राहुल द्रविड़ की जीवनी | rahul dravid biography in hindi

राहुल द्रविड़ की जीवनी | rahul dravid biography in hindi

वैसे तो भारत में बहुत से क्रिकेटर रहे हैं लेकिन उनमें से कुछ भी क्रिकेटर अपने खेल की प्रतिभा की वजह से खेल प्रेमियों के दिल में जगह बना पाते हैं इनमें से आज ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में हम बात करने वाले हैं दोस्तों आज की इस ब्लॉग में बात करने वाले हैं क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के बारे में

राहुल द्रविड़ का जन्म

टेस्ट क्रिकेट में क्रिकेट की दीवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का पूरा नाम राहुल  शरद द्रविड़ है जिनका जन्म 11 जनवरी 1973 में एक मध्यवर्गीय मराठी परिवार में हुआ था उनका जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था बात करें इनके जन्म के कुछ समय बाद ही उनका पूरा परिवार बेंगलुरु जाकर रहने लगा था यहीं से इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और यहीं पर क्रिकेट में रुचि लेकर क्रिकेट में खेलने का सपना देखा

राहुल द्रविड़ का परिवारिक जीवन

राहुल द्रविड़ की परिवारिक जीवन की तो द्रविड़ का परिवारिक जीवन काफी कुशल में है वही बात करें उनका परिवार काफी छोटा है इनके परिवार में इनके पिताजी जिनका नाम शरद द्रविड़ है जो अचार बनाने वाली कंपनी में काम किया करते थे  तो बात कही राहुल द्रविड़ की माता जी की तो उनकी माता जी का नाम पुष्पा द्रविड़ है जो बेंगलुरु में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर है वही बात के उनके छोटा भाई भी है जिनका नाम विजय द्रविड़ है वही उनकी पत्नी का नाम विजेता है जो एक नागपुर से रखती है वहीं के दो बेटे भी हैं जिनका समित और अन्वय है

राहुल द्रविड़ शिक्षा

तो बात के राहुल द्रविड़ ने अपनी शुरुआती शिक्षा यानी कि स्कूल शिक्षा सेंट जोसेफ बॉयज हाई स्कूल में की थी जो बेंगलुरु में है वही बात करें उन्होंने कॉलेज की शिक्षा भी सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स में ही की थी जो बेंगलुरु में है वही बात कर इन्होंने वाणिज्य में डिग्री हासिल की है उन्होंने सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टर्ड में एमबीए की पढ़ाई के दौरान भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चुना गया था वह कई भाषाओं मराठी कन्नड़ अंग्रेजी और हिंदी में जानकारी रखते हैं

राहुल द्रविड़ का प्रारंभिक क्रिकेट कैरियर

तो बात करी राहुल द्रविड़ ने अपना क्रिकेट का दमखम 12 साल की उम्र से ही दिखाना शुरू कर दिया था उन्होंने कर्नाटक के लिए कई लीग और कई मैच खेले हैं उनमें उन्होंने अंडर 14 अंडर 15 अंडर 16 कई मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है

राहुल द्रविड़ ने पहली बार खेलते हुए अपनी स्कूल क्रिकेट टीम के लिए शतक लगाया था राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ बोलिंग में भी विकेट चटकाए करते थे और वह विकेटकीपिंग भी किया करते थे लेकिन बाद में वह रोजर बिन्नी गुरप्पा विश्वनाथन बृजेश पटेल आदि की सलाह पर उन्होंने विकेटकीपर इन करना बंद कर दिया राहुल द्रविड़ ने पहली बार 1993 में पुणे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला उस समय वह अपने कॉलेज में ही थे उन्हें उन्हें श्रीनाथ और अनिल कुंबले के साथ खेलने का मौका मिला जो भारतीय इंटरनेशनल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे उन्होंने सातवीं स्थिति में खेलते हुए एक मैच में 82 रन बनाया और वह मैच ड्रॉ पर समाप्त हो उनका पहला पूर्ण सत्र 1993 से 1992 में था जब उन्होंने 63 की औसत से 380 रन बनाए कर दो शतक बनाए थे और उन्होंने दक्षिण के लिए चयन कर लिया गया

