Manish Pandey Biography in Hindi | मनीष पाण्डेय की जीवनी

Manish Pandey Biography in Hindi | मनीष पाण्डेय की जीवनी

कुछ क्रिकेटर ऐसे होते हैं जिनके खेलने के तरीके ,खेलने के हुनर के लिए पहचाने जाते हैं और उन्हें अपने आप पर विश्वास भी होता है लेकिन वक्त सबका एक जैसा नहीं होता है कभी कभी वक़्त बिना काबिलियत वाले व्यक्ति का भी साथ दे जाता है और कभी कभी भरपूर काबिलियत वाले का भी साथ नहीं देता है ऐसा ही हुआ भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे के साथ मनीष पांडे ने अपना करियर 2006 से स्टार्ट कर दिया था और इंडिया के एकमात्र ऐसे प्लेयर है जो अपने खेलने की टेक्निक के लिए जाने जाते हैं लेकिन हर बार वे किस्मत के कारण मारे जाते रहे हालांकि उन्होंने बहुत मैचों में अच्छा प्रदर्शन भी किया और कई रिकॉर्ड भी बनाए लेकिन वह अपने प्रदर्शन को लगातार नहीं रख पाए जिनके कारण उन्हें अपने काबिलियत के हिसाब से पहचान नहीं मिल पाई अरे कि मनीष पांडे की क्रिकेट खेलने के तरीके को लोग काफी पसंद करते हैं और उनके खेलने का तरीका भी काफी अलग है आज हम मनीष पांडे के जीवन से जुड़े कुछ वाक्य के बारे में बात करने वाले है|

पूरा नाम मनीष कृष्णानंद पांडे
उपनाम मनीष
जन्म  10 सितंबर 1989
जन्म स्थान नैनीताल, उत्तराखंड,
इंडिया
आयु/उम्र 31 वर्ष ( 2021 तक )
जन्मदिन 10 सितंबर
व्यवसाय  क्रिकेट
भूमिका  बल्लेबाज
राष्ट्रीयता  भारतीय
धर्म हिंदू धर्म
नेट वर्थ ज्ञात नहीं

मनीष पांडे का जन्म(Manish Pandey born)

मनीष पांडे का जन्म उत्तराखंड के नैनीताल जिले में 10 सितंबर 1989 को हुआ था उनका जन्म एक हिंदू मध्यवर्ती परिवार में हुआ था और उत्तराखंड में ही उनका बचपन बीता|

 मनीष पांडे का परिवार( Manish Pandey's family)

 बात करें मनीष पांडे का परिवार उत्तराखंड से ही है उनके पिताजी का नाम कृष्णानंद पांडेय है जो भारतीय सेना में सैनिक रह चुके हैं वही माता जी का नाम तारा पांडे है उनकी एक बहन भी है जिनका नाम अनीता पांडे है|

 मनीष पांडे की शिक्षा( Education of Manish Pandey)

 बात करें मनीष पांडे पढ़ाई में काफी होशियार थे वे क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में भी रुचि रखा करते थे जबकि उनका परिवार भी उन्हें क्रिकेट और पढ़ाई दोनों में सपोर्ट किया करता था बात करें मनीष पांडे ने अपने शुरुआती शिक्षा केंद्रीय विद्या एससी सेंटर बैंगलोर से प्राप्त की वहीं बात करें उन्होंने अपने कॉलेज की शिक्षा जैन यूनिवर्सिटी बैंगलोर कर्नाटक से प्राप्त की यहीं से मनीष पांडे ने क्रिकेट खेलना सीखा|

 मनीष पांडे का शुरुआती केरियर(cricket career of manish pandey)

 पांडे ने अपने करियर की शुरुआत तीसरी क्लास से कर दी थी वे तीसरी कक्षा से क्रिकेट में अपनी रुचि दिखाने लगे थे स्कूल की क्रिकेट टीम भाग लेने लगे थे और वहां पर मनीष पांडे कप्तानी भी किया करते थे मनीष पांडे अपना रोल मॉडल राहुल द्रविड़ को मानते थे उनकी तरह खेलना पसंद करते थे मनीष पांडे के लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद में डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने का मौका मिला उन्होंने अपना 2 मिनट क्रिकेट करियर कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेला|

 मनीष पांडे का क्रिकेट कैरियर(Manish Pandey's Domestic Cricket Career)

 मनीष पांडे का डोमेस्टिक क्रिकेट कैरियर( Manish Pandey's Domestic Cricket Caree)

 मनीष पांडे ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से की वह मैसूर और कर्नाटक की टीम की तरफ से खेला करते थे उनके लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने के कारण जल्द ही भारत की अंडर-19 टीम में चुन लिया गया 2008 में भारतीय अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे जहां पर विराट कोहली कप्तान थे इस वर्ल्ड कप में मनीष पांडे शानदार प्रदर्शन किया मनीष पांडे के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने खरीद लिया

 मनीष पांडे का आईपीएल करियर( IPL Career of Manish Pandey)

 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद मनीष पांडे को आईपीएल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने खरीद लिया और इसी साल 2008 में मनीष पांडे आईपीएल में पहला शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए इसके बाद 2008 से 2013 तक मनीष पांडे 6 साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के साथ जुड़े रहे इसके बाद 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने उन्हें खरीद लिया इसी साल मनीष पांडे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई इस साल मनीष पांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 401 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 94 रन की शानदार पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने इसके बाद मनीष पांडे 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहे इसके बाद 2018 में मनीष पांडे को ₹110000000 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने खरीद लिया

