शिखर धवन का जीवन परिचय | Shikhar Dhawan Biography In Hindi

शिखर धवन का जीवन परिचय | Shikhar Dhawan Biography In Hindi

जब हमारे जहन में गब्बर शब्द आता है तो हमें दो गब्बर याद आते हैं एक तो शोले वाला गब्बर और एक क्रिकेट का गब्बर यानी कि शिखर धवन तो आज हम क्रिकेट के गब्बर यानी कि शिखर धवन की जीवन के कुछ अनसुने किस्से के बारे में बात करने वाले हैं

शिखर धवन की जीवनी(Shikhar Dhawan Biography)-

बात करें शिखर धवन की तो शिखर धवन टीम इंडिया के सलामी ओपनिंग बल्लेबाज है धवन क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए हमें नजर आते हैं जबकि उन्हें लोग गब्बर के नाम से भी जानते हैं अधिकतर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं

शिखर धवन का जन्म(Shikhar Dhawan born)-

तो बात के लिए शिखर धवन का जन्म दिल्ली में हुआ था उनका जन्म 5 दिसंबर 1985 को हुआ था बात के शिखर धवन एक पंजाबी हिंदू परिवार से हैं जबकि उनका परिवार व्यापार से संबंध रखता है

शिखर धवन का परिवार(shikhar dhawan family)-

तो बात करें उनके परिवार की तो शिखर धवन का परिवार पंजाबी हिंदू एक मध्यवर्ती परिवार है जो व्यापार से संबंध रखता है बात करें उनके पिताजी की उनके पिताजी महेंद्र पाल धवन है जबकि उनकी माता जी का नाम सुनैना धवन है जबकि उनकी पत्नी आयशा बनर्जी है जिनकी शादी 2012 में हुई थी लेकिन सितंबर 2021 में उनका तलाक हो गया था उनकी पत्नी से उनके तीन बच्चे भी थे जिनमें एक लड़का जिसका नाम जोरावर था जबकि 2 बेटियां थी जिनका नाम रिया और आलिया थी जबकि इनके एक बहन भी है जिनका नाम श्रेष्ठा धवन है  शिखर धवन का कोई भी भाई नहीं है|

परिवार
पिता का नाम:- महेंद्र पाल धवन
माता का नाम:- सुनैना धवन
भाई का नाम:- N/A
बहन का नाम:- श्रेष्ठा

 

शिखर धवन की शिक्षा(Shikhar Dhawan's Education)-

शिखर धवन ने अपनी शिक्षा सेंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल दिल्ली से प्राप्त की है यह शिखर धवन 12वीं तक की शिक्षा ही प्राप्त कर सके हैं शिखर धवन कम उम्र में ही क्रिकेट का शौक लग गया था जिसके कारण भी पढ़ाई में इतना ध्यान नहीं देते थे जिसके कारण उन्हें पढ़ाई से समझौता करना पड़ा यह 12 साल की उम्र में ही कोच तारक सिंह से सोनेट क्लब में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिए थे

शिखर धवन का शुरुआती करियर-

शिखर धवन ने अपने करियर की शुरुआत 12 साल की उम्र से ही कर दी थी वह कोच तारक सिन्हा के साथ कोचिंग किया करते थे शुरुआत में शिखर धवन विकेटकीपर इन किया करते थे लेकिन फिर भी धीरे-धीरे बल्लेबाजी करने लगे स्कूल की तरफ से खेलते हुए शतक लगाया था और अपने कोच का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था

शिखर धवन का डोमेस्टिक करियर(Shikhar Dhawan's Domestic Career)-

शिखर धवन ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में की थी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विजय मैनचेस्टर ट्रॉफी से की थी उन्होंने अंडर सिक्सटीन दिल्ली के लिए खेलते हुए 9 पारियों में 755 रन बनाए थे इस दौरान उन्होंने शानदार 199 रनों की पारी भी खेली थी धन की शानदार और लाजवाब बल्लेबाजी के कारण उनका चयन बिहारट्रॉफी के लिए हो गया था और दिल्ली अंडर-19 की टीम में भी हो गया था बिहार ट्रॉफी में भी शिखर धवन का प्रदर्शन लाजवाब रहा था शिखर धवन के लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें 2004 में रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना रणजी मैच 2004 में खेला था रणजी ट्रॉफी में भी शिखर धवन का प्रदर्शन लगातार आ रहा जिनके कारण 2004 में शिखर धवन का चयन अंडर-19 विश्व कप की टीम में हो गया अंडर-19 विश्व कप में लाजवाब प्रदर्शन रहा और 7 पारियों में ही 505 रन बना डाले

