शेन वॉटसन की बायोग्राफी | Shane Watson Biography in Hindi

शेन वॉटसन की बायोग्राफी | Shane Watson Biography in Hindi

ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक पांच बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है| ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए उनके खिलाड़ियों ने उनका काफी सहयोग किया है| ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा से ही अपने अग्रेसिव व्यवहार के लिए जानी जाती है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है जिसके कारण आज उन्हें जाना चाहता है आज हम एक ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर के बारे में बात करने वाले हम बात कर रहे हैं शेन वॉटसन की

शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बेहतरीन ऑलराउंडर है शेन वॉटसन अपने समय में लंबे समय तक आईसीसी रैंकिंग में टॉप ऑल राउंडर रह चुके हैं

शेन वॉटसन की बायोग्राफी (Shane Watson biography)

Real Name Shane Robert Watson
Nickname Watto and White shark
Profession Australian Cricketer (All-rounder)
Age 36 Years
Date of Birth 17 June 1981
Birthplace Ipswich, Queensland, Australia
Hometown Ipswich, Queensland, Australia
Cricket International Debut Test- 2 January 2005 vs Pakistan in Sydney
ODI- 24 March 2002 vs South Africa in Centurion
T20- 24 February 2006 vs South Africa in Johannesburg
Father BOB WATSON
Mother Barb Watson
Sister Nicole Watson
Religion Christian
Girlfriends Lee Furlong
Wife/ Spouse Lee Furlong
Son William Watson
Daughter Matilda Victoria Watson
Net Worth $40 million

शेन वॉटसन का जन्म (Shane Watson born)

शेन वॉटसन का पूरा नाम है . शेन वॉटसन रॉबर्ट शेन वॉटसन का जन्म जन्म17 जून 1981 को इप्सविच, क्वींसलैंडमें हुआ.उनका परिवार क्रिश्चियन परिवार है

शेन वॉटसन का परिवार (Shane Watson's family)

शेन वॉटसनपरिवार क्रिश्चियन मध्यवर्ती परिवार है इनके पिता का नामबॉब वाटसनऔर माता का नामBARB WATSONहै |वही उनकी एक बहन भी है जिनका नाम निकोली वाटसन है | शेन वॉटसन के पिताजी ऑस्ट्रेलिया रिसर्च सेंटर में काम किया करते थे | वही उनकी माताजी के टीचर है | वही उनकी माताजी के टीचर है . शेन वॉटसन का परिवार उन्हें पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट खेलने में भी सपोर्ट किया करता था | शेन वॉटसन इपस्विच ग्रामर स्कूल में पढ़े हुए हैं

शेन वॉटसन का शुरुआती कैरियर (Shane Watson's early career)

शेन वॉटसन को बचपन से ही क्रिकेट देखने का काफी शौक था क्रिकेट में विव रिचर्ड्सन, और बॉलिंग में ब्रेट ली के बड़े फैन थे वे उनकी तरह एक बड़ा क्रिकेटर बनना चाहते थे इसलिए वह बचपन से ही क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाने लगे थे जब 8 साल की उम्र के थे तब उन्होंने अपने हाथ में बल्ला थाम लिया था और 11 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन हो गए थे यहां टेरी एंडरमैन की निगरानी में क्रिकेट सीखा|शेन वॉटसन के परिवार और आस-पास में कोई भी क्रिकेट में रुचि नहीं रखता था जिसके कारण शेन वाटसन को शुरू में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन शेन वाटसन ने लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखा जिसके दम पर 15 साल की उम्र में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिला| शुरू से ही गुस्सैल स्वभाव के रहे हैं क्रिकेट के मैदान पर भी हमेशा गुस्से में ही नजर आते थे किसके कारण इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी कई बार लड़ाई हो चुकी है |हैं शेन वाटसन उस समय के ऐसे गेंदबाज थे जिससे हर बल्लेबाज डरता था वह दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते थे उनकी गेंद 130 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से आती थी वही बात करें उनकी बल्लेबाजी भी शानदार थी वह ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग किया करते थे और ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाया करते थे

