रविन्द्र जडेजा का जीवन परिचय| Ravindra Jadeja Biography in Hindi

रविन्द्र जडेजा का जीवन परिचय| Ravindra Jadeja Biography in Hindi

 एक क्रिकेट की टीम को बेहतर बनाने के लिए ऑलराउंडर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है लेकिन भारतीय टीम के पास ऑलराउंडर की कमी हमेशा रही है कपिल देव के बाद भारतीय टीम में ऐसा कोई भी बेहतरीन ऑलराउंडर नहीं था जो कपिल देव की कमी  को पूरी कर दे | लेकिन रविंद्र जडेजा के आने के बाद टीम इंडिया के पास ऑलराउंडर की कमी दूर हो गई रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है रविंद्र जडेजा आज के समय में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण हिस्सा है जबकि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इंडिया की तरफ से अपना योगदान दे रहे हैं रविंद्र जडेजा शानदार बल्लेबाजी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार फील्डिंग भी करते हैं |  तो आज  के इस ब्लॉग में हम रविंद्र जडेजा की जीवनी के बारे में बात करने वाले हैं

 रविंद्र जडेजा की बायोग्राफी (Biography of Ravindra Jadeja)

नाम रविन्द्र जडेजा
पूरा नाम रविन्द्रसिंह अनिरूद्धसिंह जडेजा
उपनाम जड्डू, सर रविन्द्र जडेजा
माताजी का नाम स्वर्गीय लता जडेजा
पिताजी का नाम अनिरूद्धसिंह जडेजा
जन्म 6 दिसंबर,1988
जन्म स्थान जामनगर, गुजरात
उम्र 31 वर्ष (साल 2019 में)
गृहनगर जामनगर, गुजरात, भारत
बहन का नाम नैना, नैनबा जडेजा
राशि धनुराशि
जाति राजपूत
नागरिकता भारतीय
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
भाषा हिंदी
शौक घुड़सवारी, कार चलाना
शैक्षणिक योग्यता ज्ञात नहीं
घरेलू टीम सौराष्ट्र, वेस्ट जोन
वैवाहिक स्थिति विवाहित
पत्नी का नाम रीवा सोलंकी
बेटी का नाम निध्याना

 रविंद्र जडेजा का जन्म (Birth of Ravindra Jadeja)

 भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का पूरा नाम रविंद्र अनिरुद्ध सिंह जडेजा है रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर जिले में हुआ था रविंद्र जडेजा का परिवार एक मध्यवर्ती परिवार था | रविंद्र जडेजा का बचपन भी गुजरात में ही बीता जबकि रविंद्र जडेजा ने अपनी स्कूली शिक्षा भी गुजरात के स्कूल से ही प्राप्त की

रविंद्र जडेजा का परिवार (Ravindra Jadeja's family)

रविंद्र जडेजा का परिवार एक गुजराती मध्यप्रदेश परिवार है बात करें रविंद्र जडेजा के पिताजी की तो रविंद्र जडेजा के पिताजी का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा है| वह पहले आर्मी ऑफिसर थे लेकिन उन्हें एक दुर्घटना में चोट लगने के कारण उन्हें आर्मी छोड़नी पड़ी इसके बाद उनके पिताजी एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में वॉचमैन के रूप में कार्य करने लगे | बात करें उनकी माता जी की उनकी माता जी का नाम लता जडेजा है जो एक नर्स थी | लेकिन 2005 में इस दुर्घटना में उनकी माता जी का निधन हो गया जिससे रविंद्र जडेजा काफी टूट गए थे | जबकि बात के उनके एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम नैना जडेजा है | नैना रविंद्र जडेजा को क्रिकेट खेलने के लिए काफी सपोर्ट किया करती थी और बड़ी होने के नाते उनका परिवार का पालन पोषण किया

रविंद्र जडेजा का शुरुआती करियर (Ravindra Jadeja's early career)

 रविंद्र जडेजा बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में अच्छे नहीं थे उनकी रूचि क्रिकेट में अधिक थी लेकिन उनके पिताजी चाहते थे कि रविंद्र जडेजा एक आर्मी ऑफिसर बने लेकिन बाद में रविंद्र जडेजा के क्रिकेट के प्रति जुनून को देखकर उनके पिताजी भी उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए सपोर्ट करने लगे रविंद्र जडेजा के परिवार की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण भी उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवाया लेकिन 2005 में उनकी माताजी के निधन के बाद रविंद्र जडेजा पूरी तरह टूट चुके थे कि क्रिकेट से दूरी बनाने लगे लेकिन उनकी बहन नैना और उनके पिताजी के सपोर्ट के कारण रविंद्र जडेजा फिर से क्रिकेट में मेहनत करने लगे

