दुनिया की सभी क्रिकेट लीग लिस्ट | List of all cricket leagues in the world

दुनिया की सभी क्रिकेट लीग लिस्ट | List of all cricket leagues in the world

 क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट T20 है और इस फॉर्मेट में रोमांच एक अलग तरीके का होता है टी20 क्रिकेट की शुरुआत 2005 से हुई जबकि 2007 में पहली बार T20 का वर्ल्ड कप खेला गया T20 का पहला वर्ल्ड कप इंडिया ने अपने नाम किया तब से क्रिकेट के फैंस इस फॉर्मेट को काफी पसंद करने लगे क्योंकि इस फॉर्मेट में दर्शको को कम समय में ज्यादा मजा आता था और क्रिकेटर्स को भी इस फॉर्मेट में खेलना पसंद था इन सभी को देखते हुए सभी देशों ने धीरे-धीरे इंटरनेशनल से हटकर एक प्रीमियम लीग स्टार्ट की और इस प्रीमियर लीग की शुरुआत भारत से हुई 2008 में पहली बार भारत में इंडियन प्रीमियर लीग शुरू हुई और यह काफी सफल हुई इसके बाद धीरे-धीरे सब देशों में एक चलन साथ चल गया और सब क्रिकेट देश T20 लीग स्टार्ट कर दिए आज हम इस ब्लॉग में वर्ल्ड की सभी T20 लीग के बारे में बात करने वाले हैं

 लिस्ट ऑफ क्रिकेट प्रीमियर लीग

Nations Tournament Period
 Afghanistan Afghanistan Premier League (APL) 2018–present
 Australia Big Bash League (BBL) 2011–present
 Bangladesh Bangladesh Premier League (BPL) 2012–2020, 2022-present
England T20 Blast 2003–present
 Ireland, Netherlands &  Scotland Euro T20 Slam Planned from 2022
 India Indian Premier League (IPL) 2008–present
 New Zealand Super Smash 2005–present
 Pakistan Pakistan Super League (PSL) 2016–present
South Africa Mzansi Super League (MSL) 2018–2019, 2022-present
Sri Lanka Lanka Premier League (LPL) 2020-present
United States Major League Cricket (MLC) Planned from 2023
West Indies Caribbean Premier League (CPL) 2013–present
UAE Premier League T20 Planned from 2022
World Champions League Twenty20 (CLT20) 2009–2014

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल(IPL)

 दुनिया की सबसे सफल और सबसे बड़ी क्रिकेट की लीग है आईपीएल आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी और 2021 तक इसके 14 सीजन के ले जा चुके हैं इसमें दुनिया के सभी देश भाग लेते हैं लेकिन आपसी रंजिश के चलते पाकिस्तान के क्रिकेटर इस में भाग नहीं लेते हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेटर ने 2008 के पहले सीजन में इस में भाग लिया था आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला है वही बात करें आईपीएल में 8 टीम में भाग लेती हैं और इसमें प्रत्येक भी में 14-14 मुकाबले खेलती हैं जो टीम सबसे ज्यादा मुकाबले जीती है वह फाइनल में पहुंच जाती है आईपीएल की प्रत्येक टीम आईपीएल ऑक्शन में 25 खिलाड़ी खरीद सकती है जिसमें वे 8 बार के खिलाड़ी करी सकती है जबकि इन 8 खिलाड़ियों में से प्लेइंग इलेवन में मात्र 4 खिलाड़ी की खेल पाते हैं

 ऑस्ट्रेलिया की लीग बिग बैश लीग(BBL)

 आईपीएल के बाद सबसे लीग की बात करें तो वह है ऑस्ट्रेलिया की बिग बेस लीग ऑस्ट्रेलिया की बिग बेस लीग में भी दुनिया के सभी खिलाड़ी भाग लेते हैं और यह हर साल खेली जाती है बात करें ऑस्ट्रेलिया की बिग बेस लीग की शुरुआत 2011 से हुई थी और अब तक इसके 10 सीजन खेले जा चुके हैं बिग बैश लीग में 8 टीमें भाग लेती हैं जबकि इसमें प्रत्येक टीम 14-14 मैच खेलती है और जो टीम सबसे ज्यादा मुकाबले जीती है वह फाइनल में पहुंच जाती है

