स्टीव स्मिथ का जीवन परिचय| Steve Smith Biography in Hindi

स्टीव स्मिथ का जीवन परिचय| Steve Smith Biography in Hindi

जब किसी व्यक्ति के जीवन में कोई हादसा हो जाता है तो उस से वापसी करना उसके लिए एक चुनौती का कार्य होता है | लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं | जिनकी वापसी हमेशा दुनिया याद करती है इसीलिए कहते हैं कि वापसी ऐसी करो कि दुनिया याद करें | आज हम एक ऐसे ही बेहतरीन और लाजवाब खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने अपने करियर की चुनौती हो को पार करते हुए एक शानदार मुकाम हासिल किया हम बात कर रहे हैं| आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान मिडल ऑर्डर बैट्समैनस्टीव स्मिथ के बारे में |

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले बल्लेबाज है यह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लंबे समय तक कप्तानी भी कर चुके हैं |

स्टीव स्मिथ का जीवन परिचय (Biography of Steve Smith)

स्टीव स्मिथ का पूरा नाम Steven Peter Devereux Smith
स्टीव स्मिथ का उपनाम ( उर्फ़ ) Schmidt, Smudge, Smithy, God
स्टीव स्मिथ का जेर्सी नंबर 49 (Australia)
49 (Domestic)
स्टीव स्मिथ का घरेलू/राज्य दल एंटीगुआ हॉक्सबिल्स, न्यू साउथ वेल्स, पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स,

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सदरलैंड, सिडनी सिक्सर्स, वोरस्टरशायर

स्टीव स्मिथ की जन्मतिथि 2 June 1989
स्टीव स्मिथ की उम्र 33 Years ( 2022 में )
स्टीव स्मिथ का जन्मस्थान Sydney, New South Wales, Australia
स्टीव स्मिथ की राष्ट्रीयता Australian
स्टीव स्मिथ का निवास स्थान Sydney, New South Wales, Australia
स्टीव स्मिथ का स्कूल Alfords Point Primary School
Menai High School, Sutherland Shire
स्टीव स्मिथ का कॉलेज N/A
स्टीव स्मिथ की शैक्षिक योग्यता High school dropout
स्टीव स्मिथ का परिवार पिता: पीटर स्मिथ

माता: गिलियन स्मिथ

भाई:N/A
बहन: क्रिस्टी स्मिथ (बड़ी)

स्टीव स्मिथ का धर्म Christianity (Catholic)
स्टीव स्मिथ के मामले/गर्लफ्रेंड Danielle Willis
स्टीव स्मिथ की की पत्नी Danielle Willis
स्टीव स्मिथ की शादी की तारीख 15 सितम्बर 2018

स्टीव स्मिथ का जन्म (Steve Smith born)

स्टीव स्मिथ का जन्म 2 जून 1989 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में हुआ था

स्टीव स्मिथ का परिवार (Steve Smith family)

स्टीव स्मिथ का जन्म क्रिश्चियन परिवार में हुआ था | उनके पिताजी का नाम पीटर स्मिथ था इसमें एक रसायनिक वैज्ञानिक थे | उनकी माता जी का नाम गिलियन स्मिथ था | वही उनकी बड़ी बहन का नाम क्रिस्टी स्मिथ थास्टीव स्मिथ का परिवार ने बचपन से ही क्रिकेट के प्रति सपोर्ट करता था | क्योंकि स्टीव स्मिथ का पढ़ाई में ध्यान नहीं लगता था | जिसके कारण उनके पिताजी चाहते थे कि वे क्रिकेट क्रिकेट खेलें |

Father Name Peter Smith
Mother Name Gillian Smith
Sister Name Kristie Smith
Wife Name Danielle Wills

स्टीव स्मिथ की शिक्षा (Steve Smith's Education)

स्टीव स्मिथ जितने क्रिकेट में रुचि आते थे | उसकी 10 परसेंट भी पढ़ाई में रुचि नहीं रखते हैंस्टीव स्मिथ मात्र दसवीं तक पढ़े हुए हैं | जिसके बाद उन्होंने पढ़ाई से दूरी बना ली और क्रिकेट खेलने की तरफ चले गए |

