ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एक ऐसी टीम है किसके पास हमेशा से ही एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्लेयर रहे हैं यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड क्रिकेट में टॉप टीमों में शामिल है जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया अब तक की सबसे सफल टीमों में एक रही है | आज हम ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन प्लेयर के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लंबे समय से अपनी शानदार सेवाएं प्रदान की है हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया की शानदार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के बारे में स्टाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए 2010 से खेल रहे हैं
मिशेल स्टार्क का जीवन परिचय (Biography of Mitchell Starc)
Full Name | Mitchell Aaron Starc |
Nick Name | Starc |
Date Of Birth | 30 January 1990 |
Age | 30 Years |
Birth Place | Baulkham Hills, New South Wales, Australia |
Nationality | Australian |
Playing Role | Bowler |
Batting Style | Left-handed |
Bowling Style | Left-arm fast |
Marital Status | Married |
Height | 196 cm |
Weight | 92 KG |
Religion | Christianity |
Jersey Number | #56 |
मिशेल स्टार्क के का जन्म (Mitchell Starc's birth)
मिशेल स्टार्क का का जन्म क्रिश्चियन परिवार में हुआ था उनका जन्म 30 जनवरी 1990 को बौलखम हिल्स, सिडनी, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया मैं हुआ था यहीं पर मिशेल स्टार्क ने अपनी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट की शिक्षा दी न्यू साउथ वेल्स से ही प्राप्त की|
मिशेल स्टार्क का परिवार (Mitchell Starc's family)
मिशेल स्टार्क का एक स्वीट और छोटा परिवार है उनके पिताजी का नाम पॉल मिशेल स्टार्क्क है उनके एक छोटा भाई भी है जिनका नाम ब्रेंडन मिशेल स्टार्क्ट है ब्रेंडन मिशेल स्टार्क्ट एक हाई जंपर है जो 2015 में कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं वही उनकी दो बहने भी है जिनका नाम अमांडा और ताई है मिशेल स्टार्क अपने पिताजी की मदद से मात्र 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था|
मिशेल स्टार्क ने अपनी पढ़ाई होमबश बॉयज़ हाई स्कूल, सिडनी से की है इस स्कूल में मिशेल स्टार्क को क्रिकेट की प्रैक्टिस करने का मौका भी मिल गया वे यहां पर मात्र 9 साल की उम्र से क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाने लगे थे और पढ़ाई से ज्यादा ध्यान क्रिकेट में देने लगे |
मिशेल स्टार्क्क का प्रारंभिक जीवन (Michelle Starck's Early Life)
मिशेल स्टार्क ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र 9 साल की उम्र में कर दी कि वे शुरू में विकेट कीपर तेज गेंदबाज हुआ करते थे जब भी 9 साल के थे उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टेट लेवल खेलने का मौका मिल गया था | और वहां पर गए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे स्टाक में डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत मात्र 19 साल की उम्र में की जहां पर उन्होंने अपना पहला डोमेस्टिक मुकाबला न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेला इस टीम में शानदार प्रदर्शन के बाद उनको ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला|
शुरू में मिशेल स्टार्क गेंदबाजी तेज को शानदार प्रदर्शन करते तेजी जबकि अपने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते थे वे न्यू साउथ वेल्स की तरफ से गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं|
मिशेल स्टार्क का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Mitchell Starc's International Cricket Career)
मिशेल स्टार्क को अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका 2010 में मिला जब भारतीय दौरे के लिए पहले टीम घोषित हो चुकी थी लेकिन कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई जिनमें एक नाम मिशेल स्टार्क का भी था 2010 में मिशेल स्टार्क ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की|
मिशेल स्टार्क का एकदिवसीय क्रिकेट करियर (Mitchell Starc's ODI Cricket Career)
मिशेल स्टार्क को जोश हेजलवुड के चोटिल होने के बाद टीम में जगह मिली लेकिन टीम में चुने के बाद जेम्स पैटिंसन के चोटिल होने के बाद उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला |
मिशेल स्टार्क ने अपना पहला मुकाबला 20 अक्टूबर 2010 को इंडिया के खिलाफ खेला था अपने पहले मुकाबले में मिशेल स्टार्क को कोई भी सफलता हासिल नहीं हुई थी|
मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की तरफ से 100 से ज्यादा उन्हें मुकाबले खेल चुके हैं जबकि उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड भी बनाए थे मिशेल स्टार्क्ट 2015 में वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी रह चुके हैं|
मिशेल स्टार्क का TAST क्रिकेट कैरियर (Mitchell Starc's TAST Cricket Career)
मिचेल मिशेल स्टार्क्क ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जब उन्हें चोटिल डग बोलिंगर की जगह टीम में शामिल किया गया था मिशेल स्टार्क ने अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 दिसंबर 2011 को खेला था अपने पहले टेस्ट में उन्हें 2 विकेट जबकि 32 रन बनाए थे|
मिशेल स्टार्क का T20 क्रिकेट कैरियर (Mitchell Starc's T20 Cricket Career)
मिशेल स्टार्क के एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 7 सितंबर 2012 को पहला T20 मुकाबला खेलने का मौका मिला जहां पर उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया|
मिचेल मिशेल स्टार्क्क का आईपीएल कैरियर (Mitchell Mitchell Starc IPL Career)
मिशेल स्टार्क आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल चुके हैं उन्होंने अपने आईपीएल की करियर की शुरुआत 17 अप्रैल 2014 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ की थी जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला कोलकाता के खिलाफ खेला था अपने पहले मुकाबले में उन्होंने 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया था
मिशेल स्टार्क का आईपीएल के लिए कुछ खास नहीं रहा वे आईपीएल में कुछ समय के लिए ही हमें देखने को मिले हैं मिशेल स्टार्क और कायरन पोलार्ड के बीच विवाद भी हो गया था जो काफी सुर्खियों में रहा था उस वक्त मिशेल स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते और कायरन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे थे उसी बीच मिचेल मिशेल स्टार्क्क गेंदबाजी कर रहे थे और कायरन पोलार्ड सामने खेल रही थे
मिशेल स्टार्क का बिग बेस लीग (Mitchell Starc's Big Base League)
मिशेल स्टार्क बिग बेस लीग में सिडनी सिक्सर्स की टीम का हिस्सा है
मिशेल स्टार्क की वाइफ (Michelle Stark's Wife)
जिस प्रकार की मिशेल स्टार्क एक क्रिकेटर है उसी प्रकार उनकी वाइफ भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वह मैच क्रिकेट टीम ने एक क्रिकेटर हैं वे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं उनकी वाइफ का नाम एलिसा हीली है
Mitchell Starc Career Information :
- Test debut :On Dec 01, 2011 vs New Zealand at The Gabba
- ODI debut :On Oct 20, 2010 vs India at Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium
- T20 debut : On Sep 07, 2012 vs Pakistan at Dubai International Cricket Stadium
- IPL debut : On May 22, 2015 vs Delhi Capitals at Sharjah Cricket Stadium
- In 2015 he won the ICC World Cup.
- In 2017 he got the Allan Border medal.
- In 2019 he participated in the ICC World Cup.
मिशेल स्टार्क इन टीमों की तरफ से खेल चुके है (Mitchell Starc has played for these teams.)
ऑस्ट्रेलिया, न्यू साउथ वेल्स, सिडनी सिक्सर्स, यॉर्कशायर, ऑस्ट्रेलियाई, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सिडनी थंडर, कोलकाता नाइट राइडर्स, ऑस्ट्रेलिया ए, फिंच इलेवन।