Mithali Raj Biography in hindi | मिताली राज जीवनी

Mithali Raj Biography in hindi | मिताली राज जीवनी

 भारत में जिस प्रकार पुरुष क्रिकेट को आगे लाने के लिए भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ,महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ ,कपिल देव, ने मेहनत की है उसी प्रकार भारत में महिला क्रिकेट को पॉपुलर करने के लिए भी हमारी भारतीय महिलाओं ने काफी मशक्कत की है आज हम उन्हीं महिला क्रिकेटर्स मैं से एक क्रिकेटर की बात करने वाले हैं जिन्होंने महिला भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई है हम बात कर रहे हैं लेडी सचिन मिताली राज की तो आज हम मिताली राज के जीवन की सटीक जानकारी आपको देने वाले हैं

 मिताली राज की बायोग्राफी(mithali raj biography)

बिन्दू जानकारी
पूरा नाम मिताली दोराई राज
जन्म और स्थान 3 दिसंबर 1982, जोधपुर (राजस्थान)
पिता का नाम दोराई राज (एयरमैन, वारंट अधिकारी)
माता का नाम लीला राज (जॉब में)
गृहनगर सिकंदराबाद, भारत
शैक्षिक योग्यता 12वीं कक्षा
धर्म हिंदू
जाति/जातीयता तमिल
मिताली राज हॉबी नृत्य, पढ़ना
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
वर्तमान आयु 38
प्रोफेशन क्रिकेटर
पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव
पसंदीदा क्रिकेटर माइकल क्लार्क, सचिन तेंदुलकर
वनडे डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ, 26 जून, 1999 को 
टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड  के खिलाफ, लखनऊ में, 14-17, 2002

मिताली राज का जन्म(Birth of Mithali Raj)

बात करें मिताली राज का जन्म राजस्थान के जोधपुर जिले में एक तमिल परिवार में हुआ था उनका जन्म 3 दिसंबर 1982 को हुआ था लेकिन वर्तमान में मिताली राज आंध्र प्रदेश में रहते हैं

 मिताली राज का परिवार(Mithali Raj's family)

 मिताली राज का परिवार राजस्थान से ही है उनका परिवार एक मध्यवर्ती तमिल परिवार है उनके पिताजी का नाम दोराई राज है जो भारत के एयरपोर्ट में काम किया करते हैं वहीं की माता जी का नाम लीला राज है जो अपनी स्टेट लेवल की क्रिकेटर रह चुकी है वहीं उनके एक भाई भी है जिनका नाम मिथुन राज है

 मिताली राज की शिक्षा(Mithali Raj's Education)

 मिताली राज का शिक्षा का करियर भी काफी दिलचस्प रहा उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद के स्कूल सेंट जॉन स्कूल से प्राप्त की प्रारंभ में काफी होशियार हुआ करती थी लेकिन जैसे-जैसे उन्हें क्रिकेट का भूत सवार हुआ वह क्रिकेट में ज्यादा ध्यान देने लगे हालांकि क्रिकेट से पहले उन्हें भरत नृत्य में काफी शौक था और 10 साल की उम्र मे वे भरत नृत्य में एक्सपर्ट हो गई थी

 मिताली राज का प्रारंभिक करियर(Mithali Raj's Early Career)

 मिताली राज का बचपन काफी अच्छे से गुजरा क्योंकि उनके परिवार की आरती की स्थिति काफी अच्छी थी और उनके पिताजी और माताजी भी उन्हें काफी सपोर्ट किया करते थे उनकी माताजी स्टेट लेवल पर क्रिकेटर होने के कारण वह क्रिकेट की अहमियत को समझती थी और वह मिताली के क्रिकेट टैलेंट को समझती थी मिताली शुरुआत में भरत नृत्य में अपना कैरियर बनाना चाहती थी और वे इसमें सफल भी हुई लेकिन बचपन में वह काफी आलसी हुआ करती थी इसके लिए उनके पिताजी उसे क्रिकेट खेलने के लिए कहा करते थे उनके भाई भी क्रिकेट खेला करते थे और वह अच्छा क्रिकेट खेलते थे मिताली उनके साथ क्रिकेट खेला करती थी एक बार क्रिकेट खेलते हुए उनको ज्योति प्रसाद ने देखा और वह उनके शॉर्ट से काफी प्रभावित हुए और वह उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए कहे यहीं से मिताली राज क्रिकेट में रुचि दिखाने लगी

 मिताली राज का क्रिकेट कैरियर( Mithali Raj's cricket career)

 मिताली राज के कोच ज्योति प्रसाद संपत कुमार विनोद शर्मा सभी ने मिताली राज के क्रिकेट पर ध्यान दिया और उसे काफी मेहनत करवाई जिसके कारण मिताली राज आज इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलती हुई नजर आती है

 मिताली राज का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर( Domestic cricket career of Mithali RaJ)

 मिताली राज का डोमेस्टिक तबीयत भी काफी शानदार रहा वह अपने क्रिकेट क्लब की तरफ से काफी मैचों में हिस्सा लिया और वे अपने स्टेट लेवल पर भी काफी शानदार प्रदर्शन किया जिसके दम पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका भी मिला वह 12 साल की उम्र में अपने स्टेट की कप्तान बन गई थी अभी अपनी कप्तानी में टीम को काफी मैच जिताया करती थी

 मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय कैरियर( International career of Mithali Raj)

 मिताली राज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में काफी करिश्मे किए हैं जिसके दम पर उन्हें लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में मौके मिले हैं और वे अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तान भी रही है अपनी कप्तानी में भी भारतीय टीम को एक अच्छी पोजीशन पर ले जाकर खड़ा कर दिया और मिताली राज खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाएं जिन्हें तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होगा|