 रविंद्र जडेजा की क्रिकेट की शुरुआत (Ravindra Jadeja's debut in cricket)

 रविंद्र जडेजा पूरे जोश और जुनून के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस में जुटे रहे उन्हें 2005 में अंडर-19 की टीम में हिस्सा बना लिया गया 2006 में श्रीलंका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप की टीम में वे सारे और पाकिस्तान के खिलाफ हुए 2 विकेट भी हासिल की इस साल भारतीय टीम विजेता रही जिसमें फाइनल में रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट चटकाए थे इसके साथ ही 2008 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के उप कप्तान भी थे 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से अपना प्रदर्शन किया था इस टूर्नामेंट में रविंद्र जडेजा ने 6 मैच खेले जिनमें उन्होंने 10 विकेट लिए थे

International Cricket Career (International Cricket Career)

Test Debut   13 अक्टुबर 2012 ( इंग्लैंड के खिलाफ )
ODI Debut   8 फरवरी 2005 ( श्रीलंका के खिलाफ )
 T20 Debut   10 फरवरी 2009 ( श्रीलंका के खिलाफ )

 रविंद्र जडेजा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट (Ravindra Jadeja's First Class Cricket)

 रविंद्र जडेजा का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन रहा है जडेजा ने 2006-07में दिलीप ट्रॉफी से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था रविंद्र जडेजा ने दिलीप ट्रॉफी में वे पश्चिमी जोन की तरफ से खेला करते थे जबकि बात करें रणजी ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र की टीम की तरफ से खेला करते थे

 रविंद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय करियर (International career of Ravindra Jadeja)

 रविंद्र जडेजा के लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी तरफ गया |रविंद्र जडेजा को भारती इंटरनेशनल क्रिकेट टीम से खेलने का मौका 8 फरवरी 2009 को मिला जब उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंका की टीम के खिलाफ डेब्यू किया| जिसके चलते रविंद्र जडेजा की काफी लोकप्रियता हासिल हुई| इसी साल रविंद्र जडेजा ने T20  क्रिकेट में भी डेब्यू कर लिया 10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ की रविंद्र जडेजा ने स्टार्ट किया | लेकिन कुछ खास नहीं रहा जिसके कारण उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा | जिसके कारण काफी निराश हुए लेकिन जिस वक्त भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को काफी सपोर्ट किया | और रविंद्र रविंद्र जडेजा ने भी अपनी गलतियों को सुधारा रविंद्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी द्वारा दिए गए को दोनों हाथों से कबूल किया | और रविंद्र जडेजा को एक और मौका मिला उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 13 दिसंबर 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ कि|  और तब से लेकर अब तक रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट में पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं जिसके कारण वे टीम इंडिया के बेहतरीन प्लेयर और all-rounders की श्रेणी में आते हैं

रविंद्र जडेजा आईपीएल करियर (Ravindra Jadeja IPL Career)

 रविंद्र जडेजा ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में की थी जहां पर वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलना शुरू किया था और राजस्थान रॉयल्स के पहले सीजन में ही राजस्थान को विजेता बनाने में जडेजा ने अहम भूमिका निभाई थी उसके बाद 2012 में वे वे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़ गए और अब तक वे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन करते आ रहे हैं

Ravindra Jadeja IPL 2022 captain

 आई पी एल 2022 में Chennai Super Kings की टीम की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड रुपए में रिटेन किया गया था | वही रविंद्र जडेजा को महेंद्र सिंह धोनी से ऊपर ₹160000000 में रिटेन किया गया था| यानी कि पहले से निर्धारित था कि रविंद्र जडेजा को Chennai Super Kings की टीम लंबे समय के लिए देख रही है और उन्हें कप्तान बनाने वाली है|  हुआ भी कुछ ऐसा ही  आई पी एल 2022 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी| और खिलाड़ी बने रहेंगे|
 

 रविंद्र जडेजा की क्रिकेट रिकॉर्ड (Cricket record of Ravindra Jadeja)

रविंद्र जडेजा Batting Statistics (Ravindra Jadeja Batting Statistics)

  Test ODI T20I IPL
Mat 56 168 50 191
Inn 82 113 24 145
Runs 2145 2411 217 2290
Avg 34.05 32.58 15.5 26.63
SR 59.8 87.07 112.44 128.15
HS 100 87 44 62
NO 19 39 10 59
100s 1 0 0 0
50s 16 13 0 2
4s 212 178 12 168
6s 52 49 6 82

 रविंद्र जडेजा Bowling Statistics (Ravindra Jadeja Bowling Statistics)

