शोएब अख्तर का जीवन परिचय | Shoaib Akhtar Biography In Hindi

शोएब अख्तर का जीवन परिचय | Shoaib Akhtar Biography In Hindi

 वैसे बात करें क्रिकेट भारत में जितना पॉपुलर है उतना किसी भी देश में नहीं है लेकिन जब बात आती है कि भारत के बाद दूसरे नंबर पर कौन सा देश आता है तो वह देश है पाकिस्तान. तो पाकिस्तान में भी क्रिकेट काफी पसंद किया जाता है इसी पसंद के कारण पाकिस्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को काफी बड़े क्रिकेटर्स दिए हैं. जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. आज उन्हें पाकिस्तान के एक मशहूर क्रिकेटर के बारे में बात करने वाले हैं. तो हम बात कर रहे हैं. रावलपिंडी एक्सप्रेस यानी कि शोएब अख्तर के बारे में शोएब अख्तर के जीवन से जुड़े कुछ काश बातों के बारे में बात करने वाले हैं.

 शोएब अख्तर का जीवन परिचय (Shoaib Akhtar Biography in hindi)

name Shoaib Akhtar
father Mohammad Akhtar
mother Hameeda Awan
brother : Shahid (Elder), Tahir (Elder), Obaid (Elder) and Late Shoaib
sister Shumaila
wife Rubab Khan
hight 6 feet
Net Worth:  $6 million

शोएब अख्तर का जन्म (Shoaib Akhtar was born)

 तो बात करें शोएब अख्तर का जन्म 13 अगस्त 1975 को पाकिस्तान के पंजाब राज्य के रावलपिंडी शहर में हुआ था शोएब अख्तर कब जन्म एक मुस्लिम मध्यवर्ती परिवार में हुआ था

 शोएब अख्तर का परिवार  (Shoaib Akhtar's family)

 बात करें शोएब अख्तर का परिवार रावलपिंडी शहर से ही है उनके पिताजी का नाम मोहम्मद अख्तर है जो एक चौकीदार हुआ करते थे वहीं उनकी माता जी का नाम हमीदा अख्तर है उनका माता जी का विवाह एक छोटी उम्र में ही हो गया था शोएब अख्तर के तीन भाई है जिनका नाम शाहिद ताहिर आबिद है वही उनकी एक बहन भी है जिनका नाम सोमालिया है शोएब अख्तर का परिवार एक गरीब परिवार था शोएब अख्तर मैं अपने बचपन में काफी परेशानियों का सामना किया है शोएब अख्तर राहुल पीनी में जिस मकान में रहते थे उस में मात्र एक कमरा ही था जिसमें उसका सारा परिवार रहता था बारिश के दिनों में उसकी छत टपकती रहती थी शोएब अख्तर बचपन में कई बीमारियों से भी जुड़ चुके हैं. जिनमें उन्हें पैरों की बीमारी थी वह सीधा नहीं सीधा खड़ा नहीं हो पाते थे बचपन में उन्हें काली खासी नामक जानलेवा बीमारी भी हो गई थी उस समय इतनी मेडिकल सुविधा ना होने के कारण उनकी मां ने काफी परेशानियों का सामना किया है.

 शोएब अख्तर की शिक्षा  (Shoaib Akhtar's Education)

 शोएब अख्तर की आर्थिक की स्थिति मजबूत ना होने के कारण वे पढ़ाई में इतना ध्यान नहीं लगा पाए बात करें उनकी स्कूली शिक्षा की तो उन्होंने एलियॉट हाई स्कूल रावलपिंडी से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है जबकि अजगार माल कॉलेज से उन्होंने कॉलेज की शिक्षा पूरी की है वह शिक्षा में ग्रेजुएट हैं. वह स्कूली दिनों से ही क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाने लगे थे.