इसके बाद शिखर धवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा 2005 में शिखर धवन का चयन ए लिस्टिंगमैच की शुरुआत की उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेल खेला शिखर धवन ने साल 2006 में यूरेशिया क्रिकेट सीरीज में भारत के साथ खेला इसके बाद शिखर धवन ने 2008 में विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और उस साल है विजय जारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरी पोजीशन पर रहे

शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर(International career of Shikhar Dhawan)-

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शिखर धवन अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे जिसके कारण 2010 में शिखर धवन को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खेलने का मौका मिला और इस मौके को शिखर धवन ने बखूबी निभाया बाद के शिखर धवन के इंटरनेशनल करियर की तो शिखर धवन का इंटरनेशनल करियर अब तक काफी शानदार रहा है शिखर धवन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में खेला था जो कि विशाखापट्टनम में खेला था साल 2012-13 शिखर धवन के लिए जबरदस्त रहा

लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टेस्ट मैच में अपनी जगह पक्की कर ली थी और मार्च 2013 में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में भी शिखर धवन ने डेब्यू कर लिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में शिखर धवन ने शानदार प्रदर्शन किया यह टेस्ट मैच मोहाली में खेला गया था इस मैच में शिखर धवन ने सबसे तेज टेस्ट शतक बनाया शिखर धवन ने इस मैच में 85 बोलों में ही शतक बना डाला शिखर धवन ने इस मैच में 174 बॉल में 187 रन बनाए

शिखर धवन के आईसीसी टूर्नामेंट-

शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 ,वर्ल्ड कप 2015, t20 वर्ल्ड कप 2014 और चैंपियंस ट्रॉफी 2017 ,तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते गए और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन में शानदार प्रदर्शन किया जिनके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी दिया गया ऐसा करने वाले शिखर धवन भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए इससे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने किया था |  शिखर धवन अब तक आईसीसी के जितने भी टूर्नामेंट हुए हैं उनमें अब तक भारत की तरफ से सफल साबित हुए हैं

शिखर धवन का आईपीएल करियर(IPL career of Shikhar Dhawan)-

शिखर धवन की आईपीएल करियर की तो शिखर धवन आईपीएल में सफल खिलाड़ियों में रहे हैं बात के शिखर धवन अब तक आईपीएल की चार टीमों के साथ खेल चुके हैं बात करे हुए सबसे पहले मुंबई इंडियंस के साथ 2 साल यानी कि 2009 और 2010 में खेल चुके हैं वहीं डेक्कन चार्जर्स के साथ भी वे 2 साल खेल चुके हैं 2011 और 2012 में वही सनराइजर्स हैदराबाद के साथ शिखर धवन लंबे समय तक खेले हैं 2013- 2018 तक यानी कि 6 साल बात करें 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद का शिखर धवन को कप्तान भी बनाया गया था |और बात करें वर्तमान में शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेल रहे हैं

शिखर धवन के अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक रिकॉर्ड्स

 शिखर धवन Batting Statistics

  Test ODI T20I IPL
Mat 34 145 67 184
Inn 58 142 66 183
Runs 2315 6105 1759 5576
Avg 40.61 45.56 27.92 35.07
SR 66.95 93.79 126.36 127.34
HS 190 143 92 106
NO 1 8 3 24
100s 7 17 0 2
50s 5 33 11 44
4s 316 763 191 634
6s 12 72 50 116

शिखर धवन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू-

शिखर धवन का टेस्ट में डेब्यू- Test debut

vs Australia at Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mar 14, 2013

 

शिखर धवन का ODI में डेब्यू-ODI debut

vs Australia at Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Oct 20, 2010

 

शिखर धवन का T20 में डेब्यू-T20 debut

vs West Indies at Queen's Park Oval, Jun 04, 2011

 

शिखर धवन का IPL में डेब्यू-IPL debut

vs Rajasthan Royals at Arun Jaitley Stadium, Apr 19, 2008

 

शिखर धवन की वाइफ(shikhar dhawan wife)-

बात कैसे करते हैं उनकी वाइफ की तो शिखर धवन की वाइफ का नाम आयशा मुखर्जी है आयशा मुखर्जी आस्ट्रेलिया से है और वह एक शौकिया बॉक्सर है आयशा शिखर धवन से 10 साल बड़ी है और भी पहले से शादीशुदा थी उनके पहले पति से 2 बेटियां थी जबकि धवन से उनकी शादी 2012 में हुई थी उसके बाद उनके एक बेटा हुआ जिनका नाम जोरावर है

