavaskar)

 बात करे सुनील गावस्कर का पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर है। सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को हुआ था उनका जन्म महाराष्ट्र मुंबई में एक मध्यवर्ती मराठी परिवार में हुआ था

 सुनील गावस्कर का परिवार(Sunil Gavaskar's family)

 तो बात करें सुनील गावस्कर के पिताजी की तो उनके पिताजी का नाम मनोहर गावस्कर है जबकि उनकी माता जी का नाम मीनल गावस्कर है जबकि सुनील गावस्कर की दो बड़ी बहने भी हैं जिनमें एक का नाम नूतन गावस्कर एवं दूसरी का नाम कविता विश्वनाथन है कविता विश्वनाथन की शादी भारत के क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ से हुई है जबकि दूसरी बहन नूतन गावस्कर महिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव रह चुकी है 

 सुनील गावस्कर की शिक्षा (Sunil Gavaskar's Education)

 बात करे सुनील को  प्रारंभिक शिक्षा की तो सुनील गावस्कर ने सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी वहीं उन्होंने किलासेंटएक्सएयर कॉलेज ऑटोनॉमस, मुंबई से अपनी कॉलेज की शिक्षा पूरी की थी सुनील गावस्कर को कॉलेज के दिनों में ही 1966 में भारत के बेस्ट स्कूल बॉयज का अवार्ड भी मिल चुका है सुनील गावस्कर अपनी सेकेंडरी शिक्षा के अंतिम वर्षों में लगातार दो डबल सेंचुरी लगा चुके हैं और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर चुके हैं अपने कॉलेज के टाइम स्कूल के टाइम से ही काफी क्रिकेट खेलते रहे हैं

 सुनील गावस्कर का शुरुआती कैरियर(Sunil Gavaskar's early career)

 सुनील गावस्कर बचपन में पहलवानों के बड़े फैन हुआ करते थे वह भी एक पहलवान बनना चाहते थे लेकिन जैसे-जैसे वे अपनी स्कूली और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान क्रिकेट में रुचि दिखाने लगे वह अपना सपना क्रिकेट में देखने लगे

सुनील गावस्कर का डोमेस्टिक कैरियर(Sunil Gavaskar's Domestic Career)

 सुनील गावस्कर अपनी हाई स्कूल के अंतिम दिनों में लंदन के स्कूली छात्रों के खिलाफ लगातार कई शतक लगा चुके हैं वह 246 222 और 85 रन बना चुके हैं जिसके कारण उन्हें 1966 में डूंगरपुर की एक प्लेइंग इलेवन के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलने का मौका मिला

1966 में सुनील गावस्कर को मुंबई की टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल कर लिया गया जहां पर सुनील गावस्कर ने शानदार प्रदर्शन किया और कर्नाटक की टीम के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया यहां से लगातार सुनील गावस्कर का प्रदर्शन निखरता रहा

 सुनील गावस्कर का अंतरराष्ट्रीय कैरियर(International career of Sunil Gavaskar)

 सुनील गावस्कर का टेस्ट क्रिकेट कैरियर(Test cricket career of Sunil Gavaskar)

 सुनील गावस्कर के लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत की टेस्ट टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए चयनित कर लिया गया उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवल में 6 मार्च 1971 को खेला था जहां पर सुनील गावस्कर इसमें से काफी प्रसिद्ध हो चुके थे

 जीत के बाद सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाए जो उस समय और आज के समय में भी कीर्तिमान है

 सुनील गावस्कर एकदिवसीय क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले क्रिकेटर है यह रिकॉर्ड अपने आप में एक रिकॉर्ड ही है लेकिन इसे 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एलन बॉर्डर ने 11174 रन बनाकर तोड़ दिया इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने भी 15930 रन बनाकर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया

 सुनील कुमार कर 34 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं हालांकि यह रिकॉर्ड 2005 में सचिन तेंदुलकर ने तोड़ दिया था

सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज के खिलाफ छह टेस्ट मैचों में बिना आउट हुए रह चुके हैं सुनील गावस्कर ने अपना पहला टेस्ट स्कोर 236 रन बनाया था

सुनील गावस्कर ने टेस्ट मैचों में 108 कैच पकड़े हैं जिससे साबित होता है कि सुनील गावस्कर एक बल्लेबाज के साथ-साथ एक शानदार फील्डर भी हुआ करते थे

 सुनील गावस्कर अपने टेस्ट करियर में कई बार डेढ़ सौ से ज्यादा रन बना चुके हैं वे सबसे ज्यादा शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगा चुके हैं जो उस समय की सबसे पावरफुल टीम हुआ करती थी लेकिन सुनील गावस्कर उस टीम के सामने खेलने की हिम्मत रखते थे इसके अलावा भी सुनील को आज का टेस्ट क्रिकेट में कई सारे रिकॉर्ड बना चुके हैं

सुनील गावस्कर के अब तक के टेस्ट करियर की तो सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जहां पर वे 10122 रन बना चुके हैं जहां पर उनका हाईएस्ट स्कोर 236 रन रहा है जबकि वे 34 शतक जबकि चार दोहरे शतक और 45 अर्धशतक लगा चुके हैं

 सुनील गावस्कर ने 3 वर्ष में लगातार 1000 से ज्यादा रन बनाई

 सुनील कुमार कर का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर(Sunil Kumar Kar's ODI cricket career)

 टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद सुनील गावस्कर को 1974 में एकदिवसीय क्रिकेट में चयन किया गया सुनील गावस्कर ओडीआई में अपना पहला मैच इंग्लैंड की टीम के खिलाफ हैंड गले में 13 जुलाई 1974 को खेला लेकिन टेस्ट क्रिकेट की बजाय ओडीआई क्रिकेट में सुनील गावस्कर का प्रदर्शन औसत ही रहा सुनील गावस्कर 108 ओडीआई मैचों में 3092 रन ही बना सके जहां पर उनका हाईएस्ट स्कोर 103 रहा जहां पर एक शतक की लगा सके

 

  सुनील गावस्कर के बल्लेबाजी के रिकॉर्ड(Sunil Gavaskar's Batting Records)

  Test ODI T20I IPL
Mat 125 108 - -
Inn 214 102 - -
Runs 10122 3092 - -
Avg 51.12 35.14 - -
SR 66.04 62.26 - -
HS 236 103 - -
NO 16 14 - -
100s 34 1 - -
50s 45 27 - -
4s 1016 234 - -
6s 26 21 - -

सुनील गावस्कर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू और संन्यास (Sunil Gavaskar's Debut and Retirement in International Cricket)

सुनील गावस्कर का Test debut

vs West Indies at Queen's Park Oval, Mar 06, 1971

सुनील गावस्कर का Last Test

vs Pakistan at M.Chinnaswamy Stadium, Mar 13, 1987

 

सुनील गावस्कर का ODI debut

vs England at Headingley, Jul 13, 1974

सुनील गावस्कर का Last ODI

vs England at Wankhede Stadium, Nov 05, 1987

 

सुनील गावास्कर बतौर कप्तान (Sunil Gavaskar as a captain)

सुनील गावस्कर जनवरी 1976 से भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी का भार संभाला था और उन्होंने 1981 तक भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी की जिसमें सुनील गावस्कर ने 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें 9 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा जिसमें सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज की टीम और ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम के सामने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए
उन्हें दिसंबर 1980 में वनडे क्रिकेट की कप्तानी सौंपी गई और 1985 में ऑस्ट्रेलिया में उनकी कप्तानी में विश्व चैंपियनशिप जीता. सुनील गावस्कर ने 38 वनडे मैच में कप्तानी की है जहां पर वे 14 जीते हैं जबकि 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है

 सुनील गावस्कर की वाइफ (Sunil Gavaskar's Wife)

सुनील गावस्कर की शादी 23 सितंबर 1974 को हुई थी उनकी शादी लेदर इंडस्ट्रियल की बेटी मार्शनील से हुई थी