शेन वॉटसन का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Shane Watson's Domestic Cricket Career)

शेन वॉटसन ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 2001 में की .उनके लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला जहां उन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया डोमेस्टिक क्रिकेटन्यू साउथ वेल्स, सिडनी सिक्सर्स, ब्रिस्बेन हीट, ऑस्ट्रेलियाई, होबार्ट हरिकेन्स, कैंटरबरी, सिडनी थंडर, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, सिंधी, एम्स्टर्डम नाइट्स , डेक्कन ग्लेडियेटर्स, रंगपुर रेंजर्स, गिलक्रिस्ट XI के लिए खेला करते थे डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला

शेन वॉटसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट केरियर (International cricket career of Shane Watson)

शेन वॉटसन क्रिकेट करियर की शुरुआत 2002 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच ओडीआई मैच के रूप में खेला था

शेन वॉटसन का ओडीआई क्रिकेट कैरियर (ODI cricket career of Shane Watson)

शेन वॉटसन ने अपने ओडीआई क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 2002 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी उन्होंने 24 मार्च 2002 को अपना पहला ओडीआई मैच खेला था हालांकि पहले ओडीआई मैच में उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो पाई वह मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए और गेंदबाजी में भी उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ हालांकि 2002 के बाद में ऑस्ट्रेलिया की टीम के परमानेंट सदस्य बन चुके थे

लेकिन 2003 में पीठ की चोट के कारण उन्हें 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला उनके स्थान पर टीम में एंड्रयू सायमंड्स को मौका दिया गया इसके बाद 2004 में शेन वाटसन ने क्रिकेट में फिर से वापसी की इसके बाद 2005 में एशेज़ में वाटसन ने शानदार प्रदर्शन किया इसके बाद 2006 में उन्हें वापस से एकदिवसीय क्रिकेट में मौका मिल गया इसके बाद 2006 में वे ओ डी आई क्रिकेट में ओपनिंग करने लगे हालांकि 2007-8 में 8 में भी शेन वाटसन बाहर रहे लेकिन चोट के बाद उभरकर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया

शेन वॉटसन ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट में टोटल 190 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 5757 रन बनाए हैं जिनमें उनके 9 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है साथ ही उन्होंने 168 विकेट भी हासिल की है

शेन वॉटसन का टेस्ट कैरियर (Shane Watson's Test Career)

वनडे क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद शेन वॉटसन को 2006 में टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 2 जनवरी 2005 को खेला था यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ था अपने पहले मुकाबले में शेन वॉटसन ने 16 रन बनाए और एक विकेट ही हासिल किया हालांकि इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने शानदार 94 रन की पारी खेली

शेन वॉटसन टेस्ट में 15 मैच खेल चुके हैं जहां पर वे 3731 रन बना चुके हैं जहां पर भी 4 शतक और 24 अर्धशतक लगा चुके हैं वहीं वे बॉलिंग में 75 विकेट हासिल कर चुके हैं

शेन वॉटसन का T20 कैरियर (Shane Watson's T20 Career)

शेन वॉटसन T20 क्रिकेट में एक प्रभावशाली क्रिकेटर रहे हैं उन्होंने अपना T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी 2006 में की थी

जहां पर वह पहले मुकाबले में 1 विकेट हासिल किया था जबकि 4 रन ही बना पाए थे शेन वॉटसन T20 में 58 मुकाबले खेले जहां पर वे 1462 बनाएं जहां पर उनका एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल है वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 48 विकेट हासिल किए

शेन वाटसन का आईपीएल कैरियर (Shane Watson IPL Career)

शेन वॉटसन का आईपीएल करियर भी काफी शानदार रहा वे लंबे समय तक आईपीएल से जुड़े रहे उन्होंने अपने आईपीएल क्रिकेट की शुरुआत 2008 में की थी जबकि उन्होंने 2019 तक आईपीएल खेला प्रारंभ में में 2008 में पहला सीजन उन्होंने राजस्थान की तरफ से खेला जहां पर राजस्थान को चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई

इसके बाद वे बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बन गए यहां पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए जहां पर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 2018 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाईइसके बाद 2019 में वे आईपीएल से संन्यास ले लिया

आईपीएल की शुरुआत 19 अप्रैल 2008 को दिल्ली कैपिटल के खिलाफकी थीशेन वाटसन अपने आईपीएल करियर में 145 मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर वे 3874 रन जबकि 92 विकेट हासिल कर चुके हैं

शेन वॉटसन की क्रिकेट लीग (Shane Watson's Cricket League)

शेन वॉटसन दुनिया भर की कई क्रिकेट लीग में भाग लिया करते थे वे ऑस्ट्रेलिया, राजस्थान रॉयल्स, न्यू साउथ वेल्स, सिडनी सिक्सर्स, ब्रिस्बेन हीट, ऑस्ट्रेलियाई, होबार्ट हरिकेन्स, कैंटरबरी, सिडनी थंडर, इस्लामाबाद यूनाइटेड, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सेंट लूसिया किंग्स, ढाका डायनामाइट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, सिंधी, एम्स्टर्डम नाइट्स , डेक्कन ग्लेडियेटर्स, रंगपुर रेंजर्स, गिलक्रिस्ट XI आदि टीमों का हिस्सा रह चुके हैं

शेन वॉटसन की वाइफ और बच्चे (Shane Watson's Wife and Children)

ली फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए कई टीवी शोज कर चुकी हैं। शेन और ली की मुलाकात भी एक स्पोर्ट्स प्रोग्राम के दौरान ही हुई थी। दोनों साल 2006 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
शादी से पहले एक वोटिंग के जरिए ली दुनिया की नंबर वन क्रिकेटर WAG's भी बन चुकी हैं।इस कपल ने 29 मई 2010 में शादी की थी। इनके एक बेटा और एक बेटी है।

शेन वॉटसन के क्रिकेट रिकॉर्ड (Shane Watson's Cricket Records)

Batting Statistics

- Test ODI T20I IPL
Mat 59 190 58 145
Inn 109 169 56 141
Runs 3731 5757 1462 3874
Avg 35.2 40.54 29.24 30.99
SR 52.59 90.45 145.33 137.91
HS 176 185 124 117
NO 3 27 6 16
100s 4 9 1 4
50s 24 33 10 21
4s 484 570 115 376
6s 31 131 83 190

Bowling Statistics

- Test ODI T20I IPL
Mat 59 190 58 145
Inn 93 163 49 105
Balls 5495 6466 930 2029
Runs 2526 5342 1187 2682
Wkt 75 168 48 92
BBI 33 / 6 36 / 4 15 / 4 29 / 4
BBM 51 / 6 36 / 4 15 / 4 29 / 4
Eco 2.76 4.96 7.66 7.93
Avg 33.68 31.8 24.73 29.15
5W 3 0 0 0
10W 0 0 0 0

शेन वॉटसन का क्रिकेट से सन्यास (Shane Watson retires from cricket)

Test debut vs Pakistan at Sydney Cricket Ground, Jan 02, 2005
Last Test vs England at Sophia Gardens, Jul 08, 2015
ODI debut vs South Africa at SuperSport Park, Mar 24, 2002
Last ODI vs England at Lord's, Sep 05, 2015
T20 debut vs South Africa at The Wanderers Stadium, Feb 24, 2006
Last T20 vs India at Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mar 27, 2016
IPL debut vs Delhi Capitals at Arun Jaitley Stadium, Apr 19, 2008
Last IPL vs Kolkata Knight Riders at Dubai International Cricket Stadium, Oct 29, 2020

शेन वॉटसन की नेट वर्थ (Shane Watson net worth)

Estimated Net worth Rs. 255 Crore INR ($35 Million)
Annual Average Salary Rs. 25 Crore INR ($3.5 Million)
Personal Properties Rs. 39 Crore INR
IPL salary per season Rs. 4 Crore INR
Luxury Cars Rs. 7 Crore INR
ODI Match fee Rs. 20000000 INR
Test Match Fee Rs. 30000000 INR
Question 1 :शेन वॉटसन का पूरा नाम क्या है?