आयशा मुखर्जी और शिखर धवन की मुलाकात क्रिकेटर हरभजन सिंह ने करवाई थी एक बार हरभजन सिंह की फेसबुक पर शिखर धवन ने आयशा की फोटो देखी उनकी पहली फोटो देखते ही शिखर धवन को प्यार हो गया और वह हरभजन सिंह से इसके बारे में पूछने लगे इसके बाद शिखर धवन ने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और आयशा ने एक्सेप्ट कर ली बस यही से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो गई

 

आयशा मुखर्जी कौन है? (Who is Ayesha Mukherjee)

बात की आयशा मुखर्जी एक बॉक्सर है जबकि उनका जन्म भारत में ही हुआ है उनकी पिताजी की बात करें तो उनके पिताजी बंगाली है जबकि उनकी माताजी ब्रिटिश ब्रिटिश है उनकी माता की और पिता की मुलाकात भारत में ही हुई थी इसके बाद दोनों जाकर ऑस्ट्रेलिया में रहने लगे थे लेकिन आयशा मुखर्जी की परवरिश ऑस्ट्रेलिया में ही हुई है

 

शिखर धवन की उपलब्धियां (Shikhar Dhawan Achievements)

  1. 2013 और .साल 2018 में इंटरनेशनल प्लेयर .ऑफ द ईयर .
  2. icc विश्व कप .2015 में शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे.
  3. धवन पहले 100 वनडे मैचों. में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी है.icc चैंपियंस .ट्रॉफी 2013 और .2017 में शिखर धवन ने. सर्वाधिक रन बनाए थे. वह icc चैंपियंस ट्रॉफी में 2 गोल्डन बैट पाने वाले खिलाड़ी है.

    शिखर धवन की कुल संपत्ति(Shikhar Dhawan net worth)-

    कार: मेर्सडेस GL 350 CDI

    बाइक: Suzuki GSX 1300R हायाबुसा, रॉयल एनफील्ड

    आय !!

    Retainer Fee: 7 Crore INR

    Test Fee: 15 Lakh INR

    ODI Fee: 6 Lakh INR

    T-20 Fee: 3 Lakh INR

    IPL11 Fee: 5.2 Crore INR

    नेट वर्थ: 75 Crore INR

    शिखर धवन मनपसंद चीज़े

    मनपसंद चीज़े
    अभिनेता:- आमिर खान, सिल्वेस्टर स्टेलोन
    अभिनेत्री:- करीना कपूर खान
    पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड:- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
    पसंदीदा क्रिकेटर:- सचिन तेंदुलकर, एंडी फ्लावर
    पसंदीदा फिल्म:- रॉकी (1976)
    पसंदीदा खाना:- बटर चिकन
    पसंदीदा किताब:- Blink by Malcolm Gladwell, The Secret by Rhonda Byrne
    पसंदीदा गायक:- नुसरत फतेह अली खान, वडाली ब्रदर्स (पूरनचंद और प्यारेलाल)

 Shikhar Dhawan IPL 2022 team and price

 शिखर धवन ने आईपीएल 2022 में अपनी बेस प्राइस 2 करोड रुपए रखी थी शिखर धवन को खरीदने के लिए आईपीएल ऑक्शन राजस्थान और पंजाब के बीच में हमें कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में उन्हें पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछली बार शिखर धवन हमें दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे लेकिन इस बार शिखर धवन हमें पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे

 

Question 1 :शिखर धवन को लोग और किस नाम से जानते हैं ?

Answers : गब्बर .

Question 2 :शिखर धवन कहां के रहने वाले हैं?

Answers : दिल्ली.

Question 3 :शिखर धवन कौन से धर्म के हैं?

Answers : पंजाबी हिंदू.

Question 4 :शिखर धवन के बेटे का क्या नाम है?

Answers : जोरावर.

Question 5 :शिखर धवन की बहन का क्या नाम है?

Answers : श्रेष्ठा.

Question 6 :शिखर धवन कहां तक पढ़े हुए हैं ?

Answers : 12वीं तक .

Question 7 :शिखर धवन 1 साल में कितना पैसा कमा लेते हैं ?

Answers : 17 Crore INR.

Question 8 :शिखर धवन आईपीएल में किस टीम के सबसे खेलते हैं ?

Answers : दिल्ली.

Question 9 :शिखर धवन की वाइफ का क्या नाम है ?

Answers : आयशा मुखर्जी.

Question 10 :शिखर धवनधन की शादी कब हुई थी ?

Answers : 2012 .

Question 11 :शिखर धवन के पास कौन-कौन से कार हैं ?

Answers : मेर्सडेस GL 350 CDI .

Question 12 :शिखर धवन का फेवरेट क्रिकेट ग्राउंड कौन सा है?

Answers : लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन.

Question 13 :शिखर धवन ने ओडीआई में डेब्यू कब किया था?

Answers : vs Australia at Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Oct 20, 2010.