कुमार संगकारा का जीवन परिचय |Kumar Sangakkara Biography in hindi

कुमार संगकारा का जीवन परिचय |Kumar Sangakkara  Biography in hindi

क्रिकेट में विकेटकीपर का एक महत्वपूर्ण रोल होता है वैसे तो विश्व क्रिकेट में अनेक विकेटकीपर हुए हैं लेकिन उनमें से कुछ को ही आज हम जानते हैं दुनिया के सबसे पसंदीदा विकेटकीपर में से एक हैं कुमार संगकारा धोनी के बाद दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन उनके रिकॉर्ड वर्ल्ड क्रिकेट में विकेटकीपरऔर बल्लेबाजी करते हुए धोनी से बेहतर रहे हैं कुमार संगकारा श्रीलंका के लंबे समय तक कप्तान भी रह चुके हैं उनकी कप्तानी में श्रीलंका की टीम ने अनेकों मैच जीते हैं| श्रीलंका के लिए विकेटकीपर किया करते थे साथ ही वे दाएं हाथ के बल्लेबाज थे

कुमार संगकारा का जीवन परिचय (Biography of Kumar Sangakkara)

Born Oct 27, 1977
Birth Place Matale
Height 5.9
Batting Style Left Handed Bat
Bowling Style Right-arm offbreak

कुमार संगकारा का जन्म & शिक्षा (Birth & Education of Kumar Sangakkara)

कुमार संगकारा का पूरा नाम कुमार चोकशानडा संगाकारा है संगकारा का जन्म 27 अक्टूबर 1977 को, मटाले, श्रीलंका) में हुआ था

कुमार संगकारा क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी होशियार हुआ करते थे उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा कांडी कॉलेज, ट्रिनिटी से ही प्राप्त की , वे अपनी स्कूल क्रिकेट टीम की तरफ से काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेल चुके हैं

कुमार संगकारा स्कूल के दिनों में टेनिस और क्रिकेट दोनों में ही काफी प्रतिभा दिखाया करते थे लेकिन उनके स्कूल के स्कूल के प्राचार्य श्री लियोनार्ड डी अल्विस के कहने पर उन्होंने क्रिकेट खेलने पर ज्यादा जोर दिया जबकि उनकी माताजी ने भी उन्हें क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित किया|

कुमार संगकारा का परिवार (Kumar Sangakkara's family)

कुमार संगकारा का परिवार एक मध्यवर्ती तमिल परिवार है उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा चार भाई बहन भी है जिनमें कुमार सनकारा सबसे छोटे हैं उन्हें उनकी एक बहन टेनिस भी खिला कर दी है कुमार संगकारा की वाइफ की बात करें तो कुमार संगकारा की वाइफ का नाम यहाली है जो एक वकील है कुमार संगकारा के दो जुड़वा बच्चे भी हैं जिनमें एक लड़की वह एक लड़का है जाहिल

कुमार संगकारा का प्रारंभिक कैरियर (Early Career of Kumar Sangakkara)

कुमार संगकारा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 6 साल की उम्र से ही कर दी थी जब वह 11 साल के थे उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करा दी थी शुरू में कुमार संगकारा क्रिकेट में विकेट कीपर करना पसंद नहीं करते थे वे केवल बल्लेबाजी करना ही पसंद करते थे लेकिन एक बार उनकी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की कमी खलने पर उनके कोच ने उन्हें विकेटकीपर इन करने की सलाह दी उस मैच में कुमार संगकारा ने शानदार विकेट कीपिंग की जिसको देखकर काफी प्रभावित हुए तब उन्होंने कुमार संगकारा को बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया और तब से लेकर आज तक वर्ल्ड क्रिकेट के जाने-माने विकेटकीपर बल्लेबाजों की सूची में शामिल है

कुमार संगकारा घरेलू क्रिकेट कैरियर (Kumar Sangakkara Domestic Cricket Career)