 शोएब अख्तर का क्रिकेट का शुरुआती कैरियर (Shoaib Akhtar's early cricket career)

 शोएब अख्तर बचपन से ही भागने के काफी शौकीन थे जिसके कारण वे काफी तेज भाग लिया करते थे शोएब अख्तर अपने शुरुआती करियर से ही एक फास्ट बॉलर बनना चाहते थे उनका परिवार पहले उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट नहीं करता था लेकिन जैसे-जैसे शोएब अख्तर की रुचि क्रिकेट में बढ़ती गई उनका परिवार उनका सपोर्ट करने लगा शोएब अख्तर अपनी मेहनत और अपनी काबिलियत के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज सबसे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में गिने जाते हैं. शोएब अख्तर जिस वक्त क्रिकेट खेलते थे उनके सामने कोई भी बड़ा बल्लेबाज हो उनके सामने बल्लेबाजी करने से कतरा था और शोएब अख्तर ने तेज गेंदबाज बनने और दुनिया को दिखाने के लिए अपने आप पर काफी मेहनत भी की है लेकिन जिस दिन उन्होंने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी उसी दिन से क्रिकेट के दिग्गजों में उनकी गिनती होने लगी थी.

 शोएब अख्तर ने अपने क्रिकेट करियर में काफी रिकॉर्ड बनाए हैं. जो किसी भी गेंदबाज के द्वारा तोड़ना आसान नहीं होगा और उनके जैसा गेंदबाज शायद कोई गेंदबाज बन पाए हर गेंदबाज का सपना उनकी जैसी गेंदबाजी करना होता है लेकिन उनके जैसा गेंदबाज अब तक पैदा नहीं हो सका है.

 शोएब अख्तर का अंतरराष्ट्रीय कैरियर (Shoaib Akhtar's International Career)

 शोएब अख्तर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 1997 में की थी.

 शोएब अख्तर का टेस्ट कैरियर  (Shoaib Akhtar's Test Career)

 शोएब अख्तर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत एक टेस्ट क्रिकेट के रूप में की थी उन्होंने अपना पहला टेस्ट मुकाबला 29 नवंबर 1947 को वेस्टइंडीज के खिलाफ रावलपिंडी में खेला था स्टेप मुकाबले में पहली पारी में शोएब अख्तर ने 15 ओवर में 2 विकेट हासिल किए थे जबकि दूसरी पारी में शोएब अख्तर ने कोई विकेट हासिल नहीं किया था.

 शोएब अख्तर अपने टेस्ट करियर में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट किए हुए हैं. जबकि कई बल्लेबाजों के पसीने छूटे हुए हैं. शोएब अख्तर अपने टेस्ट करियर में 46 मुकाबले खेले जिनमें उन्होंने 178 विकेट हासिल किए थे साथ ही 544 रन भी बनाए

 शोएब अख्तर का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर  (Shoaib Akhtar's ODI Cricket Career)

 शोएब अख्तर ने अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला ज़िंबाब्वे के खिलाफ 28 मार्च 1998 को खेला था और अपने पहले ही मुकाबले में शोएब अख्तर ने मात्र 5 और ही डाले थे और एक विकेट हासिल किया था शोएब अख्तर का ओ डी आई क्रिकेट भी काफी शानदार रहा है शोएब अख्तर 163 ओडीआई मुकाबले खेले हैं. जिनमें वे 247 विकेट हासिल कर चुके हैं. जिसमें चार बार पांच विकेट लिए भी ले चुके हैं. तो शोएब अख्तर का ओडीआई करियर भी काफी शानदार रहा है.

 शोएब अख्तर का T20 कैरियर   (Shoaib Akhtar's T20 Career)

 शोएब अख्तर का T20 क्रिकेट भी छोटा रहा लेकिन काफी अच्छा रहा शोएब अख्तर ने 28 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ T20 क्रिकेट में डेब्यू किया था वह मात्र 15 T20 के मुकाबले ही खेल पाए हैं. और वे उन में 19 विकेट हासिल कर चुके हैं.

 शोएब अख्तर का आईपीएल कैरियर (Shoaib Akhtar's IPL Career)

 शोएब अख्तर का आईपीएल करियर भारत और पाकिस्तान की लड़ाई ओके चलते कुछ खास नहीं रहा वह मात्र एक आईपीएल सीजन ही खेल पाए जो भी आईपीएल का पहला सीजन यानी कि 2008 उसमें वे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे उसमें भी 5 विकेट लिए थे सर गुप्ता ने अपना पहला आईपीएल का मुकाबला 13 मई 2018 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था.

