srh vs rr pitch report in hindi | टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी
तो आज है 29 मार्च और आज खेला जाने वाला आई पी एल 2022 का पांचवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में आज का यह मुकाबला मुंबई के MCA Stadium में खेला जाने वाला है जहां पर आईपीएल का पहला मुकाबला खेला गया था आज का यह मुकाबला शाम के 7:30 बजे से स्टार्ट होने वाला है| आज के ब्लॉक के माध्यम से हम आपको MCA Stadium के पिच रिपोर्ट, क्रिकेट रिकॉर्ड, वेदर रिपोर्ट साथ ही अन्य चीजों के बारे में बताएंगे|