स्टीव स्मिथ का प्रारंभिक कैरियर (Steve Smith's Early Career)

स्टीव स्मिथ ने अपने शुरुआती क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र एक छोटी उम्र में कर दी थी जो पढ़ाई से पहले ही दूरी बना चुके थे | इसके बाद वे क्रिकेट में पूरी जी तोड़ मेहनत करने लगे थे | शुरू में स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन बॉलिंग में भी ध्यान दिया करते थे | जिसके कारण हमें कई बार टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं| 10 साल की उम्र में स्टीव स्मिथ का चयन अंडर 8 के लिए हो गए| स्टीव स्मिथ लगातार शानदार मेहनत करते जा रहे थे |

स्टीव स्मिथ के पास 2 देशों की नागरिकता की एक तो ऑस्ट्रेलिया की ओर एक इंग्लैंड की जिसके कारण दे किसी भी देश की तरफ से खेल सकते थे | स्टीव स्मिथ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे | जिस से प्रभावित होकर इंग्लैंड के डोमेस्टिक क्रिकेट टीम ने उन्हें अपनी तरफ से खेलने का मौका दिया | इस मौके कोस्टीव स्मिथ ने स्वीकार कर लिया वह 17 साल की उम्र में देश ऑस्ट्रेलिया छोड़कर इंग्लैंड चले गए जहां पर उन्होंने क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर ली और उन्होंने अपना पहला मुकाबला वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 जून 2008 को खेला था | इस मैच में उन्होंने 33 रन बनाए और शानदार गेंदबाजी की की स्टीव स्मिथ शानदार प्रदर्शन तो कर ही रहे थे लेकिन उन्हें हमेशा इस बात की चिंता रहती थी कि ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड की तरफ से , काफी लंबे समय के बाद उन्होंने डिसाइड किया की ऑस्ट्रेलिया तरफ से खेलेंगे | ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उन्हें वापस बुला लिया और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम ने उन्हें जगह दे दी इसके बाद 2010 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला |

स्टीव स्मिथ का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Steve Smith's Domestic Cricket Career)

स्टीव स्मिथ अपना घरेलूक्रिकेट न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरल , पुणे वॉरियर्स इंडिया) , राजस्थान रॉयल्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरऔर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व किया है ।

स्टीव स्मिथ 2008 के 'अंडर-19 विश्व कप' में ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के सदस्य के रूप में खेले, जो मलेशिया में हुआ था। वह मुख्य रूप से लेग स्पिनर और निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में खेले। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले गए चार मैचों में 114 रन बनाए और 7 विकेट लिए।
उसी वर्ष, उन्होंने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ’में ऑस्ट्रेलियाई प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। वह 2009 की 'टी20 चैंपियंस लीग' में खेली गई विजयी न्यू साउथ वेल्स टीम के सदस्य भी थे |
जबकि उनका प्रदर्शन औसत से काफी ऊपर रहा, उन्होंने शेन वार्न जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की प्रशंसा की। 2009-2010 के घरेलू सत्र के अंत में उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ |

बिग बैश लीग -BBL(Big Bash League)

स्टीव स्मिथ ने 2008 में केएफसी बिग बैश लीग के साथ टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया। न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते है |

स्टीव स्मिथ का इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर (Steve Smith's International Cricket Career)

स्टीव स्मिथ के डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने 2010 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला |

स्टीव स्मिथ T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटकैरियर (Steve Smith T20 International Cricket Career)

स्टीव स्मिथ ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी20 मुकाबले के रूप में कैलाश जिन्होंने अपना पहला T20 मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 5 फरवरी 2010 को खेला था | अपने पहले मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने मात्र 8 रन बनाए थे और उन्हें सात नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था | लेकिन उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और 4 ओवर में 2 विकेट हासिल किए थे शुरू मेंस्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते थे | लेकिन जैसे-जैसे उन्होंने बल्लेबाजी शानदार करना प्रारंभ की उन्होंने बल्लेबाजी पर ज्यादा जोर दिया और गेंदबाजी छोड़ दी जिसके बाद उन्हें टी-20 क्रिकेट में नंबर 3 पर देखा जाता है ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 50 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं |

स्टीव स्मिथ का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर (Steve Smith's ODI Cricket Career)

स्टीव स्मिथ ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 फरवरी 2010 को की थी इस मैच में स्टीव स्मिथ को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी करते हुए शानदार 2 विकेट हासिल किए स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में 120 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं साथ ही रे एकदिवसीय क्रिकेट की कप्तानी भी कर चुके हैं |

स्टीव स्मिथ का टेस्ट क्रिकेटकैरियर (Steve Smith's Test Cricket Career)

स्टीव स्मिथ टेस्ट के एक बेहतरीन प्लेयर है | और वे लंबे समय तक आईसीसी की टॉप रैंकिंग में भी रह चुके हैं स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 13 जुलाई 2010 को की थी स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं |

स्टीव स्मिथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हमेशा टॉप टेन में शामिल रहते हैं और जब कि वे कई बार आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दो पायदान पर भी रह चुके हैं |

स्टीव स्मिथ का आईपीएल करिय (Steve Smith's IPL Career)

स्टीव स्मिथ का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है | उन्होंने आईपीएल में कई टीमों की तरफ से हिस्सा लिया है उन्होंने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत 2010 में की थी | जहां पर उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेला था इसके बाद 2011 में कोच्चि के साथ उन्होंने खेला था | इसके बाद 2012 मे पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा रहे थे | इसके बाद 2014 में राजस्थान रॉयल की टीम ने उन्हें ₹600000 में खरीद लिया था और उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया गया था | इसके बाद 2015 तक राजस्थान रॉयल के साथ जुड़े रहे लेकिन 2016और 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रोहित की बहन लगने के बाद उन्हें 2016 में पुणे वॉरियर्स की तरफ से खेलने का मौका मिला लेकिन 2017 में उन्हें पुणे सुपरजाइंट्स का कप्तान बना दिया गया | धोनी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए इसके बाद 2018 में दे फिर से राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से खेले और कप्तान भी रहे लेकिन 2018 में बॉल टेंपरिंग के विवाद के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया | और संजू सैमसन को उनकी जगह स्थान बना दिया गया | और 2020 मेंस्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की टीम से हटा दिया गया और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें जोड़ दिया और वर्तमान में दिल्ली की टीम की तरफ से खेल रहे हैं |

स्टीव स्मिथ क्रिकेट कैरियर का बुरा दौर (bad phase of Steve Smith cricket career)

2018 स्टीव स्मिथ में किसने किया कैरियर का सबसे बुरा हो रहा है | जब उन्हें क्रिकेट से 1 साल के लिए बैन कर दिया गया दरअसल बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच में टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी टेस्ट का तीसरा मुकाबला था | और तीसरा दिन था उस समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान थेस्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर और तीसरे दिन गेंदबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए पाया गया यह बात कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद तत्काल इस चीज पर एक्शन लिया गया उस समय कैमरन बैनक्रॉफ्ट को 12 महीने के लिए बैन कर दिया गया | और बाद में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने भी स्वीकारा कि वे किस चीज का हिस्सा थे | जिसके बाद डेविड वॉर्नरस्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से आजीवन समय के लिए कप्तानी से बैन कर दिया गया | जबकि क्रिकेट खेलने से 12 महीने के लिए बैन कर दिया गयास्टीव स्मिथ के करियर का बुरा दौर था लेकिन कहते हैं गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में ।
वो तिफ़्ल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले ।।स्टीव स्मिथ ने अपने 12 महीने बहुत बुरे जरूर रहे लेकिन उन्होंने साल 2019 में ऐसी शानदार वापसी की जो आज तक किसी ने नहीं की होगी तीनों ही क्रिकेटरों ने शानदार वापसी की औरस्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वर्ल्ड कप 2019 में शानदार प्रदर्शन किया और सभी को करारा जवाब दिया हालांकि इस चीज मेंस्टीव स्मिथ की गलती थी लेकिन उन्होंने इस गलती से सबक लिया और एक बेहतरीन प्लेयर बन वापस लौट आए |

स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी से क्या होता है (What happens to Steve Smith as captain of the Australia cricket team?)