राहुल द्रविड़ ने डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनकी जिंदगी में एक महत्वपूर्ण पल आया जब उनका 1996 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला यह मैच उन्होंने श्रीलंका के साथ सिंगापुर में 1996 विश्व कप के बाद खेला गया था इस मैच में उन्होंने कांबली की जगह खिलाया तो गया लेकिन पहले मैच में ही राहुल द्रविड़ 3 रन पर मुथैया मुरलीधरन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन आ गए हालांकि उन्होंने अपनी ग्राउंड फील्डिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया उन्होंने इस मैच में दो शानदार कैच पकड़े इसी तरह उन्होंने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भी निराशा का सामना करना पड़ा जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन आ गई राहुल द्रविड़ खेल की शुरुआत जरूर धीमी रही लेकिन उन्होंने अपने खेल पर अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा था इसी साल उन्होंने लगातार 5 साल के प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड की टीम में चयन कर लिया गया

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में राहुल द्रविड़ का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा इस टेस्ट श्रृंखला के दूसरे ही मैच में राहुल द्रविड़ को खेलने का मौका मिला बात करें इस सीरीज के दूसरे मैच में संजय मांजरेकर टखने की चोट की परेशानी की वजह से मैच से कुछ समय पहले ही मेडिकल फिटनेस से पूछना पड़ा पड़ा जहां पर उन्हें मेडिकल फिटनेस की टीम ने उन्हें अनफिट करार दिया जिसके कारण मैच से 10 मिनट पहले ही संदीप पाटिल ने राहुल द्रविड़ को खबर दी कि इसी मैच में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करनी है जिसके लिए राहुल द्रविड़ तैयार थे राहुल द्रविड़ ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 95 रन की शानदार पारी खेली जिसकी वजह से क्रिकेट के विशेषज्ञन को अपनी ओर आकर्षित किया

टेस्ट क्रिकेट विदेशी जमीन पर काफी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब बारी थी राहुल द्रविड़ की अपने देश की धरती आने की इंडिया की जमीन पर टेस्ट खेलने का मौका मिला उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी जमीन पर पहला टेस्ट मैच खेला जिनमें उन्होंने पहला टेस्ट दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी की उन्होंने छठे पायदान पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला उन्होंने भारतीय खाते में 40 रन जोड़े इसी साल उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सामने भी खेला जहां पर उन्होंने एक टेस्ट में तीसरे पायदान पर दूसरे टेस्ट में ओपनिंग करने का मौका मिला तीसरे टेस्ट में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राहुल द्रविड़ का अच्छा प्रदर्शन नहीं मिल रहा उन्होंने इस सीरीज में मैच के 175 रन ही बनाए थे लेकिन उस समय की भारत की परिस्थिति को देखते हुए उस समय राहुल द्रविड़ को भारत का तीसरा बेहतरीन बल्लेबाज माना गया

लेकिन जैसे-जैसे राहुल द्रविड़ का क्रिकेट मैच टेस्ट का कैरियर आगे बढ़ता गया वह के टेस्ट क्रिकेट में और भी इंप्रूव होते गए एक समय ऐसा आया कि राहुल द्रविड़ को the wall उपाधि देनी पड़ी क्योंकि एक समय ऐसा था जब राहुल द्रविड़ को किसी भी गेंदबाज द्वारा आउट करना मुश्किल होता था वह मैदान पर इस प्रकार डटे रहते थे कि वह 300 400 ball खेल जाते थे

