वैसे दुनिया पैसों पर चलती है एक अमीर का बेटा अपना कोई भी सपना पूरा कर सकता है लेकिन एक गरीब के बेटे को अपना सपना पूरा करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है और खासकर जब उसका सपना भारत जैसे देश में क्रिकेट से जुड़ा हो तो वह तो और भी मुश्किल होता है लेकिन अपनी मेहनत के दम पर आज एक गरीब परिवार का बच्चा क्रिकेट में अपने परिवार और अपना नाम बना रहा है वह और कोई नहीं जाने माने भारतीय फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी है तो मोहम्मद शमी के बारे में आज हम जीवन के कुछ अद्भुत रहस्य के बारे में बात करनी है
मोहम्मद शमी का जीवन परिचय(Biography of Mohammed Shami)
म:- | मोहम्मद शमी |
जन्म दिनांक:- | 9 सितम्बर 1990 |
उम्र:- | 30 साल (2021 तक) |
जन्म स्थान:- | दिल्ली, भारत |
गृहनगर:- | अमरोहा, उत्तर प्रदेश |
नागरिकता/राष्ट्रीयता:- | भारतीय |
व्यवसाय:- | क्रिकेटर (गेंदबाज) |
राशिफल:- | मीन राशि |
धर्म:- | मुस्लिम/इस्लाम |
मोहम्मद शमी का जन्म(Birth of Mohammed Shami)
बात करी मोहम्मद शमी का जन्म 9 मार्च 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोली जिले में हुआ था उनका गांव सहारनपुर है मोहम्मद शमी का जन्म एक मुस्लिम मध्यवर्ती किसान परिवार में हुआ था
मोहम्मद शमी का परिवार(Mohammed Shami's family)
बात करें मोहम्मद शमी का परिवार जन्म से ही उत्तर प्रदेश से निवासी है मोहम्मद शमी का परिवार एक किसान परिवार है जिनमें बात करें उनके पिताजी की तो उनके पिताजी का नाम तौसीफ अहमद अली है जो फिलहाल स्वर्ग पधार चुके हैं उनके पिताजी एक किसान हुआ करते थे वही बात कर इनकी माता जी की उनकी माता जी का नाम अनुम अराहै है इसके अलावा मोहम्मद शमी के तीन भाई भी है इसके अलावा उनकी शादी हो चुके हैं जिनकी पत्नी का नाम हसीना जहां है लेकिन वह फिलहाल कुछ विवादों के चलते मोहम्मद शमी से अलग होती है जबकि उनकी एक बेटी भी है जिनका नाम आईरानी शमी है
मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर(Cricket career of Mohammed Shami)
मोहम्मद शमी का परिवार एक गरीब परिवार होने के कारण उन्हें क्रिकेट के कैरियर शुरुआत करने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा लेकिन मोहम्मद शमी ने अपनी मुसीबतों से मुंह नहीं मोड़ा और लगातार मेहनत करते चले गए और उन्हें इस मेहनत का लगातार फल मिलता दे गया मोहम्मद शमी का क्रिकेट में रुचि बचपन से ही थी जिसके कारण है क्रिकेट में अपना करियर बनाने का सपना देख चुके थे जिसके कारण बचपन से ही क्रिकेट खेलने लगे थे
मोहम्मद शमी ने क्रिकेट की कोचिंग क्रिकेट के कोच मोहम्मद शमी ने क्रिकेट की कोचिंग क्रिकेट के कोच बदरुद्दीन सिद्ध कुए के पास किया करते थे इनकी कोचिंग मोहम्मद शमी के गांव से 22 किलोमीटर दूर थी के पास किया करते थे इनकी कोचिंग मोहम्मद शमी के गांव से 22 किलोमीटर दूर थी
जम्मू में समय 15 वर्ष की उम्र के थे तब उनके पिताजी ने उन्हें कोलकाता भेज दिया उन्होंने कोलकाता के डलहौजी एथलेटिक क्लब में क्रिकेट खेलने के लिए भेज दिया
इसके बाद मोहम्मद शमी को मोहन बागान क्लब भेजा गया जहां पर सौरव गांगुली ने शमी को गेंदबाजी करते हुए देखा तब है मोहम्मद शमी के टैलेंट से काफी प्रभावित हुए और 2010 में मोहम्मद शमी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बंगाल की टीम में जगह बना ली वैसे तो मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश से हैं लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट बंगाल की टीम की तरफ से खेला था और अपने पहले ही मैच में मोहम्मद शमी ने बंगाल की टीम की तरफ से खेलते हुए आसन के खिलाफ 3 विकेट लेकर शानदार डेब्यू किया
2012-13 रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंह में शमी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला
