स्मृति मंधाना का जीवन परिचय | Smriti Mandhana biography in hindi

स्मृति मंधाना का जीवन परिचय | Smriti Mandhana biography in hindi

 हमने एक फिल्म जरूर देखी है वह है दंगल उस फिल्म में आमिर खान का एक डायलॉग होता है मारी छोरी के छोरों से कम है यह डायलॉग जरूर आज एक आम डायलॉग है लेकिन एक समय था जब इस वाक्य को एक वाक्य ही समझा जाता था लेकिन वक्त और मेहनत के साथ साथ इस वाक्य का अर्थ सब लोगों को समझ आ गया काश करके 21वीं सदी में इसके लिए हमारी भारत सरकार ने तमाम कोशिशें की है जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा इन्हीं के कारण आज हम लड़कियों को हर क्षेत्र में देख रहे हैं इस चीज का कारण केवल भारत सरकार ही नहीं ,भारत की समझदार जनता, भारत की टैलेंटेड लड़कियां ने यह कर दिखाया है, पीवी सिंधु बबीता फोगट, गीता फोगाट, साक्षी, जैसी तमाम लड़कियों ने अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने देश और माता पिता का नाम रोशन किया है और लड़कियों की अहमियत दुनिया को समझाई है

क्रिकेट की शुरुआत जरूर इंग्लैंड से हुई लेकिन आज भी इसकी पॉपलेट इंडिया में ही मानी जाती है इंडिया में क्रिकेट कितने फैन है कि और किसी खेल के नहीं है लेकिन यह फैंस भी सीमित ही रहते हैं यह केवल मेल क्रिकेट को देखना ही पसंद करते हैं लेकिन वक्त के साथ यह बदलता गया और आज फीमेल क्रिकेट भी अधिक संख्या में देखा जाता है इसके लिए बीसीसीआई और हमारी इंडियन क्रिकेटर ने बहुत प्रयास किया है आज जब हम लड़कियों को खेलते हुए देखते हैं तो उन्हें काफी खुशनसीब मानते हैं लेकिन हमें यह नहीं पता उन लड़कियों ने इस क्षेत्र में आने के लिए काफी मेहनत की है जिसके कारण आज इंडिया में फीमेल क्रिकेट कितना सहमत हो पाया है तो आज हम इंडिया की एक ऐसी फीमेल क्रिकेटर के बारे में बात करने वाले हैं जो एक छोटी सी उम्र में क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाने लगी थी तो हम बात कर रहे हैं टैलेंटेड स्टाइलिश प्लेयर स्मृति मंधाना स्मृति मंधाना के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में बात करने वाले हैं

 स्मृति मंधाना का जीवन परिचय (Biography of Smriti Mandhana)

बिंदु (Points) जानकारी (Information)
नाम (Name) स्मृति मंधाना
जन्म (Date of Birth) 18 जुलाई 1996
आयु (Age) 25 वर्ष (2021 तक )
जन्म स्थान (Birth Place) मुंबई, महाराष्ट्र
पिता का नाम (Father Name) श्रीनिवास मंधाना
माता का नाम (Mother Name) स्मिता मंधाना
पति का नाम (Husband Name) no
पेशा (Occupation ) क्रिकेटर
बच्चे (Children) no
भाई-बहन (Siblings) एक भाई
अवार्ड (Award) अर्जुना पुरुस्कार

स्मृति मंधाना का जन्म (Birth of Smriti Mandhana)

 स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था लेकिन जब भी स्मृति मंधाना 2 साल की थी तब उनका परिवार माधवनगर सांगली में आकर रहने लगा था यहीं से स्मृति मंधाना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी और यहीं से उन्होंने क्रिकेट खेलना प्रारंभ किया था

 स्मृति मंधाना का परिवार (Smriti Mandhana's family)

स्मृति मंधाना का परिवार मुंबई महाराष्ट्र से ही है लेकिन बाद में आकर माधव नगर में रहने लगे थे .उनके पिताजी का नाम श्रीनिवास मंदाना है .वही उनके माता का नाम स्मिता मंदाना है स्मृति मंधाना के पिताजी भी डिस्टिक लेवल के क्रिकेटर रह चुके हैं. जिसके कारण वे स्मृति मंधाना को सपोर्ट किया करते थे वही उनके पिताजी केमिकल फैक्ट्री में भी काम किया करते थे वही उनके एक भाई भी है जिनका नाम श्रवण मंदाना है उनके उनका भाई भी डिस्टिक लेवल क्रिकेट रह चुका है. लेकिन वे वर्तमान में एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर है

