मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय |Mayank Agarwal Biography in hindi

 मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय |Mayank Agarwal  Biography in hindi

 यदि किसी चीज को मनुष्य पूरी शिद्दत और लगन से चाहे हो गया उसे मिल ही जाती है लेकिन मनुष्य को इसके लिए प्रयास लगातार करते रहेंगे कहते हैं फिर से प्रयास करने से मत घबराना क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी आज हम जितने भी सफल लोग देखते हैं उन्होंने सफलता पाने के लिए कई बार प्रयास किया है तब जाकर उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है आज हम एक ऐसे ही बेहतरीन खिलाड़ी के बारे में बात कर रही हैं जो हार से भी हार नहीं मानी हम बात कर रहे हैं इंडिया के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की

 मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय-

परिचय बिंदु परिचय
पूरा नाम (Full Name) मयंक अग्रवाल
अन्य नाम (Other Name) प्रणव कुमार पांडे
निक नाम (Nick Name) मॉन्क्स
पेशा (Profession) क्रिकेटर
शैली (Genre) भारतीय खिलाड़ी
जन्म (Birth) 16 फरवरी 1991
जन्म स्थान (Birth Place) बेंगलुरु, कर्नाटक, भारत
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
गृहनगर (Hometown) बेंगलुरु
जाति (Caste) अग्रवाल पंडित
पसंद (Hobbies) क्रिकेट खेलना, गाने सुनना
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)   –
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित
प्रेरणा स्त्रोत (Role Model) सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली

मयंक अग्रवाल का जन्म-

 मयंक अग्रवाल का जन्म एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हुआ उनका जन्म कर्नाटक बेंगलुरु में 16 फरवरी 1991 को हुआ लोग प्यार से मयंक अग्रवाल को मॉन्क्स कह कर बुलाते हैं|

मयंक अग्रवाल का परिवार

 मयंक अग्रवाल का परिवार ब्राह्मण परिवार है मयंक अग्रवाल की पिताजी का नाम प्रवीण कुमार पांडे है जो एक बिल्डर है मयंक अग्रवाल को एक सफल बनाने में अपने पिताजी का हाथ रहा है मयंक अग्रवाल की माता जी का नाम सुचित्रा है वही उनके एक भाई भी है जिनका नाम राजकिशोर है राजकिशोर स्टेट लेवल के खिलाड़ी रह चुके हैं मयंक अग्रवाल यह परिवार ने मयंक अग्रवाल को क्रिकेट के प्रति काफी सपोर्ट किया है जबकि बुरे वक्त और जब निराश निराश हो जाते थे उस वक्त उनके परिवार ने उन्हें काफी सहयोग किया है |

मयंक अग्रवाल की शिक्षा

 मयंक अग्रवाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बेंगलुरु से ही प्राप्त की है मयंक अग्रवाल की पढ़ाई बेंगलुरु के कॉटन बॉय स्कूल से हुई. साथ ही इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई जैन विश्वविद्यालय से पूरी की

 मयंक अग्रवाल का प्रारंभिक जीवन

 मयंक अग्रवाल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अपने स्कूल की नौकरी करती थी वे अपनी स्कूल की टीम में ओपनिंग किया करते थे साथ में भी विकेट कीपिंगकरते थे जब वह 14 साल की थी उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवा दिया|

 बस यही से मयंक अग्रवाल ने अपनी क्रिकेट की शिक्षा की शुरुआत कर दी शुरू में मयंक अग्रवाल काफी असफल भी रहे लेकिन वह इस से हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करके चले गए

 मयंक अग्रवाल का डोमेस्टिक क्रिकेट

मंगलवार की लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद 17 साल की उम्र में उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का मौका मिला मयंक अग्रवाल ने अपनी दोस्ती क्रिकेट करियर की शुरुआत का कर्नाटक टीम की तरफ से की से कर्नाटक इनके ओपनिंग बल्लेबाज थे

2008 और 2009 में उनको कूच बिहार ट्रॉफी में शामिल किया गया जहां पर उनका शानदार प्रदर्शन रहा

उनके शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया जहां पर उनका शानदार प्रदर्शन रहा इसके बाद उन्हें अंडर-19 विश्व कप में भी हिस्सा बना लिया गया इस विश्वकप में प्रदर्शन शानदार रहा और भी सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने

 शानदार प्रदर्शन को देखते हुए 2010 में कर्नाटक कर्नाटक प्रीमियर लीग का हिस्सा बना लिया गया जहां पर मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन शानदार रहा मयंक अग्रवाल की शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कर्नाटक प्रीमियर लीग का मैन ऑफ द सीरीज चुना गया उन्होंने इसलिए उन्होंने शतक भी लगाया
2017-18 के रणजी सत्र में, उन्होंने नवंबर 2017 को महाराष्ट्र के खिलाफ 304 रन बनाए. यह क्रिकेट में उनके प्रथम श्रेणी करियर का पहला तिहरा शतक था. हालांकि यह प्रथम श्रेणी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 50वां तिहरा शतक था. उन्होंने 2017-2018 के रणजी सत्र में 1160 रन बनाकर शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया और इसके साथ ही वह सीजन के अग्रणी रन स्कोरर बन गए.