इस रणजी ट्रॉफी के सीजन में हैदराबाद के खिलाफ मोहम्मद शमी ने एक मैच में ही 10 विकेट लिए थे जबकि इस सीजन के ही एक मैच में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली थी
मोहम्मद शमी का अंतरराष्ट्रीय कैरियर( International career of Mohammed Shami)
मम्मी का लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला
मोहम्मद शमी का एक दिवसीय कैरियर(One Day Career of Mohammed Shami)
अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत अंडर प्रेशर पाकिस्तान की टीम के खिलाफ की थी जहां पर मोहम्मद शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया था आज तक मोहम्मद शमी लगातार इंडिया की एकदिवसीय टीम में महत्वपूर्ण गेंदबाज के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं और लगातार अपने प्रदर्शन को निकाल रहे हैं
मोहम्मद शमी का T20 कैरियर(Mohammed Shami's T20 Career)
मोहम्मद शमी ने अपनी T20 करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ भी दी थी उन्होंने अपने T20 करियर की शुरुआत 21 मार्च 2014 को की थी
मोहम्मद शमी का टेस्ट कैरियर(Test career of Mohammed Shami)
मोहम्मद शमी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन में की थी उन्होंने अपना पहला टेस्ट मुकाबला 6 नवंबर 2013 को खेला था
और इस समय मोहम्मद शमी इंडिया की टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा और डेट स्पेशलिस्ट बॉलर हैं
मोहम्मद शमी का आईपीएल केरियर(IPL Career of Mohammed Shami)
मोहम्मद शमी के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला मुंह में शमी आईपीएल में अब तक 8 सीजन खेल चुके हैं जबकि वे तीन टीमों की तरफ से खेल चुके हैं साल 2013 में मोहम्मद शमी ने अपना पहला आईपीएल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 8 अप्रैल 2013 को खेला था और यह मुकाबला उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेला था
मोहम्मद शमी 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेला वही 2014 से लेकर 2018 तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा है जिसके बाद 2019 के आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने मोहम्मद शमी को 4 पॉइंट 8 करोड रुपए में खरीदी है
मोहम्मद समी पिछले कुछ सालों से हमें पंजाब की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे थे लेकिन आई पी एल 2022 के ऑप्शंस में मोहम्मद शमी को एक नई टीम मिल गई है|इस बार उन्हें गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। इस बार मोहम्मद शमी की बेस प्राइस ₹20000000 थी|
Mohammed Shami IPL 2022 team and price
मोहम्मद शमी अमित पिछले कुछ सालों से पंजाब की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे थे लेकिन इस बार मुंह में शमी हमें नई टीम में खेलते हुए नजर आने वाले हैं इस बार उन्हें गुजरात टाइटल्स की टीम ने 6.5 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया है
Answers : 9 मार्च 1990.
Question 2 :मोहम्मद शमी किस धर्म से है ?Answers : मुस्लिम .
Question 3 :मोहम्मद शमी के पिताजी क्या काम करते थे?Answers : किसान.
Question 4 :मोहम्मद शमी के कोच कौन है?Answers : बदरुद्दीन सिद्ध कुए.
Question 5 :मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी किस टीम की तरफ से खेलते हैं ?Answers : बंगाल .
Question 6 :मोहम्मद शमी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत किसके खिलाफ की?Answers : पाकिस्तान.
Question 7 :मोहम्मद शमी आईपीएल की कौन सी टीम से खेलते हैं?Answers : पंजाब किंग्स.
Question 8 :मोहम्मद शमी का अपनी पत्नी से झगड़ा क्यों हो गया?Answers : हसीन जहां ने शमी पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए.
Question 9 :मोहम्मद शमी की बेटी का क्या नाम है ?Answers : आईरानी शमी .
Question 10 :मोहम्मद शमी की लंबाई क्या है ?Answers : 1.78 m .
Question 11 :मोहम्मद शमी की शादी किससे हुई थी?Answers : हसीन जहां.