सभी आईपीएल टीम के मालिकों की सूची | List of all IPL team owners

सभी आईपीएल  टीम के मालिकों की सूची | List of all IPL  team owners

आईपीएल में हमें अनेक टीमें खेलती हुई नजर आती है इन टीमों में अनेक खिलाड़ी होते हैं और इन खिलाड़ियों को खरीदने और कंट्रोल करने का कार्य इन टीम के मालिक और मैनेजमेंट करता है इन टीम के अनेक मालिक होते हैं जो आईपीएल ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों को खरीदना मैं पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आज के इस ब्लॉग में हम आईपीएल की सभी टीमों के स्वामित्व मालिकों की बात करने वाले हैं

am Debut Original Owner(s) in 2008 Current Owner(s) in 2021
चेन्नई सुपर किंग्स 2008 इंडिया सीमेंट्स चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड
दिल्ली कैपिटल्स 2008 जीएमआर ग्रुप जीएमआर समूह और जेएसडब्ल्यू समूह
पंजाब किंग्स 2008 मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और सप्तर्षि डे मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल
कोलकाता नाइट राइडर्स 2008 रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मेहता ग्रुप रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मेहता ग्रुप
मुंबई इंडियंस 2008 रिलायंस इंडस्ट्रीज रिलायंस इंडस्ट्रीज
राजस्थान रॉयल्स 2008 इमर्जिंग मीडिया अमीषा हथिरामानी, मनोज बडाले, लाचलन मर्डोक, रयान टकालसेविच, शेन वॉर्न
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2008 यूनाइटेड स्पिरिट्स यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड
सनराइजर्स हैदराबाद 2013 डेक्कन क्रॉनिकल्स (डेक्कन चार्जर्स 2008-2012) सन टीवी नेटवर्क
Lucknow (for INR 7090 crores) 2021 RPSG Ventures Ltd.-2021 RPSG Ventures Ltd.
Ahmedabad (for INR 5625 crores) 2021 Irelia Company Pte Ltd. (CVC Capital Partners) .-2021 Irelia Company Pte Ltd. (CVC Capital Partners)

मुंबई इंडियंस का मालिक कौन हैं (Who is the owner of Mumbai Indians)

बात करें मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम में से एक है मुंबई इंडियंस की टीम आई पी एल 2020 तक 5 खिताब जीत चुकी है और आईपीएल की सबसे सफल टीम है तो बात करें मुंबई इंडियंस के मालिक की मुंबई इंडियंस के मालिक भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन है यानी कि हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी की मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी है और यह दुनिया में दूसरे नंबर की सबसे अमीर टीम है मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के पहले सीजन से खेल रही है और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है इस टीम के कप्तान वर्तमान में रोहित शर्मा है

चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन हैं (Who is the owner of Chennai Super Kings)

आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग है और इसके कप्तान वर्तमान में महेंद्र सिंह धोनी है और यह टीम सबसे ज्यादा बार फाइनल में जाने वाली टीम है बात कर इस टीम के मालिक की तो श्रीनिवास है जो इंडिया सीमेंट्स के मालिक भी है श्रीनिवास की अनुमानित $80 मिलियन अमेरिकी डॉलर है

दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन हैं (Who is the owner of Delhi Capitals)

दिल्ली कैपिटल्स आई पी एल 2020 तक कोई भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है हालांकि यह टीम हर बार हमें अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर भी आती है इस टीम की साझेदारी जेएसडब्ल्यू और जीएमआर समूह के साथ है इस टीम के मालिक पार्थ जिंदल है पार्थ जिंदल की अनुमानित आय 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है और यह आईपीएल के सभी मालिकों में सबसे कम उम्र के हैं

सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन हैं (Who is the owner of Sunrisers Hyderabad)

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है इस टीम का नाम पहले डेक्कन चार्जर्स था लेकिन 2011 में इस टीम का नाम बदल दिया गया बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मालिक का नाम कलानिधि मारन है जो सन टीवी नेटवर्क के मालिक है

राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन हैं (Who is the owner of Rajasthan Royals)

आईपीएल की जीतने की शुरुआत राजस्थान ने की थी 2008 का सीजन राजस्थान रोहित ने जीता था इसके बाद राजस्थान रोहित कोई भी किताब नहीं जीती है और इस टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है बात करी राजस्थान रॉयल्स की टीम की मालिक की तो टीम संयुक्त रूप से मनोज बडाले और लछलन मर्डोक के स्वामित्व में है।

पंजाब किंग का मालिक कौन हैं (who is the owner of punjab king)

पंजाब किंग्स आईपीएल में एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाया है और इस टीम का मालिक भी जाना पहचाना चेहरा है प्रीति जिंटा जो अक्सर हमें आईपीएल मैच के दौरान किंग्स इलेवन की टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आती है प्रीति जिंटा के अलावा डाबर से मोहित बर्मन, वाडिया ग्रुप से नेस वाडिया, और एपीजे सुरेंद्र ग्रुप से करण पॉल पंजाब आधारित आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन हैं (Who is the owner of Kolkata Knight Riders)