 स्मृति मंधाना की शिक्षा | Education of Smriti Mandhana

 स्मृति मंधाना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई माधव नगर से ही की थी वह अपने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट में रुचि रखना प्रारंभ कर दिया था वह 11 साल की उम्र से ही डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने लगी थी वह स्कूल की तरफ से कई मैच खेल चुकी थी स्मृति मंधाना पढ़ाई लिखाई में अच्छी थी लेकिन वह क्रिकेट के कारण पढ़ाई में इतना ध्यान नहीं लगा पाती थी स्कूल के दिनों में स्मृति मंधाना की माताजी चाहती थी कि स्मृति एक टेनिस प्लेयर बने लेकिन वे अपने भाई क्रिकेट खेलते हुए देखती थी तब उसे क्रिकेट खेलने की रूचि होती थी तब उसके पिताजी ने उसे क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट किया

 स्मृति मंधाना का शुरुआती कैरियर (Smriti Mandhana's early career)

 स्मृति मंधाना का क्रिकेट का शुरुआती करियर काफी अच्छा रहा उनका परिवार एक स्पोर्ट्स परिवार होने के कारण वह स्मृति मंधाना की हर जरूरत को समझता था उनके पिताजी और भाई डिस्टिक लेवल के क्रिकेट रह चुके थे वह अपने भाई को देखकर ही क्रिकेट खेलना सीखी थी उसके पिताजी और उसके भाई उसे क्रिकेट की प्रैक्टिस करवाया करते थे जबकि उसकी मां उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा कर दी थी स्मृति मंधाना 11 वर्ष की उम्र में अंडर-19 टीम से खेलने लगी थी उनका चयन अंडर-19 टीम में हो चुका था स्मृति मंधाना श्रीलंका क्रिकेटर सनकारा कुमार संगकारा की बड़ी फैन हुआ करती थ वे उनके शॉर्ट कॉपी किया करती थी लेकिन उनके कोच के डांटने पर वह अपना नेचुरल खेलने लगी स्मृति मंधाना के माता-पिता को लोग कहते थे कि लड़कियों का क्रिकेट में करियर नहीं है जिसके कारण स्मृति मंधाना कई बार निराश भी हो जाया करती थी लेकिन स्मृति मंधाना ने कभी हार नहीं मानी और उनके माता-पिता ने उन्हें काफी सपोर्ट किया

 स्मृति मंधाना का क्रिकेट कैरियर (Smriti Mandhana's cricket career)

 स्मृति मंधाना के लगातार मेहनत और शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें छोटी सी उम्र चाहिए क्रिकेट खेलने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका था

 स्मृति मंधाना का डोमेस्टिक करियर (Smriti Mandhana's Domestic Career)

 स्मृति मंधाना 9 साल की उम्र में उनका चयन अंडर फिफ्टीन महाराष्ट्र टीम में हो गया था जबकि 11 साल की उम्र में उनका चयन महाराष्ट्र की अंडर-19 टीम में हो गया था तब से वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है लेकिन उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपना नाम तब कमाया जब उन्होंने महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ अक्टूबर 2013 में 150 गेंदों में नाबाद 224 रन की शानदार पारी खेली और इसी के साथ स्मृति मंधाना वनडे में दोहरा शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बनी.

 स्मृति मंधाना अंडर-19 के बाद अगले आने वाले टूर्नामेंटों में भी अच्छा स्कोर बनाना जारी रखा इसके बाद स्मृति मंधाना ने 2016 में महिला चैलेंजर ट्रॉफी में भी भाग लिया और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने उन्होंने इस टूर्नामेंट में 192 रन बनाए और इसी के कारण इंडिया ब्लू टॉफी जीतने में सफल हुई

 स्मृति मंधाना का अंतरराष्ट्रीय कैरियर | International career of Smriti Mandhana

 स्मृति मंधाना के डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी मौका दिया जाने लगा स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है और इस वक्त टीम इंडिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनी हुई है

 स्मृति मंधाना ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 10 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ की थी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ओडीआई मैच से की थी और इस टेस्ट में स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन 2017 वर्ल्ड कप के दौरान भी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 90 रन की पारी खेली थी इसके अलावा भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 106 रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी और पूरे विश्व कप में उनका शानदार प्रदर्शन रहा था इसी वर्ल्ड कप के बाद से स्मृति मंधाना को दुनिया जाने लगी थी इसके अलावा स्मृति 5 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और भी शानदार प्रदर्शन करती है इसके अलावा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने दोनों पारियों में 22 रन का योगदान दिया था और वर्तमान में स्मृति मंधाना भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है वह बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी काफी कीर्तिमान रख चुकी है

 स्मृति मंधाना ने अपने करियर का पहला शतक राहुल द्रविड़ के बैट से ही बनाया था राहुल द्रविड़ ने यह बैट स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना को साइन करके दिया था

स्मृति मंधाना के अवार्ड
#25 सितम्बर 2018 को स्मृति मंधाना को अर्जुन पुरुस्कार से भी सम्मानित किया है.

