शोएब मलिक का जीवन परिचय | Shoaib Malik biography in Hindi

शोएब मलिक का जीवन परिचय | Shoaib Malik biography in Hindi

 पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा किसी ना किसी कारण चर्चा में जरूर रहती है चाहे वह उस टीम के विवाद हो ,स्पॉट फिक्सिंग के मामले हो, या फिर किसी खिलाड़ी का अफेयर हो , लेकिन हमेशा विवादों में रहने वाली यह टीम वर्ल्ड क्रिकेट में टॉप टीमों में से एक है इसका कारण वहां के खिलाड़ी हैं आज हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक ऐसे ही बेहतरीन और शानदार ऑलराउंडर के बारे में बात करने वाले हैं जिनका नाम है शोएब मलिक स्वयं मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाले दाएं हाथ के ऑलराउंडर है शोएब मलिक मिडल ऑर्डर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं साथ ही स्पिनरऑफ-ब्रेक गेंदबाज है

बिंदु (Points) जानकारी (Information)
पूरा नाम ( Full Name ) शोएब मलिक
पिता का नाम ( Father Name ) मलिक सलीम हुसैन
माता का नाम ( Mother Name ) सुल्ताना मलिकी
जन्म दिनांक (Birth) 1 फ़रवरी 1982
उम्र ( Age (2021) 39
जन्म स्थान (Birth Place) सियालकोट, पंजाब, पाकिस्तान
भाई (Brother) आदिल मलिक
बहने (Sisters) शाजिया इमरान और सदफ इमरान
पत्नी (Wife) आयशा सिद्दीकी (first wife),
सानिया मिर्जा (second wife)
बच्चे (Children) इजहान मिर्जा मलिक
धर्म (Region) इसलाम
पेशा (Profession) क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style) बैट्समैन
घरेलु टीम (Home Team) पाकिस्तान

शोएब मलिक का जन्म (Shoaib Malik born)

शोएब मलिक का जन्म 1 फरवरी, 1982 को पाकिस्तान के सियालकोट में काकाज़ई पश्तून परिवार में हुआ उनका परिवार के मध्यवर्ती मुस्लिम परिवार था

शोएब मलिक का परिवार (Shoaib Malik family)

 शोएब मलिक का परिवार पाकिस्तान से ही है उनके पिताजी का नाम मलिक सलीम हुसैन है वहीं उनकी माता जी का नाम सुल्ताना मलिक है एक छोटा भाई है जिसका नाम आदिल मलिक है वही उनकी दो बहने भी है जिनका नाम शाजिया इमरान और सदफ इमरान है

 शोएब मलिक का प्रारंभिक जीवन (Shoaib Malik's Early Life)

 शोएब मलिक ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत छोटी उम्र में ही कर दी थी वे जब स्कूल जाया करते थे तब वह स्कूल से रोज घर आकर क्रिकेट की प्रैक्टिस किया करते थे | शुरू में उनके परिवार ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट नहीं किया लेकिन जैसे-जैसे शोएब मलिक का क्रिकेट में इंटरेस्ट बढ़ता गया उनके परिवार ने भी उन्हें क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए कहा शोएब मलिक 10 साल के थे उनके पिताजी ने उन्हें सियालकोट में इमरान खान के कोचिंग क्लीनिक में दाखिला करवाया। शोएब मलिक 10 साल की उम्र में अपना घर बार छोड़कर क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करने के लिए चले गए और वहीं पर रहते थे उन्हें यहां पर खाना भी खुद ही बनाना पड़ता था शुरू में स्वयं मलिक ओपनिंग बैट्समैन हुआ करते थे लेकिन बाद में वे गेंदबाजी भी करने लगी

 शोएब मलिक इन टीमों की तरफ से खेल चुके हैं (Shoaib Malik has played for these teams)

शोएब मलिक पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ODI/T20/ टेस्ट प्रारूप के लिए खेलते हैं। वह पाकिस्तान, एशिया इलेवन, बारबाडोस ट्राइडेंट्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, ग्लूस्टरशायर, गुजरांवाला क्रिकेट एसोसिएशन, गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स, होबार्ट हरिकेंस, आईसीसी वर्ल्ड इलेवन, कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तान्स, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, पाकिस्तान रिजर्व, सियालकोट क्रिकेट एसोसिएशन, सियालकोट स्टालियन का प्रतिनिधित्व करता है। घरेलू क्रिकेट में वैंकूवर नाइट्स टीम। इन सभी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं शोएब मलिक|

