Rajasthan(RR) vs Bangalore(RCB) my 11 circle team Prediction ,RCB vs RR Today Playing XI
आज के इस ब्लॉग में हम आपको RCB vs RR की टीम के बीच में होने वाले मुकाबले की मैच प्रिडिक्शन फॉर RCB vs RR my 11 circle today ultimate team के बारे में बताने वाले हैं |
Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals Today Match Playing 11 , RCB vs RR Playing 11 | aaj ke match mein kaun kaun khelega
आईपीएल में आज दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में खेला जाने वाला है एक तरफ चैलेंज बेंगलुरु की टीम अपने आईपीएल के पहले टाइटल के लिए इस मुकाबले को जीत फाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी|
वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम भी इस मुकाबले को जीतकर गुजरात के साथ फाइनल खेलने को काफी उत्साहित होगी दोनों टीमों के बीच आज होने वाली टक्कर में दोनों टीम अपनी बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने वाली है आज के इस ब्लॉग में हम आपको आज की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने वाले है|
Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals Today match PLAYING 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन आई पी एल 2022 में काफी बेहतरीन रहा जिसके दम पर दोनों टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की अब दोनों टीमों की टक्कर फाइनल में जाने के लिए आज दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में होने वाली है जो भी टीम में मुकाबला जीती है| गुजरात के दिन 29 मई को उस दिन का इंतजार गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कर रही होगी|
इसलिए दोनों टीमें आज यह मुकाबला जीतकर फाइनल में जाने की पूरी कोशिश करने वाली है अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम की इस मुकाबले में बदलाव की बात करें तो कुछ राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन पिछले महीने में ठीक-ठाक रहा था हालांकि टीम को हार का सामना करना पड़ा था अगर आज की टीम में बदलाव की बात करें रियान पराग की जगह टीम बदलाव की सोच सकती है| क्योंकि रियान पराग का प्रदर्शन इस साल खराब रहा है|
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में हमें आज कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि पिछले मुकाबले में टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था
today match playing 11 |today playing 11
Probable Playings XIs for Rajasthan & Bangalore
Probable XI forRR : Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler*, Sanju Samson (c & wk), Devdutt Padikkal, Ravichandran Ashwin, Shimron Hetmyer*, Riyan Parag, Trent Boult*, Prasidh Krishna, Yuzvendra Chahal, Obed McCoy*
Probable XI for RCB : Faf du Plessis* (c), Virat Kohli, Rajat Patidar, Glenn Maxwell*, Mahipal Lomror, Dinesh Karthik (wk), Shahbaz Ahmed, Wanindu Hasaranga*, Harshal Patel, Josh Hazlewood*, Mohammed Siraj
RR vs RCB IPL 2022 Probable XIs:
Rajasthan Royals Probable XIs:
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (C & WK), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ओब्ड मैककॉय. Royal Challengers Bangalore Probable XIs: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (WK), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
Suggested Playing XI for RR vs RCB my11circle Team:
कप्तान- जोस बटलर उपकप्तान- ग्लेन मैक्सवेल
my11circle टीम:
जोस बटलर, संजू सैमसन, विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, रजत पाटीदार, देवदत्त पडीक्कल, आर. अश्विन, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा.
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Full Squads Rajasthan
Royals Full Squad for IPL 2022:
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (C & WK), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय, करुण नायर, जेम्स नीशम, रस्सी वैन बॉश, ड्यूसेन, नवदीप सैनी, केसी करियप्पा, डेरिल मिशेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, अनुने सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल.
Royal Challengers Bangalore Full Squad for IPL 2022:
विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शेरफेन रदरफोर्ड, अनीश्वर गौतम, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, चामा वी मिलिंद, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, रजत पाटीदार.