# साल 2016 में ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरुस्कार भी मिल चूका है। इस खिताब को पाने वाली ये पहली महिला खिलाड़ी हैं।

Smriti Mandhana Net Worth

et Worth (2021) $3 Million
Net Worth (INR) ₹22 Crores
Growth Rate 40-45%
Monthly Income ₹12 Lakhs +
Annual Income ₹6 Crores INR +
Money Factor IPL, TV ADS & BCCI Salary
Last Updated 2021

 

 स्मृति मंधाना बॉयफ्रेंड | Smriti Mandhana boyfriend

 हमें इसकी जानकारी नहीं है

Question 1 :स्मृति मंधाना का जन्म कहां हुआ था?

Answers : मुंबई, महाराष्ट्र,18 जुलाई 1996.

Question 2 :स्मृति मंधाना के भाई का क्या नाम है?

Answers : उनके एक भाई भी है जिनका नाम श्रवण मंदाना है उनके उनका भाई भी डिस्टिक लेवल क्रिकेट रह चुका है. लेकिन वे वर्तमान में एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर है.

Question 3 :स्मृति मंधाना के पिताजी क्या काम करते हैं?

Answers : स्मृति मंधाना के पिताजी भी डिस्टिक लेवल के क्रिकेटर रह चुके हैं. जिसके कारण वे स्मृति मंधाना को सपोर्ट किया करते थे वही उनके पिताजी केमिकल फैक्ट्री में भी काम किया करते थे .

Question 4 :स्मृति मंधाना ने कहां तक पढ़ाई की है?

Answers : स्मृति मंधाना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई माधव नगर से ही की थी वह अपने स्कूल के दिनों से ही क्रिकेट में रुचि रखना प्रारंभ कर दिया था वह 11 साल की उम्र से ही डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेने लगी थी वह स्कूल की तरफ से कई मैच खेल चुकी थी स्मृति मंधाना पढ़ाई लिखाई में अच्छी थी लेकिन वह क्रिकेट के कारण पढ़ाई में इतना ध्यान नहीं लगा पाती थी स्कूल के दिनों में स्मृति मंधाना की माताजी चाहती थी कि स्मृति एक टेनिस प्लेयर बने लेकिन वे अपने भाई क्रिकेट खेलते हुए देखती थी तब उसे क्रिकेट खेलने की रूचि होती थी तब उसके पिताजी ने उसे क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट किया.

Question 5 :स्मृति मंधाना कौन सी उम्र से क्रिकेट खेलने लगी थी?

Answers : स्मृति मंधाना 11 वर्ष की उम्र में अंडर-19 टीम से खेलने लगी थी उनका चयन अंडर-19 टीम में हो चुका था .

Question 6 :स्मृति मंधाना के पति का क्या नाम हैं ?

Answers : नहीं है .

Question 7 :स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड का क्या नाम है?

Answers : नहीं है.

Question 8 :स्मृति मंधाना डोमेस्टिक क्रिकेट कहां से खेलती है?

Answers : महाराष्ट्र की तरफ से.

Question 9 :स्मृति मंधाना को कौन-कौन से अवार्ड मिले हुए हैं?

Answers : स्मृति मंधाना के अवार्ड#25 सितम्बर 2018 को स्मृति मंधाना को अर्जुन पुरुस्कार से भी सम्मानित किया है.# साल 2016 में ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरुस्कार भी मिल चूका है। इस खिताब को पाने वाली ये पहली महिला खिलाड़ी हैं।.

Question 10 :स्मृति मंधाना 1 साल में कितना पैसा कमाती है?

Answers : ₹22 Crores.

Question 11 :स्मृति मंधाना की आयु कितनी है?

Answers : 25 वर्ष (2021 तक ).

Question 12 :स्मृति मंधाना क्या जर्सी नंबर कितना है?

Answers : स्मृति मंधाना जर्सी नंबर 18 है.