 शहीद मलिक का गेंदबाजी एक्शन में बदला (Shaheed Malik's change in bowling action)

मई 2001 में मलिक के गेंदबाजी एक्शन का निरीक्षण किया गया। गेंदबाजी सलाहकारों के पीसीबी समूह ने निष्कर्ष निकाला कि उनका स्टॉक ऑफ स्पिनर कानूनी था, हालांकि उनकी डिलीवरी दूसरी तरफ नहीं जा रही थी। उन्हें अपनी ऑफ स्पिन पर ध्यान केंद्रित करने और अपनी बांह को झुकाए बिना अपनी दूसरी गेंद पर गेंदबाजी करने का अभ्यास करने के लिए कहा गया

 शोएब मलिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर (Shoaib Malik International Cricket Career)

 शोएब मलिक के पाकिस्तान की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 1999 में उन्हें पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला एकदिवसीय क्रिकेट मैच के रूप में खेला

 शोएब मलिक का एकदिवसीय क्रिकेट करियर (Shoaib Malik's ODI Cricket Career)

 शोएब मलिक ने अपने 1 दिन से क्रिकेट करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 28 अगस्त शोएब मलिक ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट के लिए की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 अक्टूबर 1999 में की थी हालांकि इस मैच में स्वयं मलिक को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे|

 शोएब मलिक ओडीआई क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से बेहतरीन ऑलराउंडर उसमें से एक रहे हैं उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं वह पाकिस्तान की तरफ से अब तक 280* से ज्यादा और यह मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर उन्होंने 7500* से अधिक रन बना लिए हैं जबकि उन्हें न9 *शतक & 44 *अर्धशतक भी लगाए हैं

 शोएब मलिक के टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत (Shoaib Malik's Test Cricket Career Begins)

शोएब मलिक ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 29 अगस्त 2001 को की थी यहां पर स्वयं मलिक ने गेंदबाजी करते हुए पहली इनिंग में 2 विकेट हासिल किए थे | टेस्ट क्रिकेट करियर में स्वयं मलिक को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला उन्हें केवल गेंदबाजी ही करवाया जाता था लेकिन जैसे-जैसे उनकी बल्लेबाजी में निखार आया उन्हें चार और पांच नंबर पर भेजा जाने लगा और यहां पर स्वयं मलिक ने कई मैच जिताऊ पारी खेली है

 शोएब मलिक के T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत (Shoaib Malik's T20 cricket career started)

 शोएब मलिक ने पाकिस्तान की तरफ से T20 क्रिकेट कैरियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 28 अगस्त 2006 को की और यहां पर ओपनिंग की थी जहां पर उन्होंने 16 रन बनाए थे पाकिस्तान की तरफ से टी-20 क्रिकेट में स्वयं मलिक 120* से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं

 2021 के T20 वर्ल्ड कप में उन्हें लंबे समय बाद उनके अनुभव को देखते हुए वापस टीम में जगह दी गई

 शोएब मलिक पाकिस्तान के बतौर कप्तान (Shoaib Malik as captain of Pakistan)

कोई मलिक पाकिस्तान के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं 2007 के वर्ल्ड कप के बाद में पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद में टीम में शोएब मलिक युसूफ खान और मोहम्मद यूसुफ का नाम चुना गया लेकिन उनमें सबसे प्रबल दावेदार शोएब मलिक को माना गया जिसके बाद में स्वयं मलिक को कप्तान बना दे बना दिया गया जहां पर उन्होंने कप्तान के रूप में अपनी पहली क्रिकेट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी जहां पर उन्होंने श्रीलंका को 2-1 से हराया
अगला सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला था, जिसमें पाकिस्तान 1-0 और 3-2 से हार गया। उसके बाद से शोएब मलिक ने कई क्रिकेट सीरीज में हिस्सा लिया और कप्तानी की उनकी यह कप्तानी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से 2 साल तक चली

 शोएब मलिक पर क्रिकेट प्रतिबंध (Cricket ban on Shoaib Malik)