टेस्ट- 14 जनवरी 2002 बनाम इंग्लैण्ड (लखनऊ में)
वनडे- 26 जून 1999 बनाम आयरलैंड (मिल्टन कीन्स में)
टी20- 5 अगस्त 2006 बनाम इंग्लैण्ड (डर्बी में)

मिताली राज का टेस्ट करियर(Mithali Raj's Test Career)

 मिताली राज ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 14 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में की थी तब से लेकर अब तक मिताली राज टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए हमें नजर आ रही है मिताली राज जिस वक्त टेस्ट टीम की कप्तान थी उस वक्त उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को काफी इतिहास रच आए हैं और बड़ी बड़ी टीमों को मात देने में सफल रही है कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि लेडीस सचिन का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा

 मिताली राज का वनडे केरियर( Mithali Raj's ODI career)

 मिताली राज का वनडे क्रिकेट के लिए भी काफी शानदार रहा मिताली राज ने पहला वनडे मैच आयरलैंड के खिलाफ 26 जनवरी 1999 को खेला था यह मैच मिल्टन कीन्स में खेला गया था और मिताली राज वनडे फॉर्मेट में कप्तानी भी कर चुकी है मिताली राज ने वनडे करियर में भी काफी रिकॉर्ड बनाए हैं और उन्होंने कप्तानी भी काफी अच्छी की है यानी कि वे भारत की सबसे सफल कप्तान है

 मिताली राज का T20 कैरियर(Mithali Raj's T20 Career)

 मिताली राज का T20 का यह भी काफी अच्छा रहा उन्होंने अपना पहला T20 मुकाबला 5 अगस्त 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था मिताली राज T20 फॉर्मेट में भी काफी शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं और वे T20 फॉर्मेट में एक सफल कप्तान भी रह चुकी हैं

 मिताली राज के रिकॉर्ड( Mithali Raj records)

  •  मिताली राज मात्र 16 साल की उम्र में क्रिकेट में  डेब्यू कर लिया था
  • मिताली राज मौजूदा समय में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर है उन्होंने 6888 रन बनाए हैं
  • अब तक वह सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर
  • है सबसे लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं उन्हें क्रिकेट खेलते हैं अब तक 21 साल हो चुके हैं
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 रन बना चुकी है T
  • 20 क्रिकेट में 2 रन बनाने का रिकॉर्ड सबसे पहले मिताली राज के पास है
  • सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट में कप्तानी करने वाली महिला क्रिकेटर है
  • मिताली राज तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुकी है
  • मिताली राज इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय कप्तान है
  • मिताली राज बैटिंग के साथ बॉलिंग भी कर लेती हैं
  • मिताली राज टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर है
  • 2010 में आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन खिलाड़ी बन चुकी है
  • वह 2006 में एशिया कप विजेता महिला टीम की कप्तान थी
  • 1 फरवरी 2019 को मिताली राज 200 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी
  • मिताली राज पहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो 2 बार आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुकी है
  • मिताली राज वर्ल्ड कप में पांचवीं महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने विश्व कप में 1000 से अधिक रन बनाए हैं

 मिताली राज के अवार्ड(Mithali Raj Awards)

  1. मिताली राज अर्जुन अवॉर्ड और पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया |
  2. सन 2003 में मिताली को  अर्जुन पुरस्कार दिया गया |
  3. सन 2015 में मिताली को  पदम श्री से सम्मानित किया गया|
  4.  प्रथम भारतीय महिला हैं जिन्हें सन 2015 में वेस्डेन इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर किताब से नवाजा गया|

 मिताली राज बॉयफ्रेंड( mithali raj boyfriend)

 अभी तक कोई जानकारी नहीं है

मिताली राज के पति(Mithali Raj's husband)

 उन्होंने 2022 तक शादी नहीं की

 मिताली राज की नेट वर्थ( Mithali Raj net worth)

 नेट वर्थ लगभग 5.5 करोड़ रुपए है।

Shabaash Mithu 

 मिताली राज की बायोपिक शाबाश Shabaash Mithu मिताली   राज का किरदार बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही है| और वे इस किरदार में पूरी तरह जच रही है| मिताली राज की बायोपिक 2022 में जल्द ही रिलीज होने वाली है

Question 1 :मिताली राज की नेटवर्थ कितनी है?

Answers : नेट वर्थ लगभग 5.5 करोड़ रुपए है।.

Question 2 :मिताली राज का जन्म कब हुआ?

Answers : 3 दिसंबर 1982, जोधपुर (राजस्थान).

Question 3 :मिताली राज की जाति क्या है?

Answers : तमिल.

Question 4 :मिताली राज के बॉयफ्रेंड का नाम क्या है?

Answers : अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

Question 5 :मिताली राज के पसंदीदा क्रिकेटर कौन है?

Answers : माइकल क्लार्क, सचिन तेंदुलकर.

Question 6 :मिताली राज के पिताजी क्या काम किया करते थे?

Answers : भारत के एयरपोर्ट में काम किया करते हैं.

Question 7 :मिताली राज ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच कब खेला?

Answers : टेस्ट- 14 जनवरी 2002 बनाम इंग्लैण्ड (लखनऊ में)वनडे- 26 जून 1999 बनाम आयरलैंड (मिल्टन कीन्स में)टी20- 5 अगस्त 2006 बनाम इंग्लैण्ड (डर्बी में).

Question 8 :मिताली राज ने कौन सी उम्र में क्रिकेट में डेब्यू किया?

Answers : 16.