 वही बात करें सुनील को आज करके एक बेटा भी है जिनका नाम रोहन गावस्कर है रोहन गावस्कर का जन्म 20 फरवरी 1976 को हुआ था रोहन गावस्कर भी टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन वे अपने पिताजी सुनील गावस्कर कि जितना बड़ा क्रिकेटर नहीं बन पाए

 सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर का क्रिकेट कैरियर(Sunil Gavaskar's son Rohan Gavaskar's cricket career)

 वही बात करें सुनील गावस्कर के एक बेटा भी है जिनका नाम रोहन गावस्कर  है रोहन गावस्कर का जन्म यूपी में 20 फरवरी 1976 को हुआ था रोहन गावस्कर भी अपने पिताजी की तरह क्रिकेट में रुचि रखते थे और वह क्रिकेट खेलना पसंद करते थे और वह भारत की तरफ से कुछ मैच खेल भी चुके हैं लेकिन वह अपने पिताजी सुनील गावस्कर की तरह एक बड़े क्रिकेटर बनने में नाकाम रहे और वह मात्र  ओडीआई के मैच खेल पाए बात के रोहन गावस्कर   11 ओडीआई मैच खेले हैं जिनमें वे 151 रन ही बना पाए जिसमें 1 अर्धशतक भी बनाया था वही  दो आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं जिनमें वे मात्र 2 रन ही बना पाए रोहन गावस्कर  आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेल चुके हैं

रोहन गावस्कर ने अपना पहला ओडीआई मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 जनवरी 2004 को खेला था
वहीं उन्होंने अपना लास्ट ओडीआई मैच पाकिस्तान के खिलाफ 19 सितंबर 2004 को खेला था

वही रोहन गावस्कर ने अपना पहला आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़
ईडन गार्डन में 14 मार्च 2010 को खेला था
वहीं उन्होंने अपना लास्ट आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के सामने ईडन गार्डन में ही 16 मार्च 2010 को खेला था

 सुनील गावस्कर को मिले अवार्ड(Sunil Gavaskar received award)

  • सुनील गावस्कर को 1975 में अर्जुन पुरुस्कार 
  • 1980 में उन्हें विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरुस्कार 
  • 1980 में भारत सरकार द्वारा गावस्कर को पद्म भूषण 

 सुनील गावस्कर की नेट वर्थ(Sunil Gavaskar net worth)

 वही बात करें सुनील गावस्कर की इनकम की तो सुनील गावस्कर 1 साल में लगभग 220 करोड रुपए कमा लेते हैं वही बात है उनके पास कई शानदार कार भी हैं जिनमें से एक प्रमुख उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की कार है वही बात करें उनके पास मुंबई में खुद का घर भी है इसके अलावा वे गोवा में भी उनका एक घर है 

Question 1 :सुनील गावस्कर कहां तक पढ़े हुए हैं ?

Answers : सुनील गावस्कर ने सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की थी वहीं उन्होंने किलासेंटएक्सएयर कॉलेज ऑटोनॉमस, मुंबई से अपनी कॉलेज की शिक्षा पूरी की थी सुनील गावस्कर को कॉलेज के दिनों में ही 1966 में भारत के बेस्ट स्कूल बॉयज का अवार्ड भी मिल चुका है सुनील गावस्कर अपनी सेकेंडरी शिक्षा के अंतिम वर्षों में लगातार दो डबल सेंचुरी लगा चुके हैं और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर चुके हैं अपने कॉलेज के टाइम स्कूल के टाइम से ही काफी क्रिकेट खेलते रहे हैं .

Question 2 : सुनील गावस्कर को लोग और किस नाम से जानते हैं ?

Answers : सनी, लिटिल मास्टर.

Question 3 : लिटिल मास्टर की उपाधि किस क्रिकेटर को दी हुई है ?

Answers : सुनील गावस्कर .

Question 4 : सुनील गावस्कर की पत्नी का क्या नाम था है ?

Answers : मार्शनील .