Answers : Shane Robert Watson.

Question 2 :शेन वॉटसन का जन्म कहां हुआ था?

Answers :  शेन वॉटसन का जन्म जन्म 17 जून 1981 को इप्सविच, क्वींसलैंड में हुआ..

Question 3 :शेन वॉटसन की वाइफ का नाम क्या है?

Answers : ली फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए कई टीवी शोज कर चुकी हैं। शेन और ली की मुलाकात भी एक स्पोर्ट्स प्रोग्राम के दौरान ही हुई थी। दोनों साल 2006 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।शादी से पहले एक वोटिंग के जरिए ली दुनिया की नंबर वन क्रिकेटर WAG's भी बन चुकी हैं। इस कपल ने 29 मई 2010 में शादी की थी। इनके एक बेटा और एक बेटी है।.

Question 4 :शेन वॉटसन का धर्म क्या है?

Answers : उनका परिवार क्रिश्चियन परिवार है.

Question 5 :शेन वॉटसन किस देश की तरफ से खेलते हैं?

Answers : ऑस्ट्रेलिया की टीम.

Question 6 :शेन वॉटसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत कब की थी?

Answers :  शेन वॉटसन क्रिकेट करियर की शुरुआत 2002 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच ओडीआई मैच के रूप में खेला था.

Question 7 :शेन वॉटसन आईपीएल में किस टीम की तरफ से खेलते हैं?

Answers : शेन वॉटसन का आईपीएल करियर भी काफी शानदार रहा वे लंबे समय तक आईपीएल से जुड़े रहे उन्होंने अपने आईपीएल क्रिकेट की शुरुआत 2008 में की थी जबकि उन्होंने 2019 तक आईपीएल खेला प्रारंभ में में 2008 में पहला सीजन उन्होंने राजस्थान की तरफ से खेला जहां पर राजस्थान  को चैंपियन बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाईइसके बाद वे बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बन गए यहां पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन गए जहां पर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 2018 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई इसके बाद 2019 में वे आईपीएल से संन्यास ले लिया  आईपीएल की शुरुआत 19 अप्रैल 2008 को दिल्ली कैपिटल के खिलाफकी थी शेन वाटसन अपने आईपीएल करियर में 145 मुकाबले खेल चुके हैं जहां पर वे 3874 रन जबकि 92 विकेट हासिल कर चुके हैं.

Question 8 :शेन वॉटसन की इनकम कितनी है?

Answers : Rs. 255 Crore INR ($35 Million).

Question 9 :शेन वॉटसन ने संन्यास कब लिया था?

Answers : Last Testvs England at Sophia Gardens, Jul 08, 2015,Last ODIvs England at Lord's, Sep 05, 2015,Last T20vs India at Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mar 27, 2016,Last IPLvs Kolkata Knight Riders at Dubai International Cricket Stadium, Oct 29, 2020.

Question 10 :शेन वॉटसन कौन-कौन सी क्रिकेट ली खेलते हैं?

Answers : _शेन वॉटसन दुनिया भर की कई क्रिकेट लीग में भाग लिया करते थे वे ऑस्ट्रेलिया, राजस्थान रॉयल्स, न्यू साउथ वेल्स, सिडनी सिक्सर्स, ब्रिस्बेन हीट, ऑस्ट्रेलियाई, होबार्ट हरिकेन्स, कैंटरबरी, सिडनी थंडर, इस्लामाबाद यूनाइटेड, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सेंट लूसिया किंग्स, ढाका डायनामाइट्स, चेन्नई सुपर  किंग्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, सिंधी, एम्स्टर्डम नाइट्स , डेक्कन ग्लेडियेटर्स, रंगपुर रेंजर्स, गिलक्रिस्ट XI आदि टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.