कुमार संगकारा ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 1993 में की कुमार संगकारा उस वक्त क्रिकेट श्रीलंका के मटाले की तरफ से खेला करते थे मसाले की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें श्रीलंका की अंडर-19 टीम में जगह मिल गई जहां पर कुमार संगकारा ने शानदार प्रदर्शन किया उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें श्रीलंका की टीम में जगह मिल गई

कुमार संगकारा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर (International cricket career of Kumar Sangakkara)

कुमार संगकारा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे कुमार सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 2000 में की थी उनके आने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम में 1 विकेट कीपर की भूमिका बदल चुकी थी

कुमार संगकारा श्रीलंका की टीम के नए वर्ल्ड क्रिकेट में एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हुए हैं

कुमार संगकारा का एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू (Kumar Sangakkara debut in ODI cricket)

कुमार संगकारा ने एकदिवसीय क्रिकेट में बहुत रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है उन्होंने विकेटकीपिंग करते हुए कई शानदार कैच पकड़े हैं कई शानदार स्टंपिंग की है जबकि उन्होंने बल्ले से भी एक अहम योगदान दिया है जबकि उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में कप्तानी करते हुए भी शानदार योगदान दिया है बात करें कुमार संगकारा ने एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 5 जुलाई 2000 को की थी कुमार संगकारा का एकदिवसीय क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 404 मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 14234 रन बनाए जिनमें उनका हाईएस्ट स्कोर 169 रहा उन्होंने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर में 25 शतक जबकि 93 अर्धशतक लगाए|

कुमार संगकारा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को काफी लंबा खींचा श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा ओडीआई मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने कुमार संगकाराअपनी क्रिकेट के एक लंबी पारी का अंत कुमार संगकारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 मार्च 2015 को किया था जहां पर उन्होंने अपने लास्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 गेंदों में 45 रन बनाए|

कुमार संगकारा का टेस्ट क्रिकेट डेब्यू (Kumar Sangakkara's Test Cricket Debut)

कुमार संगकारा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर को भी काफी लंबा खिंचा उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 जुलाई 2000 को की थी कुमार शंकर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 134 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12400 रन बनाए हैं कुमार संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 319 किया है उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 38 शतक 11 दोहरा शतक जबकि 52 अर्धशतक लगाए हैं कुमार संगकारा श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल है कुमार शंकर श्रीलंका की तरफ से खेलते हुए उनका टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी शानदार रहा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास 20 अगस्त 2015 को दिया जहां पर उन्होंने अपना लास्ट मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था जहां पर कुमार संगकारा पहली इनिंग में 32 जबकि दूसरी इनिंग में 18 रन बनाए थे

कुमार संगकारा का T20 क्रिकेट कैरियर (T20 cricket career of Kumar Sangakkara)

कुमार संगकारा ने अपने T20 क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ 15 जून 2006 को की थी अपनी पहली पारी पहले टी-20 मुकाबले में कुमार संगकारा 21 रन बनाए थे बात करें कुमार संगकारा ने टी-20 क्रिकेट में 56 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 1382 रन बनाए हैं जहां पर उनका स्कोर 78 रन रहा है उन्होंने T20 क्रिकेट में 8 अर्धशतक भी लगाए हैं

कुमार संगकारा ने अपना लास्ट T20 मुकाबला इंडिया के खिलाफ 6 अप्रैल 2014 को खेला था जहां पर कुमार संगकारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अंतिम मैच में 35 गेंदों में 6 चौकों व एक छक्के की मदद से नॉटआउट 52 रन बनाए थे का यह मैच उनके लिए काफी यादगार रहा और उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई

कुमार संगकारा का आईपीएल कैरियर (IPL Career of Kumar Sangakkara)

कुमार संगकारा श्रीलंका के उन खिलाड़ियों में है जो आईपीएल में भी खेल चुके हैं कुमार संगकारा ने अपने आईपीएल के क्रिकेट करियर की शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब के साथ की थी जहां पर उन्होंने अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 19 अप्रैल 2008 को खेला था अपने पहले मुकाबले में कुमार संगकारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 54 रन बनाए थे| कुमार संगकारा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की तरफ से खेल चुके हैं

