Mohammad Azharuddin Biography In Hindi | मोहम्मद अजहरुद्दीन का जीवन परिचय

Mohammad Azharuddin Biography In Hindi | मोहम्मद अजहरुद्दीन का जीवन परिचय

 एक टीम में एक कप्तान की अहम भूमिका होती है चाहे वह कोई भी खेल हो लेकिन उस कप्तान को अपनी कप्तानी के साथ-साथ अपने खेल में भी प्रतिभा दिखानी होती है यदि कप्तान शानदार प्रदर्शन करता है तो टीम शानदार प्रदर्शन करती है आज हम क्रिकेट के एक ऐसे कप्तान के बारे में बात करने वाले हैं जो भारत के लिए सफल कप्तान तो रहे ही साथ ही अपने खेल के साथ टीम इंडिया को आगे लेकर आया हम बात कर रहे हैं कलाइयों के जादूगर मोहम्मद अजहरुद्दीन की

मोहम्मद अजहरुद्दीन क्रिकेट से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ व विवादों से ज्यादा प्रचलित रहते थे आज हम उनके क्रिकेट के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बात करने वाले हैं

 मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोग्राफी(Biography of Mohammad Azharuddin)

पूरा नाम मोहम्मद अजहरुद्दीन

जन्म 8 फरवरी , 1963

जन्मस्थान हैदराबाद

पिता मोहम्मद अजीजुद्दीन

माता यूसुफ सुल्ताना

पत्नी संगीता बिजलानी

पुत्र असदुद्दीन, अयाजुद्दीन

पुरस्कार पद्म श्री 

मोहम्मद अजहरुद्दीन का जन्म(Birth of Mohammad Azharuddin)

 बात करें मोहम्मद अजहरुद्दीन का जन्म 8 फरवरी 1963 को हैदराबाद के तेलंगाना राज्य में हुआ था उनका जन्म मुस्लिम मध्यवर्ती परिवार में हुआ थाअजरुदीन का बचपन हैदराबाद में ही बीता |

 मोहम्मद अजहरुद्दीन का परिवार(family of mohd azharuddin)

 बात करें मोहम्मद अजहरुद्दीन का परिवार एक मुस्लिम परिवार है उनके पिताजी का नाम मोहम्मद अजीजुद्दीन है वहीं उनकी माता जी का नाम युसूफ सुल्ताना है उनके कोई भी भाई बहन नहीं है

 मोहम्मद अजहरुद्दीन की शिक्षा( Education of Mohammad Azharuddin)

 मोहम्मद अजहरुद्दीन का पढ़ाई से ज्यादा ध्यान क्रिकेट में लगता था उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद के ऑल सेंट हाई स्कूल से प्राप्त की वहीं उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा निजाम कॉलेज, ओस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से प्राप्त की वे अपनी शैक्षणिक शिक्षा में बैचलर ऑफ कॉमर्स से डिग्री प्राप्त कर चुके हैं मोहम्मद अजहरूद्दीन क्रिकेट में अपनी रुचि स्कूली दिनों से ही दिखाने लगे थे वे जिस कॉलेज में पढ़ते थे वहां पर क्रिकेट का नॉलेज अच्छी तरीके से दिया जाता था यहीं से अजरुदीन क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने लगे थे

 मोहम्मद अजहरूद्दीन की पत्नी(wife of mohammed azharuddin)

 मोहम्मद अजहरुद्दीन का वैवाहिक जीवन सफल नहीं हो पाया उन्होंने अपने निजी जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना किया और वे लगातार अपने निजी जीवन को लेकर विवादों में घिरे रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन की तीन शादियां हो चुकी है जिनमें उनकी पहले वाली दो शादियां टूट चुकी है मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी पहली शादी नौरीन से की थी यह शादी 9 साल चली उनके दो बच्चे भी थे जिनका नाम असद और अयाज़ था यह शादी 9 साल बाद टूट गई इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1996 में दूसरा विवाह किया उन्होंने मॉडल और एक्टर संगीता बिजलानी से शादी की लेकिन यह शादी भी 2010 में टूट गई इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तीसरी शादी की उन्होंने तीसरी शादी भारतीय पूर्व क्रिकेटर शन्नो मेरी तलवार से की जो अमेरिका से है हालांकि मोहम्मद अजहरुद्दीन की तीसरी शादी टूटने की खबरें भी मीडिया में आई थी लेकिन मोहम्मद अजहरूद्दीन ने इन खबरों को अफवाह बताया था

