संजू सैमसन का जीवन परिचय| Sanju Samson Biography In Hindi –

संजू सैमसन का जीवन परिचय|  Sanju Samson Biography In Hindi –

 भारत में क्रिकेट का प्रचलन अब दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है पहले भारत में क्रिकेट कुछ सीमित इस शो में ही खेला जाता था लेकिन अब भारत में हर जगह से क्रिकेट का टैलेंट निकल निकल कर आ रहा है पहले भारत में मुंबई दिल्ली जैसे शहरों से ही क्रिकेट से प्लेयर निकल कर आते थे लेकिन अब भारत के दक्षिणी क्षेत्रों से भी गरीब परिवार के बच्चे क्रिकेट में अपनी मेहनत करके कैरियर बना रहे हैं उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है संजू सैमसन तो आज के इस ब्लॉग में हम संजू सैमसन के की जीवनी के बारे में बात करने वाले हैं

 संजू सैमसंग की बायोग्राफी (Biography of sanju samsung
)

पूरा नाम संजु सैमसन
पिता का नाम विश्वनाथ सैमसन
माता का नाम लिजी सैमसन
जन्म दिनांक (Birth) 02/08/2000
जन्म स्थान (Birth Place) तिरुवनंतपुरम, केरल
परिवार (Family) माता-पिता और एक भाई
पत्नी (Wife) चारुलथा
शादी दिनांक (Marriage Date) 22 दिसम्बर 2018
शैक्षणिक योग्यता (Qualification) स्नातक(B.A)
धर्म (Religion) हिन्दू
जाति (Cast) ज्ञात नहीं
पेशा (Profession) क्रिकेटर
खेल का प्रकार (Playing Style) ‘लेग ब्रेक गेंदबाज
घरेलु टीम (Home Team) केरल
कोच (Coach) ज्ञात नहीं

 

 संजू सैमसन का जन्म  (Birth of sanju samson)

संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को केरल के तिरुवंतपुरम में हुआ था संजू सैमसंग का जन्म केरल के एक मध्यवर्ती परिवार में हुआ था|

 संजू सैमसंग का परिवार (Sanju samsung family)

 संजू सैमसंग का परिवार केरल से ही है जबकि उनके परिवार में 4 सदस्य हैं जिनमें उनके माता-पिता जबकि एक भाई है बात के उनके पिताजी की उनके पिताजी का नाम विश्वनाथ सैमसन है जबकि उनकी माता जी का नाम लिजी सैमसंग है बात करें उनका एक भाई भी है जिसका नाम से ली सैमसंग है बात करें उनके पिताजी केरल पुलिस में कांस्टेबल थे लेकिन संजू सैमसंग का कैरियर बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसके कारण उन्हें पुलिस कॉन्स्टेबल की जॉब छोड़नी पड़ी वही बात करें उनका भाई शैली सैमसंग भी क्रिकेट खेलते हैं

 संजू सैमसन की शिक्षा (Education of Sanju Samson)

बात करें संजू सैमसंग की शिक्षा की तो संजू सैमसन क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई में भी काफी होशियार हुआ करते थे बात करें संजू सैमसन ने अपनी शिक्षा केरल से ही प्राप्त की है उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जोजोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुरम से प्राप्त की है वहीं उन्होंने कॉलेज मॉर इवानियोस कॉलेज, त्रिवेंद्रम से बी ए की डिग्री प्राप्त की

 संजू सैमसंग का शुरुआती कैरियर (Early Career of Sanju Samsung)

संजू सैमसन पढ़ाई लिखाई में अच्छा होने के कारण वे बचपन में आईएएस बनना चाहते थे जबकि उनके पिता भी उन्हें आईएसी बनाना चाहते थे क्योंकि उनके पिताजी पुलिस में थे लेकिन संजू सैमसंग के क्रिकेट के टैलेंट को देखकर उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जबकि यहां तक की उनके पिताजी ने भी संजू सैमसन का क्रिकेट में करियर बनाने के लिए पुलिस फोर्स से अपनी जॉब छोड़ दी उन्होंने संजू सैमसन के क्रिकेट पर लगातार ध्यान दिया संजू सैमसन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 11 वर्ष की उम्र में ही कर दी थी