 मलिक अपनी कप्तानी से शानदार प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन 2010 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा उन पर 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया क्योंकि उन पर टीम के अंदर घुसपैठ करने का आरोप लगाया गया यह प्रतिबंध ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हारने के बाद लगाया गया जिसमें परिणाम स्वरूप सात खिलाड़ियों पर जुर्माना और प्रतिबंध लगा दिया गया था

 लेकिन 2 महीने बाद इंग्लैंड की 1 घरेलू टीम में इस चीज का फायदा उठाया और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को ऑफर दिया |लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने मलिक से ट्वेंटी20 कप के दौरान खेलने के लिए संपर्क किया। उन्होंने यह कहते हुए सहमति व्यक्त की जब लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने मलिक ने मेरे पास आने और उनके लिए खेलने के लिए संपर्क किया तो मैंने हाँ किया। मुझे इंग्लैंड में क्रिकेट खेलना पसंद है और लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ खेलने का अवसर बहुत अच्छा था

29 मई 2010 को मलिक का प्रतिबंध हटा दिया गया और उनका 20 लाख रुपये का जुर्माना आधा कर दिया गया। बाद में उन्हें MSL 2019 टीम में नामित किया गया, और परिणामस्वरूप, मलिक ने लंकाशायर के साथ अपने अनुबंध से हाथ खींच लिए।

 शोएब मलिक आईपीएल करियर (Shoaib Malik IPL Career)

 शोएब मलिक पाकिस्तान के उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें आईपीएल खेलने का मौका मिला स्वयं मलिक ने आईपीएल का पहला सीजन यानी कि 2008 में हिस्सा लिया था वे आईपीएल में दिल्ली डिविलियर्स की टीम की तरफ से खेल चुके हैं उन्होंने अपना पहला मुकाबला आईपीएल में 22 अप्रैल 2008 को दिल्ली डिविलियर्स के साथ डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेला था जहां पर शोएब मलिक ने अपने पहले मैच में ना तो बल्लेबाजी करने का मौका मिला ना ही गेंदबाजी करने का मौका मिला आईपीएल में 7 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 52 रन बनाए हैं जबकि 2 विकेट हासिल किए हैं

 शोएब मलिक की वाइफ (Shoaib Malik wife
)

 शोएब मलिक और सानिया की शादी 12 अप्रैल 2010 को हैदराबाद में हुई थी। इन दोनों की पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में हुई थी जहां सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने गईं थी। वहीं पर शोएब भी अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे थे।
सानिया मिर्जा, शोएब मलिक की दूसरी वाइफ हैं । अप्रैल 2010 में हुई इस शादी के कुछ दिनों. पहले ही उनकी पहली पत्नी ने मीडिया में आकर तहलका मचा दिया था।
आयशा सिद्दीकी का कहना था कि शोएब मलिक पहले उनसे शादी कर चुके हैं और बिना तलाक दिए वो दूसरी शादी नहीं कर सकते। पहले तो शोएब मलिक इस शादी से इनकार करते रहे और तलाक ,नहीं देने के बात कही, लेकिन बाद में मामला बढ़ता देख और काफी हंगामा होने के बाद उन्हेंआयशा सिद्दीकी को तलाक देना पड़ा।

 शोएब मलिक के साथ शादी से पहले सानिया की सगाई कहीं और हुई थी। सानिया की पहली सगाई साल 2009 में उनके बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से हुई थी।
सोहराब के परिवार का प्रेशर ही इन दोनों के बीच दीवार बन गया। सोहराब के पिता आदिल मिर्जा को सानिया का टेनिस खेलना पसंद नहीं था।
सगाई के बाद सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने गई थीं। इसी दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया में थी। जिसके बाद ये दोनों मिले। दोनों में प्यार होने के बाद सानिया ने सोहराब से सगाई तोड़ ली और शोएब के साथ निकाह करने का फैसला लिया।

 2018 में दोनों कपल्स के एकइजहान मिर्जा मलिक बेटा हुआ जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा है

 शोएब मलिक की नेट वर्थ (Shoaib Malik net worth)

 शोएब मलिक की अनुमानित भाई साहब 28 मिलीयन डॉलर है