 मोहम्मद अजहरुद्दीन का शुरुआती करियर( Mohammad Azharuddin's Early Career)

 आज हम जिस मोहम्मद अजहरुद्दीन को शानदार क्रिकेटर के रूप में जानते हैं वह अजहरुद्दीन बनने के लिए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने काफी मेहनत की है और उन्होंने यह मैंने तो अपने बचपन से ही की है पर जिस समय स्कूल में पढ़ते थे उस समय से यह मोहम्मद अजहरूद्दीन क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने लगे थे इसके बाद जब वह कॉलेज गए तो उस कॉलेज में भी मोहम्मद अजहरुद्दीन को बढ़िया कोच मिल गई जिनसे उन्होंने अच्छी शिक्षा प्राप्त की मोहम्मद अजहरुद्दीन को हम सब कलाइयों के जादूगर के नाम से जानते हैं क्योंकि वह बिना ताकत लगाए शॉट को बाउंड्री तक पहुंचाने की काबिलियत रखते हैं बचपन में मोहम्मद अजहरुद्दीन को आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था लेकिन मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी इन मुश्किलों से मुंह नहीं मोड़ा और लगातार मेहनत करते चले और उन्हें लगातार इस मेहनत का फल भी मिला

 मोहम्मद अजरुदीन का क्रिकेट कैरियर (Cricket career of Mohammad Azruddin)

 मोहम्मद अजहरुद्दीन का क्रिकेट करियर जितना शानदार रहा उतना ही विवादों से घिरा हुआ रहा उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में लगाता शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम की कप्तानी भी शानदार की लेकिन स्पॉट फिक्सिंग, खिलाड़ियों से गलत व्यवहार, मीडिया की अफवाह, आदि चीजों से लगातार विवादों में रहे|

 मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत हैदराबाद की तरफ से की थी और हैदराबाद की टीम की तरफ से लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला

 मोहम्मद अजरुदीन का टेस्ट कैरियर ( Test career of Mohammad Azruddin)

 मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत टेस्ट मैच के रूप में की थी उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला 31 दिसंबर 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला था और उनके लिए यह देवी शानदार देवी रहा और यादगार देवी भी रहा ऐसा कुछ खिलाड़ियों को ही नसीब होता है इस मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 322 बोलों का सामना किया और 110 शानदार रन बनाए

 इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने फिर शतक लगा दिया इस मैच में उन्होंने 105 रन बनाती है इसके बाद तीसरे टेस्ट में भी मोहम्मद अजहरुद्दीन का शानदार प्रदर्शन जारी रहा इस मैच में 112 रन बनाए यानी कि इंग्लैंड दौरा और उनका डेब्यू दौरा काफी शानदार रहा  

 इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन का क्रिकेट करियर लगातार शानदार चलता रहा मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने टेस्ट करियर में 99 टेस्ट मुकाबले के लिए जहां पर उन्होंने 6215 रन बनाए जहां पर उनका हाईएस्ट स्कोर 199 रन था उन्होंने 22 शतक लगाए और 51 अर्धशतक भी लगाए

 मोहम्मद अजहरुद्दीन अपना लास्ट टेस्ट मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में 2 मार्च 2000 को खेला था इस मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन पहली पारी में 9 रन बना पाए थे इसके बाद दूसरी पारी में मोहम्मद अजहरूद्दीन ने शानदार प्रदर्शन किया था 102 रन बनाए थे इस प्रकार मोहम्मद अजहरूद्दीन अपने करियर के लास्ट मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन किया

