List of all IPL Orange Cap Winners | आईपीएल के सभी सीजंस के ऑरेंज कैप विजेता

List of all IPL Orange Cap Winners |  आईपीएल के सभी सीजंस के ऑरेंज कैप विजेता

 आईपीएल में ऑरेंज कैप की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है कैप उस खिलाड़ी को मिलती है जो पूरी लीग में सबसे ज्यादा रन बनाता है आईपीएल में अब तक कई सीजन खेले जा चुके हैं हमें कई ऑरेंज कैप होल्डर देखने को मिले हैं जिस टीम का खिलाड़ीऑरेंज कैप जीता है उस टीम की दावेदारी हमेशा मजबूत रहती है यह हमें देखने को मिला है तो आज के इस ब्लॉग में हम आईपीएल अब तक के सभी सीजंस के ऑरेंज कैप खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं

List of all IPL Orange Cap Winners (List of all IPL Orange Cap Winners.)

Year Winner Team Runs Average Strike Rate 50 100 Highest Score
2021 TBA TBA - - - - - -
2020 KL Rahul KXIP 670 55.83 129.34 5 1 132*
2019 David Warner SRH 692 69.2 143.87 8 1 100
2018 Kane Williamson SRH 735 52.5 142.44 8 0 84
2017 David Warner SRH 641 58.27 141.81 4 1 126
2016 Virat Kohli RCB 973 81.08 152.03 7 4 113
2015 David Warner SRH 562 43.23 156.54 7 0 91
2014 Robin Uthappa KKR 660 44 137.78 5 0 83
2013 Michael Hussey CSK 733 52.35 129.5 6 0 95
2012 Chris Gayle RCB 733 61.08 160.74 7 1 128
2011 Chris Gayle RCB 608 67.55 183.13 3 2 107
2010 Sachin Tendulkar MI 618 47.53 132.61 5 0 89
2009 Matthew Hayden CSK 572 52 144.81 5 0 89
2008 Shaun Marsh KXIP 616 68.44 139.68 5 1 115

आईपीएल 2008 ऑरेंज कैप प्लेयर.(IPL 2008 Orange Cap Player.)

 बात करे आईपीएल के पहले सीजन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया था वह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए लीग में सबसे ज्यादा 616 रन बनाए थे इसमें वे पांच अर्धशतक 1 शतक लगाया था जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 115 रन रहा था जबकि उनकी स्ट्राइक रेट 140 रही थी

आईपीएल 2009 ऑरेंज कैप प्लेयर. (IPL 2009 Orange Cap Player.)

 बात करे आईपीएल के दूसरे सीजन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन सीएसके की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए 572 रन बनाए थे जो इस लीग में सबसे ज्यादा थे उन्होंने इस लीग में 5 अर्धशतक भी लगाए थे हाईएस्ट स्कोर 89 रन रहा था

आईपीएल 2010 ऑरेंज कैप प्लेयर. (IPL 2010 Orange Cap Player.)

 आईपीएल 2010 में सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमूल्य 618 रन बनाए थे जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 132 रहा था जबकि इस सीजन में हुए 5 अर्धशतक भी लगाए थे और 89 हाईएस्ट स्कोर बनाया था

आईपीएल 2011 ऑरेंज कैप प्लेयर.(IPL 2011 Orange Cap Player.)

 आईपीएल 2011 सीजन 4 में यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए 608 रन बनाए थे जो इस लीग में सबसे ज्यादा थे उनका स्ट्राइक रेट इस लीग में शानदार रहा था स्ट्राइक रेट 182 था जिसमें  तीन अर्धशतक 2 शतक लगाए थे जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 107 रन रहा था

आईपीएल 2012 ऑरेंज कैप प्लेयर.(IPL 2012 Orange Cap Player.)

 आईपीएल 2012 में एक बार फिर एक बार फिर क्रिस गेल आरसीबी की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और इस बार 733 रन बनाए जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 160 रहा जबकि उनके इस लीग में 7 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 128 रन था

आईपीएल 2013 ऑरेंज कैप प्लेयर.(IPL 2013 Orange Cap Player.)