जब स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान थे | उस वक्त ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम एक बेहतर क्रिकेट टीम बनती जा रही थी उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन भी कर रही थी | और उनकी कप्तानी प्रभाव भी छूट रही थी | लेकिन 2018 में बोल टेंपरिंग विवाद के बाद उन्हें आजीवन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट कप्तानी से बैन कर दिया गया और उस वक्त ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में टेस्ट का कप्तान बना दिया गया टीम 10 को 10 को टीम पेन वहीं लिमिटेड और कप्तान बना दिया गया एरोन फिंच को |

स्टीव स्मिथ की वाइफ (Steve Smith's wife)

स्टीव स्मिथ ने 15 सितंबर 2018 को डैनी विलिस से शादी कर ली |

स्टीव स्मिथ की उपलब्धियां (Steve Smith's achievements)

19 साल की उम्र में उन्हें 2008 अंडर-19 विश्व कप के लिए चुना गया था।उन्होंने 21 साल की उम्र में टी20 डेब्यू किया था।
21 साल की उम्र में उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया।
उन्होंने 21 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था।
26 साल की उम्र में वह 2015 आईसीसी विश्व कप के विजेता बने।
26 साल की उम्र में वह ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने।
27 साल की उम्र में उन्हें 2016 ट्वेंटी 20 विश्व कप के लिए चुना गया।
30 साल की उम्र में उन्हें 2019 विश्व कप के लिए चुना गया।

स्टीव स्मिथ के पुरस्कार (Steve Smith Awards)

2015 में उन्होंने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती।
2015, 2017 में वह ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर बने।
2015, 2016, 2017 में उन्होंने आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।
2015 में उन्हें ICC ODI टीम ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला।

2017, 2018, 2019 में उन्हें कॉम्पटन-मिलर मेडल मिला।
2014 से 2017 तक उन्हें मैकगिलव्रे मेडल मिला।
2009 से 2012 तक उन्हें स्टीव वॉ अवार्ड मिला।

2015, 2018 में उन्हें एलन बॉर्डर मेडल मिला।
2015, 2018 में वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर बने।
2015 में वह ऑस्ट्रेलियन वन डे इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर बने।
2015 में वह विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर बने।

स्टीव स्मिथ उपलब्धियां (Steve Smith Achievements)

  • स्टीव स्मिथ एक से अधिक बार ICC टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
  • स्टीव स्मिथ विश्व कप में 50 से ज्यादा इसको बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी है
    स्टीव स्मिथ की टेस्ट बल्लेबाजी रेटिंग 947 है। वह में केवल डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं,
    स्टीव स्मिथ सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड) जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।
    स्टीव स्मिथ आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
  • डॉन ब्रैडमैन के बाद ही टेस्ट में 6,000 रन तक पहुंचने वाले संयुक्त दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज।
    स्मिथ के नाम सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और दुनिया के छठे सबसे तेज बल्लेबाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन तक पहुंचने का रिकॉर्ड है।
  • स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और दुनिया के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
    स्टीव स्मिथ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 3,000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।
    स्टीव स्मिथ लगातार चार कैलेंडर वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
     

स्टीव स्मिथ क्रिकेट डेब्यू (Steve Smith cricket debut)

  • Test debutvs Pakistan at Lord's, Jul 13, 2010
  • ODI debutvs West Indies at Melbourne Cricket Ground, Feb 19, 2010
  • T20 debutvs Pakistan at Melbourne Cricket Ground, Feb 05, 2010
  • IPL debutvs Mumbai Indians at Wankhede Stadium, Apr 06, 2012

स्टीव स्मिथ की नेट वर्थ (Steve Smith net worth)

स्टीव स्मिथ की सालाना आय लगभग 23 मिलियन डॉलर है |