 मोहम्मद अजहरुद्दीन का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर( ODI cricket career of Mohammad Azharuddin)

 मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 20 जून 1985 को इंग्लैंड के खिलाफ चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में की थी इस मैच में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शानदार प्रदर्शन किया था और नॉट आउट 47 रन की पारी खेली थी मोहम्मद अजहरुद्दीन का एक दिवसीय क्रिकेट करियर भी काफी शानदार रहा उन्होंने अपने करियर में 334 मुकाबले खेलें जिनमें उन्होंने 9378 रन बनाए और 7 शतक और 58 अर्धशतक भी लगाए

 मोहम्मद अजहरुद्दीन अपना लास्ट ओडीआई मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 3 जून 2000 को खेला था इसके बाद उन्होंने ओ डी आई क्रिकेट से संन्यास ले लिया 

 मोहम्मद अजहरुद्दीन स्पॉट फिक्सिंग मामला( mohd azharuddin spot fixing case)

 साल 2000 विश्व क्रिकेट के लिए एक काला साल माना जाता है इस साल मोहम्मद अजहरुद्दीन समेत भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा इसके साथ विश्व के कुछ बड़े बड़े खिलाड़ियों पर भी स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया इस केस में मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी नाम था साल 2000 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के साथ घरेलू मैच खेला था इस मैच में दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग का अनुमान लगा लिया उस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हैंसी क्रोनिए पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा  उस समय हैंसी क्रोनिए को दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी से हटा दिया गया और जून 2000 में उन पर बैन लगा दिया गया लेकिन उन्होंने कई बातों का खुलासा करते हुए भारत के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया इसी के साथ हैंसी क्रोनिए ने कहा कि 1996 में कानपुर टेस्ट के दौरान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने उन्हें मुकेश गुप्ता नाम के फिक्सर  से मिलवाया था इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने उस समय भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा पाकिस्तान के सलीम मलिक का भी नाम लिया इसके अलावा उस समय के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद प्रभाकर कपिल देव सुनील गावस्कर जैसे क्रिकेटरों पर भी फिक्सिंग की तलवार लटक चुकी थी लेकिन 2002 में क्रोनी की एक प्लेन क्रैश हादसे में मौत हो गई

 इस प्रकार मोहम्मद अजहरुद्दीन का क्रिकेट करियर एकदम से खत्म हो गया लेकिन मोहम्मद अजहरूद्दीन ने इसके खिलाफ 11 साल तक लड़ाई की और 8 नवंबर 2012 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने उनके बन को हटा दिया लेकिन तब तक उनका क्रिकेट करियर समाप्त हो चुका था लेकिन उस समय मोहम्मद अजहरूद्दीन ने अपने घर पर फेस कौन पर बुलाई और अपने दुख को जाहिर किया

 मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी(Captaincy of Mohammad Azharuddin)

 इनका कप्तानी का करियर भी काफी शानदार रहा उन्होंने भारतीय टीम को कई शानदार मुकाबला जीता है इसके अलावा 1992 1996 और 1999 के वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की कप्तानी संभाली उन्होंने अपनी कप्तानी 1990 से 1999 तक की थी उन्होंने भारतीय टीम को 14 टेस्ट मैच 103 वनडे मैच जीते हैं

 मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित फिल्म अजहर( Azhar film based on the life of Mohammad Azharuddin)

 मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित फिल्म भी बनी है जिसका नाम अजय है इस फिल्म में मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन में घटित घटनाओं को दिखाया गया है और यह फिल्म 13 मई 2016 को रिलीज हुई थी

कलाकार इमरान हाश्मी, प्राची देसाई, नर्गिस फकरी, हुमा कुरैशी, गौतम गुलाठी, कुनाल रॉय कपूर, मनजोत सिंह
निर्माता एकता कपूर, शोभा कपूर, इन पी सिंह, स्नेहा रजानी
निर्देशक टोनी डिसूजा
लेखक रजत अरोरा
संगीत प्रीतम
रिलीज़ डेट 13 मई 2016