 आईपीएल के छठे सीजन यानी 2013 में csk की तरफ से खेलते हुए 733 रन बनाए जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 129 रन रहा जिनमें उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए और उनका  हाईएस्ट 95 रन था

आईपीएल 2014 ऑरेंज कैप प्लेयर.(IPL 2014 Orange Cap Player.)

 आईपीएल 2014 में ऑरेंज कैप रोबिन उथप्पा को मिली  केकेआर की तरफ से खेलते हुए 660 रन बनाए जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 137 रन रहा और वे 5 अर्धशतक लगाए और हाईएस्ट स्कोर 83 रहा

आईपीएल 2015 ऑरेंज कैप प्लेयर.(IPL 2015 Orange Cap Player.)

 आईपीएल के आठवें सीजन यानी 2015 में डेविड वॉर्नर ने बतौर कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 562 रन बनाए उन्होंने 7 अर्धशतक भी लगाए और उनका  हाईएस्ट स्कोर 91 रन मारा

आईपीएल 2016 ऑरेंज कैप प्लेयर. (IPL 2016 Orange Cap Player.)

 आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने अब तक का सबसे शानदार स्कोर बनाया वे इस सीजन में सबसे ज्यादा 972 रन बनाए जो अब तक के सबसे ज्यादा थे उनका स्ट्राइक रेट इस सीजन में 152 रहा जिसमें वे सात  अर्धशतक में 4 शतक लगाए जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 113 रन रहा

आईपीएल 2017 ऑरेंज कैप प्लेयर. (IPL 2017 Orange Cap Player.)

 आईपीएल 2017 में डेविड वार्नर एक बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और उनके बल्ले से काफी रन निकले उन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा 641 रन बनाए उनका स्ट्राइक रेट 141.81 रहा जिनमें वे चार अर्धशतक में एक शतक बनाने में कामयाब रहे उनका हाईएस्ट स्कोर इस सीजन में 126 रन रहा

आईपीएल 2018 ऑरेंज कैप प्लेयर. (IPL 2018 Orange Cap Player.)

 आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार प्रदर्शन किया वे इस सीजन में 735 रन बनाए जहां पर 8 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे और 84 उनका हाईएस्ट स्कोर रहा इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 142. 44 रहा

आईपीएल 2019 ऑरेंज कैप प्लेयर. (IPL 2019 Orange Cap Player.)

 आईपीएल 2019 डेविड वॉर्नर के लिए शानदार रहा वे सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा 692 रन बनाए और इस सीजन में  ऑरेंज कैप के दावेदार रहे उन्होंने इस सीजन में 8 शतक जबकि एक आठ अर्धशतक पर एक शतक भी लगाया उनका यह किसको सो रहा और उनका इस सीजन में स्ट्राइक रेट 143.87 रहा

आईपीएल 2020ऑरेंज कैप प्लेयर. (IPL 2020 Orange Cap Player.)

 आईपीएल के 12वीं सीजन यानी 2020 में केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए नए कप्तान बने और इनकी उन्होंने कप्तानी पारी भी खेली केएल राहुल कप्तानी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के लिए और पूरे आईपीएल में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए इनमें उनका स्ट्राइक रेट हालांकि  129. 34 दिन में 5 अर्धशतक में एक शतक भी लगाया उनका स्कोर 132 रन नाबाद

आईपीएल 2021 ऑरेंज कैप प्लेयर. (IPL 2021 Orange Cap Player.)

 हम अपडेट कर रहे हैं

Question 1 : आईपीएल 2008 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers : बात करे आईपीएल के पहले सीजन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने शानदार प्रदर्शन किया था वह किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए लीग में सबसे ज्यादा 616 रन बनाए थे इसमें वे पांच अर्धशतक 1 शतक लगाया था जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 115 रन रहा था जबकि उनकी स्ट्राइक रेट 140 रही थी.

Question 2 : आईपीएल 2009 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers :  बात करे आईपीएल के दूसरे सीजन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन सीएसके की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए 572 रन बनाए थे जो इस लीग में सबसे ज्यादा थे उन्होंने इस लीग में 5 अर्धशतक भी लगाए थे हाईएस्ट स्कोर 89 रन रहा था.

