Royal Challengers Bangalore IPL 2022 player list and price

Royal Challengers Bangalore IPL 2022 player list and price

Royal Challengers Bangalore IPL 2022 player list

 

आरसीबी आईपीएल की एक ऐसी टीम है जिनके काफी बड़ी संख्या में प्रशंसक है और उनके फैंस की हर बार यही उम्मीद होती है कि आरसीबी इस बार विजेता बनेगी लेकिन ऐसा आज दिन तक नहीं हो पाया|लेकिन IPL 2022 के दौरान आरसीबी मैनेजमेंट ने अपनी टीम को फिर से जोड़ने का कार्य किया है और बेहतरीन प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास किया है लेकिन कुछ गलतियां आईपीएल ऑक्शन के दौरान देखने को मिली जिसकी भरपाई करने के लिए आरसीबी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा

IPL 2022 RCB New Captain

 RCB ने किया नए कप्तान का ऐलान, विराट कोहली की जगह फाफ डु प्लेसिस संभालेंगे कमान

 Royal Challengers Bangalore Retained Players

Virat Kohli (Rs 15 crore)
Glenn Maxwell (Rs 11 crore)
Mohammed Siraj (Rs 7 crore)

IPL 2022 Royal Challengers Bangalore player list | ipl 2022 rcb team players list

PLAYER NATIONALITY Type PRICE
Faf Du Plessis Overseas Batsman ₹7,00,00,000
Wanindu Hasaranga Overseas All-Rounder ₹10,75,00,000
Harshal Patel Indian All-Rounder ₹10,75,00,000
Dinesh Karthik Indian Wicket Keeper ₹5,50,00,000
Josh Hazlewood Overseas Bowler ₹7,75,00,000
Shahbaz Ahamad Indian All-Rounder ₹2,40,00,000
Anuj Rawat Indian Wicket Keeper ₹3,40,00,000
Akash Deep Indian Bowler ₹20,00,000
Karn Sharma Indian Bowler ₹50,00,000
Mahipal Lomror Indian All-Rounder ₹95,00,000
Finn Allen Overseas Batsman ₹80,00,000
Sherfane Rutherford Overseas All-Rounder ₹1,00,00,000
Jason Behrendorff Overseas Bowler ₹75,00,000
Siddharth Kaul Indian Bowler ₹75,00,000
Suyash Prabhudessai Indian All-Rounder ₹30,00,000
Luvnith Sisodia Indian Wicket Keeper ₹20,00,000
Chama Milind Indian Bowler ₹25,00,000
Aneeshwar Gautam Indian All-Rounder ₹20,00,000
David Willey Overseas All-Rounder ₹2,00,00,000

Faf du Plessis IPL 2022 price

Faf du Plessis पिछले 3 साल से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए थे और वहां पर ओपनिंग और फील्डिंग दोनों ही शानदार प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन यहां पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन के दौरान अपनी टीम में जोड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन आरसीबी की टीम को उम्मीद थी कि उन्हें एक अच्छा कैप्टन मिले और यह अच्छी उम्मीद है इसके अलावा कोई नहीं कर पाता इसलिए बेंगलुरु की टीम ने Faf du Plessis को 7 करोड रुपए की बढ़ी कीमत दी

Harshal Patel  IPL 2022 price

 आई पी एल 2021 में हर्षल पटेल पर्पल कैप होल्डर रहे थे जहां पर उन्होंने बोलिंग में शानदार प्रदर्शन किया था चाहती उन्होंने बेटिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया था उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आई पी एल 2022 के इस रंगमंच में उनका दबदबा लगातार जारी रहा और आरसीबी की टीम ने उन्हें (Rs 10.75 crore) की बोली में एक बार फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया

Wanindu Hasaranga (Rs 10.75 crore)

Wanindu Hasaranga श्रीलंका के एक बेहतरीन गेंदबाज है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उन्हें (Rs 10.75 crore) शानदार प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया है

Dinesh Karthik  IPL 2022 price

 पिछले लंबे समय से आरसीबी की टीम के साथ है एबी डिविलियर्स जुड़े हुए थे जिसके कारण आरसीबी को कभी भी विकेटकीपर की कमी महसूस नहीं होती थी लेकिन आरसीबी से एबी डिविलियर्स के जाने के बाद आरसीबी को तलाश थी एक बढ़िया विकेटकीपर बल्लेबाज की और हमें उम्मीद है कि यह कमी दिनेश कार्तिक पूरी करने में कामयाब रहेंगे| इसी के साथ दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने (Rs 5.50 crore) मैं अपनी टीम में जगह दी है एबी डिविलियर्स

Josh Hazlewood  IPL 2022 price

 ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एक शानदार गेंदबाज है जो पिछले साल हमें चेन्नई की टीम में खेलते हुए नजर आए थे और इस बार हमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे उनकी किस्मत इतनी अच्छी है कि उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से शानदार प्राइस यानी कि (Rs 7.75 crore) मैं खेलने का मौका मिलेगा

Shahbaz Ahamad  IPL 2022 price

 आई पी एल 2021 में शहजाद अहमद के प्रदर्शन से हम सभी वाकिफ हैं क्योंकि उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में काफी शानदार प्रदर्शन किया था चाहे वह गेंद हो चाहे वह बल्ला हो उनके 2021 के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आई पी एल 2022 में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उनके ऊपर विश्वास दिखाते हुए (Rs 2.4 crore) अपनी टीम में शामिल कर लिया है

Anuj Rawat  IPL 2022 price

 अंजू रावत पिछले कुछ समय से राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे हालांकि वे वहां पर मात्र बैकअप थे लेकिन इस बार उनकी टीम बदल चुकी है इस बार वे रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उन्हें (Rs 3.4 crore) मैं खरीदा है

Akash Deep IPL 2022 price

 आकाश दीप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उनकी बेस प्राइस ₹2000000 में अपनी टीम में शामिल किया है

Kolkata Knight Riders IPL 2022 player list and price

Mumbai Indians IPL 2020 player list and price

Rajasthan Royals IPL 2020 player list and price

Sunrisers Hyderabad IPL 2022 player list and price

Delhi Capitals players 2022 list and price

IPL 2022 Chennai Super Kings player list and price

Lucknow IPL team Players, Coaches, Details

Ahmedabad IPL Team Players, Coach, Squad, Owner Details, Price Complete Details