  पाकिस्तान सुपर लीग पीएसएल(PSL)

  पाकिस्तान भी इस रेस में कहां पीछे हटने वाला था उन्होंने भी पीएसएल स्टार्ट कर दिया पीएसएल का पहला सीजन 2016 में खेला गया और 2021 तक इसके 5 सीजन खेले जा चुके हैं पीएसएल में 6 टीमें भाग लेती है जबकि प्रत्येक टीम 10-10 मुकाबले खेलती है जो टीम सबसे ज्यादा मुकाबले जीती है वह फाइनल में पहुंच जाती है पीएसएल में भी दुनियाभर के खिलाड़ी भाग लेते है

Caribbean Premier League (CPL)

 सीपीएल यानी कैरीबियन प्रीमीयर लीग यानी कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड इसे ऑर्गेनाइज करता है इसमें 6 टीमें भाग लेती है यह लिख भी टॉप 5 लीगो में है इस लीग में 6 टीमें भाग लेती है जबकि प्रत्येक टीम 1010 मुकाबले खेलती है इटली की शुरुआत 2013 में हुई थी और  2021 तक इसके 6 सीजन खेले जा चुके हैं

T20 Blast England

 यह दुनिया की सबसे पुरानी T20 लीग है इसलिए की शुरुआत 2003 में हुई थी यानी कि इसलिए कि 2021 तक 19 सीजन खेले जा चुके हैं इस लीग में आटा टीमें भाग लेती हैं जबकि प्रत्येक टीम 14-14 मुकाबले खेलती है इसलिए को ईसीबी यानी कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ऑर्गेनाइज करता है

Bangladesh Premier League (BPL)

बात करे बांग्लादेश प्रीमियर लीग की शुरुआत 2013 से हुई थी 2021 तक इसके 7 सीजन खेले जा चुके हैं वही बात करें इस लीग में 7 टीमें भाग लेती है प्रत्येक टीम 12
-12 मुकाबले खेलती हैं इसलिए को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ऑर्गेनाइज करता है जबकि इसमें विश्व के विभिन्न विभिन्न जगहों के खिलाड़ी भाग लेते हैं

Mzansi Super League (MSL)

मज़ांसी सुपर लीग (MSL) की शुरुआत 2019 में हुई थी जबकि इसको ऑर्गेनाइज साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड करता है इसमें 6 टीमें भाग लेती है प्रत्येक 10_10 मुकाबले खेलती है इसके अब तक 2 सीजन खेले जा चुके हैं 2020 तक

Super Smash

सुपर स्मैश की शुरुआत 2005 में हुई थी और 2021 तक इसके 16 सीजन के ले जा चुके हैं स्कोर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ऑर्गेनाइज करता है जबकि इसमें 6 टीमें भाग लेती है और प्रत्येक टीम 10_10 मुकाबले खेलती हैं 

Afghanistan Premier League (APL)

 बात करें अफ़गानिस्तान प्रीमीयर लीग की तो इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी और अब तक इसका मात्र एक सीजन 2018 में ही खेला गया है और हम अब उम्मीद भी नहीं कर सकते कि अब इसका कोई दूसरा सीजन खेला जाएगा क्योंकि तालिबान के हमले के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट पूरी तरह टूट चुका है तो शायद ही अब हमें अफ़गानिस्तान प्रीमीयर लीग का दूसरा सीजन देखने को मिले अफ़गानिस्तान प्रीमीयर लीग में 5 टीमें भाग ली थी पहले सीजन में जिसमें प्रत्येक टीम ने आठ आठ मुकाबले खेले थे

Lanka Premier League (LPL)

 लंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 2020 में हुई थी और अब तक इसके 1 सीजन ही खेला जा चुका है इस में 5 टीमें भाग लेती है और प्रत्येक  टीम आठ मुकाबले खेलती हैंइस लिंक को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ऑर्गेनाइज करता है