Question 5 : सुनील गावस्कर को कौन-कौन से सम्मान मिल चुके हैं ?

Answers : सुनील गावस्कर को 1975 में अर्जुन पुरुस्कार 1980 में उन्हें विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरुस्कार 1980 में भारत सरकार द्वारा गावस्कर को पद्म भूषण .

Question 6 : सुनील गावस्कर ने टोटल कितने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं ?

Answers : सुनील गावस्कर 125 टेस्ट मैच जबकि 108 ओडीआई मैच खेल चुके हैं यानी कि टोटल 133 मैच खेल चुके हैं .

Question 7 : सुनील गावस्कर ने पहला टेस्ट मुकाबला कब खेला ?

Answers : vs West Indies at Queen's Park Oval, Mar 06, 1971.

Question 8 : सुनील गावस्कर ने लास्ट टेस्ट मुकाबला कब खेला ?

Answers : vs Pakistan at M.Chinnaswamy Stadium, Mar 13, 1987 .

Question 9 : सुनील गावस्कर ने पहला ओडीआई मुकाबला कब खेला ?

Answers : vs England at Headingley, Jul 13, 1974 .

Question 10 : सुनील गावस्कर ने लास्ट ओडीआई मुकाबला कब खेला ?

Answers : vs England at Wankhede Stadium, Nov 05, 1987 .

Question 11 : सुनील गावस्कर कितने टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं ?

Answers : सुनील गावस्कर जनवरी 1976 से भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी का भार संभाला था और उन्होंने 1981 तक भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी की जिसमें सुनील गावस्कर ने 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें 9 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा जिसमें सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज की टीम और ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम के सामने कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएउन्हें दिसंबर 1980 में वनडे क्रिकेट की कप्तानी सौंपी गई और 1985 में ऑस्ट्रेलिया में उनकी कप्तानी में विश्व चैंपियनशिप जीता. सुनील गावस्कर ने 38 वनडे मैच में कप्तानी की है जहां पर वे 14 जीते हैं जबकि 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है .

Question 12 : सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर का क्रिकेट करियर क्या है ?

Answers : वही बात करें सुनील गावस्कर के एक बेटा भी है जिनका नाम रोहन गावस्कर है रोहन गावस्कर का जन्म यूपी में 20 फरवरी 1976 को हुआ था रोहन गावस्कर भी अपने पिताजी की तरह क्रिकेट में रुचि रखते थे और वह क्रिकेट खेलना पसंद करते थे और वह भारत की तरफ से कुछ मैच खेल भी चुके हैं लेकिन वह अपने पिताजी सुनील गावस्कर की तरह एक बड़े क्रिकेटर बनने में नाकाम रहे और वह मात्र ओडीआई के मैच खेल पाए बात के रोहन गावस्कर 11 ओडीआई मैच खेले हैं जिनमें वे 151 रन ही बना पाए जिसमें 1 अर्धशतक भी बनाया था वही दो आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं जिनमें वे मात्र 2 रन ही बना पाए रोहन गावस्कर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेल चुके हैंरोहन गावस्कर ने अपना पहला ओडीआई मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 जनवरी 2004 को खेला थावहीं उन्होंने अपना लास्ट ओडीआई मैच पाकिस्तान के खिलाफ 19 सितंबर 2004 को खेला थावही रोहन गावस्कर ने अपना पहला आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ईडन गार्डन में 14 मार्च 2010 को खेला थावहीं उन्होंने अपना लास्ट आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के सामने ईडन गार्डन में ही 16 मार्च 2010 को खेला था.

Question 13 : सुनील गावस्कर के पास कौन सी कार है ?

Answers : बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की कार है.

Question 14 :रोहन गावस्कर कितने मैच खेले हुए हैं ?

Answers : रोहन गावस्कर 11 ओडीआई मैच खेले हैं जिनमें वे 151 रन ही बना पाए जिसमें 1 अर्धशतक भी बनाया था वही दो आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं जिनमें वे मात्र 2 रन ही बना पाए रोहन गावस्कर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेल चु.