 शोएब अख्तर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास  (Shoaib Akhtar retires from international cricket)

शोएब अख्तर  Test debut

vs West Indies at Rawalpindi Cricket Stadium, Nov 29, 1997

शोएब अख्तर  Last Test

vs India at M.Chinnaswamy Stadium, Dec 08, 2007

शोएब अख्तर  ODI debut

vs Zimbabwe at Harare Sports Club, Mar 28, 1998

शोएब अख्तर  Last ODI

vs New Zealand at Pallekele International Cricket Stadium, Mar 08, 2011

शोएब अख्तर  T20 debut

vs England at County Ground, Aug 28, 2006

शोएब अख्तर  Last T20

vs New Zealand at Seddon Park, Dec 28, 2010

शोएब अख्तर  IPL debut

vs Delhi Capitals at Eden Gardens, May 13, 2008

शोएब अख्तर  Last IPL

vs Delhi Capitals at Arun Jaitley Stadium, May 22, 2008

  शोएब अख्तर नेट वर्थ (Shoaib Akhtar net worth)

पाकिस्तानी सबसे तेज गेंदबाज,शोएब अख्तर की अनुमानित कुल संपत्ति $ 23 मिलियन है, जो कि 163 करोड़ INR है।.

Question 1 :शोएब अख्तर ने सबसे तेज गेंद कितनी स्पीड से फेंकी है?

Answers : उन्होंने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

Question 2 :शोएब अख्तर का जन्म कहां हुआ था?

Answers : शोएब अख्तर का जन्म 13 अगस्त 1975 को पाकिस्तान के पंजाब राज्य के रावलपिंडी शहर में हुआ था शोएब अख्तर कब जन्म एक मुस्लिम मध्यवर्ती परिवार में हुआ था.

Question 3 :शोएब अख्तर की लंबाई कितनी है?

Answers : शोएब अख्तर की लंबाई 6 feet है.

Question 4 :शोएब अख्तर 1 साल में कितना पैसा कमा लेते हैं?

Answers : पाकिस्तानी सबसे तेज गेंदबाज,शोएब अख्तर की अनुमानित कुल संपत्ति $ 23 मिलियन है, जो कि 163 करोड़ INR है।.

Question 5 :शोएब अख्तर के पिता जी का क्या नाम है?

Answers : उनके पिताजी का नाम मोहम्मद अख्तर है जो एक चौकीदार हुआ करते थे.

Question 6 :शोएब अख्तर कहां तक पढ़े हुए हैं?

Answers : उनकी स्कूली शिक्षा की तो उन्होंने एलियॉट हाई स्कूल रावलपिंडी से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है जबकि अजगार माल कॉलेज से उन्होंने कॉलेज की शिक्षा पूरी की है वह शिक्षा में ग्रेजुएट हैं वह स्कूली दिनों से ही क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाने लगे थे.

Question 7 :शोएब अख्तर आईपीएल में कितने मुकाबले खेल चुके हैं?

Answers : शोएब अख्तर आईपीएल में 4 मुकाबले खेल चुके हैं.

Question 8 :शोएब अख्तर आईपीएल में किस टीम की तरफ से खेले हुए हैं?

Answers : शोएब अख्तर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले हुए हैं.

Question 9 :शोएब अख्तर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास कब लिया?

Answers :

शोएब अख्तर  Test debut

vs West Indies at Rawalpindi Cricket Stadium, Nov 29, 1997

शोएब अख्तर  Last Test

vs India at M.Chinnaswamy Stadium, Dec 08, 2007

शोएब अख्तर  ODI debut

vs Zimbabwe at Harare Sports Club, Mar 28, 1998

शोएब अख्तर  Last ODI

vs New Zealand at Pallekele International Cricket Stadium, Mar 08, 2011

शोएब अख्तर  T20 debut

vs England at County Ground, Aug 28, 2006

शोएब अख्तर  Last T20

vs New Zealand at Seddon Park, Dec 28, 2010

शोएब अख्तर  IPL debut

vs Delhi Capitals at Eden Gardens, May 13, 2008

शोएब अख्तर  Last IPL

vs Delhi Capitals at Arun Jaitley Stadium, May 22, 2008

.