कुमार शंकर ने अपना आईपीएल का लास्ट मुकाबला 8 मई 2013 को खेला था कुमार शंकर ने आईपीएल में 71 मुकाबले खेले हैं जहां पर उन्होंने 1687 रन बनाए हैं ipl में हाईएस्ट स्कोर 94 रन रहा है

कुमार संगकारा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू और सन्यास (Kumar Sangakkara's Debut and Retirement in International Cricket)

  • Test debut
  • vs South Africa at Galle International Stadium, Jul 20, 2000
  • Last Test
  • vs India at P Sara Oval, Aug 20, 2015
  • ODI debut
  • vs Pakistan at Galle International Stadium, Jul 05, 2000
  • Last ODI
  • vs South Africa at Sydney Cricket Ground, Mar 18, 2015
  • T20 debut
  • vs England at The Rose Bowl, Jun 15, 2006
  • Last T20
  • vs India at Shere Bangla National Stadium, Apr 06, 2014
  • IPL debut
  • vs Chennai Super Kings at Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Apr 19, 2008
  • Last IPL
  • vs Chennai Super Kings at Rajiv Gandhi International Stadium, May 08, 2013

कुमार संगकारा का क्रिकेट रिकॉर्ड (Kumar Sangakkara cricket record)

Batting Career Summary

M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 134 233 16 12400 319 57.14 22882 54.19 38 11 52 1491 51
ODI 404 380 41 14234 169 41.99 18049 78.86 25 0 93 1385 88
T20I 56 53 9 1382 78 31.41 1156 119.55 0 0 8 139 20
IPL 71 68 3 1687 94 25.95 1392 121.19 0 0 10 195 27

श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पर 2009 का हमला (2009 attack on Sri Lanka national cricket team)

श्रीलंका की टीम जब एक बार पाकिस्तान में क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए गई थी तब उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था क्योंकि उस समय जिससे होटल में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रुके थे उस होटल में हमला हुआ था जिसके कारण श्रीलंका क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी घायल हो गए थे इसके बाद से वहां पर कोई भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए जाने से मना कर दिया था लेकिन 2020 में यह प्रतिबंध हट गया और कुछ दिन में वहां पर क्रिकेट खेलने के लिए जाने लगी लेकिन श्रीलंका के अब तक एक भी बार वहां पर क्रिकेट खेलने गई है|

कुमार संगकारा की इनकम (Kumar Sangakkara Income)

कुमार शंकर की सालाना आय भारतीय रुपए अनुसार 4000000 डॉलर है|

Question 1 :कुमार संगकारा का पूरा नाम क्या है ?

Answers : कुमार संगकारा का पूरा नाम कुमार चोकशानडा संगाकारा है .

Question 2 :कुमार संगकारा की लंबाई कितनी है ?

Answers : 5.9.

Question 3 : कुमार संगकारा की Wife कौन है ?

Answers : कुमार संगकारा की वाइफ का नाम यहाली है.

Question 4 :कुमार संगकारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कब Debut किया ?

Answers :

  • Test debut
  • vs South Africa at Galle International Stadium, Jul 20, 2000
  • Last Test
  • vs India at P Sara Oval, Aug 20, 2015
  • ODI debut
  • vs Pakistan at Galle International Stadium, Jul 05, 2000
  • Last ODI
  • vs South Africa at Sydney Cricket Ground, Mar 18, 2015
  • T20 debut
  • vs England at The Rose Bowl, Jun 15, 2006
  • Last T20
  • vs India at Shere Bangla National Stadium, Apr 06, 2014
  • IPL debut
  • vs Chennai Super Kings at Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Apr 19, 2008
  • Last IPL
  • vs Chennai Super Kings at Rajiv Gandhi International Stadium, May 08, 2013
.

Question 5 :कुमार संगकारा की नेटवर्थ?

Answers : कुमार शंकर की सालाना आय भारतीय रुपए अनुसार 4000000 डॉलर है.