 मनीष पांडे का अंतरराष्ट्रीय कैरियर( International career of Manish Pandey)

 मनीष पांडे का अंतरराष्ट्रीय कैरियर कितना शानदार नहीं रहा|  हालांकि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर में काफी यादगार पारियां खेली हैं जिनमें कुछ पारियां मैच जिताने वाली थी|

 मनीष पांडे का एकदिवसीय क्रिकेट केरियर( International ODI career of Manish Pandey)

 एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत जिंबाब्वे के खिलाफ 14 जुलाई 2015 को की थी इस मैच में मनीष पांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 86 बॉल में 71 रन की पारी खेली थी इस मैच में मनीष पांडे केदार जाधव के साथ मिलकर 144 रन की साझेदारी की थी इसके बाद 2016 में मनीष पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही सिडनी में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था जिस यह शतक लगाया था जब टीम इंडिया मैच हारने वाली जो काफी मुसीबत में थी लेकिन मनीष पानी की 104 रन की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही इस पारी के दम पर ही मनीष पांडे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में काफी पारियां खेलने को मिली हालांकि वे इसे सही साबित नहीं कर पाए|

 मनीष पांडे का T20 केरियर( International t20 career of Manish Pandey)

 मनीष पांडे के जिंबाब्वे दौरे पर ओडीआई में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी-20 में भी देवी करने का मौका मिला मनीष पांडे ने अपना पहला T20 मुकाबला ज़िंबाब्वे के खिलाफ 17 जुलाई 2015 को खेला था पहले मैच में मनीष पांडे मात्र 19 रन बना पाए थे|

 मनीष पांडे का टेस्ट कैरियर

 मनीष पांडे को किसी भी टेस्ट में खेलने का अब तक मौका नहीं मिला है

 मनीष पांडे की वाइफ( Manish Pandey's wife)

 मनीष पांडे ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत 2 दिसंबर 2019 को की थी उन्होंने दक्षिण भारत की एक्ट्रेस अश्रिता शेट्टी के साथ मुंबई में शादी कर ली

 मनीष पांडे की नेट वर्थ(net worth of manish pandey)

 मनीष पांडे की अनुमानित आय 7 पॉइंट 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर हैं जो भारत रुपए में लगभग पैदा 54 करोड रुपए है इसके अलावा मनीष पांडे के पास बेंगलुरु में एक घर है जिसकी कीमत ₹20000000 है इसके अलावा उनके पास 2 सीटर मर्सिडीज और ऑडी कार शामिल है इसके अलावा उनकी आईपीएल में 1 साल की अनुमानित आय ₹110000000 है

 Manish Pandey IPL 2022 team and price

 मनीष पांडे आईपीएल में पिछले कुछ सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे थे जहां पर हैदराबाद की टीम ने उन्हें ₹110000000 एक सीजन खेलने के लिए देती थी लेकिन आई पी एल 2022 में मनीष पांडे को नई टीम मिल चुकी है इस बार मनीष पांडे हमें लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे | इस बार उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 4.60 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Question 1 :मनीष पांडे का जन्म कब हुआ?

Answers : 10 सितंबर 1989.

Question 2 :मनीष पांडे कहां के रहने वाले हैं?

Answers : नैनीताल, उत्तराखंड,इंडिया.

Question 3 :मनीष पांडे का धर्म क्या है?

Answers : हिंदू धर्म.

Question 4 :मनीष पांडे का जर्सी नंबर क्या है?

Answers : भारतीय सेना में सैनिक रह चुके हैंहैं.

Question 5 :मनीष पांडे के पिता जी का क्या नाम है?

Answers : कृष्णानंद पांडेय.

Question 6 :मनीष पांडे के पिताजी क्या काम करते हैं?

Answers : मनीष पांडे का जर्सी नंबर 9 है.

Question 7 :मनीष पांडे डोमेस्टिक क्रिकेट किस टीम की तरफ से खेलते हैं?

Answers : .

Question 8 :मनीष पांडे आईपीएल टीम की तरफ से खेलते हैं?

Answers : कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेला|.

Question 9 : मनीष पांडे की वाइफ कौन है?

Answers : सनराइजर्स हैदराबाद .

Question 10 :मनीष पांडे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कब किया?

Answers : अश्रिता शेट्टी.

Question 11 :मनीष पांडे की नेटवर्थ कितनी है?

Answers : एकदिवसीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत जिंबाब्वे के खिलाफ 14 जुलाई 2015 को की थी इस मैच में मनीष पांडे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 86 बॉल में 71 रन की पारी खेली थी इस मैच में मनीष पांडे केदार जाधव के साथ मिलकर 144 रन की साझेदारी की थी इसके बाद 2016 में मनीष पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही सिडनी में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था जिस यह शतक लगाया था जब टीम इंडिया मैच हारने वाली जो काफी मुसीबत में थी लेकिन मनीष पानी की 104 रन की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही इस पारी के दम पर ही मनीष पांडे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में काफी पारियां खेलने को मिली हालांकि वे इसे सही साबित नहीं कर पाए| मनीष पांडे का T20 केरियर मनीष पांडे के जिंबाब्वे दौरे पर ओडीआई में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी-20 में भी देवी करने का मौका मिला मनीष पांडे ने अपना पहला T20 मुकाबला ज़िंबाब्वे के खिलाफ 17 जुलाई 2015 को खेला था पहले मैच में मनीष पांडे मात्र 19 रन बना पाए थे|.