राहुल द्रविड़ के टेस्ट करियर की तो राहुल द्रविड़ ने टेस्ट करियर में 164 मैच खेले जिनमें उन्होंने 286 पारियों में 13288 रन बनाए जिनमें उन्होंने 36 शतक लगाए बाद के राहुल में सर्वोत्तम 270 रन बनाए हैं यह का नाम उन्होंने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था राहुल अपने टेस्ट करियर में 32 बार बिना आउट हुए पवेलियन आ चुके हैं

Rahul Dravid One day career | राहुल द्रविड़ का एकदिवसीय करियर

राहुल द्रविड़ ने एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत 3 अप्रैल 1996 में श्रीलंका के खिलाफ की थी द्रविड़ ने अपने एकदिवसीय करियर में 344 मैचों की 318 पारियों में 10889 रन बनाए हैं | जिसमें उनके 83 अर्धशतक और 12 शतक हैं द्रविड़ का सर्वाधिक एकदिवसीय स्कोर 153 रन है जो उन्होंने 1999 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे तथा सौरव गांगुली के साथ मिलकर 318 रन की पार्टनरशिप करी थी जो की एक विश्व रिकॉर्ड है अपने एकदिवसीय करियर में राहुल द्रविड़ 40 बार नॉटआउट रहे हैं | एकदिवसीय मैचों में द्रविड़ ने 950 चौके और 42 छक्के लगाए हैं | अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय करियर की 4 इनिंग्स में द्रविड़ ने 4 विकेट हासिल किए हैं !

Rahul Dravid T20 Career | राहुल द्रविड़ का T20 करियर

राहुल द्रविड़ ने अपना मात्र एक टी-20 मैच 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 31 रन बनाए थे तथा इस मैच में उन्होंने 3 छक्के भी मारे थे !

Rahul Dravid IPL Career | राहुल द्रविड़ का आईपीएल करियर

द्रविड़ ने अपने ipl में 89 मैचों की 82 पारियों में 2174 रन बनाए हैं जिसमें उनके 11 अर्धशतक और शतक कोई नहीं है द्रविड़ का सर्वाधिक ipl स्कोर 75 रन है जो उन्होंने 2008 में rcb की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ जयपुर में बनाए थे अपने ipl करियर में द्रविड़ 5 नॉट आउट रहे हैं आईपीएल में राहुल ने 268 चौके और 28 छक्के लगाए हैं |

 

 

Rahul Dravid Batting Statistics

  Test ODI T20I IPL
Mat 164 344 1 89
Inn 286 318 1 82
Runs 13288 10889 31 2174
Avg 52.31 39.17 31.0 28.23
SR 42.51 71.24 147.62 115.52
HS 270 153 31 75
NO 32 40 0 5
100s 36 12 0 0
50s 63 83 0 11
4s 1655 950 0 268
6s 21 42 3 28

Rahul Dravid Bowling Statistics

  Test ODI T20I IPL
Mat 164 344 1 89
Inn 5 8 - -
Balls 120 186 - -
Runs 39 170 - -
Wkt 1 4 - -
BBI 18 / 1 43 / 2 - -
BBM 18 / 1 43 / 2 - -
Eco 1.95 5.48 - -
Avg 39.0 42.5 - -
5W 0 0 - -
10W 0 0 - -

 

राहुल द्रविड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू और सन्यास

Career Information

Rahul Dravid Test debut

vs England at Lord's, Jun 20, 1996

Rahul Dravid Last Test

vs Australia at Adelaide Oval, Jan 24, 2012

 

Rahul Dravid ODI debut

vs Sri Lanka at The Padang, Apr 03, 1996

Rahul Dravid Last ODI

vs England at Sophia Gardens, Sep 16, 2011

 

Rahul Dravid T20 debut

vs England at Emirates Old Trafford, Aug 31, 2011

Rahul Dravid Last T20

vs England at Emirates Old Trafford, Aug 31, 2011

 