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी आईपीएल में सफल टीमों में से एक है अब तक यह दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है इस टीम के मालिक भी जाना पहचाना चेहरा है इसमें शाहरुख खान और जूही चावला सह मालिक साझेदारी में है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मालिक कौन हैं (Who is the owner of Royal Challengers Bangalore) 

बात करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम आईपीएल की सबसे प्रचलित टीमों में से एक है हालांकि अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है इस टीम का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है इनके मालिक का नाम आनंद कृपालु है यूट्यूब यह इन्होंने बिजनेसमैन विजय माल्या से खरीदी थी जो भारतीय बैंकों का पैसा लेकर विदेश भाग गए हैं

IPL पूर्व टीमें List(Pre IPL Teams List)

Team Name DebutYear DissolvedYear OwnerName
Deccan Chargers 2008 2012 T Venkattram Reddy, Gayatri Reddy
Gujarat Lions 2016 2018 Keshav Bansal
Kochi Tuskers Kerala 2011 2011 Rendezvous Consortium
Rising Pune Supergiant 2016 2018 Sanjiv Goenka
Pune Warriors India 2011 2013 Subrata Roy
Question 1 :मुंबई इंडियंस का मालिक कौन हैं?

Answers : बात करें मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम में से एक है मुंबई इंडियंस की टीम आई पी एल 2020 तक 5 खिताब जीत चुकी है और आईपीएल की सबसे सफल टीम है तो बात करें मुंबई इंडियंस के मालिक की मुंबई इंडियंस के मालिक भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन है यानी कि हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी की मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी है और यह दुनिया में दूसरे नंबर की सबसे अमीर टीम है मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के पहले सीजन से खेल रही है और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है इस टीम के कप्तान वर्तमान में रोहित शर्मा है.

Question 2 : चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन हैं?

Answers : आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग है और इसके कप्तान वर्तमान में महेंद्र सिंह धोनी है और यह टीम सबसे ज्यादा बार फाइनल में जाने वाली टीम है बात कर इस टीम के मालिक की तो श्रीनिवास है जो इंडिया सीमेंट्स के मालिक भी है श्रीनिवास की अनुमानित $80 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

Question 3 : दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन हैं?

Answers : दिल्ली कैपिटल्स आई पी एल 2020 तक कोई भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है हालांकि यह टीम हर बार हमें अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर भी आती है इस टीम की साझेदारी जेएसडब्ल्यू और जीएमआर समूह के साथ है इस टीम के मालिक पार्थ जिंदल है पार्थ जिंदल की अनुमानित आय 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है और यह आईपीएल के सभी मालिकों में सबसे कम उम्र के हैं.

Question 4 : सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन हैं?

Answers : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है इस टीम का नाम पहले डेक्कन चार्जर्स था लेकिन 2011 में इस टीम का नाम बदल दिया गया बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मालिक का नाम कलानिधि मारन है जो सन टीवी नेटवर्क के मालिक है.

Question 5 : राजस्थान रॉयल्स का मालिक कौन हैं?

Answers : आईपीएल की जीतने की शुरुआत राजस्थान ने की थी 2008 का सीजन राजस्थान रोहित ने जीता था इसके बाद राजस्थान रोहित कोई भी किताब नहीं जीती है और इस टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है बात करी राजस्थान रॉयल्स की टीम की मालिक की तो टीम संयुक्त रूप से मनोज बडाले और लछलन मर्डोक के स्वामित्व में है।.

Question 6 : पंजाब किंग का मालिक कौन हैं?

Answers : पंजाब किंग्स आईपीएल में एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाया है और इस टीम का मालिक भी जाना पहचाना चेहरा है प्रीति जिंटा जो अक्सर हमें आईपीएल मैच के दौरान किंग्स इलेवन की टीम को सपोर्ट करती हुई नजर आती है प्रीति जिंटा के अलावा डाबर से मोहित बर्मन, वाडिया ग्रुप से नेस वाडिया, और एपीजे सुरेंद्र ग्रुप से करण पॉल पंजाब आधारित आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक हैं।.

Question 7 : कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन हैं?

Answers : कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी आईपीएल में सफल टीमों में से एक है अब तक यह दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है इस टीम के मालिक भी जाना पहचाना चेहरा है इसमें शाहरुख खान और जूही चावला सह मालिक साझेदारी में है.

Question 8 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मालिक कौन हैं?

Answers : बात करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम आईपीएल की सबसे प्रचलित टीमों में से एक है हालांकि अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है इस टीम का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है इनके मालिक का नाम आनंद कृपालु है यूट्यूब यह इन्होंने बिजनेसमैन विजय माल्या से खरीदी थी जो भारतीय बैंकों का पैसा लेकर विदेश भाग गए हैं.