 मोहम्मद अजहरुद्दीन का राजनीतिक कैरियर( Political career of Mohammad Azharuddin)

 मोहम्मद अजहरुद्दीन राजनीतिक कैरियर में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2009 में कांग्रेस पार्टी के साथ की थी और इसी साल में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चुनाव जीतकर संसद  गए थे

 मोहम्मद अजहरुद्दीन के अवार्ड(Mohammad Azharuddin Award)

1985 में बेस्‍ट इंडियन क्रिकेटर 

1986 में उन्‍हें अर्जुन अवॉर्ड 

1988 में पद्म श्री 

1991 में अजहर विजडन क्रिकेटर ऑफ दी इयर 

मोहम्मद अजहरुद्दीन की नेट वर्थ(Mohd Azharuddin net worth)

 मोहम्मद अजहरुद्दीन की सालाना इनकम 1.5 मिलियन डॉलर है

Question 1 : मोहम्मद अजहरुद्दीन  का धर्म क्या है?

Answers : मुस्लिम .

Question 2 :मोहम्मद अजीज का जन्म कहां हुआ था?

Answers :  मोहम्मद अजहरुद्दीन का जन्म 8 फरवरी 1963 को हैदराबाद के तेलंगाना राज्य में हुआ था.

Question 3 :मोहम्मद अजहरुद्दीन की कितनी पत्नियां है?

Answers :  मोहम्मद अजहरुद्दीन का वैवाहिक जीवन सफल नहीं हो पाया उन्होंने अपने निजी जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना किया और वे लगातार अपने निजी जीवन को लेकर विवादों में घिरे रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन की तीन शादियां हो चुकी है जिनमें उनकी पहले वाली दो शादियां टूट चुकी है मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी पहली शादी नौरीन से की थी यह शादी 9 साल चली उनके दो बच्चे भी थे जिनका नाम असद और अयाज़ था यह शादी 9 साल बाद टूट गई इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1996 में दूसरा विवाह किया उन्होंने मॉडल और एक्टर संगीता बिजलानी से शादी की लेकिन यह शादी भी 2010 में टूट गई इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तीसरी शादी की उन्होंने तीसरी शादी भारतीय पूर्व क्रिकेटर शन्नो मेरी तलवार से की जो अमेरिका से है हालांकि मोहम्मद अजहरुद्दीन की तीसरी शादी टूटने की खबरें भी मीडिया में आई थी लेकिन मोहम्मद अजहरूद्दीन ने इन खबरों को अफवाह बताया था.

Question 4 :मोहम्मद अजहरुद्दीन के कितने बेटे हैं?

Answers : मोहम्मद अजहरुद्दीन के 2 बेटे हैं,जिनका नाम असद और अयाज़ था.

Question 5 :मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बैन क्यों लगा?

Answers : स्पॉट फिक्सिंग.

Question 6 : मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बैन कब लगा?

Answers : साल 2000.

Question 7 :मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कितने मैचों में कप्तानी की जीवन पर आधारित फिल्म कौन सी है?

Answers :  मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित फिल्म भी बनी है जिसका नाम अजय है इस फिल्म में मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन में घटित घटनाओं को दिखाया गया है और यह फिल्म 13 मई 2016 को रिलीज हुई थी.

Question 8 :मोहम्मद अजहरुद्दीन किस राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं?

Answers :  मोहम्मद अजहरुद्दीन राजनीतिक कैरियर में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2009 में कांग्रेस पार्टी के साथ की थी और इसी साल में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चुनाव जीतकर संसद  गए थे.

Question 9 : मोहम्मद अजहरुद्दीन पर बैन कब हटा?

Answers : 8 नवंबर 2012 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने उनके बन को हटा दिया .