Rahul Dravid IPL debut

vs Kolkata Knight Riders at M.Chinnaswamy Stadium, Apr 18, 2008

Rahul Dravid Last IPL

vs Mumbai Indians at Eden Gardens, May 24, 2013

राहुल द्रविड़ के पुरस्कार और उपलब्धियां

नीचे दी गई सूची में राहुल द्रविड़ के पुरस्कारों की उन उपलब्धियों के बारे में बताया गया है जो उन्हें भारत में सबसे सम्मानित क्रिकेटरों में से एक होने का दावा करती है।

  • साल 1998 में अर्जुन पुरस्कार मिला।
  • साल 1999 में 1999 के विश्व कप के सीएट क्रिकेटर होने का पद मिला।
  • साल 2000 में विस्डेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2000 के रूप में नामांकित किया
  • साल 2004 में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी विजेता (आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द इयर के लिए सम्मानित) का सम्मान मिला।
  • साल 2004 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए सम्मानित किया
  • उन्होंने साल 2004 में पद्म श्री पुरस्कार भी प्राप्त किया।
  • साल 2004 ही में icc टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर और उसी वर्ष एमटीवी यूथ आइकन के रूप में नामांकित किया गया था।
  • साल 2006 में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।
  • उन्होंने 2011 में देव आनंद के साथ एनआईडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त किया था।

राहुल द्रविड़ के बारे–

  • द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगातार 93 टेस्ट मैचों में खेलने का रिकॉर्ड बनाया।
  • राहुल द्रविड़ सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
  • राहुल द्रविड़ ने गैर – विकेट कीपर के रूप में टेस्ट क्रिकेट मैचों में अधिकतम कैच लेने की उपलब्धि भी हासिल की है।
  • द्रविड़ पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने नंबर 3 पर खेलते हुए 10,000 रन बनाए।
  • लगातार 120 वनडे मैचोंमें शून्य पर ना आउट होने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है।
  • समय के संदर्भ में, 270 रनों का उनका सर्वोच्च स्कोर किसी भी भारतीय क्रिकेटर की यह सबसे व्यापक पारी है।
  • राहुल द्रविड़ गैर- अंग्रेजी मूल के एकमात्र दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में दो अलग-अलग टेस्ट सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक बनाए और ऑस्ट्रेलियाई डोनाल्ड ब्रैडम ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।
  • 24 नवंबर 2011 को द्रविड़, सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट मैच क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बन गए।
  • द्रविड़ 18 अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ 80 से अधिक शतकीय साझेदारी का हिस्सा रहे हैं और सचिन तेंदुलकर के साथ 19 शतकीय साझेदारी का हिस्सा रहे हैं जो एक अद्वितीय उपलब्धि है।
  • राहुल द्रविड़ ने अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 55 बार बोल्ड़ होकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के 53 बार बोल्ड होने के रिकार्ड को भी तोड़ दिया था।
  • 14 दिसंबर 2011 को, ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में ब्रेडमैन ओरेशन में भाषण देने वाले यह दुनिया के पहले गैर – ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने।

