Rahul Chahar biography in Hindi | राहुल चाहर की जीवन परिचय

Rahul Chahar biography in Hindi | राहुल चाहर की जीवन परिचय

भारतीय क्रिकेट में इंटरनेशनल क्रिकेट ही एक ऐसी जगह नहीं है जहां पर खिलाड़ियों को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलता है नेशनल क्रिकेट के अलावा भी भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट में बहुत से ऐसे फॉर्मेट है जहां पर खिलाड़ी अपना प्रदर्शन शानदार कर सकते हैं इसके अलावा आईपीएल में भी कई युवाओं को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलता है जिसके कारण भारतीय क्रिकेट लगातार आगे बढ़ता जा रहा है आज हम एक ऐसे ही युवा सितारे के बारे में बात करने वाले हैं जो भारतीय क्रिकेट के लिए आज और कल हो सकता है हम बात कर रहे हैं भारतीय दाएं हाथ के लेग स्पिनर राहुल चाहरके बारे में

राहुल चाहर का जीवन परिचय  (biography of Rahul Chahar)

बिंदु (Points) जानकारी (Information)
पूरा नाम ( Full Name ) राहुल देशराज चाहर
पिता ( Father Name ) बृजराज चाहर
माता ( Mother Name) उषा चाहर
जन्म दिनांक (Birth) 4 अगस्त 1999
उम्र (Age) 22
जन्म स्थान (Birth Place) भारतपुर, राजस्थान
परिवार (Family) माता-पिता, पत्नी, बहन,कजिन भाई
पत्नी (Wife) इशानी
कजिन भाई (Cousin Brother) दीपक चाहर
बहनें (Sisters) कल्पना चाहर
धर्म(Religion) हिंदू
जाति (caste) जाट
पेशा (Profession) क्रिकेटर
भूमिका(Role) गेंदबाज
घरेलु टीम (Home Team) राजस्थान
शौक(Hobbies) घुड़सवारी, कार चलाना
शिक्षा 12वी कक्षा तक

राहुल चाहर का जन्म (Birth of Rahul Chahar)

राहुल चाहर का पूरा नाम राहुल देशराज चाहर है | राहुल चाहर का जन्म एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हूं जाता उनका जन्म राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुआ था उनका जन्म 4 अक्टूबर 1999 को हुआ था राजस्थान के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो छोटी उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में कामयाब रहे|

राहुल चाहर का परिवार (Rahul Chahar family)

बात करें राहुल चाहर का परिवार एक मध्यवर्ती राजस्थानी परिवार है उनका परिवार एक हंसता खेलता खुशहाल परिवार है उनके परिवार में बात करें तो उनके पिताजी का नाम बृजराज चाहर है| उनके पिताजी रियल एस्टेट बिजनेसमैन है| वहीं उनकी माता जी का नाम उषा चाहर उनके एक बहन भी है जिनका नाम कल्पना चाहर है वहीं उनके कजिन भाई जिनका नाम दीपक चाहरहैं दीपक चाहरइंडियन क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं राहुल चाहरके परिवार में भी क्रिकेट का बहुत प्रचलन रहा है यहां तक कि राहुल चाहरव दीपक चाहरके कोच भी उनके चाचा ही थे |

राहुल चाहर का प्रारंभिक जीवन (Early Life of Rahul Chahar)

राहुल चाहरके परिवार ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए काफी सपोर्ट किया उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक छोटी उम्र से ही कर दी थी यहां तक कि उनके कोच भी उनके चाचा ही थे | उन्होंने अपने स्कूल और कॉलेज क्रिकेट टीम की तरफ से काफी मैचों में अपना योगदान दिया है राहुल चाहरके साथ काफी क्रिकेट खेल चुके हैं जबकि डोमेस्टिक क्रिकेट राजस्थान की तरफ से खेलते हैं

राहुल चाहर का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर (Domestic cricket career of Rahul Chahar)

राहुल चाहरने लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद में डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट राजस्थान की तरफ से खेला राहुल चाहरजब 16 साल के थे उन्होंने राजस्थान की डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए डेब्यू कर लिया था राहुल चाहरडॉमेस्टिक किक्रेट में डेब्यू 2016 में किया था जहां पर उन्होंने अपना पहला मैच रणजी ट्रॉफी का खेला था उन्होंने राजस्थान की टीम की तरफ से उड़ीसा के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में 9 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे साथ ही तीन मेडल भी डाले थे|

2016 में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद 2017 में राहुल 4 को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ अपना पहला विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेला जहां पर उन्होंने 5 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया राहुल चाहर का जीवन लगातार शानदार चल रहा था