  Test ODI T20I IPL
Mat 56 168 50 191
Inn 106 164 49 162
Balls 13967 8557 973 2857
Runs 5668 7024 1152 3631
Wkt 227 188 39 120
BBI 48 / 7 36 / 5 48 / 3 16 / 3
BBM 154 / 10 36 / 5 48 / 3 16 / 3
Eco 2.43 4.93 7.1 7.63
Avg 24.97 37.36 29.54 30.26
5W 9 1 0 1
10W 1 0 0 0

 रविंद्र जडेजा के जीवन से व क्रिकेट से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts related to cricket from the life of Ravindra Jadeja)

1)रविंद्र जडेजा एक राजपूत परिवार से हैं जिसके कारण उन्हें घुड़सवारी वह तलवारबाजी का काफी शौक है जिसके कारण वह काफी तलवारों का स्टॉक व घोड़े रखते हैं

2)रविंद्र जडेजा पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के घरेलू क्रिकेट में 3 बार 300 से रन बनाए हैं

3) वनडे रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर आने वाले अनिल कुंबले के बाद रविंद्र जडेजा एक एकलौते गेंदबाज हैं

4) रविंद्र जडेजा गुजरात में एक रेस्टोरेंट के मालिक भी है जिसका नाम “जड्डू फूड फील्ड” है

5) रविंद्र जडेजा के कोच महेंद्र चौहान है

6) रविंद्र जडेजा आईपीएल में 4 टीम से खेले हुए हैं राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस, कोच्ची टस्कर्स केरला

7) रविंद्र जडेजा का उपनाम झंडू ,आरजे, रॉकस्टार ,सर रविंद्र जडेजा है

8) रविंद्र जडेजा आईपीएल 2012 नीलामी में सबसे महंगी बिकने वाले खिलाड़ी है चेन्नई ने उन्हें 9.72 करोड में खरीदा था

9) रविंद्र जडेजा अपने जिले जामनगर की तरफ से खेलते हुए एक और में छह छक्के भी लगाए हुए हैं

10) रविंद्र जडेजा के पसंदीदा खिलाड़ी इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ हैं

11) रविंद्र जडेजा की सुनील गावस्कर ने 2013 में तारीफ भी की थी उन्होंने कहा था कि रविंद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा युवाओं के रोल मॉडल है

 रविंद्र जडेजा की वाइफ (Ravindra Jadeja's Wife)

रविंद्र जडेजा की वाइफ का तो रविंद्र जडेजा की वाइफ का नाम रीवाबा जडेजा है रीवाबा जडेजा और रविंद्र जडेजा की शादी 2016 में हुई थी रीवाबा जडेजा को लोग रीवा सोलंकी के नाम से भी जानते हैं रीवा आत्मीय इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है यानी कि वे एक इंजीनियर रविंद्र जडेजा के एक बेटी भी है जिनका नाम निधि है जिनका जन्म 2017 में हुआ था

पुरस्कार (Awards)-

  • रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट के लिए माधवराव सिंधिया पुरस्कार: 2008–09
  • ICC ODI टीम ऑफ़ द ईयर: 2013
  • ICC ODI टीम ऑफ़ द ईयर: 2016
  • ICC के शीर्ष 10 टेस्ट ऑलराउंडर (2018) में दूसरा स्थान
  • अर्जुन पुरस्कार: 2019
Question 1 :Who is the next captain of CSK 2022 ?

Answers : ipl 2022 csk new captain name is Ravindra Jadeja.

Question 2 :रविन्द्र जडेजा को और किस नाम से जानते हैं ?

Answers : जड्डू, सर रविन्द्र जडेजा .

Question 3 :रविन्द्र जडेजा कहां से हैं ?

Answers : जामनगर, गुजरात .

Question 4 :रविन्द्र जडेजा की बहनों का क्या नाम है ?

Answers : नैना, नैनबा जडेजा.

Question 5 :रविन्द्र जडेजा किस जाति के हैं ?

Answers : राजपूत .

Question 6 :रविन्द्र जडेजा क्रिकेट के अलावा किन किन चीजों में शौक रखते हैं?

Answers : घुड़सवारी, कार चलाना, तलवारबाजी.

Question 7 :रविन्द्र जडेजा घरेलू क्रिकेट किस टीम की तरफ से खेलते हैं ?

Answers : सौराष्ट्र, वेस्ट जोन .

Question 8 :रविन्द्र जडेजा की बेटी का क्या नाम है ?

Answers : निध्याना .

Question 9 :रविन्द्र जडेजा की पत्नी का क्या नाम है ?

Answers : रीवा सोलंकी .

Question 10 :रविन्द्र जडेजा ने टेस्ट में कितना स्कोर बनाया है ?

Answers : 100 .

Question 11 :रविन्द्र जडेजा आईपीएल में कितने टीम खेल चुके हैं?

Answers : रविंद्र जडेजा आईपीएल में 4 टीम से खेले हुए हैं राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायंस, कोच्ची टस्कर्स केरला.