राहुल द्रविड़ के अंतर्राष्ट्रीय शतकों की सूची

राहुल द्वारा) में बनाये गए अंतर्राष्ट्रीय शतकों की सूची नीचे दी गई है।

राहुल द्रविड़ द्वारा बनाये गए टेस्ट शतक

  •  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 148 रन।
  • ह जिम्बाब्वे के खिलाफ 118 रन।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ 190 रन।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन नाबाद।
  • कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 107 रन।
  • पं चण्डीगढ़ में न्यूजीलैंड के खिलाफ 144 रन।
  • नागपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ 162 रन।
  • दिल्ली में जिम्बाब्वे के खिलाफ 200 रन नाबाद।
  • कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन।
  •  गुयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ 144 रन नाबाद।
  •  नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 115 रन।
  • लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 148 रन।
  • ओवल लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ 217 रन।
  •  मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रन नाबाद।
  •  मोटेरा, अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 222 रन।
  •  ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233 रन।
  • पाकिस्तान के खिलाफ 270 रन।
  • चटगाँव में बांग्लादेश के खिलाफ 160 रन।
  • कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ 110 रन।
  • , कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ 135 रन।
  •  लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ 128 रन नाबाद।
  • पाकिस्तान के खिलाफ 103 रन।
  •  सैंट लूसिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ 146 रन।
  •  मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 129 रन।
  •  चेपक, चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 111 रन।
  •  मोहाली, चंडीगढ़ में इंग्लैंड के खिलाफ 136 रन।
  •  अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ 177 रन।
  •  भारत में श्रीलंका के खिलाफ 144 रन।
  • ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 111 रन नाबाद।
  • अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 104 रन।
  • नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 191 रन।
  • जमैका में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 112 रन।
  • लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ 103 रन बनाए।
  • नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन।
  •  ओवल लंदन में 146 रन।
  •  कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन।

राहुल द्रविड़ के एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक

  • ,चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन।
  •  न्यूजीलैंड के खिलाफ 123 रन नाबाद।
  •  श्रीलंका में खिलाफ 116 रन।
  • 104 रन नाबाद।
  • श्रीलंका के खिलाफ 145 रन।
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 रन नाबाद।
  • हैदराबाद, डेक्कन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 153 रन।
  • मोटेरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 109 रन नाबाद।
  • श्रीलंका संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 104 रन।
  •  पाकिस्तान के खिलाफ 104 रन।
  • अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ 103 रन नाबाद।
  • सबीना पार्क, किंग्स्टन, जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ 105 रन।

 

Question 1 :राहुल द्रविड़ की पत्नी का क्या नाम है?

Answers : उनकी पत्नी का नाम विजेता है जो एक नागपुर से रखती है .

Question 2 :राहुल द्रविड़ कौन सी स्कूल में पढ़े हुए हैं?

Answers : राहुल द्रविड़ ने अपनी शुरुआती शिक्षा यानी कि स्कूल शिक्षा सेंट जोसेफ बॉयज हाई स्कूल में की थी जो बेंगलुरु में है वही बात करें उन्होंने कॉलेज की शिक्षा भी सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स में ही की थी जो बेंगलुरु में है वही बात कर इन्होंने वाणिज्य में डिग्री हासिल की है उन्होंने सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ बिजनेस एडमिनिस्टर्ड में एमबीए की पढ़ाई के दौरान भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चुना गया था वह कई भाषाओं मराठी कन्नड़ अंग्रेजी और हिंदी में जानकारी रखते हैं.

Question 3 :राहुल द्रविड़ कौन-कौन सी भाषाएं बोल सकते हैं?

Answers : वह कई भाषाओं मराठी कन्नड़ अंग्रेजी और हिंदी में जानकारी रखते हैं.

Question 4 :राहुल द्रविड़ का जर्सी नंबर क्या है?

Answers : राहुल द्रविड़ का जर्सी नंबर 19है.

Question 5 :राहुल द्रविड़ टेस्ट में किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करते थे?

Answers : राहुल द्रविड़ टेस्ट में 1st पोजीशन पर बल्लेबाजी करते थे.

Question 6 :द क्रिकेट बॉल किस क्रिकेटर को कहा जाता है?

Answers : राहुल द्रविड़ का क्रिकेट मैच टेस्ट का कैरियर आगे बढ़ता गया वह के टेस्ट क्रिकेट में और भी इंप्रूव होते गए एक समय ऐसा आया कि राहुल द्रविड़ को the wall उपाधि देनी पड़ी क्योंकि एक समय ऐसा था जब राहुल द्रविड़ को किसी भी गेंदबाज द्वारा आउट करना मुश्किल होता था वह मैदान पर इस प्रकार डटे रहते थे कि वह 300 400 ball खेल जाते थे.

Question 7 :राहुल द्रविड़ ने अपने पहले T20 मैच में कितने रन बनाए थे?