इसके बाद 2017 में उन्हें भारत की तरफ से अंडर 23 टीम के लिए चुन लिया गया जहां प्रकार का शानदार प्रदर्शन रहा जिसके बाद उन्हें इंडिया की अंडर-19 टीम में चुन लिया गया गया चुन लिया गया | अपना अंडर-19 का पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए थे|

2016 और 2017 राहुल चाहरके लिए शानदार रहा जिसके बाद 2018 में उनके लिए कैरियर का एक टर्निंग प्वाइंट रहा क्योंकि उन्होंने 2018 में देवधर ट्रॉफी अकेला जहां पर उन्होंने बोली में शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें शानदार प्रदर्शन के कारण दिलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला

राहुल चाहर का आईपीएल कैरियर (IPL career of Rahul Chahar)

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल चाहरको 2017 में आईपीएल में खेलने का मौका मिला जहां पर उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने उन्हें 1000000 रुपए में खरीदा| राहुल चाहरने अपना आईपीएल का पहला मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 अप्रैल 2017 को खेला था अपने पहले मुकाबले में राहुल शहर ने 4 ओवर में 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया था इसके बाद 2018 के डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद 2018 आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें 1.90 लाख रूपए में खरीद लिया 2018 से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और वहां पर भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

राहुल चाहर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर (International cricket career of Rahul Chahar)

आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल चाहरके लिए एक सुनहरा मौका आया जब उन्हें 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला

राहुल चाहर का T20 क्रिकेट (Rahul Chahar's T20 Cricket)

राहुल चहरने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी20 मुकाबले के रूप में खेला था जहां पर उन्होंने अपना पहला T20 मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 अगस्त 2019 को खेला था अपने पहले मुकाबले में 3 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया

राहुल चाहर का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर (One day cricket career of Rahul Chahar)

राहुल चाहर ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 21 जुलाई 2021 को की थी जहां पर अपने पहले मुकाबले में उन्होंने बल्ले से 13 रन बनाए थे जबकि गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 54 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे

राहुल चाहर का टेस्ट क्रिकेट कैरियर (Test cricket career of Rahul Chahar)

राहुल चाहरको अभी तक कोई भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला है

राहुल चाहर की गर्लफ्रेंड (Rahul Chaharki Girlfriend)

राहुल चाहरकी गर्लफ्रेंड का नाम निशानी है जो बेंगलुरु में एक फैशन डिज़ाइनर है 2020 राहुल और इशानी ने सगाई कर ली हालांकि दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है

राहुल चाहर की नेट वर्थ (Rahul Chaharki net worth)

राहुल चाहरकी सालाना इनकम भारतीय रुपए के अनुसार 6 करोड रुपए हैं उन्हें एक आईपीएल सीजन खेलने के लिए लगभग 3 करोड रुपए मिलते हैं

आईपीएल वर्ष कमाई
2017 10 लाख
2018 1.9 करोड
2019 1.9 करोड
2020 1.9 करोड
2021 1.9 करोड
Question 1 :राहुल चाहर का पूरा नाम क्या है ?

Answers : राहुल चाहर का पूरा नाम राहुल देशराज चाहर है .

Question 2 :राहुल चाहर के पिताजी का नाम क्या है ?

Answers : राहुल चाहर के पिताजी का नाम बृजराज चाहर है .

Question 3 :राहुल चाहर की लंबाई कितनी है ?

Answers : 5.9.

Question 4 :राहुल चाहर की गर्लफ्रेंड कौन है ?

Answers : राहुल चाहर की गर्लफ्रेंड इशानी है.

Question 5 :राहुल चाहर की नेटवर्थ ?

Answers : राहुल चाहर की सालाना इनकम भारतीय रुपए के अनुसार 6 करोड रुपए हैं उन्हें एक आईपीएल सीजन खेलने के लिए लगभग 3 करोड रुपए मिलते हैं.

Question 6 :राहुल चाहर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कब Debut किया ?

Answers :

  • ODI debut
  • vs Sri Lanka at R.Premadasa Stadium, Jul 23, 2021
  • T20 debut
  • vs West Indies at Providence Stadium, Aug 06, 2019
  • IPL debut
  • vs Punjab Kings at Holkar Cricket Stadium, Apr 08, 2017
.

Question 7 : Rahul Chahar jersey number kitna hai ?

Answers : Rahul Chahar jersey number 28 hai.

Question 8 :राहुल चाहर की जाति क्या है?

Answers : राहुल चाहर की जाति जाट है.