वर्ष 2015 में, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका-ए की टीम के खिलाफ खेला. उन्होंने मनीष पांडे के साथ मिलकर 203 रन की पार्टनरशिप बनाई जिसकी वजह से टीम ने 372 रनों का लक्ष्य रखा जिस तक दक्षिण अफ्रीका-ए टीम नहीं पहुँच पाई.

2017-18 के रणजी सत्र में, उन्होंने नवंबर 2017 को महाराष्ट्र के खिलाफ 304 रन बनाए. यह क्रिकेट में उनके प्रथम श्रेणी करियर का पहला तिहरा शतक था. हालांकि यह प्रथम श्रेणी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 50वां तिहरा शतक था. उन्होंने 2017-2018 के रणजी सत्र में 1160 रन बनाकर शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन किया और इसके साथ ही वह सीजन के अग्रणी रन स्कोरर बन गए.

2017-18 के सीज़न की विजय हजारे ट्रॉफी में थे उस टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैचों में 723 रन बनाए बीसीसीआई ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में सर्वोच्च रन-स्कोरर बनने के लिए माधवराव सिंधिया पुरस्कार से सम्मानित किया था इस प्रदर्शन के कारण मयंक अग्रवाल  ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और खींचा और जल्द ही मयंक अग्रवाल  को  के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला |

मयंक अग्रवाल का आईपीएल करियर

 मयंक अगरवाल आईपीएल करियर काफी शानदार और सफल रहा है उन्होंने अपने आईपीएल के लिए द्वार 2011 में की थी जहां पर उनको रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में अपनी टीम में शामिल किया था उन्होंने अपने पहले सीजन में ही ओपनिंग करती हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन किया था व्वे 2011 से 2017 तक रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे|

 2018 में पंजाब की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया और पंजाब की टीम में आते हैं मयंक अग्रवाल और भी घातक हो गई वे पंजाब किंग्स की टीम में केएल राहुल के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आते हैं को शानदार प्रदर्शन भी करते हैं

 मयंक अग्रवाल ने अपना आईपीएल का पहला मुकाबला 9 अप्रैल 2011 को कोच्चि के खिलाफ खेला था अपने पहले मुकाबले में ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और 24 गेंदों में 37 रन बनाए थे

 मयंक अग्रवाल का 2021 तक आईपीएल करियर

Batting and Fielding Mat Runs HS Ave SR 100 50
Career 100 2131 106 23.41 135.47 1 11
2021 12 441 99* 40.09 140.44 0 4
2020 11 424 106 38.54 156.45 1 2
2019 13 332 58 25.53 141.88 0 2
2018 11 120 30 12.00 127.65 0 0
2017 3 26 20 8.66 96.29 0 0
2016 3 27 10 9.00 108.00 0 0
2015 10 213 68 23.66 120.33 0 2
2014 8 115 31 14.37 126.37 0 0
2013 5 67 29 13.40 108.06 0 0
2012 16 225 64* 20.45 142.40 0 1
2011 8 141 41 20.14 117.50 0 0

 मयंक अग्रवाल का इंटरनेशनल क्रिकेट

 2018 में डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद में मयंक अग्रवाल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला

 मयंक अग्रवाल का टेस्ट क्रिकेट करियर

उन्होंने अपना पहला टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर 2018 को किया अपने पहले मुकाबले में मयंक अग्रवाल में ओपनिंग की और पहले ही मुकाबले में मयंक अग्रवाल छा गए उन्होंने ओपनिंग करते हुए  पहली इनिंग में 161 बोलो का सामना किया और 76 रन बनाए इसके बाद दूसरी इनिंग में भी मैं अग्रवाल का प्रदर्शन शानदार रहा उन्होंने दूसरी इनिंग में 102 गेंदों का सामना किया और 42 रन बनाए इस प्रकार मयंक अग्रवाल का पहला टेस्ट मुकाबला शानदार

  मयंक अग्रवाल का एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर

 मयंक अग्रवाल ने अपने एक बीजेपी के करियर की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 फरवरी 2020 को की थी अपने पहले मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने पृथ्वी शो के साथ ओपनिंग करते हुए 31 गेंदों में 32 रन बनाए थे

 मयंक अग्रवाल का टी20 कैरियर

 मयंक अग्रवाल को 2021 तक कोई भी T20 मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है

 मयंक अग्रवाल की वाइफ

 मयंक अग्रवाल का विवाह हो चुका है उन्होंने 2018 में बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद की बेटी आइशा सूद से शादी करनी थी आयशा और मयंक बचपन से उन्होंने साथ में ही पढ़ाई पूरी की और दोनों लंबे समय से रिलेशन में थे

Mayank Agarwal Net Worth

Name Mayank Agarwal
Date Of Birth February 16, 1991
Profession Cricketer
Spouse/Wife Aashita Sood
Net Worth (2021) $5 Million
Indian Rupees 36.70 Crore
Per Match Salary Test Cricket – 15.3 Lakh
ODI – 6.5 Lakh
T20I – 3.2 Lakh
Monthly Income INR 40 Lakhs +
Annual Income INR 5-6 Crore +
Money Factors Indian Cricket Team, IPL, Brand Endorsements & Domestic Cricket.
Last Updated 2021