Answers : उन्होंने 31 रन बनाए थे तथा इस मैच में उन्होंने 3 छक्के भी मारे थे !.

Question 8 :राहुल द्रविड़ आईपीएल में कितने मुकाबले खेल चुके हैं?

Answers : द्रविड़ ने अपने ipl में 89 मैचों की 82 पारियों में 2174 रन बनाए हैं जिसमें उनके 11 अर्धशतक और शतक कोई नहीं है द्रविड़ का सर्वाधिक ipl स्कोर 75 रन है जो उन्होंने 2008 में rcb की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के खिलाफ जयपुर में बनाए थे अपने ipl करियर में द्रविड़ 5 नॉट आउट रहे हैं आईपीएल में राहुल ने 268 चौके और 28 छक्के लगाए हैं | .

Question 9 :राहुल द्रविड़ आईपीएल में किस-किस टीम से खेल चुके हैं ?

Answers : rcb , राजस्थान .

Question 10 :राहुल द्रविड़ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू और सन्यास ?

Answers :

Rahul Dravid Test debut

vs England at Lord's, Jun 20, 1996

Rahul Dravid Last Test

vs Australia at Adelaide Oval, Jan 24, 2012

 

Rahul Dravid ODI debut

vs Sri Lanka at The Padang, Apr 03, 1996

Rahul Dravid Last ODI

vs England at Sophia Gardens, Sep 16, 2011

 

Rahul Dravid T20 debut

vs England at Emirates Old Trafford, Aug 31, 2011

Rahul Dravid Last T20

vs England at Emirates Old Trafford, Aug 31, 2011

 

Rahul Dravid IPL debut

vs Kolkata Knight Riders at M.Chinnaswamy Stadium, Apr 18, 2008

Rahul Dravid Last IPL

vs Mumbai Indians at Eden Gardens, May 24, 2013

.

Question 11 :राहुल द्रविड़ को कौन-कौन से पुरस्कार मिल चुके हैं?

Answers :

.

Question 12 :राहुल द्रविड़ अंतरराष्ट्रीय शतक की सूची बताइए ?

Answers :

  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 148 रन।
  • ह जिम्बाब्वे के खिलाफ 118 रन।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ 190 रन।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ 103 रन नाबाद।
  • कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 107 रन।
  • पं चण्डीगढ़ में न्यूजीलैंड के खिलाफ 144 रन।
  • नागपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ 162 रन।
  • दिल्ली में जिम्बाब्वे के खिलाफ 200 रन नाबाद।
  • कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन।
  •  गुयाना में वेस्टइंडीज के खिलाफ 144 रन नाबाद।
  •  नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 115 रन।
  • लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 148 रन।
  • ओवल लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ 217 रन।
  •  मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रन नाबाद।
  •  मोटेरा, अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 222 रन।
  •  ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233 रन।
  • पाकिस्तान के खिलाफ 270 रन।
  • चटगाँव में बांग्लादेश के खिलाफ 160 रन।
  • कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ 110 रन।
  • , कोलकाता में पाकिस्तान के खिलाफ 135 रन।
  •  लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ 128 रन नाबाद।
  • पाकिस्तान के खिलाफ 103 रन।
  •  सैंट लूसिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ 146 रन।
  •  मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 129 रन।
  •  चेपक, चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 111 रन।
  •  मोहाली, चंडीगढ़ में इंग्लैंड के खिलाफ 136 रन।
  •  अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ 177 रन।
  •  भारत में श्रीलंका के खिलाफ 144 रन।
  • ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 111 रन नाबाद।
  • अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 104 रन।
  • नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 191 रन।
  • जमैका में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 112 रन।
  • लंदन में इंग्लैंड के खिलाफ 103 रन बनाए।
  • नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन।
  •  ओवल लंदन में 146 रन।
  •  कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन।
  • .

    Question 13 :राहुल द्रविड़ ने एकदिवसीय क्रिकेट में शतक कब कब लगाएं?

    Answers :

    .