Question 3 : आईपीएल 20010 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers :  आईपीएल 2010 में सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुमूल्य 618 रन बनाए थे जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 132 रहा था जबकि इस सीजन में हुए 5 अर्धशतक भी लगाए थे और 89 हाईएस्ट स्कोर बनाया था.

Question 4 : आईपीएल 2011 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers : आईपीएल 2011 सीजन 4 में यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए 608 रन बनाए थे जो इस लीग में सबसे ज्यादा थे उनका स्ट्राइक रेट इस लीग में शानदार रहा था स्ट्राइक रेट 182 था जिसमें  तीन अर्धशतक 2 शतक लगाए थे जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 107 रन रहा था.

Question 5 : आईपीएल 2012 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers :  आईपीएल 2012 में एक बार फिर एक बार फिर क्रिस गेल आरसीबी की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और इस बार 733 रन बनाए जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 160 रहा जबकि उनके इस लीग में 7 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 128 रन था.

Question 6 : आईपीएल 2013 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers : आईपीएल के छठे सीजन यानी 2013 में csk की तरफ से खेलते हुए 733 रन बनाए जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 129 रन रहा जिनमें उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए और उनका  हाईएस्ट 95 रन था.

Question 7 : आईपीएल 2014 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers : आईपीएल 2014 में ऑरेंज कैप रोबिन उथप्पा को मिली  केकेआर की तरफ से खेलते हुए 660 रन बनाए जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 137 रन रहा और वे 5 अर्धशतक लगाए और हाईएस्ट स्कोर 83 रहा.

Question 8 : आईपीएल 2015 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers :  आईपीएल के आठवें सीजन यानी 2015 में डेविड वॉर्नर ने बतौर कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 562 रन बनाए उन्होंने 7 अर्धशतक भी लगाए और उनका  हाईएस्ट स्कोर 91 रन मारा.

Question 9 : आईपीएल 2016 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers : आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने अब तक का सबसे शानदार स्कोर बनाया वे इस सीजन में सबसे ज्यादा 972 रन बनाए जो अब तक के सबसे ज्यादा थे उनका स्ट्राइक रेट इस सीजन में 152 रहा जिसमें वे सात  अर्धशतक में 4 शतक लगाए जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 113 रन रहा.

Question 10 : आईपीएल 2017 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers : आईपीएल 2017 में डेविड वार्नर एक बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और उनके बल्ले से काफी रन निकले उन्होंने इस लीग में सबसे ज्यादा 641 रन बनाए उनका स्ट्राइक रेट 141.81 रहा जिनमें वे चार अर्धशतक में एक शतक बनाने में कामयाब रहे उनका हाईएस्ट स्कोर इस सीजन में 126 रन रहा.

Question 11 : आईपीएल 2018 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers : आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार प्रदर्शन किया वे इस सीजन में 735 रन बनाए जहां पर 8 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे और 84 उनका हाईएस्ट स्कोर रहा इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 142. 44 रहा.

Question 12 : आईपीएल 2019 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers : आईपीएल 2019 डेविड वॉर्नर के लिए शानदार रहा वे सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा 692 रन बनाए और इस सीजन में  ऑरेंज कैप के दावेदार रहे उन्होंने इस सीजन में 8 शतक जबकि एक आठ अर्धशतक पर एक शतक भी लगाया उनका यह किसको सो रहा और उनका इस सीजन में स्ट्राइक रेट 143.87 रहा.

Question 13 : आईपीएल 2020 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers : आईपीएल के 12वीं सीजन यानी 2020 में केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए नए कप्तान बने और इनकी उन्होंने कप्तानी पारी भी खेली केएल राहुल कप्तानी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के लिए और पूरे आईपीएल में सबसे ज्यादा 670 रन बनाए इनमें उनका स्ट्राइक रेट हालांकि  129. 34 दिन में 5 अर्धशतक में एक शतक भी लगाया उनका स्कोर 132 रन नाबाद.

Question 14 :आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप किस बल्लेबाज ने जीती थी?

Answers : हम अपडेट कर रहे हैं.