 संजू सैमसंग का डोमेस्टिक करियर (Domestic Career of Sanju Samsung)

11 वर्ष की उम्र में संजू सैमसंग का चयन अंडर 13 टीम में हो गया था और उन्होंने अंडर 13 के पहले ही मैच में शतक लगा दिया था इसी फॉर्म को देखते हुए अंडर 13 से संजू सैमसंग का चयन सीधा अंदर 16 की टीम में हो गया था जहां पर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था जहां पर संजू सैमसन ने केरल की तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ एक मैच में 138 गेंदों में नॉटआउट 200 रन की शानदार पारी खेली थी अंडर-16 के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अंडर-19 में संजू सैमसंग को कप्तान बना दिया गया. इसके बाद संजू सैमसन का लगातार प्रदर्शन अच्छा जारी रहा इसके बाद संजू सैमसंग को 2012 और 2013 में भारत की एशिया कप की टीम में जगह मिल गई .इन दोनों ही मौकों पर भारत ने एशिया कप में जीत हासिल की .2013 के अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में संजू सैमसन ने शानदार शतक लगाकर भारत को फाइनल जिताया था . इसी को देखते हुए उन्हें भारत अंडर-19 की टीम में भी चुन लिया गया और उन्होंने भारत की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए

2011 में संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर लिया और लगातार 4 साल तक लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद 2015 में उन्हें केरल की रणजी टीम का कप्तान बना दिया गया. और इसी के साथ संजू सैमसन रणजी में सबसे कम उम्र के कैप्टन बन गए .संजू सैमसन 2016 और 2017 में बहुत रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. उस समय संजू सैमसन ने रणजी के साथ मैचों में 627 रन बनाए थे .और 2017 के सीजन में रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे .
फिर 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन केरल की टीम के साथ खेलते हुए गोवा के खिलाफ 129 गेंदों में शानदार 122 रन की तूफानी पारी खेली थी
इस तरह संजू सैमसंग का डोमेस्टिक क्रिकेट का करियर काफी शानदार रहा

 संजू सैमसन का आईपीएल कैरियर (IPL Career of Sanju Samson)

 संजू सैमसंग का अब तक का आईपीएल भी काफी शानदार रहा है संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2012 से कर दी थी 2012 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदा था लेकिन 2012 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था

लेकिन 2013 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने खरीदा और यहीं से उन्होंने 14 अप्रैल 2013 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की उन्होंने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के सामने खेला था

इसके बाद 2014 में भी संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ खेले लेकिन 2015 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें फिर 4 करोड रुपए में खरीद लिया था

लेकिन 2016 में संजू सैमसन राजस्थान की टीम से टॉप कर दिए गए और उस सालवे दिल्ली के दिल्ली डिविलियर्स की टीम का हिस्सा बने और उस टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे नंबर के खिलाड़ी बने

2017 में पुणे वॉरियर्स की टीम का हिस्सा बने और आईपीएल का पहला शतक भी संजू सैमसन ने लगाया और 2017 में वे सब के चर्चित चेहरे बन गए

2018 में राजस्थान रॉयल्स ने कोई भी गलती नहीं की और संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल कर लिया राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस बार संजू सैमसन को 8 करोड रुपए की बड़ी रकम चुकाई थी

2019 और 2020 और 2021 से लगातार संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा बने हुए हैं

जबकि 2021 में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की टीम का कप्तान बना दिया गया

 बात करें संजू सैमसंग के अब तक के आईपीएल करियर की तो संजू सैमसन ने अब तक 114 मैच खेले जिनमें उन्होंने 3 शतक लगाकर 2861 रन बनाए हैं

 सैमसंग का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू (Samsung's debut in international cricket)

सैमसंग का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू संजू सैमसन ने अपना अंतरराष्ट्रीय देवी 2021 में ही किया था
उन्होंने श्रीलंका दौरे पर संजू सैमसन ने अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ की थी 23 जुलाई 2021 को किया था
वही बात करें उन्होंने अपने T20 करियर की शुरुआत जिंबाब्वे के खिलाफ 19 जुलाई 2015 को की थी
संजू सैमसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं उन्हें अब तक एक ओडीआई जबकि 10 टी-20 मुकाबलों में ही मौके मिल पाए हैं जहां पर संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा

 संजू सैमसन क्रिकेट रिकॉर्ड (sanju samson cricket record)

 संजू सैमसन Batting Statistics (Sanju Samson Batting Statistics)

  Test ODI T20I IPL
Mat - 1 10 114
Inn - 1 10 110
Runs - 46 117 2861
Avg - 46.0 11.7 28.9
SR - 100.0 110.38 134.83
HS - 46 27 119
NO - 0 0 11
100s - 0 0 3
50s - 0 0 13
4s - 5 5 217
6s - 1 5 126

  संजू सैमसन की वाइफ (wife of sanju samson)

संजू सैमसन की पत्नी का नाम चारुलता सैमसंग है चारुलता सैमसंग संजू सैमसंग के साथ कॉलेज में पढ़ाई किया करती थी जबकि उनकी एक बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थी 2018 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए

संजू सैमसन की नेटवर्थ (Sanju Samson net worth)

Estimated Net worth in 2021 Rs. 52 Crore INR
Estimated Net worth in 2020 Rs. 43 Crore INR
Estimated Net worth in 2019 Rs. 35 Crore INR
Estimated Net worth in 2018 Rs. 28 Crore INR
Estimated Net worth in 2017 Rs. 22 Crore INR

 

 संजू सैमसन की आईपीएल इनकम ( Sanju Samson's IPL Income)

2021 Rajasthan Royals ₹ 80,000,000
2020 (Retain) Rajasthan Royals ₹ 80,000,000
2019 (Retain) Rajasthan Royals ₹ 80,000,000
2018 Rajasthan Royals ₹ 80,000,000

 

 संजू सैमसन के पास कार कलेक्शन ( Car Collection nearby Sanju Samson)

 Audi A-6 जिसकी प्राइस 80 लाख रुपए है

 Range Rover Sport जिसकी प्राइस 1 करोड रुपए है

 

Question 1 :संजू सैमसंग का जन्म कब और कहां हुआ?

Answers : 11 नवंबर 1994 तिरुवनंतपुरम, केरल.

Question 2 :संजू सैमसंग के पिताजी का नाम क्या है वह क्या करते हैं?

Answers : विश्वनाथ सैमसन,केरल पुलिस में कांस्टेबल .

Question 3 :संजू सैमसन कहां तक पढ़े हुए हैं?

Answers : उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जोजोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल, तिरुवनंतपुरम से प्राप्त की है वहीं उन्होंने कॉलेज मॉर इवानियोस कॉलेज, त्रिवेंद्रम से बी ए की डिग्री प्राप्त की.

Question 4 :संजू सैमसन आईपीएल में डेब्यू कब किया?

Answers : 14 अप्रैल 2013 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की उन्होंने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के सामने खेला था.

Question 5 :संजू सैमसन आईपीएल में किस टीम के कप्तान है?

Answers : राजस्थान रॉयल्स.

Question 6 :संजू सैमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कब किया?

Answers : उन्होंने अपने T20 करियर की शुरुआत जिंबाब्वे के खिलाफ 19 जुलाई 2015 को की थी.

Question 7 :संजू सैमसन ओडीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कब किया?

Answers : संजू सैमसन ने अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ की थी 23 जुलाई 2021 को किया था.

Question 8 :संजू सैमसंग की पत्नी का क्या नाम है?

Answers : संजू सैमसन की पत्नी का नाम चारुलता सैमसंग है .

Question 9 :संजू सैमसंग की नेटवर्थ कितनी है?

Answers : Rs. 52 Crore INR.

Question 10 :संजू सैमसन की आईपीएल इनकम कितनी है?

Answers : ₹ 80,000,000.

Question 11 :संजू सैमसन के पास कौन-कौन सी कार है?

Answers : Audi A-6 जिसकी प्राइस 80 लाख रुपए है Range Rover Sport जिसकी प्राइस 1 करोड रुपए है.

Question 12 :संजू सैमसन के भाई का क्या नाम है?

Answers : शैली सैमसंग.

Question 13 :_?

Answers : _.